अभिनेत्री #उर्मिला_सनावर के बयानों की सनसनी के बीच #आरती_गौड़ का धमाका।

आरती गौड़ ने उर्मिला सनावर को अपने बयानों के साक्ष्य #पुलिस में प्रस्तुत करने की चुनौती दी, आरती गौड़ ने कहा “खाली फेसबुक पर #भौंक रही है जब पुलिस गवाही के लिए बुला रही है तो आ क्यों नहीं रही #साक्ष्य प्रस्तुत करने?”
बता दें कि शोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो में गट्टू संबोधित करते हुए सुरेश राठौर के एक कथित आडियो को सुनाते हुए उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुश्यंत गौतम को वीआईपी बता कर उस रात अंकिता भंडारी केस में लपेटने का प्रयास किया गया है।
वहीं भाजपा के पूर्व विधायक #सुरेश_राठौर ने #उर्मिला_सनावर के आडियो एआई जनरेटेड #षड्यंत्र बताते हुए उनके मोबाइल की #फौरैंसिक_जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि #अंकिता_भंडारी केस में हाईकोर्ट से निर्णय आ चुका है दोषियों को सजा हो चुकी है इसके बाद ऐसा अनर्गल प्रलाप एक राजनीतिक षड्यंत्र है, कोई दल उर्मिला को मोहरा बना रहा है, राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा #षड्यंत्र नहीं करना चाहिए।
https://www.facebook.com/share/v/16hdsG69eu/
वहीं इस प्रकरण पर उत्तराखंड BJP अध्यक्ष #महेंद्र_भट्ट बोले प्रति दिन बड़ी संख्या में लोग मिलने आते हैं, फोटो भी खिंचवाते हैं, हम किसी को रोक थोड़ी कर सकते हैं। जहां तक रही आडियो की बात तो पूरी तरह से AI जनरेटेड अपुष्ट ऑडियो और संदिग्ध गतिविधि वाली महिला के दावों को आधार बनाकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री #दुष्यंत_गौतम पर आरोप लगाना #अनुसूचित_जाति का अपमान है।
वहीं कांग्रेस इसी विषय को लपक कर भाजपा को घेरने में जुट गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि “यदि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने हेतु सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश की निगरानी में CBI जांच की संस्तुति 10 दिनों के भीतर नहीं करती है,
तो कांग्रेस पार्टी गढ़वाल मंडल मुख्यालय में विशाल जनआंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी”
(सभी चित्र साभार)
