सांसद खेल महोत्सव 2025 के अवसर पर पौड़ी के कंडोलिया मैदान में देश के यशस्वी खेल मंत्री डॉ0 #मनसुख_मंडावीय , और सांसद गढ़वाल श्री #अनिल_बलूनी से कर्णप्रयाग विधायक #अनिल_नौटियाल ने भेंट की। अनिल नौटियाल के अनुसार उन्होंने सांसद और अनिल बलूनी जी ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को और उच्चतम बनाने तथा सुविख्यात शीतकालीन क्रीड़ा स्थल #स्कींग सेंटर #औली में अन्तराष्ट्रीय बर्फ क्रिड़ा प्रतियोगितायें कराये जाने हेतु केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से आग्रह किया, खेल मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार श्री #त्रिवेंद्रसिंह_रावत, केदारनाथ विधायक श्रीमती #आशा_नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग श्री #भरतसिंह_चौधरी, विधायक देवप्रयाग #विनोद_कंडारी, श्री राजकुमार पोरी, जिला अध्यक्ष भाजपा चमोली #गजपाल_बर्त्वाल जी, कार्यक्रम संयोजक श्री #रघुवीर_बिष्ट जी, आदि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
Breaking Uttarakhand
breakinguttrakhand.com
