दिल्ली आत्मघाती कार विस्फोट के आरोपी डॉ उमर मुहम्मद का चित्र आया सामने, कार के पत्रजात भी जाली, दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के दृष्टिगत राज्य में High Alert जारी, विकास के लिए जनसहभागिता भी आवश्यक – त्रिवेन्द्रसिंह,

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक विस्फोट हुआ है।

१० नागरिकों की मृत्यु हो गई है। जबकि इक्कीस लोग घायल हैं

नई दिल्ली के पास 2900 किलोग्राम विस्फोटक, 20 टाइमर बरामद होने और डॉक्टरों समेत जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद भी, प्रश्न उठते हैं

लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का जॉइंट ऑपरेशन था दिल्ली ब्लास्ट, दोनों ने मिलकर किया प्लान – सूत्र

1. पाकिस्तानी आतंकवादी समूह का निशाना कौन है या कहाँ है?

2. उन्होंने इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कैसे पहुँचाए?

दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की जांच में एक अत्यंत गंभीर और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, जिस हुंडई i-20 कार में धमाका हुआ, उसे कई बार बेचा गया था. उसका पुलवामा कनेक्शन भी सामने आ रहा है. इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं.

जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस i-20 कार को कई बार खरीदा और बेचा गया था. सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह गाड़ी पुलवामा के रहने वाले तारिक को बेची थी।

सूत्रों के अनुसार , कार की खरीद-फरोख्त में फर्जी कागजातों (Fake Documents) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था, जिससे कार के असली मालिक की पहचान अभी तक साफ नहीं हो पाई है. यह फर्जीवाड़ा ब्लास्ट की साजिश में शामिल लोगों के इरादों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

इससे पहले खबर आई थी कि यह कार हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले सलमान की थी जिसने इसे बेच दिया था. कार गुरुग्राम में रजिस्टर्ड थी. 20 सितंबर 2025 को फरीदाबाद में गलत पार्किंग के लिए इस कार का चालान किया गया था.

आपको बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा और जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर डटी हुई है और धमाके के केंद्र यानी कार के अवशेषों की गहनता से जांच कर रही है। ब्लास्ट की डेनसिटी की जांच का मुख्य उद्देश्य विस्फोटक पदार्थ की प्रकृति और धमाके में इस्तेमाल हुए रसायन का पता लगाना है. इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि यह धमाका लाल किले के पास, सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक ह्युंडई i20 कार में हुआ…IB खुफिया जांच एजेंसी को ३०० किलो RDX का पता लगने के बावजूद भी, दिल्ली पुलिस और NIA सोते रहे। दिल्ली NCR में और भी कई स्लीपर सेल एक्टिव हो सकते हैं। आने वाले दिनों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते समय सावधानी रखें अकारण यात्रा कदापि ना करें । 

विस्फोट को लेकर जहां आत्मघाती आतंकवादी का पहला फोटो शोशल मीडिया वायरल है वहीं शोशल मीडिया पर पर भी तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं एक प्रतिक्रिया यहाँ दे रहे हैं 

कल रात के भयानक विस्फोट के बाद 3 पार्टियों की प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया की टीम्स
पूरे जोरों पे लगी होगी
की किसी भी तरीके से आतंकी जिहादियों को बचा कर पूरा ब्लेम अब मोदी सरकार, बीजेपी और RSS पे किस तरीके से डाला जाए।
आज जितनी भी डिबेट होंगी अलग अलग चैनल पे आप गौर से देखना सुनना।
जिहादियों को बचाने वाले
जिन लोगों ने कसाब को बचाने और बिरयानी खिलाने का काम किया। कसाब और बाकी आतंकियों के हाथों में कलावे बंधवाए। जिहादियों को बचाने और RSS को फंसाने के लिए जिस पार्टी ने किताब तक निकाल दी 26/11 RSS की साजिश झूठी किताब।
वहीं सारे दोगले इस वक्त ढूंढ रहे होंगे कि शाम को बोलना है
1 एजेंसियां फैल हो गई
2 सरकार फेल है
3 बिहार में इलेक्शन है
4 गृहमंत्री अस्तिफा दे

और आज पहचानना गद्दार चमचों को जिन्हें हिन्दुस्तानियों के मरने वालों से सहानुभूति नहीं बल्कि जिहादी आतंकियों को बचाने का डिबेट और तर्क दे कर
ध्यान हटाने का पूरा डिबेट ले कर जाएंगे। (साभार) 

जनसहभागिता से ही विकास संभव है!

उत्तराखण्ड स्थापना की रजत जयंती पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने प्रदेश की विकास यात्रा से जुड़े प्रेरणादायी प्रतिभागियों- महिला स्वयं सहायता समूहों, युवा नवाचारकों, पर्यटन व एडवेंचर उद्यमियों तथा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।

इन प्रतिभागियों की सफलता की कहानियाँ यह प्रमाण हैं कि बेहतर कनेक्टिविटी, सशक्त नीतियाँ और नवाचार का समर्थन कैसे जीवन और आजीविका में परिवर्तन ला रहे हैं। जनता की भागीदारी ही विकसित उत्तराखण्ड और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करेगी।

यह संवाद जनसहभागिता आधारित विकास मॉडल का अद्भुत उदाहरण है।

आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी!(साभार हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत) 

*पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड देहरादून*

*दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के दृष्टिगत राज्य में High Alert जारी।*

दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड* द्वारा राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के सभी जनपदों में *सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान* के निर्देश जारी किए गए हैं।

सभी *जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित* करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी जनपदों में *चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है।* इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें।

राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/मार्गशीर्ष/कृ./७*
*┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 मंगलवार, ११ नबंवर २०२५🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०६:३८*
*सूर्यास्त: 🌄 १७:४४*
*चन्द्रोदय: 🌝 २३:३६*
*चन्द्रास्त: 🌜 १२:२६*
*अयन 🌖 दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ हेमन्त*
*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*
*मास 👉 मार्गशीर्ष (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार कार्तिक)*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 सप्तमी (२३:०८ से अष्टमी)*
*नक्षत्र 👉 पुष्य (१८:१७ से अश्लेषा)*
*योग 👉 शुभ (०९:४४ से शुक्ल)*
*प्रथम करण 👉 विष्टि भद्रा (११:३२ तक)*
*द्वितीय करण 👉 बव (२३:०८ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 तुला*
*चंद्र 🌟 कर्क*
*मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*बुध 🌟 वृश्चिक (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*गुरु 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु 🌟 कुम्भ*
*केतु 🌟 सिंह*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४९ से १२:३३*
*अमृत काल 👉 १२:०१ से १३:३५*
*सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 १८:१७ से ३०:३९+*
*रवि योग 👉 ०६:३८ से १८:१७*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:०२ से १४:४६*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४४ से १८:०९*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४४ से १९:०१*
*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४५ से २४:३७+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:५५+ से २९:४६+*
*राहुकाल 👉 १४:५७ से १६:२०*
*गुलिक काल 👉 १२:११ से १३:३४*
*यमगण्ड 👉 ०९:२४ से १०:४८*
*दुर्मुहूर्त 👉 ०८:५१ से ०९:३५*
*भद्रा 👉 ०६:३८ से ११:३२*
*गण्ड मूल 👉 १८:१७ से ३०:३९+*
*आडल योग 👉 ०६:३८ से १८:१७*
*होमाहुति 👉 गुरू*
*दिशा शूल 👉 उत्तर*
*राहुकाल वास 👉 पश्चिम*
*अग्निवास 👉 पाताल (२३:०८ से पृथ्वी)*
*भद्रावास 👉 मृत्यु (११:३२ तक)*
*चन्द्र वास 👉 उत्तर*
*शिववास 👉 श्मशान में (२३:०८ से गौरी के साथ)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – रोग २ – उद्वेग*
*३ – चर ४ – लाभ*
*५ – अमृत ६ – काल*
*७ – शुभ ८ – रोग*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – काल २ – लाभ*
*३ – उद्वेग ४ – शुभ*
*५ – अमृत ६ – चर*
*७ – रोग ८ – काल*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*(पूर्व और दक्षिण) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी आदि*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज १८:१७ तक जन्मे शिशुओं के नाम पुष्य नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (हू , हे, हो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय लग्न मुहूर्त*
*तुला – ०४:५१ से ०७:०५*
*वृश्चिक – ०७:०५ से ०९:२१*
*धनु – ०९:२१ से ११:२६*
*मकर – ११:२६ से १३:१३*
*कुम्भ – १३:१३ से १४:४६*
*मीन – १४:४६ से १६:१६*
*मेष – १६:१६ से १७:५६*
*वृषभ – १७:५६ से १९:५४*
*मिथुन – १९:५४ से २२:०८*
*कर्क – २२:०८ से २४:२४+*
*सिंह – २४:२४+ से २६:३६+*
*कन्या – २६:३६+ से २८:४७+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*रज पञ्चक – ०६:३८ से ०७:०५*
*शुभ मुहूर्त – ०७:०५ से ०९:२१*
*चोर पञ्चक – ०९:२१ से ११:२६*
*शुभ मुहूर्त – ११:२६ से १३:१३*
*रोग पञ्चक – १३:१३ से १४:४६*
*शुभ मुहूर्त – १४:४६ से १६:१६*
*शुभ मुहूर्त – १६:१६ से १७:५६*
*रोग पञ्चक – १७:५६ से १८:१७*
*शुभ मुहूर्त – १८:१७ से १९:५४*
*मृत्यु पञ्चक – १९:५४ से २२:०८*
*अग्नि पञ्चक – २२:०८ से २३:०८*
*शुभ मुहूर्त – २३:०८ से २४:२४+*
*रज पञ्चक – २४:२४+ से २६:३६+*
*शुभ मुहूर्त – २६:३६+ से २८:४७+*
*चोर पञ्चक – २८:४७+ से ३०:३९+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*उचित समय पर धीरे से बोला गया सत्य झूठे व्यक्तियों के कान फाड़ देता है ॥✅😊🙏🏻*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपका काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने के बाद ही फुर्सत लेंगे और अपनी जिम्मेदारियों को निभायेंगे। आपकी माताजी को यदि कोई पैरों से संबंधित समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है, जिसको लेकर आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना होगा। आपको किसी पुराने निवेश से फायदा मिलेगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज आपको अपने बेफिजूल के खर्चों को करने से बचना होगा। परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आपका किसी वाद-विवाद को लेकर मन परेशान रहेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी से संबंधित काम को लेकर कहीं बाहर जा सकता है। जो विद्यार्थी विदेशों से पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे, उनकी वह इच्छा पूरी होगी। आपके परिवार में किसी बात को लेकर सदस्यों में गलतफहमी पैदा हो सकती है।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट के मिलने से काफी खुश होंगे। बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा, कुछ उतार-चढ़ाव यदि आए थे, तो उससे आपका कोई नुकसान हो गया था, उसकी भी भरपाई हो सकती है। आपके बॉस को आपके काम को लेकर दिए गए सुझाव पसंद आएंगे, वह लोगों से आपकी तारीफ करेंगे। आप अपने घर की साज सज्जा को लेकर अच्छा पैसा खर्च कर सकते हैं। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज आप काम को लेकर पूरी मेहनत दिखाएंगे और आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं। परिवार में सदस्य भावनात्मक रूप से दूसरे से जुड़ेंगे। कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आपने किसी नौकरी में बदलाव को लेकर सोच विचार किया था, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आपकी किसी बात को लेकर जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज आप अपने काम से लोगों का दिल जीतेंगे। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपकी किसी बड़ी डील के फाइनल होने से आप अपने घर किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, इसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे न छोड़ें, नहीं तो उसके काम के लटकने से आपका कोई नुकसान भी हो सकता है।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी और आप अपने कामों में एक-दूसरे का साथ पाकर काफी खुश होंगे। आपको अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होगा। स्वास्थ्य को लेकर दिन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपकी टेंशन का कारण बनेगा। आपको इधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से बचना होगा। आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई डील थोड़ा सोच समझकर फाइनल करनी होगी। पुरानी जगहों से नौकरी के लिए बुलावा आ सकता है।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। संपत्ति को लेकर यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो उसके भी दूर होने की संभावना है। आपको बेवजह का तनाव लेने से बचना होगा। परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा, वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपके कुछ खर्च बढ़ सकते हैं। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता हैं।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे। आपको किसी की याद सता सकती है। आपको अपने बॉस की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा। जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी, लेकिन आपको अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा और परिवार के सदस्यों के साथ समय बताने का मौका मिलेगा और मन में शांति बनी रहेगी।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपका मनोबल भी अच्छा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपको सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं और किसी काम को लेकर दूसरों पर डिपेंड ना रहें। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज आपको अच्छी सोच का लाभ मिलेगा। धन धान्य में वृद्धि होने से आपको खुशी मिलेगी। जीवनसाथी को किसी दूसरी नौकरी से बुलावा सकता है, उनके करियर को लेकर आपको काफी खुशी होगी। आप अपनी माताजी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं और खर्चों की अधिकता रहेगी। बिजनेस के कामों में कोई बदलाव करने की आप प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का एक दूसरे पर विश्वास बना रहेगा और आप अपने कामों को लेकर भी काफी सख्ती दिखाएंगे, जिससे वह आसानी से और सम पर पूरे हो जाएंगे। यदि आप अपने किसी फिजूल के खर्चे को लेकर परेशान थे, तो आप उसे काम करने की पूरी कोशिश करेंगे और पारिवारिक रिश्तों में एकता बनी रहेगी। यदि कहीं घूमने-फिरने जाएं, तो वहां अपने कीमती सामानों को सुरक्षा अवश्य करें।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
मा भ्राता भ्रातरं द्विक्षन्, मा स्वसारमुत स्वसा।
सम्यञ्च: सव्रता भूत्वा वाचं वदत भद्रया ॥
*वीर बजरंग बली जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*