एनआईए कोर्ट ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया है।
कोंग्रेस शासन में इन पर लगाये मनगढंत व आधार हिन झूठे आरोप साबित ही नहीं कर सके, कि जिस बाइक में ब्लास्ट किया वो साध्वी प्रज्ञा के नाम थी पर साध्वी प्रज्ञा का कोई सीधा या परोक्ष कोई संबंध था।
ये भी झूठ साबित हुआ कि कर्नल पुरोहित ने बम बनाया था।
दरअसल 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाकों में 6 लोगों की तत्काल मौत हुई थी। 101 लोग घायल हुए थे। धमाकों के पीछे हिन्दू राइट विंग से जुड़े लोगों का हाथ होने की झूठी स्क्रिप्ट धर्मद्रोही कोंग्रेस के कहे पर हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए गढ़ी डी गई थी।
इस केस में सात सालों के कडे संघर्ष के बाद निरंतर लडे और आखिरकार निर्दोष साबित हुए साध्वी प्रज्ञा, कर्नल प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी पर बिना आधार के जबरन आरोपी धड दिये थे यह साबित हुआ।
“कुत्ती” , “कमीनी” , “वेश्या” , “कुलटा ” बोल इस भगवा में किसकी रखैल है तू ?”
“अब तक कितनों के बिस्तर पर गई है?”
“किसके इशारे पर सब कर रही है ?”
“जिंदगी प्यारी है तो जो मैं कहता हूँ कबुल कर ले बाकी जिंदगी आराम से कटेगी”
यह शब्द सुनकर आपकी त्योरियां जरुर चढ़ गई होगी, मेरी भी चढ़ गई थी।
ऐसे घृणित शब्दों से किसी और को नहीं, बल्कि भगवा वस्त्र धारिणी निष्कलंक साध्वी प्रज्ञा सिंह को कलंकित “कांग्रेस” के इशारे पर मुम्बई ATS चीफ हेमंत करकरे के सामने मुम्बई पुलिस व ATS ने कहलवाया था।
जिस हेमंत करकरे को आज शहीद मान कर सम्मान दिया जाता है एक नम्बर का नीच आदमी था। उस निर्दोष हिंदू साध्वी का श्राप लगा और आज हेमंत करकरे के परिवार में कोई दीपक जलाने वाला भी जीवित नहीं बचा है ।
मैं साध्वी प्रज्ञा जी का एक साक्षात्कार देख रहा था।
ऐसे घृणित शब्दों को इशारे में बताया।
बताते हुए उनके नेत्र सजल हो गये.
साक्षात्कार देखते हुए क्रोधाग्नि से धधक रहे मेरे आँखो से भी अश्रु की धारा फूट पड़ी।
“साध्वी प्रज्ञा” ने मर्माहत शब्दों में वृत्तान्त सुनाया कि
मेरे शरीर का कोई ऐसा अंग नही जिसे चोटिल ना किया गया हो।
जब पत्रकार ने पुछा कि
मारने के कारण ही आपके रीढ़ की हट्टी टूट गई थी ??
साध्वी प्रज्ञा ने कहा,
“नहीं, मारने से नहीं,
एक जन हमारा हाथ पकड़ते थे एक जन पांव और झूलाकर दीवार की तरफ फेंक देते थे,
ऐसा प्राय: रोजाना होता था दीवार से सर टकराकर सुन्न हो जाता था।
कमर में भयानक दर्द होता था। ऐसा करते करते एक दिन रीढ़ की हड्डी टूट गई तब अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
साध्वी प्रज्ञा ने बताया,
“एक दिन तो ऐसा हुआ कि
मारते मारते एक पुलिस वाला थक गया तो
दूसरा मारने लगा।
उस दौरान मेरे फेफड़े की झिल्ली फट गई फिर भी विधर्मी निर्दयता से मारता रहा.”.
साध्वी प्रज्ञा ने बताया,
“रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद मैं बेहोश हो गई थी।
जब होश आया तो देखा कि
मेरे शरीर से सारा भगवा वस्त्र उतार लिया गया गया था.
मुझे एक फ्राक पहनाया गया था।”
साध्वी दीदी ने बताया,
“मेरे साथ मेरे एक शिष्य को भी गिरफ्तार किया गया था ।
उसे मेरे सामने लाकर उसे चौड़ा वाला बेल्ट दिया और कहा मार!! अपने गुरु को इस साली को!!”
.”शिष्य, सकुचाने लगा तो मैं बोली मारो मुझे !!
शिष्य ने मजबुरी में मारा तो जरुर मुझे
लेकिन नरमी से।
तब एक पुलिस वाले ने शिष्य से बेल्ट छीन कर शिष्य को बुरी तरह पीटने लगा और बोला ऐसे मारा जाता है.
“साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि
एक दिन कुछ पुरुष कैदियों के साथ मुझे खड़ी करके अश्लील आडियो सुनाया जा रहा था.
मेरे शरीर पर इतनी मार पड़ी थी कि
मेरे लिए खड़ी रहना मुश्किल था. मैं बोली कि बैठ जाऊँ वो बोले साली शादी मे आई है क्या कि बैठ जायेगी!!
मेरी आँख बंद होने लगी मैं अचेत हो गई।
साध्वी प्रज्ञा ने बताया,
“मेरे दोनों हाथों को सामने फैलवाकर एक चौड़े बेल्ट से मारते थे,
मेरा दोनो हाथ सूज जाता था।
अँगुलियां भी काम नही करती थी,
तब गुनगुना पानी लाया जाता था। मैं अपने हाथ उसमें डालती,
कुछ आराम होता तब अंगलुियां हिलने डुलने लगती थी,
तो फिर से वही क्रिया मेरे पर मार पड़ती थी।
साध्वी प्रज्ञा जी ने बताया कि
मुझे तोड़ने के लिए मेरे चरित्र पर लांछन लगाया।
क्योंकि लोग जानते हैं कि
किसी औरत को तोड़ना है तो उसके चरित्र पर दाग लगाओ !
मेरे जेल जाने के बाद यह सदमा मेरे पिताजी बर्दास्त नहीं कर पाये और इस दुनियां से चल बसे. साध्वी जी राहत की सांस लेते हुए कहती हैं मेरे अन्दर रहते ही,
एक दुर्बुद्धि दुराचारी हेमंत करकरे को तो सजा मिल गई मिल गई अभी बहुत लोग बाकी है।
साध्वी ने बताया,
“नौ साल जेल में थी,
सिर्फ एक दिन एक महिला ने एक डंडा मारा था,
बाकी हर दिन पुरुष ही निर्दयता से हमें पीटते थे.”
पत्रकार ने पूछा,
“आपको समझ में तो आ गया होगा कि क्यों आपको इतने बेरहमी से तड़पाया जा रहा था?”
साध्वी जी ने कहा,
“हां, भगवा के प्रति उनका द्वेश था।
फूटी आंख भी भगवा को नही देखना चाहते थे।
भगवा को बदनाम करने का कांग्रेस ने एक सुनियोजित षडयंत्र तैयार किया था.”
साध्वी ने बताया कि
एक बार कांग्रेस का गुलाम, स्वामी अग्निवेष मुझसे मिलने जेल में आया और बोला,
“आप सब कबुल कर लो कि
हां! यह सब RSS के कहने पर हुआ है।
इसमें यूपी के सांसद योगी आदित्य नाथ और संघ के इंद्रेश कुमार का नाम ले लो ।
सरकारी गवाह बन जाओ।
चिदम्बरम और दिग्विजय हमारे मित्र हैं।
मै आपको छुड़वा दुंगा”
साध्वी जी ने कहा,
“अगर आपकी उनसे घनिष्ठता है और सच में हमें छुड़ाना चाहते हो,
तो चिदम्बरम से जाकर बोलो की इमानदारी से जांच करवा ले, क्योंकि मैंने ऐसा कुछ किया ही नही है ।”
हिन्दुओं सबसे ख़ास बात ये कि साध्वी पर ये अत्याचार किसी इस्लामिक काल में नही हुआ है
इसके आगे आपको सोचना है कि काँग्रेसियों के मन मे हिन्दुओं के लिए कितना प्रेम है।
काँग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र आपने पढ लिया होगा।
अब आपको निर्णय करना है कि आपको कैसा भारत चाहिये ,
और यदि अंतरात्मा ,स्वधर्म गौरव और स्वाभिमान नाम की कोई चीज है हिंदुओं के जेहन में तो तुम हिंदुओं को कसम है अयोध्या में विराजमान तुम्हारे आराध्य राम की, शहीद रामभक्तों और शहीदों के खून से लाल हुयी सरयू नदी की, इस सपा+ कांग्रेस को जीवन में कभी भी वोट मत देना।
हिन्दू आतंकवाद शब्द गढ़ने का कांग्रेस ने गंदा प्रयास किया लेकिन आज कोर्ट ने इनके झूठ की पोल खोल दी है।क्या अब कोर्ट सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सजा देगा जिसने 17 साल पहले हिन्दुओं को आतंकी बताया था हिन्दुओं को फंसाया था। तभी तो होगा सत्यमेव जयते!मुंबई: महाराष्ट्र में एनआईए कोर्ट के फैसले ने भगवा आतंकवाद के दाग को धुल दिया है। बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बेदाग बरी हुई हैं, हालांकि उन्हें 17 साल तक एक मालेगांव ब्लास्ट के लिए लगातार जांच का सामना करना पड़ा। उन्हें काफी समय तक जेल में भी रहना पड़ा। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने के बाद जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी की नई स्टार प्रचारक होंगी। भिंड में 2 फरवरी, 1970 को जन्मी प्रज्ञा ठाकुर की उम्र अभी 55 साल है। मालेगांव ब्लास्ट में अरेस्ट होने के बाद 2017 में प्रज्ञा ठाकुर को मेडिकल ग्राउंड पर बेल मिली थी। गौरतलब हो कि फैसले के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोर्ट में भावुक हो गईं थीं उनके जज लाहोटी के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा था कि मैंने वर्षों तक अपमान सहा, कई बार संघर्ष किया। मुझे तब कलंकित किया गया जब मैं दोषी नहीं थी। आज, भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है। ‘भगवा आतंकवाद’ का झूठा आरोप अब झूठा साबित हो गया है।
🌺🌺🌺मोदी (भारत) विरोधी विपक्ष का हाल आजकल सदन में पूरा देश देख रहा है…
विपक्ष: पाकिस्तान को कब सबक सिखाओगे मोदीजी?
सरकार: सबक सिखा दिया..
विपक्ष: रोको रोको युद्ध रोको..
सरकार: युद्ध रोक दिया..
विपक्ष: युद्ध क्यों रोक दिया? ट्रम्प के दबाव में आ गए..
सरकार: हमारे लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिए थे..
विपक्ष: लेकिन वो आतंकवादी कहाँ है, उन्हें कब मारोगे?
सरकार: ऑपरेशन महादेव, आतंकवादी मारे गए..
विपक्ष: कैसे माने कि ये वही आतंकवादी हैं?
सरकार: 4 लोगों की पहचान, गोलियों, बंदूकों के फॉरेंसिक टेस्ट से..
विपक्ष: आतंकवादियों को अब ही क्यों मारा?
सरकार: मुहूर्त निकलवा के मारते क्या..
विपक्ष: अच्छा हमारे कितने फाइटर जेट गिरे?
सरकार: दुश्मन के कम से कम 5 तो गिरे.. अपने किसी भी ऐसेट को नुकसान नहीं हुआ..
विपक्ष: अच्छा PoK क्यों नहीं लिया?
सरकार: दिया किसने और क्यों था?
विपक्ष: चीन ने हमारी जमीन कब्जा की..
सरकार: हां.. लेहरू जी ने करने दी ये कहकर कि वहाँ घास का एक तिनका तक नहीं उगता..
विपक्ष: आतंकी कैसे घुसे?
सरकार: सीमा की भौगोलिक स्थिति के कारण, लेकिन आपके समय तो वीजा देकर बुलाया जाता था, घुसने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी..
विपक्ष: कैसे पता आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे?
सरकार: आप पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हो क्या?
विपक्ष: ट्रम्प के सामने झुक गए..
सरकार: तो ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ क्यों लगा दिया?
इससे ज्यादा घटिया, धूर्त, देश विरोधी विपक्ष भारत ने पहले कभी नहीं देखा है.. जो इस्लामिक व ईसाई तुष्टीकरण की राजनीति के लिए पिछले ग्यारह वर्षों से संसद चलने ही नहीं नहीं देता हंगामे की भेंट चढा देता है।🙄 ✍️
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 01 अगस्त 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश…*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 01 अगस्त 2025*
*शुक्रवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* श्रावण
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* अष्टमी – पूर्णरात्रि
*🌠नक्षत्र-* स्वाति – 27:41 तक
*🌠पश्चात्-* विशाखा
*💫करण-* विष्टि – 18:12 तक
*💫पश्चात्-* बव
*✨योग-* शुभ – 29:30 तक
*✨पश्चात्-* शुक्ल
*🌅सूर्योदय-* 05:42
*🌄सूर्यास्त-* 19:12
*🌙चन्द्रोदय-* 12:31
*🌛चन्द्रराशि-* तुला – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 12:00 से 12:54
*🤖राहुकाल-* 10:45 से 12:27
*🎑ऋतु-* वर्षा
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शुक्रवार को 👉 श्रावण सुदी अष्टमी पूर्णरात्रि , अगस्त माह प्रारम्भ , श्री दुर्वाष्टमी व्रत / श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री वर महालक्ष्मी व्रत (द.भा.) , कुमारी पूजन , सर्वदोषनाशक रवियोग 27:41 से , विघ्नकारक भद्रा 04:59 से 18:12 तक , जरा-जीवन्तिका पूजन , मेला श्री नयनादेवी – चामुण्डादेवी चिन्तपूर्णी समापन (हि.प्र.) , साहित्य सम्राट लोकशाहीर श्री अन्नाभाऊ साठे जयन्ती , लोकमान्य श्री बालगंगाधर तिलक पुण्यतिथि , राजर्षि पुरूषोत्तमदास टंडन जयन्ती , श्रीमती कमला नेहरू जयन्ती , मुस्लिम महिला अधिकार दिवस (भारत) , विश्व फेफड़े का कैंसर दिवस (World Lung Cancer Day) , स्वीज़रलैंड राष्ट्रीय दिवस व विश्व स्तनपान सप्ताह ( 01 से 07 अगस्त)।_*
*_🔅कल शनिवार को 👉 श्रावण सुदी अष्टमी 07:25 तक पश्चात् नवमी शुरू , अष्टमी तिथि वृद्धि।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*शैले शैले न माणिक्यं*
*मौक्तिकं न गजे गजे ।*
*साधवो न हि सर्वत्र*
*चन्दनं न वने वने ।।*
*भावार्थ👉*
_हर पर्वत पर माणिक नहीं होते, हर हाथी के गण्डस्थल पर मोती नहीं होते, साधु सर्वत्र नहीं होते तथा हर वन में चंदन नहीं होता । तात्पर्य यह है कि दुनिया में भली चीजें प्रचुर मात्रा में सभी जगह नहीं मिलतीं अपितु दुर्लभ होती हैं।_
🌹
🔅 राजर्षि पुरूषोत्तमदास टंडन जयन्ती।
🔅 श्रीमती कमला नेहरू जयन्ती।
🔅 मुस्लिम महिला अधिकार दिवस (भारत)।
🔅 विश्व फेफड़े का कैंसर दिवस (World Lung Cancer Day)।
🔅 स्वीज़रलैंड राष्ट्रीय दिवस।
🔅 विश्व स्तनपान सप्ताह ( 01 से 07 अगस्त)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*