आज का पंचाग आपका राशि फल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड में रुद्रपुर में करेंगे जनसभा, नरेन्द्र मोदी के नीजी जीवन के उदात्त और अनुकरणीय पहलू

‌‌ *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*श्री हरिहरौ विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_मंगलवार, ०२ अप्रैल २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:२०, सूर्यास्त: 🌅 ०६:४१
चन्द्रोदय: 🌝 २६:२१, चन्द्रास्त: 🌜११:२६
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌳 वसंत
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 चैत्र, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 अष्टमी (२०:०८ से नवमी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (२२:४९से उत्तराषाढ)
योग👉परिघ(१८:३६ से शिव)
प्रथम करण👉बालव(०८:४४तक
द्वितीय करण 👉 कौलव(२०:०८ तक)
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 मकर (२८:३६ से)
मंगल🌟कुम्भ(उदित,पूर्व, मार्गी)
बुध🌟मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:४६
अमृत काल 👉 १८:०५ से १९:४०
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३५ से १८:५८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३६ से १९:४५
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५७ से २४:४३
राहुकाल 👉 १५:२८ से १७:०२
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:१३ से १०:४७
होमाहुति 👉 गुरु (२२:४९ से राहु)
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २८:३७ से)
शिववास 👉 गौरी के साथ (२०:०८ से सभा में)
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
शीतलाष्टमी (बासोड़ा), ऋषभ देव जन्म आदि।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २२:४९ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (धा, फा, ढा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – २९:१७ से ०६:४०
मेष – ०६:४० से ०८:१४
वृषभ – ०८:१४ से १०:०९
मिथुन – १०:०९ से १२:२४
कर्क – १२:२४ से १४:४५
सिंह – १४:४५ से १७:०४
कन्या – १७:०४ से १९:२२
तुला – १९:२२ से २१:४३
वृश्चिक – २१:४३ से २४:०२
धनु – २४:०२ से २६:०६
मकर – २६:०६ से २७:४७
कुम्भ – २७:४७ से २९:१३
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०६:०५ से ०६:४०
अग्नि पञ्चक – ०६:४० से ०८:१४
शुभ मुहूर्त – ०८:१४ से १०:०९
रज पञ्चक – १०:०९ से १२:२४
शुभ मुहूर्त – १२:२४ से १४:४५
चोर पञ्चक – १४:४५ से १७:०४
शुभ मुहूर्त – १७:०४ से १९:२२
रोग पञ्चक – १९:२२ से २०:०८
शुभ मुहूर्त – २०:०८ से २१:४३
मृत्यु पञ्चक – २१:४३ से २२:४९
अग्नि पञ्चक – २२:४९ से २४:०२
शुभ मुहूर्त – २४:०२ से २६:०६
रज पञ्चक – २६:०६ से २७:४७
शुभ मुहूर्त – २७:४७ से २९:१३
चोर पञ्चक – २९:१३ से ३०:०४
*•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═•═*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा। आज आपके अंदर परोपकार की भावना रहेगी जिसके बदले में आपको सम्मान एवं भाग्योन्नति मिलेगी। व्यवसायी वर्ग कार्यो को लेकर आरम्भ में आशंकित रहंगे लेकिन धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनने लगेगी। नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। आज घर के सदस्यों का मार्गदर्शन भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बड़े बुजुर्गों के साथ कुछ समय अवश्य बिताएं। भाई-बंधुओ से आपसी लेन देन को लेकर बहस हो सकती है। किसी समारोह में सम्मिलित होने के लिए दिनचार्य में परिवर्तन करना पड़ सकता है। सेहत सामान्य रहेगी कुछ समय के लिए मानसिक उग्रता के कारण सर दर्द रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपको लगभग सभी कार्यो के विपरीत फल मिलेंगे। आर्थिक उलझने बढ़ने से मन बेचैन रहेगा। अधिक प्रयास करने पर थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकेगा। उधार की लेनदेन आज भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में पछतावा होगा। व्यवसायी वर्ग भी पुराने उधार को लेकर चिंतित रहेंगे। घर एवं बाहर आज किसी से ज्यादा सहयोग की उम्मीद ना रखें सीमित साधनो से ही काम चलाना पड़ेगा। आज घर मे भी किसी ना किसी कारण से कष्ट बना रहेगा। महिलाये दिखावे की भावना से ग्रस्त रहेंगी थोड़ा करने पर भी बड़ा चढ़ा कर पेश करेंगी। मामूली बात पर कलह हो सकती है। धैर्य से दिन व्यतीत करें। दुसरो की गलती पर भी विरोध करने से बचें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपके समस्त कार्य निर्बाधित रूप से चलते रहेंगे। कार्य व्यवसाय से आर्थिक लाभ भी रुक रुक कर होने से धन संबंधित परेशानियां कुछ हद तक सुलझेंगी। दोपहर के बाद किसी गुप्त चिंता के कारण मन व्याकुल रहेगा लेकिन जल्द ही इस समस्या से भी छुटकारा पा लेंगे। नौकरी पेशा महिलाये आज कार्य क्षेत्र पर किसी बात से नाराज रहेंगी लेकिन घर को सुंदर बनाने में सहयोग करेंगी शारीरिक दर्द के कारण थोड़ी असहजता भी रहेगी फिर भी घरेलू कार्य समय पर पूर्ण कर सकेंगी। आस-पड़ोसियों से सम्बन्धो में सुधार आएगा। संताने मनमानी करेंगी जिससे क्रोध आएगा। उधार के व्यवहार में आज कमी आने से राहत मिलेगी। घर के बुजुर्ग लाभ दिलाएंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज धन की प्राप्ति जितनी सुगम रहेगी खर्च भी उतनीं ही जल्दी हो जाएगा। मितव्ययता बरतने पर भी खर्चो पर नियंत्रण नही रहेगा आकस्मिक खर्च आर्थिक उलझन बनाएंगे। व्यवसाय में विस्तार की योजना बनाएंगे परन्तु आज निवेश ना करें धन फंसने की संभावना अधिक है। नौकरी वाले जातक कार्यो की अधिकता से परेशान रहेंगे। आर्थिक लाभ दिन भर होता रहेगा अगर खर्च पर नियंत्रण रख सके तो यह धन आने वाले समय मे अतिउपयोगी सिद्ध होगा। घर के बुजुर्ग अथवा अधिकारी वर्ग से उचित मार्ग दर्शन मिलेगा फिर भी स्वभाव में जल्दबाजी के कारण इसका लाभ कम ही उठा पाएंगे। महिलाये आज अधिक उपयोगी सिद्ध होंगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। प्रातः काल के समय किसी के मनमाने रवैये के कारण परेशान रह सकते है। परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में कई दिनों से रुके पैसे वापस मिलने से शान्ति मिलेगी। शेयर आदी में निवेश आज ना करें उधार भी ना लें नाही किसी को दें। घर एवं बाहर के लोग भी आपकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंशा करेंगे। लेकिन घर का वातावरण किसी गलतफहमी के कारण खराब होने की संभावना है आवश्यकता पड़ने पर ही किसी की बातों का जवाब दें अन्यथा मौन बनाये रखें व्यर्थ कलह से बचेंगे। महिलाये शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न होंगी परन्तु किसी अन्य कारण से मानसिक उद्देग बनेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपकी वाणी का तीखा पन व्यर्थ के झड़े मोल लेगा। मन भी काम की बातों को छोड़ इधर-उधर ज्यादा भटकेगा। आज के दिन प्रत्येक कार्यो में सावधान रहने की आवश्यकता है। धन के पीछे भागने की प्रवृति पर आज लगाम लगाकर रखे अन्यथा धन के साथ-साथ मान हानि भी होगी। दोपहर से पहले के भाग में पुराने कार्य पूर्ण होने से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे। इसके बाद का समय प्रतिकूल बनता जाएगा। कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी हर प्रकार से आपके कार्यो में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। परिजनों से भी मामूली बात पर झगड़ा होगा। वाणी एवं व्यवहार से संयम बरतें। सेहत में गिरावट आने से दवाओं का सहारा लेना पड़ेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप मानसिक रूप से किसी बड़े कार्य अथवा परिश्रम वाले कार्य को करने की हालत में नही रहेंगे। आज जिस काम को करने का मन बनाएंगे उसमे कोई ना कोई टांग अड़ाएगा दिग्भ्रमित करने वाले भी आज कई मिलेंगे जिससे कार्य हानि होने की संभावना है। दिनचार्य संघर्षमय होते हुए भी आज आप लापरवाही अधिक करेंगे काम के लोग अथवा सही मार्गदर्शक आपको गलत लगेंगे इसके उलट गलत राय देने वालो पर आप मेहरबान रहेंगे। परन्तु मध्यान के बाद स्थिति कुछ सुधरेगी अपनी गलतियों से थोड़ी शिक्षा लेंगे फिर भी अपने मन की ही सुनेंगे। थोड़ा बहुत धन लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। घर मे टालमटोल के रवैये के चलते तकरार हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन से आप कुछ विशेष उम्मीद नही लगाएंगे फिर भी आज कुछ ऐसा होगा जिसकी आपने कल्पना ही नही की। आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन आशा से अधिक लाभदायक रहेगा लेकिन व्यवसायी वर्ग उधार के व्यवहार से बचने का विशेष ध्यान रखें आज उधार दिया धन निश्चित ही फंसेगा इसके विपरीत किसी से लिये उधार चुकाना आज शुभ रहेगा। नौकरी पेशा जातक अधिकारियों से बात मनवाने के लिए कुछ गलत तरीके अपनाएगे जिस वजह से वाद विवाद की संभावना है। धन को लेकर आज आप अधिक लालची बनेंगे। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति में भी कटौती करेंगे जिससे महिला अथवा संतानो की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके स्वभाव में चंचलता अधिक रहेगी। आप जहां भी जाएंगे वहां का वातावरण विनोदी स्वभाव से हल्का बनाएंगे परन्तु ध्यान रहे मर्यादा पार करने से आज किसी से झगड़ा अथवा संबंध विच्छेद भी हो सकता है। कार्य व्यवसाय आज कम रुचि लेने से भगवान भरोसे ही चलेगा फिर भी आकस्मिक लाभ के समाचार रोमांचित करेंगे। पुराने लिए निर्णय से हानि भी अकस्मात ही होगी फिर भी आज के दिन व्यय की अपेक्षा धन की आमद ज्यादा ही रहेगी। बाहर घूमने यात्रा पर्यटन खाने पीने में ज्यादा रुचि लेंगे इन पर खर्च भी आवश्यकता से अधिक करेंगे। महिलाये जिद्दी स्वभाव रहने से स्वयं के साथ अन्य लोगो को भी परेशानी में डालेंगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपके लिये आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। आज आपके लिए निर्णय गलत साबित होंगे व्यवसायी भी कार्यो में क्षति होने से परेशान रहेंगे। दिन के आरंभ में लाभदायक समाचार मिलेंगे परन्तु अंत समय मे लाभ हानि में बदलने से निराशा होगी। आर्थिक व्यवहार भी आज सोच समझ कर ही करें धन लंबे समय के लिए फंस सकता है। सरकारी कार्यो में उलझने बढ़ेंगी जिससे धन एवं समय व्यर्थ होगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर अपमान हो सकता है। घर मे भी आप किसी की चुगली के शिकार बन सकते है। दिन का अधिकांश समय मानसिक अशांति कराएगा। शारीरिक दर्द की समस्या से कष्ट बढ़ेगा। घर के बुजुर्गो एवं आस पडोसियो से मतभेद रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन काफी उठा पटक वाला रहेगा फिर भी आध्यात्मिकता में रुचि मानसिक रूप से विचलित नही होने देगी। आज व्यावसायिक योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ेगा। दिन के आरंभ में कार्यो की गति धीमी रहेगी समय पर वादा पूरा ना करने से व्यावसायिक संबंध खराब हो सकते है। नौकरी वाले आज कार्यो के प्रति नीरसत दिखाएंगे जिससे नौकरी पर खतरा हों सकता है। किसी भी कार्य को लेकर ठोस निर्णय नही ले पाएंगे परन्तु जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे विलंभ से ही सही सफल अवश्य होंगे धन लाभ भी आवश्यकता अनुसार हों ही जायेगा लेकिन संध्या पश्चात धन संबंधित कार्य उलझ सकते है। परिजन आपके टरकाने वाले व्यवहार से दुखी रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। प्रातः काल किसी योजना के पूर्ण होने से धन आगम होगा। आज दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी कार्य भी समय से पूर्ण होंगे लेकिन यात्रा का मन बनने से आवश्यक कार्य मे बदलाव करना पड़ेगा। आर्थिक रूप से दिन शुभ रहेगा परन्तु हाथ खुला होने से ज्यादा देर टिकेगा नही। उधारी के व्यवहार ज्यादा ना बढ़ाएं अन्यथा उलझने बढ़ेंगी। सामाजिक सम्बन्ध आज दिखावा मात्र ही रहेंगे। परिवार में सुख शान्ति की अनुभूति होगी लेकिन महिला वर्ग का स्वभाव अचानक बदल सकता है सतर्क रहें। गृहस्थ में शान्ती बनाये रखने के लिए परिजनों की आवश्यकता पूर्ति करनी पड़ेगी। धार्मिक कार्यो में भी खर्च करेंगे। रक्त-पित्त विकार हो सकता है।

मत मानो कि इस व्यक्ति ने कभी चाय बेची होगी, यह भी मत मानो कि इनकी माँ ने कभी किसी दूसरे के घर में बर्तन साफ़ किए होंगे, मत यकीन करो कि यह व्यक्ति कभी हिमालय में रहा होगा, यह भी मत मानो कि इस व्यक्ति ने राजनीति में यह ऊँचाई हासिल करने के लिए पार्टी के कार्यक्रमों में कुर्सियां और फर्श बिछाए होंगे!

पर यह तो मानोगे न कि यह व्यक्ति एक निहायत ही गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुआ, यह भी कि इस व्यक्ति के परिवार और रिश्तेदारों में किसी का भी राजनीति और व्यापार से कोई वास्ता नहीं था, यह भी कि यह व्यक्ति किसी महँगे स्कूल और कॉलेज में पढ़ने नहीं गया और यह भी कि इनका कोई गॉड फादर नहीं था, जो इन्हें उंगली पकड़ कर जिन्दगी की गुजर बसर करने लायक मुकाम पर पहुँचाता।

बावजूद इसके, आप इस व्यक्ति का आत्मविश्वास, उदेश्य, साहस और विजन देखो कि सार्वजनिक जीवन में कभी उसने ख़ुद को दीन हीन, गरीब, पिछड़ा, अशिक्षित और दयनीय नहीं लगने दिया है। जीवन में जो हासिल किया, वह अपनी मेहनत और जिद से हासिल किया। इनके इरादों में जो टोन आज से ३२ साल पहले थी, वही आज भी है। सोचने का ढंग जो तब था वह आज भी है।

और यही वजह है कि बिना हावर्ड और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री/डिप्लोमा लिए यह व्यक्ति एक गरीब मजदूर से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक से आत्मविश्वास से लबरेज होकर मिलता है। जो अपने परिधान और चाल ढाल से देश और दुनिया में मजबूत, समृद्ध और उम्मीदों से भरे भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

जो भाषा, ज्ञान और तकनीक की हर उस विधा के साथ आगे बढ़ता है, जिसे अपनाने में एक सामान्य इंसान को संकोच होता है। उन्होंने भारत की राजनीति के शीर्ष नेतृत्व को ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया माध्यमों में आने को विवश किया। वे अपने समय से चार कदम आगे चलते हुए आज टेली प्रोम्प्टर से बोलते हैं, वे तकनीक के माध्यम से मंच पर टहलते टहलते देश के करोड़ों लोगों से संवाद स्थापित कर लेते हैं, वे देश के गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, महिलाओं और पेशेवरों से टेली कांफ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद करते हैं, सवालों के जवाब देते हैं, वे ब्लॉग लिखते हैं, लगातार टीवी और अखबारों को इंटरव्यू देते हैं, वे रेडियो पर मन की बात करते हैं और बेबाक़ी से भारत के लिए अपना विजन को रखते है। (इंडिया टुडे के मंच से हुंकार)।

पर वे जो नहीं करते हैं, वह भी जानने योग्य है… वे भरी जनसभा में अपने कुर्ते की फटी जेब में हाथ डालकर नहीं दिखाते हैं, वे कागज़ में देखकर भाषण नहीं पढ़ते, वे बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे से भाषण नहीं देते, वे विश्वेश्वरैया पर अटकते नहीं हैं, वे अपनी रैलियों के बाद बांस बल्लियों से कूदने का स्टंट नहीं करते, वे सिक्यूलर नेताओं की तरह गंगा जमनी तहजीब में नहीं बल्कि एक मंजे हुए नेता की तरह बिना लाग लपेट के अपनी बात कहते हैं। वे अपने किसी भी कार्यक्रम में बेतरतीब दाढ़ी, बाल और कपड़ों के साथ नहीं जाते और यह भी कि वे राजनीति में टाइम पास के लिए नहीं बल्कि एक निश्चित मिशन के लिए हैं, इसलिए उनकी राजनीति में ब्रेक, इंटरवल और अवकाश नहीं होता और यही वजह है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने 15 साल सरीखा काम करके दिखाया है।

इसलिए आगामी नतीजों की कल्पना से उत्साहित मेरा यह मानना है कि मोदी ने भारत के लिए दस साल में जो किया है, वह अगले पचास साल तक भी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उनको मिलने वाला एक और कार्यकाल भारत के लिए एक स्वर्णिम युग को सुनिश्चित करने वाला होगा। यह व्यक्ति अपने काम, समय और योजनाओं को लेकर कितना जागरूक और पाबन्द है, उसकी झलक आप हर उस कार्यक्रम में देख सकते हैं, जिसमें इनकी उपस्थिति होती है। मोदी जी की अपने हर एक्ट में किसी बारीक नक्काशी की तरह पकड़ रहती है। वे बेशक हार्ड टास्क मास्टर हैं, वे जितना आगे समय से खुद रहते हैं, उतना ही आगे देश को ले जाना चाहते हैं। तब भी कहूँगा कि मोदी भारत नहीं है, मोदी के पहले भी देश चल रहा था, मोदी नहीं होंगे तब भी देश चलेगा क्योंकि चल तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी रहा है।✍️हरीश मैखुरी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड में रुद्रपुर में करेंगे जनसभा

रुद्रपुर में रैली को संबोधित करेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री की रैली के लिए तैयारी लगभग पूरी 

नैनीताल और अल्मोड़ा की जनता को देंगे संदेश

 लोकसभा चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री का रुद्रपुर दौरा

*मोदी सरकार के 10 वर्षो के मुख्य काम-काज का हिसाब PMO ने किया सर्वजनिक…*

01.राम मंदिर पूर्ण

02.CAA लागु

03.विश्वानाथ और महाकाल कारीडोर पूर्ण

04.धारा 370 ख़त्म

05.तीन तलाक़ ख़त्म

06.GST लागु

07.नोटबंदी पूर्ण

08.महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति

09.महिलाओं को जहरीले धुएं से मुक्ति

10.संसद में 33% महिलाओं को आरक्षण

11.गरीबों के सिर पर छत

12.करोड़ों को नल से पानी

13.आयुष्मान भारत

14.स्वच्छ भारत मिशन

15.दुनियां की 4थी आर्थिक शक्ति

16.भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार

17.MSP पर फसलों की खरीद

18.पहले दलित अब आदिवासी राष्ट्रपति

19.केंद्र की वैकेंसी में ओबीसी को आरक्षण

20.वैचारिक गुलामी से मुक्ति 

21.एक देश,एक चुनाव पर कारगर कदम 

22.80 करोड़ जनता को फ्री राशन

23.सशक्त सेना

24.आधुनिक हथियारों का स्वदेशीकरण

25.विदेशी एनजीओ पर नकेल

26.FCRA मजबूत, देश विरोधी NGO गायब

27.नक्सलियों पर नकेल

28.विदेशी मिशनरियों पर नकेल 

29.स्वदेशी टिके से फार्मा लॉबी को झटका

30.अंतरिक्ष पर कब्जा, चन्द्रमा पर चंद्रयान

31.एक करोड़ को शौर्य ऊर्जा का वादा

32.पेट्रोल डीजल से मुक्ति पथ पर अग्रसर

33.हज सब्सिडी ख़त्म

34.विश्व गुरु बनने की ओर एक राष्ट्र एक विधान पर जोर

35.भ्रष्टाचार मुक्त मिनिस्ट्री 

36.जीरो बम धमाके

37.दुनियां में दूसरे नंबर पर मोबाइल उत्पादन

38.100% रेलवे विद्युतीकरण की ओर 

39.मानव रहित रेल गेटों का खात्मा

40.5.1 km-40.6 km प्रतिदिन सड़क निर्माण

41.सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 40 पहुंची,जल्द ही 75 करने का इरादा

42.ट्रेन की पुरानी बोगियों का आधुनिकीकरण 

43.हर जिले में मेडिकल कालेज 

44.सभी धामों को हाईवे से जोड़ना

45.सीमा पर स्थित सभी गांवों को देश का पहले गांव में बदल कर उन्नत करना

46.बुलेट ट्रेन कार्य प्रगति पर

47.बड़े शहरों को मेट्रो से जोड़ना

48.भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन

49.कोविड हैंडलिंग और टीकाकरण

50.सरदार पटेल,भगत सिंह को सम्मान

51.भारत जन धन,आधार,मोबाइल (JAM)

52.ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में विश्व गुरु 

53.आतंक विरोधी प्रावधान को सशक्त करना

54.पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग किया

55.नमो ट्रेन

56.रिजर्व डॉलर का उच्च स्तर पहुंचाना

57.राफेल का भारत आना

58.जन धन योजना

59.सर्जिकल स्ट्राइक

60.किसान सम्मान निधि योजना

61.पीएम गरीब कल्याण योजना 

62.डिजिटल इंडिया 

63.स्मार्ट सिटी

64.नमामि गंगे योजना

65.नया संसद भवन

66.आदर्श ग्राम योजना

67.कौशल विकास 

68.पीएम किसान सम्मन निधि

69.कृषक उन्नति योजना

70.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

71.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

72.अटल पेंशन योजना

73.मेक इन इंडिया 

74.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

75.80 नये एयरपोर्ट

76.हलाला ख़त्म

77.बांग्लादेशी घुसपैठ ख़त्म

78.NRC का ड्राफ्ट तैयार

79.तिब्बत और् चीन बॉर्डर पर हाईवे

80.पाकिस्तान बॉर्डर पर रनवे

81.कुल 7 नये IIT

82.कुल 16 नये IIIT 

83.कुल 7 नये IIM

84.कुल 15 नये AIMMS

85.कुल 390 नये यूनिवर्सिटी 

86.R&D को दोगुना किया

87.एक-लाख से ज्यादा नये स्टार्टअप्स

88.UPI को ग्लोबल बनाया

89.मेक इन इंडिया को 1000 % बढ़ाया 

90.भारत के बाजार को चाइना के उत्पाद से मुक्त किया

91.डिजिटल इंडिया से कागज कलम वाले गुंडों से मुक्त किया

92.सेना के जवानों को खुली छुट दिया, दुश्मन के घर मे घुस के ऑपरेशन कराई

93.कैश लेस इकोनॉमि से काला धन ख़त्म

94.ISRO को NASA के समकक्ष पहुंचाया 

95.DRDO को विश्व स्तरीय बनाया

96.नेपाल मे हिन्दु राष्ट्र की मुहीम चलवाई

97.म्यांमार से ULFA की सफाई 

98.मणिपुर मे हिन्दुओ को आरक्षण दिलाया

99.गुलामी की मानसिकता वाले इंडिया को मुक्ति दिला के ब्रांड भारत की पहचान दिलाई 

100.अरुणाचल बॉर्डर पर एक्शन

*नए भारत का वैश्विक संकल्प…* 

*सनातन वैदिक धर्म…विश्व धर्म*