आज का पंचाग आपका राशि फल, धार्मिक श्रेष्ठता और मजहबी कट्टरता के पहलू, ऋषिकेश जाम समस्या के समाधान हेतु कुछ व्यवहारिक सुझाव

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻सोमवार, ०१ जुलाई २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:३१, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१८

चन्द्रोदय: 🌝 २५:४७, चन्द्रास्त: 🌜१४:५८

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा 

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)

मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 दशमी (१०:२६ से एकादशी)

नक्षत्र 👉 अश्विनी (०६:२६ से भरणी)

योग 👉 सुकर्मा (१३:४२ से धृति)

प्रथम करण 👉 विष्टि (१०:२६ तक)

द्वितीय करण 👉 बव (२१:३२ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मिथुन राशि पर और चंद्र 🌟 मेष राशि पर

मंगल 🌟 मेष (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, वक्री)

गुरु 🌟 वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (अस्त, पूर्व, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या  

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५३ से १२:४९

अमृत काल 👉 २४:५१ से २६:२३

विजय मुहूर्त 👉 १४:४१ से १५:३७

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:२१ से १९:४१

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२२ से २०:२२

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:४१

राहुकाल 👉 ०७:०५ से ०८:५०

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 १०:३५ से १२:२१

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१०:२६ तक)

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१०:२६ तक)

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 क्रीड़ा में (१०:२६ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – अमृत २ – काल

३ – शुभ ४ – रोग

५ – उद्वेग ६ – चर

७ – लाभ ८ – अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – चर २ – रोग

३ – काल ४ – लाभ

५ – उद्वेग ६ – शुभ

७ – अमृत ८ – चर

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०६:२६ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

अश्विनी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ला) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ली, लू, ले, लो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मिथुन – २८:१५ से ०६:३०

कर्क – ०६:३० से ०८:५१

सिंह – ०८:५१ से ११:१०

कन्या – ११:१० से १३:२८

तुला – १३:२८ से १५:४९

वृश्चिक – १५:४९ से १८:०८

धनु – १८:०८ से २०:१२

मकर – २०:१२ से २१:५३

कुम्भ – २१:५३ से २३:१९

मीन – २३:१९ से २४:४२+

मेष – २४:४२+ से २६:१६+

वृषभ – २६:१६+ से २८:११

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०५:१९ से ०६:२६

शुभ मुहूर्त – ०६:२६ से ०६:३०

चोर पञ्चक – ०६:३० से ०८:५१

शुभ मुहूर्त – ०८:५१ से १०:२६

रोग पञ्चक – १०:२६ से ११:१०

शुभ मुहूर्त – ११:१० से १३:२८

मृत्यु पञ्चक – १३:२८ से १५:४९

अग्नि पञ्चक – १५:४९ से १८:०८

शुभ मुहूर्त – १८:०८ से २०:१२

रज पञ्चक – २०:१२ से २१:५३

शुभ मुहूर्त – २१:५३ से २३:१९

चोर पञ्चक – २३:१९ से २४:४२+

रज पञ्चक – २४:४२+ से २६:१६+

शुभ मुहूर्त – २६:१६+ से २८:११+

चोर पञ्चक – २८:११+ से २९:२०+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपके स्वभाव एव व्यवहार में दिखावा अधिक रहेगा कोई भी कार्य सामाजिक हो या आध्यात्मिक अथवा घरेलू सभी मे आडंबर युक्त दिनचार्य रहेगी लेकिन फिर भी सामाजिक दृष्टिकोण से ये प्रसन्नता दायक ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा सहयोग भी समय पर मिलने से सोची हुई योजनाए समय पर फलित होंगी धन लाभ आशाजनक रहेगा। पैतृक संपत्ति का सुख मिलेगा लेकिन भाई बंधुओ से थोड़ी बहुत गर्मा गर्मी हो सकती है। महिलाओं का किसी पुरुष अथवा पुरुषों का महिला के सहयोग से भाग्योदय होने की संभावना है। मनोरंजन पर अतिरिक्त खर्च करेंगे। शरीर में संध्या बाद शिथिलता आएगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। जल्दबाजी में कार्य करने पर टूट फुट अथवा अन्य प्रकार से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। आज महिलाओं को अथवा किसी महिला द्वारा मानसिक क्लेश मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संघर्ष अधिक रहेगा सोची हुई योजनाए निष्फल जाएंगी। केवल पूर्व में किये परोपकार का फल ही किसी ना किसी रूप में मिल जाएगा फिर भी दैनिक खर्च चलाना भी आज मुशिकल लगेगा। नए कार्य का आरंभ अथवा निवेश कुछ दिनों के लिये निरस्त करें। परिजनो की बात को ध्यान से सुने लेकिन कोई प्रतिक्रिया देने से पहले एक बार विचार अवश्य करें शांति बनी रहेगी। 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष समय राहत वाला रहेगा प्रातः काल मे किसी गलती का पछतावा होगा प्रत्येक कार्य संकोच से करेंगे लेकिन मन मे चंचलता आएगी सही कार्य को छोड़ गलत कार्य की ओर जल्दी आकर्षित हो जाएंगे। मन दोपहर तक दुविधा में रहेगा किसी परिजन का मार्गदर्शन चाहेंगे लेकिन मिल नही सकेगा कोई बाहरी व्यक्ति ही दुविधा से बाहर निकालेगा। धन लाभ आवश्यकता से कम अकस्मात होगा अगर भविष्य में लाभ चाहते है तो मेहनत करने में कमी ना छोड़े जोखिम वाले कार्य आज तो नही पर निकट भविष्य में अवश्य लाभ दिलाएंगे। सेहत एवं घर के वातावरण में पहले से सुधार आएगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप मानसिक रूप से अन्य दिनों की तुलना में शांति अनुभव करेंगे जल्दी से किसी की गलती का बुरा नही मानेंगे नाही विरोध प्रकट करेंगे लेकिन दिल से लगाने के कारण स्वयं ही मन ही मन दुखी होंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद कई बार बनेगी परन्तु सफलता एक आध में ही मिल सकेगी मध्यान बाद का समय ठीक ठाक रहेगा धन लाभ के साथ सुख के साधनों का उपभोग करेंगे लेकिन घर मे किसी को आपकी उन्नति अखरेगी भाई बंधु ईर्ष्या का भाव रखेंगे। सब सुख सुविधा मिलने पर भी दाम्पत्य जीवन मे कुछ ना कुछ रूखापन रहेगा। मानसिक अंतर्द्वंद्व को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपको धर्म लाभ मिलेगा। मन मे आध्यात्मिक भावनाएं जागृत होंगी लेकिन मन के भटकने के कारण पूजा पाठ में ध्यान केंद्रित नही कर सकेंगे फिर भी आज दिन पहले से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी आज व्यवस्था रहेगी निश्चित समय से थोड़ा आगे पीछे कार्य पूर्ण कर लेंगे मन मे कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी लेकिन धनाभाव अथवा किसी अन्य कारण से कर नही पाएंगे। परोपकारी स्वभाव के कारण लोगो की मदद करेंगे बाद में स्वयं परेशानी में पड़ेंगे। धन लाभ आवश्यकता पूर्ति लायक ही मध्यम होगा। महिलाए का परिवार में महत्त्व बढेगा। नसों में दुर्बलता अथवा अकड़न की समस्या रह सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपकी सेहत में कुछ ना कुछ विकार बनेगा दिन के आरंभ में इसकी अनदेखी करने पर मध्यान के आस पास बढ़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर भी अधिकांश कार्य आपके मन के अनुसार ना होने पर बेमन से करने पड़ेंगे। व्यावसायिक कार्यो से यात्रा करनी पड़ेगी सम्भव हों तो आज टालने के प्रयास करें लाभ की जगह खर्च ही होगा। मानसिक विकार बनेंगे जो करना चाहेंगे उसके सफल होने के प्रति आशंकित रहेंगे। फिर भी पराक्रम से लाभ के अवसर बना लेंगे धन लाभ खर्च निकालने लायक होगा। पेट संबंधित समस्या से भी परेशानी रहेगी। तले भुने खाने से परहेज करें संतुलित मात्रा में ही खाये। बुद्धि विद्या संतान सुख मिलेगा लेकिन भाई बहनों से कम पटेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा लेकिन मानसिक रूप से कुछ ना कुछ समस्या लगी ही रहेगी। किसी भी कार्य को एक बार मे पूर्ण नही कर पाएंगे आवश्यक कार्य भी कई बार प्रयास करने पर ही पूर्ण होंगे धन की आमद निश्चित नही रहेगी फिर भी कही ना कही से अवश्य हो ही जाएगी। पैतृक संबंधित कार्य कुछ समय के लिये स्थगित रखें परिणाम कुछ नही मिलेगा उल्टे व्यर्थ की भागदौड़ एवं धन हानि ही होगी। भाई बंधुओ से ही प्रतिस्पर्धा होगी धर्य से काम लेने पर ही इसमें सफलता मिल सकती है। परिवार की महिलाएं विवेकी व्यवहार करेंगी। लाभ होते होते क्रोध की भेंट चढ़ सकता है सतर्क रहें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही लाभ की संभावना बनेगी लेकिन धन मध्यान तक परिश्रम करने के बाद ही संध्या के आस पास हाथ लगेगा। आज अचल संपत्ति संबंधित कार्य में सफलता की संभावना अधिक रहेगी। आध्यात्म में रुचि केवल व्यवहारिकता मात्र रहेगी। अपने कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे फिर भी लापरवाही से बचें मेहनत करने पर पैतृक संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं। धन लाभ थोड़ा बौद्धिक परिश्रम करने पर हो जाएगा। पारिवारिक स्थिति परेशान करेगी संतानो की वाणी अनियंत्रित रहने के कारण मन दुखी होगा। आरोग्य बना रहेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप अपने विवेकी व्यवहार से सभी जगह सम्मान पाएंगे। मध्यान तक पारिवारिक उत्तरदायित्वों की पूर्ति में व्यस्त रहेंगे रिश्तेदारी में जाना पड़ेगा खर्च आज पिछले दिनों से कम लेकिन बजट बिगाड़ने वाले रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज समय कम ही दे पाएंगे धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी खलेगी। परिवार में आज आनंद का वातावरण किसी ना किसी के अहम के कारण खराब हो सकता है। महिलाए आज अपबे आप को अन्य से अधिक बुद्धिमान प्रदर्शित कर स्वयं ही हास्य की पात्र बनेंगी। आरोग्य बना रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपका व्यवहार अटपटा रहेगा सीधे शब्दों में बात नही करेंगे जिस वजह से अपने विचारों को किसी को भी समझने में विफ़ल रहेंगे। आज आपका मन मौज शौक अथवा अनैतिक कार्यो में भटकेगा किसी के रोक टोक करने पर झगड़े पर उतर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर इसके विपरीत व्यवहार रहेगा अपना काम निकालने के लिए अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे फिर भी मन के कड़वे भाव छुप नही पाएंगे। दिमाग की जगह दिल की सुन्ना कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा। आध्यत्मिक कार्यो से जुड़े धन के साथ सम्मान लाभ भी मिलेगा। भाग दौड़ कर कही ना कही से धन की व्यवस्था कर ही लेंगे। महिलाए अधिक बोलने से बचे अन्यथा स्वयं की ही दुख पहुचायेगी। सेहत में उतार चढ़ाव रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपके लिये आज का दिन धन लाभ वाला है। वाणी एवं व्यक्तित्त्व में प्रखरता रहेगी बिगड़े कार्यो को भी व्यवहारिकता से बना लेंगे। परिवार में किसी गलतफहमी को लेकर मतभेद होंगे यहाँ भी वाणी एवं विवेक से स्थिति संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज आपकी बराबरी कोई नही कर सकेगा फिर भी सतर्क रहें पीछे से हानि पहुचाने वाले भी बहुत रहेंगे जो आपसे मन का भेद लेकर अपना प्रयोजन सिद्ध करेंगे। नौकरी वालो के लिये आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आपके विचार अधिकारीवर्ग को प्रभावित करेंगे थोड़ी खुशामद करने पर पद प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन सामान्य रहेगा मन से संतोषी रहेंगे लेकिन घरेलु दबाव में आकर धन कमाने की तिकड़म लगायेंगे लेकिन ध्यान रखें आज ज्यादा भागदौड़ करने से भी कुछ विशेष परिणाम नही मिल सकेगा। कार्यो को सहज रूप से होने दे जबरदस्ती करने पर परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे धन लाभ बहुत प्रयास के बाद थोड़ा बहुत ही होगा। मित्र मंडली में कुछ अनैतिक वर्जित कार्य करने का दबाव बनाया जा सकता है बेहतर रहेगा बाहर की जगह घर मे ही खाली समय बिताये इससे घर के सदस्यों से चल रही गलतफहमियां भी दूर होंगी साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही करें।

〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

हमारे धर्म में श्रेष्ठ मनुष्य वो होता है जो सभी इन्द्रियों को वश में कर लेता है उसे स्वामी कहा जाता है जो माया, सत्ता, धन, लालच, काम वासना सब उसके लिए तुच्छ हो जाता है।इसी तरह इनके मजहब में श्रेष्ठ मनुष्य वो है जो मजहब के लिए लड़ते हुए शहीद हो जाता है, इसलिए ओसामा बिन लादेन अरबपति होते हुए भी अफ्गानिस्तान के बीहड़ों में रूखी रोटी काली चाय के साथ खा कर गुजारा करके जिया और अंत में कुत्ते की मौत मरा। तालिबान भी इसी तरह के जीवन के आदी हैं, पहले सोवियत संघ से लड़ते रहे, भयंकर बमबारी से बचने के लिए पहाड़ों में गुफाओं में रहते हुए, गटरों में पड़ कर भी लड़ते रहे और अंततः विश्व की दोनों महाशक्तियों को हरा कर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान के बहुत बुरे हाल है मगर उनकी जनता अभी भी गजवा ऐ हिंद के सपने देखती है, उनकी सेना उनको बताती है कि पाकिस्तान अल्लाह का देश है और अल्लाह की मर्जी है हम इन परिस्थितियों से गुजर कर तपस्या करते हुए भारत पर कब्ज़ा करें। हमास के आतंकवादी भी गटरों और सुरंगों में छुप कर रहते हैं, जनता को आगे करके उनके पीछे छुप कर युद्ध करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे भारत में शाहीन बाग में बूढ़ी और गर्भवती महिलाओं को बैठा कर आंदोलन चलाया गया था और दिल्ली, हरियाणा और यू पी की जनता का जीवन नर्क बनाया था, उद्देश्य था, सरकार कार्रवाई करे और फिर दंगे करें, सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं करी, मगर उन लोगों ने दंगे कर दिए।शत्रु को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। इनकी रणनीति रहती है 90+5+5=100% पहले 5% आतंकवादी हरक़त करते हैं, दुसरे 5% इनको कवर फायर देते हैं, logistics, वकालत, धरने प्रदर्शन करते हैं, जब गैर मुस्लिम लोग पलायन करते हैं तो 90% लोग आ जाते हैं लूट मार करने के लिए, प्रापर्टी पर कब्जा करने के लिए। (साभार शोशल मीडिया)

https://www.facebook.com/share/p/P7s7ba6o8PU9VsPi/?mibextid=oFDknk

मजहबी कट्टरता से एक तरफ सतावन देश बन चुके हैं और धार्मिक सहिष्णुता के बावजूद सनातनी पूरे विश्व से सिकुड़ चुके हैं। यही इसके चिंतन-मनन का पहलू है। 

ऐतिहासिक ऋषिकेश नगरी जाम से बर्बाद हो गयी, इसके तत्काल समाधान हेतु चारधाम बाईपास बनाने और राफ्टिंग का गौरख धंधा अविलंब बंद करने की आवश्यकता है। परन्तु दीर्घकालिक समाधान के लिए कुछ इन कारणों पर भी मंथन करना होगा। 

ऋषिकेश में जाम संकरी सिकुड़ी सड़कों और अतिक्रमण के कारण है। जनसंख्या वृद्धि के कारण है। भूमाफिया के कारण है। भ्रष्ट बिल्डरों और राजनीतिक धूर्तों के गठजोड़ के कारण है। धनपशु आश्रम माफियाओं के कारण है। स्थानीय नेताओं की अक्षमता के कारण है। ऋषिकेश तीन जनपदों क्रमशः पौड़ी टिहरी देहरादून में विभक्त है इस कारण वहां कोई एक प्रशासनिक इकाई नहीं है ये बड़ा कारण है जाम झाम का। एम्स बनने से बढ़ी भीड़ के कारण भी जाम बढ़ा है। दारू मासू वाला भ्रष्टाचारी राफ्टिंग माफिया जाम का सबसे बड़ा कारण है राफ्टिंग का गौरखधंधा तत्काल बंद हो क्यों कि राफ्टिंग ने ऋषिकेश का आध्यात्मिक और प्राकृतिक स्वरूप दौनों को समाप्त कर दिया है जो किसी को दिख नहीं रहा है। लेकिन इसके दुष्प्रभाव भविष्य में आने तय हैं। राज्य बनने के बाद ऋषिकेश में जो सहारनपुर और दिल्ली के बणियों की होलसेल दुकानों खुली और नजीबाबाद बिजनौर के अधर्मी शब्जी दलालों द्वारा बढ़ी रेड़ी ठेली से सड़क व नालियों पर अतिक्रमण के कारण है। बचीखुची कसर अक्षम पुलिस व्यवस्था पूरी कर लेती है पुलिस के अनावश्यक बैरियर और यात्रा मार्ग का अविवेकपूर्ण डायवर्जन भी ऋषिकेश जाम का बहुत बड़ा कारण है। तीन जिलों के एसपी अपनी लाठी से यातायात को तीन विपरीत दिशाओं में हांकते हैं इससे जाम खुलने की बजाय बढ़ जाता है। इसका एक समाधान पूरे ऋषिकेश परिक्षेत्र देहरादून जनपद या टिहरी में मिलाना या अलग जनपद बनाने और दारू मासू राफ्टिंग का गौरखधंधा पूरी तरह बैन करने से ही निकलेगा। लेकिन हमारा तो अब हर समस्या के लिए मोदी जिम्मेदार है, कुछ अपने दृष्टिकोण पर भी समाधान की दृष्टि रखो या केवल दूसरों में कमी निकाल कर अपनी खाज और रीस ढांपोगे! ✍️हरीश मैखुरी

breakinguttarakhand.com

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- जुलाई – सोमवार*

👇🏻
━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

*1* तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, एफआईआर दर्ज करने से लेकर फैसला सुनाने तक की समयसीमा तय; सुगम होगा न्याय

*2* देश में जीएसटी लागू हुए सात साल बीत चुके हैं। जीएसटी के लगने के बाद से राजस्व कर में तो वृद्धि हुई है लेकिन फर्जी चालान और पंजीकरण अभी भी चुनौती बना हुआ है।

*3* तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है

*4* संसद सत्र का छठा दिन,NEET मुद्दे पर हंगामे के आसार, कांग्रेस की मांग- आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए कानून बनाया जाए

*5* बंगाल में बीच सड़क महिला को पीटने वाला आरोपी TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार, बीजेपी-CPM ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

*6* कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, केंद्र सरकार से की स्पेशल स्टेट्स की मांग

*7* उमा भारती ने कहा कि उत्तरप्रदेश के नतीजों का मतलब यह नहीं है कि भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति कम हो गई है, कहा हमें यह अंहकार नहीं रखना चाहिए कि हर राम भक्त बीजेपी को वोट देगा, हमें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देगा वो राम भक्त नहीं है, उत्तरप्रदेश का चुनाव परिणाम कुछ लापरवाही का नतीजा है और कुछ नहीं

*8* मथुरा: गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशाई, दो लोगों की मौत…15 से अधिक घायल; सीएम ने तलब की रिपोर्ट

*9* टीम इंडिया को ₹125 करोड़ देगा BCCI, सेक्रेटरी जय शाह का ऐलान, कहा- टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट और समर्पण दिखाया

*10* विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास, 15 साल के करियर में 74 मैच खेले, 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए

*11* जून में सामान्य से 11% कम बारिश, गुजरात में भारी बारिश से कई शहरों में जलभराव; लोनावला में बांध के पानी में एक ही परिवार के पांच सदस्य।