देहरादून के पलटन बाजार में फुटवेयर शॉप कर्मचारी मोहम्मद उमेर ने महिला से की छेड़छाड़, हुआ गिरफ्तार, व्यापारियों ने आक्रोश भी प्रकट किया

देहरादून: बीते दिन राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित माने जाते पलटन बाजार के शू स्टोर की घटना ने नया रूप ले लिया। उल्लेखनीय है कि एक समुदाय के दुकानदार के सेल्समैन मोहम्मद उमेर  ने एक ग्राहक लड़की के साथ अश्लील हरकत की थी, जिसकी एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसकी जमानत हो गई।

इस घटना के बाद समुदाय विशेष के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके चाबियां डीएम कार्यालय में जमा कराने का ऐलान कर दिया। इसके बाद हिंदू व्यापारी भी भड़क उठे और व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्र हुए और अपने दुकानों के शटर गिरा कर प्रदर्शन करने लगे। हालात तनाव पूर्ण होता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

सामान्य दुकानदारों में गुस्सा इस बात को लेकर भी था कि आरोपी को कमजोर धाराओं में हिरासत में लिया गया जबकि सीसीटीवी फुटेज में उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य थे। यहां हिंदू संगठन के प्रतिनिधि विक्रम वर्मा का कहना था कि यहां दुकानदार किरायेदार हैं और उनकी राजनीति पलटन बाजार मस्जिद से चलती है और वे बाजार में दहशत फैला कर हिंदू व्यापारियों को डराते धमकाते है। उन्होंने शहर काजी को इस घटना के लिए आरोपी ठहराया। 

तनाव की स्थिति के बीच एसएसपी अजय सिंह ने हस्तक्षेप किया और दोनो पक्षों को समझाया, उन्होंने दोनों पक्षों को चेतावनी भी दी कि माहौल खराब हुआ तो वे कड़ी कारवाई करेंगे। हिंदू व्यापारी इस बात पर अड़े हुए थे कि यहां काम करने वाले हरेक व्यापारी कर्मचारी का सत्यापन किया जाए चाहे वो किसी भी संप्रदाय का हो। काफी देर बाद दोनो पक्षों की मांगों पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही जिसके बाद आपसी सुलह हुई (साभार पांचजन्य)

https://panchjanya.com/2024/09/08/353404/bharat/uttarakhand/footwear-shop-employee-mohammad-umer-molested-hindu-woman-in-paltan-bazaar-dehradun-and-was-arrested/