*आज शाम तक के सोशल मिडिया के सर्वें के अनुसार -* 2024 में फिर एक बार स्पष्ट बहुमत से मोदी सरकार NDA 407+ सीटें…
*इस 2024 के लोकसभा चुनाव में सोशल मिडिया ने दिखाई अपनी ताकत – क्योंकि इस चुनाव मे प्रेस न्यूज मिडिया एंव इलैक्ट्रॉनिक्स मिडिया से ज्यादा हावी रहा सोशल मिडिया…*
देश में प्रचंड बहुमत से बन रही है मोदी जी की सरकार, *’I.N.D.I’ गठबंधन रह जाएगा खाली ‘हाथ’*
*सोशल मिडिया के सर्वे के मुताबिक एनडीए/बीजेपी किस राज्य में कितनी सीटे जीत रही हैं…*
【01】उत्तरप्रदेश: 78 सीटों पर जीत
【02】महाराष्ट्: 42 सीटे
【03】बिहार: 38 सीटे
【04】आन्ध्रप्रदेश: 18 सीटे
【05】पश्चिम बंगाल: 25 सीटे
【06】तमिलनाडु: 05 सीटे
【07】मध्यप्रदेश: 28 सीटे
【08】कर्नाटक: 25 सीटे
【09】गुजरात: 26 सीटे
【10】राजस्थान: 23 सीटे
【11】ओड़िसा: 13 सीटे
【12】केरल: 2 सीटे
【13】तेलंगाना: 9 सीटे
【14】असम: 13 सीटे
【15】झारखंड: 12 सीटे
【16】पंजाब: 3 सीटे
【17】छत्तीसगढ़: 10 सीटे
【18】हरियाणा: 8 सीटे
【19】दिल्ली: 7 सीटे
【20】जम्मू कश्मीर: 3 सीटे
【21】उत्तराखंड: 5 सीटे
【22】हिमाचल प्रदेश: 3 सीटे
【23】अरुणाचलप्रदेश: 2 सीटे
【24】गोवा: 2 सीटे
【25】त्रिपुरा: 2 सीटे
【26】मणिपुर: 2 सीटे
【27】मेघालय: 2 सीटे
【28】अंडमाननिकोबार: 1 सीटे
【29】चंडीगढ़: 1 सीटे
【30】लद्दाख: 1 सीटे
【31】दादरा नगरहवेली: 2 सीटे
【32】नागालैंड: 1 सीटे
【33】पांडिचेरी: 1 सीटे
【34】मिजोरम: 1 सीटे
【35】लक्षद्वीप: 0 सीटे
【36】सिक्किम: 1 सीटे
एनडीए को चुनावी शिकस्त देने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन की झोली इस चुनाव में खाली रहने वाली है….
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बंपर सीटें मिल रही है…
इस चुनाव में सोशल मिडिया द्वारा स्विंग वोटर्स को लुभाकर 400+ सीटें जीतने का मोदी सरकार दावा कर रही है…
*स्विंग वोटर्स यानी ऐसे मतदाता जो अंतिम समय में फैसला करते हैं कि वोट किसे दिया जाए…*
*मोदी जी कह रहें है 400+ पार तो हमारा सोशल मिडिया सर्वें कह रहा है 407+ पार…
✍️उसकी दहाड़ से थरथराने वाले 🦁
उसके मौन से भी कांप रहे हैं
गजब का आतंक मचा रखा है
🚩🪷🚩400 पार 🚩🪷🚩🪷💪🏻😎
कन्याकुमारी रॉक।
दो नरेंद्र।
एक नरेन्द्र ने
25, 26 और 27 दिसंबर 1892
को ध्यान किया था।
दूसरे नरेन्द्र
30, 31 मई और 1 जून 2024 को ध्यान कर रहे हैं।
दोनो का उद्देश्य एक।।
कन्या कुमारी से मोदी ने देशवासियों को लिखा विशेष पत्र। मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी दिया। मोदी ने कहा कि कहा मेरा सब कुछ देश के लिए समर्पित है। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। भारत माता की जय।
आप नाटक कहें या चुनावी स्टंट, परंतु अपने जीवन काल में में किसी प्रधानमंत्री को हिंदू धर्म, मंदिरों और संस्कृति को प्रमोट करते नहीं देखा।बचपन से हर स्कूल-कॉलेज, हर प्लेटफ़ॉर्म पर सिर्फ़ हिंदू धर्म की बुराई और बाक़ी धर्मों की अच्छी बातें सुनी हैं।
वो चुनाव जीतें या हारें, प्रधानमंत्री पद पर बैठ कर जिस तरह उन्होंने मेरे (अपने) धर्म को सम्मान दिया है, उसके लिये मैं उनका आभारी हूँ।
पहली बार ऐसा हुआ हैं कि इस चुनाव में BJP की IT सेल सबसे अधिक ख़राब रही हैं,
चुनाव के दौरान कह नहीं सकते थे अब चुनाव ख़त्म तो कहना ज़रूरी हैं, BJP IT सेल में बड़े बदलाव की ज़रूरत हैं..
भाजपा को सपोर्ट करने वाले इंडिविजुअल लोगो ने मोर्चा सँभाला हुआ था वरना विपक्ष की IT सेल के सामने बहुत हल्की तैयारी थीं BJP IT सेल की बहुत कमजोर दिखाई दी हैं पूरे चुनाव में,
एक जर्मन शेफर्ड यूट्यूबर ने तुम्हारी ख़िलाफ़ वीडियो बनाई तुमसे उसका नैरेटिव तोड़ने को कोई कंटेंट तक नहीं बनवा पाये,
वो तो जनता समझदार निकली कि उसको एंटरटेनमेंट की तरह लिया…
विपक्ष के मन में जो आया वो चलाया तुम काउंटर करते नहीं मिले कही कमजोर दिखें ऐसे दिखे जैसे चुनाव की तैयारी ना की हो इसलिए बदलाव की बहुत ज़रूरत हैं…
हम जैसे फ्री वाले ही उनसे अच्छे,
जो चुनाव के वक्त आते हैं ऐक्टिव होते हैं
सरकार बनवाते हैं और ग़ायब,
उसके बाद उनको उनके मोहल्ले का पड़ोसी BJP वाला नेता भी नहीं जानता..
मैं किसी IT सेल का हिस्सा नहीं हूँ ना ही बनना चाहता…
हलांकि वातावरण भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल था, बबर शेर मोदी चुनावी जंग में अकेला योद्धा था जिसके बूते सभी सांसदों का टैंपो हाई रहा। किन्तु हिन्दू मतदाताओं के वोट देने के प्रति आलस्य और विरोधी दलों का टूलकिट नरेटिव और झूठा मोदी विरोधी प्रचार, भाजपा के विरोध में मुस्लिम मौलानाओं का गोपनीय अभियान, बीजेपी आईटी सेल के ढीले पन और कौन विरोधियों से पंगा ले मानसिकता वाले अधिकतर नक्कारा व अज्ञानी भाजपा मीडिया प्रभारियों के चलते भाजपा को अनुमान से कम सीट भी मिल सकती है। यदि ऐसा हुआ तो (भाजपा 320-325)जबकि (एनडीए(355-365) तक सिमट सकती है। हालांकि आयेगा तो मोदी ही
*लोकसभा चुनाव 2024
मोदी- रैली= 206 टीवी इंटरव्यू =80 रोड़ शो =27
राहुल रैली =76 टीवी इंटरव्यू= 16 रोड शो =13 इसमें से पांच रोड शो वायनाड और तीन रोड शो राय बरेली पंजाब में राहुल ने एक भी जनसभा नहीं की।
बड़ी और चौंकाने वाली खबर !
BJP के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा !
AI के जरिए इजरायली फर्म ने लोकसभा चुनाव में BJP के खिलाफ बड़ी साजिश की।
BJP के खिलाफ लगातार फर्जी कमेंट कर BJP को नुकसान पहुंचाने की कोशिश।
इजरायली फर्म को लोकसभा चुनाव में BJP को बदनाम करने के लिए पैसे दिए गए थे।
AI के माध्यम से कमेंट जेनरेट कर उसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर पोस्ट किया गया था।
कमेंट में BJP की आलोचना और कांग्रेस की तारीफ की गई थी।
इसे इजरायल की पॉलिटिकल कैम्पेनिंग कंपनी STOIC द्वारा संचालित किया गया था।
बता दें कि STOIC एक इज़राइल-आधारित राजनीतिक अभियान प्रबंधन फर्म है, जिसने चल रहे गाजा संघर्ष पर भी सामग्री तैयार की है। ओपनएआई की रिपोर्ट के अनुसार एसटीओआईसी इंटरनेट पर हमास विरोधी, कतर विरोधी, इजरायल समर्थक, भाजपा विरोधी और हिस्ताद्रुत (ट्रेड यूनियन संगठन) समर्थक सामग्री फैलाने में शामिल था।
साभार संकलन एवं प्रस्तुति ✍️हरीश मैखुरी