।। *🕉* ।।🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………..5126
विक्रम संवत्………………….2081
शक संवत्…………………….1946
मास…………………………….ज्येष्ठ
पक्ष……………………………..कृष्ण
तिथी…………………………..अष्टमी
प्रातः 09.37 पर्यंत पश्चात नवमी
रवि………………………….उत्तरायण
सूर्योदय…………प्रातः 05.41.57 पर
सूर्यास्त………….संध्या 07.07.01 पर
सूर्य राशि………………………..वृषभ
चन्द्र राशि……………………….कुम्भ
गुरु राशि………………………..वृषभ
नक्षत्र…………………………शतभिषा
प्रातः 06.05 पर्यंत पश्चात उत्तराभाद्रपदा
योग…………………………..विष्कुम्भ
संध्या 06.02 पर्यंत पश्चात प्रीती
करण…………………………..कौलव
प्रातः 09.37 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु………………………(शुक्र) ग्रीष्म
दिन……………………………शुक्रवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
31 मई सन 2024 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक…………………..4
🔯 शुभ रंग……………आसमानी
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.57 से 12.51 बजे तक ।
👁🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*
प्रात: 10.44 से 12.24 तक ।
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
🌞 *उदय लग्न तालिका -*
*वृषभ*
04:44:06 06:42:50
*मिथुन*
06:42:50 08:56:32
*कर्क*
08:56:32 11:12:42
*सिंह*
11:12:42 13:24:30
*कन्या*
13:24:30 15:35:10
*तुला*
15:35:10 17:49:48
*वृश्चिक*
17:49:48 20:05:58
*धनु*
20:05:58 22:11:34
*मकर*
22:11:34 23:58:41
*कुम्भ*
23:58:41 25:32:14
*मीन*
25:32:14 27:03:24
*मेष*
27:03:24 28:44:06
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.24 से 09.04 तक लाभ
प्रात: 09.04 से 10.43 तक अमृत
दोप. 12.23 से 02.03 तक शुभ
सायं 05.22 से 07.02 तक चंचल
रात्रि 09.43 से 11.03 तक लाभ ।
💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ परमात्मने नमः॥
📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (पञ्चमोऽध्यायः – कर्मसंन्यासयोगः) -*
आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योऽर्जुन ।
सुखं वा यदि वा दुःखं स योगी परमो मतः ॥६- ३२॥
अर्थात :
हे अर्जुन! जो योगी अपनी आत्मा जैसे सभी भूतों को समान देखता है और सुख या दुःख को भी सभी भूतों में समान देखता है, वह योगी परम श्रेष्ठ माना गया है॥32॥
🍃 *आरोग्यं :-*
*किडनी को कैसे रखें स्वस्थ -*
1. उच्च रक्तचाप और डायबिटीज सहित रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले रोग किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए उच्च रक्तचाप और डायबिटीज को नियंत्रित करें।
2. ज्यादा पैसे कमाने और चीजों के पीछे भागने की वजह से आप अपने शरीर को बहुत ही कम समय दे रहे हैं। इसके लिए आप शारीरिक सक्रियता बढ़ाएं आमतौर पर धीरे-धीरे किडनी क्षतिग्रस्त होती जाती है, ऐसे में नियमित शारीरिक सक्रियता से किडनी की बीमारी रोकने में मदद मिलती है।
3. किडनी को यदि हेल्दी रखना है तो आप अपने खान-पान में सुधार करें। नमक का सेवन कम करें तथ प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं, क्योंकि इसमें सोडियम होता है जो उच्च रक्तचाप पैदा कर सकता है। इसके अलावा फलों और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें तथा रोजाना 3 लिटर पानी पीजिए।
4. दवाईयों पर निर्भरता कम करें, क्योंकि दवाईयां आपकी किडनी को खराब कर सकती है।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। प्रमाद न करें। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें। थकान रह सकती है। तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें।
👩🏼🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। प्रसन्नता रहेगी। स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम न लें। विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है। समय का लाभ लें। मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। जल्दबाजी न करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी।
☯️ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
🐚।। *शुभम भवतु* ।।🐚
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩 🚩
📌 *पंजाब के वोट डालने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना*
यह पोस्ट मेरी बनाई हुई नहीं है कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें और उसके बाद यदि आपका मन गौरवान्वित हो तो पोस्ट को आगे पोस्ट करें
*31 मई 2024 तक, ये संदेश पंजाब के प्रत्येक वोटर के फोन में पहुंचाएँ*
*1 जून 2024, को पंजाब में हम सभी मतदान करने जा रहे हैं।*
*याद रखें, यह मतदान किसी स्थानीय निगम पार्षद या किसी निकाय अध्यक्ष का नहीं हो रहा है, इसलिए सड़कें, गलियां, बिजली, पानी,आदि की व्यवस्थाएं कैसी हैं ? कचरा प्रबंधन कैसा है ? इन सबके लिए ये चुनाव नहीं हो रहे हैं। ये मुद्दे, सब स्थानीय प्रशासन के विषय हैं, इसीलिए इनके लिए वोट, आने वाले पंजाब के MCD के चुनावों में पड़ेंगें !*
*ठीक इसी प्रकार, हम किसी राज्य का, विशेषकर पंजाब का, मुख्यमंत्री भी नहीं चुनने जा रहे हैं, जिससे कि राज्य या मुख्यमंत्री के बारे में सोचें ! इन चुनावों से किसी बिजली – पानी की सब्सिडी या बिल पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा ! इन चुनावों से पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बदलेगा, बल्कि पंजाब की सरकार बदलने के लिए वोट तो, 2027 में पड़ेंगें !*
*550 में से 13 सीटें लेकर भी, कोई पंजाब का मुख्यमंत्री पद छोड़कर, भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता ! इसीलिए, 🔴 भारत का प्रधानमंत्री चुनने के लिए ही वोट दें, किसी और चीज़ को चुनने के चक्कर में अपना वोट खराब न करें !*
*तीसरा, हम किसी जाति, मजहब, पंथ, धर्म या समुदाय, आदि का चुनाव भी नहीं करवा रहे, जिससे कि चुना हुआ जनप्रतिनिधि, उसी जाति या समुदाय आदि का हो हम एक प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा !*
📍 *इसलिए हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना चाहिए, जिसकी तरफ पूरी दुनिया आकर्षित हो और हमारे देश को दुनिया में महत्वपूर्ण स्थान मिले ! हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो भारत का नाम दुनिया में ऊंचा कर सके ! हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैल रहे आतंकवाद को जवाब दे सके व उसको खत्म करने का मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दे सके ! जिसके राज में, देश में, कश्मीर से बाहर, एक भी व्यक्ति, आतंकवाद से न मरा हो !*
*हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो अथक काम करते हुए, हमारे देश की जनता को आधारभूत सुविधाएं दे सके ! हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जिसके दिल व दिमाग में केवल अपने परिवार, अपने समाज, अपने स्वार्थ, आदि के बजाए, राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना हो, देश सर्वप्रथम की भावना हो, भारत सर्वप्रथम की भावना हो ! जो देश को झुकने नहीं देने की भावना रखता हो ! जो भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानता हो ! जो सबका साथ, सबका विकास चाहता हो !*
*जिसके ऊपर भ्रष्टाचार या चोरी या दलाली का एक भी आरोप न हो !*
*ऐसे समय में कुछ धूर्त चालाक लोग आपको, पार्टी नहीं, बल्कि व्यक्ति या उम्मीदवार देखकर वोट करने के लिए कहेंगें, आप उनकी बातों में मत आना ! क्योंकि, पहली बात, सांसदों से हमारा कम ही सामना होता है ! सांसदों का मुख्य काम, देश के लिए कानून बनाना है, न कि गलियाँ बनाना ! फिर भी सांसद अपने MP फण्ड से सड़कें बनवा सकते हैं, परंतु इसके लिए वे बाध्य नहीं हैं ! गलियाँ – सड़कें आदि बनाना, विधायकों व पार्षदों के काम हैं ।*
📍 *दूसरी बात, हमारा वोट सीधे अमेरिका की तरह, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को नहीं जाएगा ! बल्कि जिस पार्टी के सबसे ज़्यादा सांसद जितेंगें, उस पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बनेगा !*
*इसीलिए अपना वोट केवल उसी पार्टी को दें, जिसका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, सबसे अच्छा हो ! एक बार सभी से निवेदन है कि देश में जितनी भी पार्टियां हैं उन सब के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों को एक बार जरूर अपने ध्यान में लाएं और ध्यान करें कि उनमें से कौन सा व्यक्ति इस समय इस देश की रक्षा अखंडता के लिए अपने आपको न्योछावर कर सकता है जो देश को चला सकता है उन सभी को जानकर के तभी वोट डालें। इस समय यह जो वोट डाले जा रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री पद के डाले जा रहे हैं जिसमें आप सब की देश के प्रति भावना होनी चाहिए, ना कि स्वार्थ के प्रति,*
*क्योंकि किसी भी अन्य पार्टी या दल या व्यक्ति को दिया गया आपका वोट, किसी एक पार्टी को जाएगा। हो सकता है वह पार्टी ऐसी हो जिसे आप पसंद ही ना करते हो, फिर हमें बड़ा पछतावा होगा इसलिए अभी से सावधान होकर वोट डालना।*
*हमें यह अवसर पांच साल में एक बार ही मिलता है ! अतः आईये हम सब इस अवसर का भरपूर उपयोग करें तथा देश व राष्ट्रहित में एक मजबूत सरकार के गठन के लिए, अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आस – पास सभी लोगों का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें…..*
*इस चुनावी महायज्ञ में कोई भी मतदान से वंचित न रह जाये, इसका पूरा प्रयास करें !*
*वन्दे मातरम !**भारत माता की जय !*
🚩🚩🚩🙏🙏🙏
*शुक्रवार 31 मई 2024 के मुख्य समाचार*
🔸बिहार में Heat Wave का कहर, औरंगाबाद में दो घंटे में 15 लोगों ने तोड़ा दम
🔸राजस्थान में आग उगलती गर्मी ने ली 5 लोगों की जान
🔸दिल्ली में आग का तांडव, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में लगी आग, 300 वाहन जलकर खाक
🔸Big Breaking: जम्मू कश्मीर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी हाथरस की बस, 15 लोगों की मौत
🔸नोएडा की सोसाइटी में लगी भयानक आग,AC में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आया
🔸ईरानी सेना का पाकिस्तान की कालेगन सीमा पर हमला, 4 बलूच नागरिकों की मौत व आठ घायल
🔸दिल्ली में पानी की किल्लत, मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी केजरीवाल सरकार
🔸पाकिस्तान के एटम बम बिल्कुल तैयार, ‘नो फर्स्ट यूज’ नीति नहीं…भारत को धमकाया
🔸Lok Sabha Election 2024: सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 1 जून को होगा मतदान, 4 को आएंगे नतीजे
🔸गैंगस्टर छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा, होटल व्यवसायी की हत्या के जुर्म में कोर्ट ने सुनाया फैसला
🔸ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे तक करेंगे मेडिटेशन
🔸Karnataka: बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना, अश्लील वीडियो मामले में एसआईटी ने हिरासत में लिया
🔸पाकिस्तान ने चीन की मदद से लॉन्च किया कम्युनिकेशन सैटेलाइट, तेज इंटरनेट मुहैया करने में करेगा मदद
🔸उत्तर कोरिया की दागी मिसाइलें समुद्र में गिरीं, दक्षिण कोरिया हुआ सतर्क; अमेरिका और जापान से की जानकारियां साझा
🔸बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार, पोलिंग बूथ्स व स्ट्रांग रूम्स पर रखें नजर : राहुल गांधी
🔹T20 World cup 2024 : टीम इंडिया को मिल रही औसत सुविधाएं, कोच द्रविड़ नाखुश
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*जय हो 🙏
🔴 अमेरिका के बाजारों में लोहे की जंजीरों में जकड़े,
गले में पट्टा पहनकर जानवरों की तरह महज सौ साल
पहले बिकने वाले निग्रो,
🔴 बगैर किसी आरक्षण के व्हाइट हाउस तक पहुंच गये
और ओपरा विनफ्रे जैसी तमाम हस्तियां मीडियामें
किंग बन गई …
🔴 हॉलीवुड पर विल स्मिथ जैसे तमाम नीग्रो का कब्जा
है अमेरिका के 30% जज नीग्रो है … करीब 40%
पुलिस और 32% आर्मी नीग्रो है …
🔴 अमेरिका के 12 स्टेट के गवर्नर नीग्रो हैं और हमारे
देश में सबसे पहले महाग्रंथ लिखने वाले वाल्मीकि
महान संत रविदास, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले,
रानी झलकारी देवी और राजा सुहेलदेव संविधान
लेखक और आठ विषय मे डाक्टरेक्ट डॉक्टर बाबा
साहब के वंशज चन्द समाज के लोगो के बहकावे पर
अभी तक इसी झूठ पर ही रोते हैं कि उनको लिखने
पढ़ने नहीं दिया गया
“इनक्रेडिबल इंडिया इसी को कहते हैं।”