आज का पंचाग आपका राशि फल, छट पूजा पर्व, वास्तु परामर्श, सत्यभामा दिखने में जितनी सुंदर हैं युद्धकला में उतनी ही निपुण, शाकाहारी उत्पादों को हलाल प्रमाण पत्र के औचित्य पर योगी सरकार का कड़ा रूख लग सकता है प्रतिबंध – आतंकवादी संगठनों व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फन्डिंग की भी आशंका

🚩🔱❄«ॐ»«ॐ»«ॐ»❄🔱🚩*

        🌹*जय श्री राधेकृष्ण🌹

     🏹 *जय माँ जगदम्ब भवानी*🏹

       *🐀🐘जय श्री गणेश🐘🐀*

※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※

 *उत्तर भारत के प्रमुख त्यौहार छठ पूजा महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🚩* 

दिनांक :-19-नवम्बर-2023

वार :-रविवार 

तिथी :-06षष्ठी:-07:23/ 07सप्तमी:-29:22

पक्ष:-शुक्लपक्ष

माह:-कार्तिक 

नक्षत्र:-श्रवण:-22:49

योग:-वृद्बि:-23:28

करण:-तैतिल:-07:23

चन्द्रमा:-मकर

सुर्योदय:-06:59

सुर्यास्त:-17:34

दिशा शुल…..पश्चिम

निवारण उपाय:-जौं का सेवन

ऋतु :- हेमन्त ऋतु 

गुलीक काल:-14:56से 16:18

‌राहू काल:-16:18से17:40

अभीजित….11:50से12:34

विक्रम सम्वंत ………2080

शक सम्वंत …………1945

युगाब्द ………………5125

सम्वंत सर नाम:-पिंगल 

      🌞चोघङिया दिन🌞

चंचल:-08:06से09:28तक

लाभ:-09:28से10:50तक

अमृत:-10:50से12:12तक

शुभ:-13:34से14:56तक

      🌓चोघङिया रात🌗

शुभ:-17:40से19:18तक

अमृत:-19:18से20:56तक

चंचल:-20:56से22:34तक

लाभ :-01:51से03:29तक

शुभ :-05:07से06:45तक

    🍁आज के विशेष योग🍁        

  वर्ष का 242वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 29:22 से, दिनांक 20/11/ 2023 को 10:08 तक पाताल -लोक कि शुभ, इसके बाद से सांय 16:20 तक पृथ्वी -लोक अशुभ (दिशाकोण)आग्नेय, सूर्यषष्ठी छठ(बिहार), भानु सप्तमी,जलाराम जयंती, चौमासी, अष्टाह्रिका प्रा., इंदिरा गांधी जयंती, कल्पादि, राजयोग 22:49 से21:22तक, व्यतिपात महापात 23:11से 28:12तक,

   🌺 👉 टिप्स 👈🌺

भद्रा मे कोई भी शुभ काम ना करे।

  *सुविचार*

बातचीत हर संबंध की जीवन रेखा है यदि हम संवाद नही करेंगे,तो हम अमुल्य संबंधो को खोने लगेंगे।👍🏻

   *💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*

*बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार -*

*शहद -*

शहद चाटना खांसी दूर करने का प्रभावी उपाय है। रात को सोने से पहले 1 चम्मच शहद पिएं। इसकी एंटी-बैक्टीरियल तत्व खांसी शीघ्र ठीक करती है। बहुत खांसी हो तो एक फांक अदरक गर्म करें उसके रस में शहद मिला कर एक छोटा चम्मच चटायें। 

बच्चों की खांसी के लिए शहद सबसे अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है। यह खांसी से आराम पाने के सबसे प्रभावी नेचुरल तरीकों में से एक है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल एजेंट के रूप में काम करता हैं, जो शरीर को ठंड से लड़ने में मदद करता हैं। हद का मीठा स्वाद लार बनाने में मदद करता है और लार की अतिरिक्त मात्रा बलगम को पतला करने में सहायता करती है। इस बात का ध्यान दें कि डेढ़ से कम उम्र के बच्चे को शहद देने से बचें। इसके लिए आप हल्के गर्म पानी में एक चम्मच शहद डालें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाइए। आपको जरूर फायदा मिलेगा।

      *🐑🐂 राशिफल🐊🐬*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

किसी अपने नजदीकी से कहासुनी हो सकती है। हृदय को ठेस पहुंच सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में उत्साह की कमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। भागदौड़ रहेगी। मानसिक उलझनें रहेंगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। फालतू बातों पर ध्यान न दें। 

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कम मेहनत से ही कार्यसिद्धि होगी। काफी समय से रुके कार्य पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर में भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी। निवेश आदि मनोनुकूल लाभ देंगे। प्रमाद न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

नए मित्र बनेंगे। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। अच्‍छी खबर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें। व्यापार-व्यवसाय में लाभ वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। 

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। प्रमाद न करें। 

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्ययवृद्धि होगी। बजट बिगड़ेगा। दूसरों से अपेक्षा पूरी नहीं होगी। कार्य की गति धीमी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। किसी व्यक्ति की अच्छी बात भी बुरी लग सकती है। सोच-समझकर महत्वपूर्ण निर्णय लें। 

👩🏻‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

रुका पैसा मिल सकता है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सभी कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। उत्साह बना रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न कर भरपूर प्रयास करें। वाहनादि का प्रयोग संभलकर करें। 

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक नीति का परिवर्तन सुखद रहेगा। कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे। किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए काम मिल सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। दूसरों की बातों में न आएं।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

शारीरिक कष्ट की आशंका प्रबल है अत: लापरवाही न करें। अध्यात्म तथा तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। चिंता तथा तनाव में कमी रहेगी। 

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के उकसाने में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। समय शीघ्र ही बदलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। 

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

पारिवारिक मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ता‍व मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन इत्यादि मिल सकता है। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न करें। फालतू बातों पर ध्यान न दें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स समय का लाभ ले सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। धनार्जन सुगम होगा। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। व्यस्तता रहेगी। थकान संभव है।

🐡 *राशि फलादेश मीन :-*

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

पठन-पाठन व लेखन आदि कामों में मन लगेगा। सफलता प्राप्त होगी। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मस्तिष्क में नए-नए विचार आएंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।

*🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*

※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※

       *😍आपका दिन शुभ हो😍*

     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

  _*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻‍♀*_

नरकासुर वध के लिए गए श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा का यह चित्र है। नरकासुर के छोड़े अस्त्र को भेदकर दूसरा वार करने के लिए तैयार सत्यभामा के भावों को देखकर लगता है कि यह वार निर्णायक होगा। सत्यभामा दिखने में जितनी सुंदर हैं युद्धकला में उतनी ही निपुण भी हैं। और जरा श्रीकृष्ण को तो देखिए, नीचे गरुड़ पर बैठे हैं। बांण छोड़ने के बाद झटका लगने से सत्यभामा का संतुलन न बिगड़े इसलिए अपने पैर से सत्यभामा का पिछला पैर अड़ा रखा है। श्रीकृष्ण के हाथ में विश्व का सबसे अचूक मारक अस्त्र सुदर्शन चक्र है। किंतु जब पत्नी युद्ध कर रही है, कृष्ण स्वयं आंड़ लेकर बैठे हैं और पत्नी के युद्ध कौशल को देखकर श्रीकृष्ण बलिहारी हैं, उसे कौतुक से देख रहे हैं। सनातन के इतर विश्व के किसी पंथ, संप्रदाय, विचारधारा में नारीवाद के ऐसे मुक्त विचार का उदाहरण नहीं मिलता जहाँ स्त्री पुरुष स्वतंत्र भी हैं और परस्पर पूरक भी! जहाँ नारी व्यक्तित्व भी है, व्यक्ति भी! जहाँ पुरुष स्त्री की स्वतंत्रता से विस्मित भी है और एक दूसरे का आधार भी! कितना सुंदर विचार! कैसा अद्भुत दर्शन! कैसा अद्वैत! कितना अद्भुत आध्यात्म! कितना कुछ है हमारे धर्म, संस्कृति में.… जिस पर हम गर्व कर सकें। बस विषैले नरेटिव्स से परे सत्य देखने समझने की दृष्टि और इच्छा होनी चाहिए! कैसा अद्भुत है हमारा सनातन, महिषासुर से लेकर अगणित उन सभी दुष्टों का जिनकी दृष्टि में स्त्री केवल भोग्या, एक वस्तु थी, उनका सँहार किसी पुरुष शक्ति ने नहीं, स्त्री शक्ति ने ही किया।

हिन्दू मुस्लिम एकता एक राजनितीक ढोंग है। हमें हिन्दू मुस्लिम एकता की नहीं,केवल हिन्दू-हिन्दू एकता की आवश्यकता है। जय श्री राम🙏

*हलाल सर्टिफिकेशन होगा ‘हराम’, यूपी में लग सकता है प्रतिबंध*

*अब यूपी में नहीं बिक पाएंगे हलाल सर्टिफाइड उत्पाद*

*तेल, साबुन, टूथपेस्ट, मधु जैसे शाकाहारी उत्पादों को भी दे रहे हलाल प्रमाण पत्र*

*मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, होगी सख्त कार्रवाई*

*राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में खर्च हो रही कमाई, लखनऊ कमिश्नरेट में दर्ज हुई एफआईआर*

*हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई आदि पर दर्ज हुई एफआईआर*

*नियमविरुद्ध हो रहा सर्टिफिकेशन, जनआस्था के साथ खिलवाड़*

*मजहब की आड़ लेकर एक वर्ग विशेष में हो रहा अनर्गल प्रचार-प्रसार*

*करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ भी कमा कर उससे आतंकवादी संगठनों व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की फन्डिंग की आशंका*

*लखनऊ, 18 नवंबर:* बिना किसी अधिकार के खान-पान व सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों को अवैध ढंग से ‘हलाल सर्टिफिकेट’ देने के काले कारोबार पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाबुक चलने जा रहा है। मजहब की आड़ लेकर एक धर्म विशेष को बरगलाने और अन्य धर्मों के बीच विद्वेष भड़काने की इस नापाक कोशिश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आशंका है कि कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर इकट्ठा हो रही अवैध कमाई से आतंकवादी संगठनों व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की फन्डिंग की जा रही है। वहीं अब लखनऊ कमिश्नरेट में एफआईआर भी दर्ज की गई है। 

एफआईआर के मुताबिक हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई आदि द्वारा एक धर्म विशेष के ग्राहकों को मजहब के नाम से कुछ उत्पादों पर हलाल प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी ब्रिकी बढ़ाने के लिए आर्थिक लाभ लेकर अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इन कंपनियों के पास किसी उत्पाद को प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। उक्त कम्पनियों द्वारा कूटरचित प्रमाण पत्र तैयार कर आर्थिक लाभ लेकर विभिन्न कम्पनियों को हलाल प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। यह सामाजिक विद्वेष बढ़ाने वाला तो है ही जनआस्था के साथ छल है। शिकायतकर्ता ने इसे बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए कहा है कि जिन कम्पनियों ने ऐसा हलाल प्रमाण पत्र इनसे नहीं प्राप्त किया है, उनके उत्पादन की बिक्री को घटाने का प्रयास भी किया जा रहा है, जो कि आपराधिक कृत्य है। आशंका है कि इस अनुचित लाभ को समाज विरोधी/राष्ट्र विरोधी तत्वों को पहुंचाया जा रहा है। खास बात यह कि शाकाहारी उत्पादों जैसे तेल, साबुन, टूथपेस्ट, मधु आदि की बिक्री के लिए भी हलाल प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जबकि शाकाहारी वस्तुओं पर ऐसे किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है। जाहिर है कि एक समुदाय विशेष एवं उनके उत्पादों के विरुद्ध आपराधिक षडयन्त्र किया जा रहा है। 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मजहब की आड़ लेकर एक वर्ग विशेष में अनर्गल प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है कि ऐसे उत्पाद का प्रयोग न करें जिसे इनकी कम्पनी द्वारा हलाल प्रमाणपत्र न दिया गया हो। परिणाम स्वरुप दूसरे समुदाय विशेष व्यावसायिक हितों का नुकसान हो रहा है। इस प्रकार आम नागरिकों के लिये उपयोग होने वाली वस्तुओं पर भी हलाल प्रमाण पत्र जारी कर अनुचित आर्थिक लाभ कमाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। उपरोक्त कम्पनियों द्वारा ऐसा न केवल आर्थिक लाभ के लिए बल्कि समाज में वर्ग विद्वेष फैलानें, आम जन मानस मे विभेद कराकर देश को कमजोर करने के लिए पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार किया जा रहा है। जिसमे उक्त कम्पनियों के मालिक प्रबन्धक के अलावा अन्य तमाम लोगो की भी एक आपराधिक षडयंत्र के तहत सहभागिता है तथा इसमें राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र करने वाले व देश को कमजोर करने वाले अन्य तमाम लोग भी शामिल है। शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों द्वारा करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ भी कमा कर उससे आतंकवादी संगठनों व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की फन्डिंग किये जाने की आशंका भी जताई है। बता दें कि खान-पान के उत्पादों की गुणवत्ता आदि के प्रमाण पत्र के लिए एफएसएसएआई व आईएसआई जैसी संस्थाओं को अधिकृत किया गया है।

*~~~~~~~~~~~~~~~~~~*

*👉–इन नियमों का पालन कर घर में सुख-शांति व धन वैभव लाएँ…..👈*
*=====================*

*🙏श्री राम कथा से🙏*

*.• मकान के जिस कोने में दोष हो, वहां शंख बजाना चाहीये।*

*.• घर में दुध वाले वृक्ष से गृहस्वामी फेफडे एवं किडनी के रोग से ग्रस्त होते है।*

.*• घर में बंद पडी घडी भाग्य को अवरुद्ध करती है।*

.*• पूजा स्थल में सुबह शाम दीपक जलाना सौभाग्य वर्धक है।*

.*• पलंग के नीचे सामान या चप्पल रखने से ऊर्जा का बहाव अधिक होता है।*

.*• ओफिस में पीठ के पीछे पुस्तक की अलमारी न रखे।*

.*• मुकदमे या विवाह से संबंघित फाईल तिजोरी या लोकर में न रखे।*

.*• पूजा स्थल के उपर कोई भी वस्तु न रखे।*

*.• पूर्वज के चित्र पूजा कक्ष में रखने से घर में क्लेश एवं रोग होता है।*

.*• घर में पूर्वज के चित्र नैऋत्य कोने या पश्चिम में रखे।*

*• प्रस्थान के वक्त जुत्ते-चप्पल का नाम लेना अशुभ है।*

.*• तुटा हुआ दर्पण ( आयना ) घर में न रखे।*

.*• बेड रुम में डबल बेड पर दो अलग-अलग गद्दे रखने से तनाव एवं दंपति में दरार पडती है।*

*.• बीम के नीचे डाईनींग टेबल रखने से उधार रकम वापस नही आती।*

.*• शयन कक्ष में जल तथा दर्पण अशुभ है।*

.*• छत पर उल्टा मटका रखने से राहु ग्रह कुपित होता है परेशानी आती है।*

.*• भारी अलमारी या फर्निचर घर में दक्षिण या पश्चिम में रखे।*

*.• शयनकक्ष, रसोई गृह एवं भोजन कक्ष बीम रहित होना चाहिए।*

*.• तेजस्वी संतान प्राप्ति के इच्छुक दंपत्ति को एक थाली में भोजन नही करना।*

.*उत्तर या पूर्व दिशा की ओर तिजोरी का पल्ला खुलना सबसे उत्तम हैI*

*.• किसीभी कक्ष या शयन कक्ष में दरवाजे के पीछे कपडे आदि कुछ भी लटकाना नही चाहीये।*

*.• सीढीयों के नीचे बैठकर कोइ भी काम न करे।*

*.• प्रत्येक रविवार को बच्चों को दूध-रोटी और शक्कर अलग अलग या मिलाकर खिलाने से मेघा शक्ति बढती है।*

*.• मुकदमा–विवाद या झघडे के कागजात उत्तर, पूर्व या ईशान दिशामें रखने से फैसले जल्दी आते है।*

*.• शयन कक्ष में झुठे बर्तन रखने से कारोबार में कमी आती है और कर्ज बढता है।*
.*• ईशान कोने में कचरा जमा होता है, तो शत्रु वृद्धि होती है।*

.*• उपहार में आये चाकु – कैंची आदि न रखे।*

.*• एक ही लाईन में तीन व्यक्ति का फोटो न रखे।*

*.• इशान कोने में वजन रखना अशुभ है एवं नैऋत्यमें जितना भार हो उतना अच्छा है।*

.*• रसोई घरमें पूजा स्थान रखने से गृह स्वामी धोखा खाता है।*

*.• धन तेरस को खरीदे गये या नये बर्तनो को घर पर खाली नही ले जाना, फल-फुल या मिठाइयां डालना, कुछ न हो तो सिक्के डालकर ले आनI*

*.• दो अंगुली से पकडकर नोट लेना अशुभ है, लेन-देन पांचो अंगुलीओ से करनी चाहीए।*

*.• कार्यालय या ओफिस में आगन्तुको की कुर्सीयो से अपनी कुर्सी कुछ उंची रखे।*

*.• हंमेशा शिकायत करने से – रोने से घरमें हानिकारक नकारात्मक उर्जा पैदा होती है।*

*.• घरकी देहली के अंदर खडे रहकर दान देना चाहिये।*

*.• स्नान कीये बिना दुकान नही जाना चाहीये।*

.*• फोटो आदि को दक्षिण दिवार पर लगाना चाहीये।*

.*• किसी भी शुभ चोघडीये में पीसी गई हल्दी में गंगा-जल मिलाकर मुख्य द्वार के दोनो तरफ ॐ बनाने से अनर्थ संभावना समाप्त हो जाती हैI*

*.• घरमें बिल्ली का विष्टा करना शुभ सुचक है।*

.*• ईशान या उत्तर में तुलसी का पौधा लगाने से उधारी दूर होती है।*

.*• धन प्राप्त करना हो तो दरवाजो को पैर से खोल-बंध न करे।*

.*• शीशम के पन्नो को (पत्ते) सिरहाने रखने से स्वप्न दोष समाप्त हो जाता है।*

.*• बुधवार को पैसे, पुस्तक, स्कुटर, पंखे आदि कुछ भी उधार देना नही चाहिये।*

.*• दो दर्पण आमने सामने नही रखने चाहिये।*

*.• अनजाने कुत्ते का पीछे आना शुभ सूचक है।*

*.• चाय देते समय केतली या जग की नली महेमानो की तरफ रखने से आपस में गलतफहमी हो जाती है।*

*.• नूतन घर में पुराना झाडु ले जाना अशुभ है।*

*.• घर में चमगादडो का मंडराना या वास करना महा अशुभ कारक है।*🙏 एक सेवा-साधक 🙏
🙇🏻‍♀️