*मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा*
*हेली सेवा पुनः प्रारंभ होने से चारधाम यात्रा होगी सुगम*
*मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट में रात्रिकालीन हवाई सेवा आरंभ करने का किया अनुरोध*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट कर राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई सम्पर्क में सुधार एवं पर्यटन को नई गति देने से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने राज्य को विमानन क्षेत्र में मिले सहयोग के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रदेश के हवाई अड्डों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु अम्ब्रेला ब्राण्ड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के अंतर्गत कियोस्क स्थापित किए जाने की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने की योजना से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। यह सेवाएं विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग एवं असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के संबंधित विभागों के मध्य इस विषय पर समन्वय जारी है। विगत 01 सितम्बर को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में हेली सेवाओं के संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करते हुए हेली सेवाओं का पुनः संचालन यात्रा को सहज बनाएगा एवं सड़क मार्गों पर दबाव कम करेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि राज्य का 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है। राज्य में विशेषकर पर्वतीय जिलों में हवाई सम्पर्क न केवल आवश्यक है, बल्कि पर्यटन, नागरिक आवागमन तथा आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने गौचर (चमोली) एवं चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों को छोटे विमान संचालन के लिए विकसित करने एवं इन्हें दिल्ली, देहरादून तथा हिंडन से जोड़ने का अनुरोध किया। इससे चारधाम यात्रा की सुविधा बढ़ेगी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी सुगमता रहेगी।
मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर रात्रिकालीन हवाई सेवा के संचालन का भी केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को विमान सेवा का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की और बताया कि राज्य सरकार द्वारा अधिकांश आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध करते हुए बताया कि राज्य के पर्यटन के साथ-साथ सामरिक एवं मानवीय दृष्टिकोण से भी हवाई सेवा लाभकारी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई सेवा का संचलान किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने का भी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उपर्युक्त प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
हरिद्वार – सिडकुल पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मशहूर ब्रांड्स क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम से नकली शैंपू तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। फैक्टरी से करीब 15 लाख रुपये का नकली माल और उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग की टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक, गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 में एक मकान परछापा मारा। पुलिस के मकान में दाखिल होते ही एक आरोपी छत के रास्ते भाग निकला। हालांकि टीम ने तीन आरोपियों हसीन अहमद, शहबान और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया ये तीनों लंढौरा, मंगलौर के निवासी हैं।
तलाशी में एक कमरे के अंदर भारी मात्रा में क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नकली शैंपू, साथ ही पैकिंग मशीन, कच्चा माल, लेबल और खाली बोतलें मिलीं। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह और कंपनी के लीगल मैनेजर को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने पुष्टि की कि बरामद किया गया सारा माल नकली और अवैध है।
पुलिस और ड्रग विभाग की पूछताछ में मुख्य आरोपी हसीन अहमद ने स्वीकार किया कि वह बिना किसी वैध लाइसेंस के नकली शैंपू का कारोबार चला रहा था। उसके पास न तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कोई लाइसेंस था और न ही कच्चे माल या लेबलिंग के कोई दस्तावेज।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मौके से चार ड्रम कच्चा माल (लगभग 1,350 लीटर), एक शैंपू फिलिंग मशीन, 800 खाली बोतलें, 32 पेटी नकली शैंपू और बड़ी मात्रा में लेबल बरामद हुए हैं। एसआई इंद्र सिंह गड़ियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ धारा 316, 318, 61(2), और 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
जोरदार !आज दिन तक सब नाटक करते रहे!अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा लेकर आए है जोरदार जबरदस्त कानून 💪
हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाया तो, 20 साल की जेल और 25 लाख का जुर्माना, साथ ही गैर जमानती अपराध माना जायेगा।🥰यदि कोई संस्था विदेशी फंड से ऐसा करते पाई गई तो एक करोड़ का जुर्माना और सभी सदस्यों को 20 साल की जेल 😂यदि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के इस काम से खुश हो तो इस पोस्ट को आगे जरूर भेजिए जिससे आम नागरिक को इस कानून की जानकारी हो सके।
अब आयेगा इस चादर और फादर गैंग को मजा 😂😂❤️
50+ Reaction प्राप्त होने पर अगली पोस्ट प्राप्त होगी।
खबर : राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र से।
*༺🔱 卐 🔱༻*
*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_सोमवार, १५ सितम्बर २०२५_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०६:१६, सूर्यास्त: 🌅 ०६:२९
चन्द्रोदय: 🌝 २४:१३, चन्द्रास्त: 🌜१४:१३
अयन 🌘 दक्षिणायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४७(विश्वावसु)
विक्रम सम्वत:👉२०८२(सिद्धार्थी
मास 👉 आश्विन, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 नवमी (२५:३१सेदशमी)
नक्षतत्र 👉 मृगशिरा(०७:३१ से आर्द्रा)
योग 👉 व्यतीपात (२६:३४
से वरीयान)
प्रथम करण👉तैतिल(१४:१५तक
द्वितीय करण👉गर(२५:३१ तक)
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह, चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल🌟तुला(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध🌟कन्या(उदय,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मिथुन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह(उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 कुम्भ, केतु 🌟 सिंह
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
*⧱ राशिफल एवं पंञ्चाङ्ग ๛*
https://whatsapp.com/channel/0029VaBjvnQ9xVJkNanaef1U
*──────────────────*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:३६
अमृत काल 👉 २१:०५ से २२:३८
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:०१ से ०७:३१
अमृत सिद्धि योग 👉 ०६:०१ से ०७:३१
विजय मुहूर्त 👉 १४:१५ से १५:०५
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२२ से १८:४६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२२ से १९:३२
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४९ से २४:३५
राहुकाल 👉 ०७:३४ से ०९:०६
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३९ से १२:१२
दुर्मुहूर्त 👉 १२:३६ से १३:२६
होमाहुति 👉 गुरु (०७:३१ से राहु)
दिशाशूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 सभा में (२५:३१ से क्रीड़ा में)
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल, ३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर, ७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग, ३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ, ७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
शुभ यात्रा दिशा🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
तिथि विशेष〰️〰️〰️〰️
मातृ नवमी, नवमी तिथि का श्राद्ध, सौभाग्यवती श्राद्ध, बुध कन्या में ११:०७ से आदि।
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०७:३१ तक जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (की) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीया एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ड़, छ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – २७:५४ से ०६:१२
कन्या – ०६:१२ से ०८:३०
तुला – ०८:३० से १०:५१
वृश्चिक – १०:५१ से १३:११
धनु – १३:११ से १५:१४
मकर – १५:१४ से १६:५५
कुम्भ – १६:५५ से १८:२१
मीन – १८:२१ से १९:४४
मेष – १९:४४ से २१:१८
वृषभ – २१:१८ से २३:१३
मिथुन – २३:१३ से २५:२८+
कर्क – २५:२८+ से २७:५०+
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:०१ से ०६:१२
मृत्यु पञ्चक – ०६:१२ से ०७:३१
अग्नि पञ्चक – ०७:३१ से ०८:३०
शुभ मुहूर्त – ०८:३० से १०:५१
रज पञ्चक – १०:५१ से १३:११
शुभ मुहूर्त – १३:११ से १५:१४
चोर पञ्चक – १५:१४ से १६:५५
शुभ मुहूर्त – १६:५५ से १८:२१
रोग पञ्चक – १८:२१ से १९:४४
चोर पञ्चक – १९:४४ से २१:१८
शुभ मुहूर्त – २१:१८ से २३:१३
रोग पञ्चक – २३:१३ से २५:२८+
शुभ मुहूर्त – २५:२८+ से २५:३१+
मृत्यु पञ्चक – २५:३१+ से २७:५०+
अग्नि पञ्चक – २७:५०+ से ३०:०२+
*◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸◂▸*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए धन लाभ कराने वाला रहेगा। आज आपको जिस कार्य मे हानि की संभावना रहेगी उससे भी अकस्मात धन लाभ प्राप्त करेंगे। परिवार की महिलाये अथवा महिला मित्र आज आपके जीवन मे कुछ विशेष भूमिका निभाएंगी। धन लाभ आवश्यकता के समय होने से ज्यादा झंझट में नही पड़ना पड़ेगा। आज आप अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय हर क्षेत्र पर देंगे लेकिन परिवार में किसी ना किसी का रूठना मनाना लगा रहेगा फिर भी माहौल नियंत्रण में ही रहेगा। विशेष कर आज व्यसनों से दूर रहें धन के साथ ही मान एवं शारीरिक हानि हो सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन अधिक भाग-दौड़ वाला रहेगा। आज आपको कोई नापसंद कार्य भी मजबूरी में करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन सामान्य से उत्तम रहेगा लेकिन आकस्मिक खर्च भी साथ मे लगे रहने से बचत नही कर पाएंगे। आज आप जिस किसी से भी कोई वादा करेंगे उसे अवश्य पूरा करेंगे। मध्यान तक परिश्रम का फल ना मिलने से निराशा रहेगी परन्तु संध्या के समय धन की आमद होने लगेगी व्यवसाय में आज विस्तार ना करें निवेश भी सोच समझ कर ही करें। नौकरी पेशा जातक कार्यभार बढ़ने से थकान अनुभव करेंगे। घर मे मांगलिक आयोजन हो सकता है। कुछ मतभेद के बाद भी शांति बनी रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन परिस्थितियां आपकी आशा के अनुकूल रहेंगी। लेकिन महिलाये आज जो भी विचारेंगी फल उसके विपरीत ही मिलेगा। आध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ने पर भी धन कमाने को ज्यादा महत्त्व देंगे। आपकी मनोवृति सुखोपभोग की अधिक रहेगी जिस वजह से कार्य क्षेत्र पर पूर्ण ध्यान नही दे पाएंगे फिर भी आज धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उनके निर्णय आरंभिक व्यवधान के बाद आपके ही पक्ष में रहेंगे। सरकारी कार्यो भी आज किसी के सहयोग मिलने से आगे बढ़ेंगे। सार्वजनिक कार्यो में अरुचि रहेगी। लंबी धार्मिक तीर्थ स्थानों की यात्रा के प्रसंग बन सकते है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको अकस्मात हानि का सामना करना पड़ेगा। जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे उस मे किसी अन्य के कारण विलम्ब होगा। व्यवसायी वर्ग को धन लाभ की आशा दिन के आरम्भ से ही लगी रहेगी परन्तु आज सीमित साधनों से ही काम चलाना पड़ेगा। दिन के आरंभ में बौद्विक परिश्रम भी अधिक करना पड़ेगा इसका लाभ सम्मान के रूप में अवश्य मिलेगा। आर्थिक विषय संबंधित अधिकांश कार्यो में केवल आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेगा। सेहत का भी आज ध्यान रखें पेट खराब होने से अन्य शारीरिक अंगों में शिथिलता आएगी। पारिवारिक वातावरण तालमेल की कमी के कारण बिखर सकता है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन घर-परिवार एवं सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी सम्मानजनक स्थिति बनेगी। आज आप किसी भी कार्य मे ज्यादा तामझाम करना पसंद नही करेंगे। जिस कार्य मे आसानी रहे उसे प्राथमिकता देंगे। सरकार संबंधित कागजी कार्य थोड़ी भागदौड़ से पूर्ण हो सकेंगे। व्यवसाय में ले देकर काम चलाने की प्रवृति शुरू में हानि लेकिन बाद में लाभदायक सिद्ध होगी। आज किसी के मनमाने व्यवहार के कारण तीखी बहस भी हो सकती है जिसमे विजय आपकी ही होगी। महिलाये आज मौन रहने का प्रयास करें इससे कई समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जायेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के आरम्भ से ही आप महत्त्वपूर्ण कार्यो के सहज सफल होने से उत्साहित रहेंगे। परिवार के सदस्य से शुभ समाचार मिलने पर उत्साह में और वृद्धि होगी। नौकरी व्यवसाय में धन के साथ सम्मान की प्राप्ति भी होगी। अधिकारी वर्ग आपसे महत्त्वपूर्ण विषयों को लेकर परामर्श करेंगे। व्यापारी वर्ग को कुछ दिनों से अटके कार्य आज पूर्ण होने से तसल्ली मिलेगी। लेकिन परिवार में आज आर्थिक अथवा अथवा किसी अन्य वजह से खींच-तान होने की संभावना है। धन की अपेक्षा संबंधों को अधिक महत्त्व दे अन्यथा वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा। मध्यान के बाद का समय पूरे दिन की अपेक्षा ज्यादा सुखदायी रहेगा। मौज-शौक एवं संतानो पर खर्च होगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन कुछ कार्यो को लेकर आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे। अन्य लोगो के हस्तक्षेप देने पर भ्रमित होने की संभावना है। मनमानी रवैये के चलते भी हानि हो सकती है इसलिए महत्त्वपूर्ण कार्य अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही करें। कार्य व्यवसाय में आज कुछ विशेष सफलता नही मिलेगी। परिवार में आज किसी सदस्य की इच्छा पूर्ति ना होने पर वातावरण खराब होगा। नए कार्य की योजना बना रहे है तो आज अवश्य आरम्भ करें। नौकरी पेशा जातक काम मे ऊबन अनुभव करेंगे। मनोरंजन के अवसर नही मिलने से निराशा बढ़ेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरम्भ में स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन मध्यान तक कुछ ना कुछ विकार आने से कार्य प्रभावित होंगे वाहन अथवा उपकरणों से सावधानी बरतें दुर्घटना का भय है। दिन के आरंभ में किसी से बंधी आशा टूटने से मन दुखी होगा। आर्थिक कारणों से मध्यान तक का समय संघर्ष वाला रहेगा इसके बाद कही से आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। आज यात्रा पर्यटन की योजना भी बनेगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से लाभ में कमी आएगी। महिलाये आज परिजनों के ऊपर अधिक आश्रित रहेंगी। संतानो के विषय मे नई चिंता बनेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप जिस भी कार्य को करने की योजना बनाएंगे उसमें सफल अवश्य होंगे। आज आपको आस-पास का वातावरण भी उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आरंभिक मंदी के बाद मध्यान पश्चात लाभजनक स्थिति बनेगी। निवेश भी निसंकोच होकर कर सकते है लाभ ही होगा। कुछ दिनों से जिस वस्तु की कामना कर रहे थे आज उसकी प्राप्ति होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। धन लाभ के साथ साथ खर्च में भी बढ़ोतरी होगी फिर भी आर्थिक संतुलन बना रहेगा। आज कोई निकटस्थ व्यक्ति घर अथवा कार्य क्षेत्र पर आपके भेदों को सार्वजनिक कर सकता है सतर्क रहें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको पूर्व में की गई मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलेगा। दिनचार्य भी सुव्यवस्थित रहने से किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। अधिकांश कार्यो में सहज सफलता मिल जाएगी। लेकिन धन संबंधित कार्य देखभाल कर ही करें। प्रतिस्पर्धी स्वतः ही अपनी हार मान लेंगे जिससे लाभ के अवसर बढ़ेंगे। सेहत भी अनुकूल रहने से हर प्रकार की परिस्थितियों में काम कर लेंगे। जो लोग अबतक आपके विपरीत चल रहे थे वो भी आपका सहयोग एवं प्रशंशा करेंगे फिर भी आकस्मिक वाद-विवाद के प्रसंग बनेंगे इससे बच कर रहें। घर मे थोड़ी उग्रता रहने पर भी प्रेम बना रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन परिस्थितियों ने सुधार आने लगेगा आज कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बदलने के बाद ही आर्थिक स्थिति बेहतर बन सकेगी। सहकर्मी सहयोग करने में आनाकानी करेंगे जिससे कुछ समय के लिए कार्यो में अवरोध रहेगा लेकिन शीघ्र ही अन्य विकल्प भी मिल जायेंगे। मध्यान के बाद जिस भी काम मे निवेश करेंगे उसमे दुगना धन मिलने की संभावना रहेगी लेकिन धन की आमद में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। व्यवसाय के अतिरिक्त भी आय होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण में थोड़ा विरोधाभास रहेगा परन्तु महत्त्वपूर्ण विषयो में सभी एकजुट हो जाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन का अधिकांश भाग भी आपके लिए कलहकारी रहेगा। आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ाने से क्रोध अधिक आएगा। संबंधों के प्रति लापरवाह रहेंगे जिससे घर मे अशांति के प्रसंग ज्यादा बढ़ेंगे। महिलाओ के अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ आज आपके विचार मेल नही खाएंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान बाद तक व्यापार को लेकर परेशान रहेंगे इसके बाद स्थिति में सुधार आएगा परन्तु आपकी छोटि मानसिकता आज ओरो को परेशान करेगी। सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए।
*सोमवार, 15 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸’पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ, यह जीत सेना को समर्पित…’, पाकिस्तान को हराने के बाद बोले कप्तान सूर्या
🔸पीएम मोदी 17 सितंबर को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और आठवें पोषण माह का करेंगे शुभारंभ
🔸हिंदी दिवस पर बोले पीएम मोदी- विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान गर्व की बात
🔸पीएम मोदी कोलकाता में संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे: एक महीने में दूसरा बंगाल दौरा; सम्मेलन में देश की सुरक्षा पर चर्चा होगी
🔸राहुल गांधी आज आएंगे पंजाब : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, नुकसान का लेंगे जायजा
🔸वक्फ कानून की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट आज आदेश सुनाएगा: 4 महीने पहले फैसला सुरक्षित रखा था, याचिकाकर्ताओं की कानून पर अंतरिम रोक की मांग
🔸भारत की दोस्ती का कायल हुआ रूस, कहा- दबाव के बावजूद नहीं तोड़े संबंध
🔸PAK की बीच मैदान में उड़ी गजब खिल्ली! DJ ने नेशनल एंथम की जगह बजा दिया ‘Jalebi Baby’
🔸‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा: सुशीला कार्की
🔸पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव की टिप्पणी, कहा “मोदी जुमले की बारिश करने आ रहे हैं”
🔸’मैं महादेव का भक्त हूं, सारा जहर पी लेता हूं’, पीएम मोदी ने अपने अपमान पर कही ये बात
🔸कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती हैं: मोदी
🔸एक्सपर्ट बोले- फीडिंग स्थल पर कुत्तों के बीच लड़ाई बढ़ेगी: वे और ज्यादा खूंखार होंगे; 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फीडिंग सेंटर का आदेश दिया था
🔸प्रधानमंत्री मोदी मिज़ोरम दौरे पर, 9,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
🔸चौदह करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: जेपी नड्डा
🔸चीन ने वार्ता से पहले अमेरिकी सेमीकंडक्टर क्षेत्र को लक्ष्य कर जांच शुरू की
🔸EC को राहुल गांधी के आरोपों की जांच का आदेश देना चाहिए था: कुरैशी
🔸NO हैंडशेक, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद,पाकिस्तान को सूर्यकुमार ने किया बेइज्जत
🔹IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, 25 गेंदे शेष रहते 7 विकेट से जीता मैच
*सूर्या ने जीत भारतीय सेना को समर्पित की, पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया; दुबई स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान शीर्ष सैन्य अधिकारी भविष्य में जरूरी सुधारों पर मंथन करेंगे। सुरक्षा बलों की अभियानगत तैयारियों और परिवर्तन पर भी चर्चा होगी। शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
*2* इंतजार खत्म! वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM, जोगबनी से मधेपुरा के रास्ते दानापुर जाएगी ट्रेन
*3* वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अंतरिम आदेश, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी थी मंजूरी
*4* राहुल गांधी सोमवार को पंजाब दौरे पर रहेंगे। वह अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ पर गहरी चिंता व्यक्त की।
*5* एथेनॉल के कारण ही जिंदा है चीनी उद्योग’, गडकरी बोले- इस विकल्प से गन्ना किसानों को मिलेगी राहत
*6* भाजपा नेता गडकरी ने जोर देकर कहा कि खेती में तकनीक को लाना अब अनिवार्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कई प्रयोग पहले से ही शुरू हो चुके हैं। उनका मानना है कि नई तकनीकें ही किसानों की उत्पादकता और आमदनी बढ़ा सकती हैं।
*7* पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त बोले-राहुल के आरोपों की जांच हो, इलेक्शन कमीशन अपमान कर रहा; SIR मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने जैसा
*8* दिल्ली में तेज रफ्तार BMW ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
*9* अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, जयपुर में अंडर ब्रिज से गिरी कार- 7 की मौत
*10* बाढ़ के बाद अब गंदगी चुनौती, पंजाब सरकार ने गांव और शहरों में शुरू किया सफाई अभियान
*11* आयकर विभाग ने साफ किया है कि अभी तक आईटीआर भरने की डेट नहीं बढा़ई गई है,यह अभी 15 सितंबर 2025 ही है, आयकर विभाग ने इस संबंध में साफ किया है कि ऐसी गलत खबरें चलाई जा रही है,जिन पर भरोसा न करें
*12* कुलदीप-अक्षर की फिरकी में उलझा पाकिस्तान, अभिषेक-सूर्यकुमार की आतिशी बल्लेबाजी से भारत की आसान जीत
*13* हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी; ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत के साथ संबंधों पर रूस।