आज का पंचाग आपका राशि फल कालरात्रि पूजन आज, सारबजीत सिंह के हत्यारे अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज का लाहौर में काम तमाम अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूना, आज के बडे़ समाचार

*सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है*

*लेख क्र.-सधस/२०८१/चैत्र/शु./७*

══════❀((“”””ॐ””””))❀═════

*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*

*🌻सोमवार, १५ अप्रैल २०२४🌻*

*सूर्योदय: 🌅 ०६:०७**सूर्यास्त: 🌄१८:४७*

*चन्द्रोदय: 🌝११:२८**चन्द्रास्त: 🌜 २५:३७*

*अयन 🌖 उत्तरायण*

*ऋतु: 🍀 वसंत*

*शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)*

*विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (कालयुक्त) (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार २०८०)*

*संवत्सर 👉 क्रोधी* 

*संवत्सर (उत्तर )👉 कालयुक्त*

*युगाब्द (कलि संवत्) 👉 ५१२६*

*मास 👉 चैत्र**पक्ष 👉 शुक्ल*

*तिथि 👉 सप्तमी (१२:११ से अष्टमी)*

*नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (२७:०४ से पुष्य)*

*योग 👉 सुकर्मा (२३:०७ से धृति)*

*प्रथम करण 👉 वणिज (१२:११ तक)*

*द्वितीय करण 👉 विष्टि (२४:४२ तक)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ गोचर ग्रहा: ॥*

*🌖🌗🌖🌗*

*सूर्य 🌟 मेष*

*चंद्र 🌟 कर्क (२१:४२ से)*

*मंगल 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*बुध 🌟 मीन (अस्त, पश्चिम, वक्री)*

*गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)*

*शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, मार्गी)*

*शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*राहु 🌟 मीन*

*केतु 🌟 कन्या*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*

*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०२ से १२:५२*

*राहुकाल 👉 ०७:४२ से ०९:१७*

*यमगण्ड 👉 १०:५२ से १२:२७*

*दुर्मुहूर्त 👉 १२:५२ से १३:४३*

*अमृत काल 👉 २४:३२ से २६:१४*

*सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २७:०५ से २९:५४*

*विजय मुहूर्त 👉 १४:३० से १५:२१*

*गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४६ से १९:०८*

*सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४७ से १९:५४*

*निशिता मुहूर्त 👉 २३:५८ से २४:४३*

*राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम*

*होमाहुति 👉 शुक्र*

*दिशाशूल 👉 पूर्व*

*अग्निवास 👉 पाताल (१२:११ से पृथ्वी)*

*भद्रावास 👉 स्वर्ग (मृत्यु २०:३९ से)*

*चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर २०:३९ से)*

*शिववास 👉 भोजन में (१२:११ से श्मशान में)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*☄चौघड़िया विचार☄*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ दिन का चौघड़िया ॥*

*१ – अमृत २ – काल*

*३ – शुभ ४ – रोग*

*५ – उद्वेग ६ – चर*

*७ – लाभ ८ – अमृत*

*॥रात्रि का चौघड़िया॥*

*१ – चर २ – रोग*

*३ – काल ४ – लाभ*

*५ – उद्वेग ६ – शुभ*

*७ – अमृत ८ – चर*

*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभ यात्रा दिशा*

*🚌🚈🚗⛵🛫*

*उत्तर-पश्चिम ( दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*तिथि विशेष*

*🗓📆🗓📆*

*〰️〰️〰️〰️*

*नवपद पूजा आरम्भ (जैन), उपनयन (जनेऊ)+चूड़ाकर्म (मुण्डन) संस्कार+गृहप्रवेश मुहूर्त+वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:१५ से १०:५१ तक आदि।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज २७:०५ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (के, को, ह, ही) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (हू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*उदय-लग्न मुहूर्त*

*मेष – २९:५५ से ०७:३०*

*वृषभ – ०७:३० से ०९:२५*

*मिथुन – ०९:२५ से ११:४०*

*कर्क – ११:४० से १४:००*

*सिंह – १४:०० से १६:१८*

*कन्या – १६:१८ से १८:३४*

*तुला – १८:३४ से २०:५३*

*वृश्चिक – २०:५३ से २३:१२*

*धनु – २३:१२ से २५:१६+*

*मकर – २५:१६+ से २६:५८+*

*कुम्भ – २६:५८+ से २८:२६+*

*मीन – २८:२६+ से २९:५१+*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*

*रोग पञ्चक – ०५:५५ से ०७:३०*

*शुभ मुहूर्त – ०७:३० से ०९:२५*

*मृत्यु पञ्चक – ०९:२५ से ११:४०*

*अग्नि पञ्चक – ११:४० से १२:११*

*शुभ मुहूर्त – १२:११ से १४:००*

*रज पञ्चक – १४:०० से १६:१८*

*शुभ मुहूर्त – १६:१८ से १८:३४*

*चोर पञ्चक – १८:३४ से २०:५३*

*शुभ मुहूर्त – २०:५३ से २३:१२*

*रोग पञ्चक – २३:१२ से २५:१६+*

*शुभ मुहूर्त – २५:१६+ से २६:५८+*

*मृत्यु पञ्चक – २६:५८+ से २७:०५+*

*अग्नि पञ्चक – २७:०५+ से २८:२६+*

*शुभ मुहूर्त – २८:२६+ से २९:५१+*

*मृत्यु पञ्चक – २९:५१+ से २९:५४+*

*आज का सुविचार*

⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️

*जो अपने सदाचरणों से पिता को संतुष्ट कर देता है, वही सत्पुत्र है। जो सदा पति का हित चाहती है, वही वस्तुतः पत्नी है। जो विपत्ति और सुख में समान व्यवहार करता है, वही सच्चा मित्र है। इस संसार में पुण्यशील लोग ही इन तीनों को प्राप्त करते हैं ।*🙏🏻😊✅

*आज का राशिफल*

*🐐🐂💏💮🐅👩*

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आपका आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। आज कार्य क्षेत्र से समय निकाल कर एकांत में समय व्यतीत करना पसंद करेंगे घरेलु कार्य में फंस कर आज का दिन खराब ना हो ये शंका दिमाग में लगी रहेगी लेकिन इसमें कुछ न कुछ व्यवधान जरूर आएगा। कार्य व्यवसाय में आज थोड़े समय में ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संतोषजनक धन लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिये दिन सामान्य ही रहेगा। मध्यान के बाद का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। घर में आज आपकी कोई बात किसी परिजन को चुभ सकती है। सेहत को लेकर कुछ समय परेशान हो सकते है।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आपका आज का दिन सामान्यतः शुभ ही रहेगा। परन्तु आज घरेलु खर्च अधिक रहने से आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है। घर में दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ सुख के साधनों पर अधिक खर्च होगा। मित्र-परिजन आज आपकी दरियादिली के कायल हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज मध्याह्न तक ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे मध्याह्न के बाद गंभीर होकर कार्य मे जुटने से और संतोषजनक व्यवसाय होने से धन की आमद बनी रहेगी। सामाजिक कार्य से अथवा धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे है। आरोग्य लगभग सामान्य ही रहेगा। भूख लगने पर ही खाये अन्यथा पेट संबंधित समस्या हो सकती है।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आपका आज का दिन प्रेम-प्रसंगों में यादगार अनुभूति कराएगा। प्रातः काल से ही लघु यात्रा की योजना बनाएंगे। आज फिजूल खर्च भी अधिक रहने वाला है जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है। किसी सामाजिक कार्यक्रम के कारण कार्य व्यवसाय का दायित्व आज नौकरों अथवा सहकर्मियों के ऊपर छोड़ना पड़ेगा जिसके कारण लाभ की ज्यादा अपेक्षाएं ना रखें। परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते है। कार्य स्थल के साथ पारिवारिक वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा। धन लाभ सामान्य से कम रहेगा। सेहत छुटपुट बातो को छोड़ ठीक रहेगी रात्रि के बाद अत्यंत थकान बुखार आने की संभावना है।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आपका आज का दिन लगभग चिंता परेशानी में ही व्यतीत होने वाला है। परखतककल से दिमक़्क़ग को ठंडा रखने का प्रयास करेंगे लेकिन आसपास वातावरण क्रोध दिलाएगा। घरेलु कलह के कारण दोपहर तक बेचैनी रहेगी। आवेश में आकर आज किसी प्रियजन का दिल दुखायेंगे इसकी ग्लानि भी मन में रहेगी। परिजनों के स्वास्थ्य पर भी आज विशेष खर्च हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आय के साधन उपलब्ध होने के बाद भी बेमन से कार्य करने के कारण अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। मानसिक तनाव को ना बढ़ने दे अन्यथा रक्तचाप के साथ अन्य शारीरिक समस्या जन्म ले सकती है।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आपका आज का दिन हर प्रकार से लाभदायक रहने वाला है। विशेषकर कार्य क्षेत्र पर आज आपकी रुकी हुई योजनाओं में आकस्मिक गति आने से धन लाभ के मार्ग खुलेंगे नौकरिपेशाओ को भी अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा लेकिन कोई उलझन में डालने वाला कार्य भी मिलने से कुछ परेशानी होगी। परिवार में भी आज आपसी सौहार्द बनने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। पत्नी का सहयोग आज महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा।कार्य भर बढ़ने से पर्यटन सैर की योजना अधूरी रह सकती है। शरीर मे वात का प्रकोप रहने से जोड़ो अथवा शरीर मे दर्द अकड़न की शिकायत हो सकती है।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए राहत भरा रहेगा। किसी दिव्य अनुभूति के कारण आध्यत्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। धार्मिक क्रियाओं में समय एवं धन का सदुपयोग करेंगे। कार्य का बोझ आज अधिक रहने के कारण धार्मिक कार्यो को ज्यादा समय नही दे पाएंगे या ध्यान इधर उधर भटकेगा। आर्थिक उलझने रहने पर भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। संध्या के बाद किसी भी काम में थोड़े से प्रयास से सफलता मिल सकती है। परिजनों विशेष बुजुर्गो का सानिध्य मिलेगा। स्वास्थ्य में कुछ कमी का भी अनुभव करेंगे। आज की यात्रा कुछ ना कुछ लाभ देकर जाएगी।*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज का दिन भी सुख शांति से व्यतीत करेंगे। आलस्य आज अधिक रह सकता है जिससे दिनचर्या दिन के आरंभ से ही धीमी रहेगी लेकिन भाग्य का साथ मिलने से कार्य-व्यवसाय से आज भी उम्मीद के अनुसार लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यो पर समय के साथ धन भी खर्च करेंगे छवि बेहतर बनेगी। कमीशन अथवा थोक के व्यवसाय में अधिक लाभ होगा। नौकरिपेशाओ को अतिरिक्त कार्य मिलने से परेशानी आएगी लेकिन इसका लाभ मिलने से संतोष होगा। परिजनों से आत्मीयता बनी रहेगी लेकिन पत्नी से शंकालु प्रवृति के चलते विवाद भी हो सकता है। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज के दिन आपको सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह है। असंयमित दिनचर्या के कारण आज शारीरिक रूप से कमजोरी थकान अनुभव होगी अकस्मात बुखार आने की भी संभावना है। आकस्मिक यात्रा के योग दुविधा में डाल सकते है यथा संभव आज यात्रा टालें। कार्य क्षेत्र पर आज मन मारकर काम करना पड़ेगा कम समय मे अधिक लाभ कमाने के प्रलोभन में आकर आज कोई भी वर्जित कार्य ना करें धन के साथ सम्मान हानि हो सकती है। घर के सदस्यों के साथ तालमेल बनाये अन्यथा जरूरत के समय परेशानी होगी। उधारी के व्यवहार संयमित रखें।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आज का दिन व्यापारियों के लिए लाभदायक रहेगा लेकिन इसके लिये आलस्य का त्याग करना पड़ेगा। आपके पूर्व नियोजित कार्यक्रम अधिक व्यस्तता के कारण निरस्त होंगे लेकिन आज किये नए खासकर जोखिम के कार्यो से अधिक लाभ की संभावना है। आज परिवार के ऊपर बजट से ऊपर खर्च करना पड़ सकता है। सेहत आज सामान्य ही रहेगी लेकिन अनियमित दिनचार्य के कारण कमर पीठ दर्द की शिकायत रह सकती है। संध्या के बाद का समय थोड़ा मनोरंजन होने से थकान मिटेगी। गृहस्थ जीवन शांत रहेगा।*

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपको मिला जुला फल देने वाला रहेगा। दिन के आरंभ दे मध्याह्न तक किसी कार्य को करने के लिये जोड़ तोड़ में लगे रहेंगे आज आप पुराने कार्यो को विराम दे नए अनुबंध हाथ में लेने के प्रयास करेंगे परंतु इसमें कई व्यवधान आ सकते है प्रयासरत रहें सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी पेशा जातको को आज अतरिक्त कार्य करने का शुभ फल मिलेगा। आर्थिक मामलो में विलम्ब होगा लेकिन धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। संध्या बाद का समय परिजनों के साथ समय शांति से व्यतीत करेंगे। सर्दी के कारण जुखाम बुखार की शिकायत हो सकती है।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज के दिन व्यक्तित्त्व निखरा रहने से आप जहां भी रहेंगे वहां अपनी अलग पहचान बनाएंगे। कार्य क्षेत्र से धन के साथ-साथ वर्चस्व में भी वृद्धि होगी। के दिनों से चल रहा प्रयास आज रंग लाएगा व्यापार को नई दिशा देने में सफल रहेंगे। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। आज आपकी उदारता से सहकर्मी भी प्रसन्न रहेंगे। आपमें नेतृत्व करने की प्रबल अभिलाषा रहेगी जो की शीघ्र पूर्ण होने वाली है। परिजनों की जरूरतों को पूर्ण करने से घर में प्रेम का वातावरण रहेगा। बुजुर्गो के साथ भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे। स्यास्थ्य को लेकर मध्याह्न बाद थोड़े आशंकित रहेंगे मौसम का प्रभकव शरीर पर देखने को मिलेगा।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

*आपको आज का दिन विवेकी व्यवहार से बिताने की सलाह है। आपके ऊपर कई लोगो की नजर रहेगी लोग आज आपकी छोटी-छोटी गलतियां तलाशेंगे। आज सुनेंगे सबकी लेकिन ना तो खुद कुछ करेंगे ना किसी और को ही करने देंगे मौज-शौक की प्रवृत्ति परेशानी में डाल सकती है। मन में आध्यात्मिक विचार भी रहेंगे परन्तु इनका पालन नहीं कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र पर दिन सामान्य ही व्यतीत होगा। धन सम्बंधित कार्य देरी से बनेंगे आवश्यकता के समय औरो का मुंह ताकेंगे। मनमाना व्यवहार करने से बचें। सेहत भी बीच बीच मे नरम होने की संभावना है।*

▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬

सत्येन पूयते साक्षी धर्मः सत्येन वर्धते।

तस्मात् सत्यं हि वक्तव्यं सर्ववर्णेषु साक्षिभिः।।

*बाबा महाकाल की जय* जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार*

पाकिस्तान में मारा गया सरबजीत सिंह का हत्यारा

वहीं आज यानी 14 अप्रैल को खबर आई कि पाकिस्तान के लाहौर में अमीर सरफराज की मौत हो गई. अज्ञात बंदूकधारियोंं ने सरबजीत के हत्यारे को गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी गई है. जो 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत सिंह की हत्या के पीछे एक प्रमुख व्यक्ति था।

बताया जा रहा है कि अमीर तनबा लाहौर के इस्लामपुरा में जब अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत पर गई. वहीं अमीर तनबा की हत्या को भाड़े के हत्यारों द्वारा की गई “बदले की हत्या” के रूप में देखा जा रहा है.

रणदीप हुड्डा का रिएक्शन आया सामने

आईएएनएस से बात करते हुए भावुक रणदीप ने कहा कि यह सब कर्म के बारे में है. अभिनेता ने कहते हैं कि “सरबजीत की बायोपिक करते समय यह हमेशा एक बहुत ही दुखद एहसास था कि जब उसे भारत प्रत्यर्पित करने और उसे अपने परिवार के पास वापस लाने की चीजें होने वाली थीं, तो उसकी जेल में हत्या कर दी गई.’

कहा-सरबजीत की बेटियों को मिलूंगा

अभिनेता ने आगे कहा, “हमलावर के मारे जाने की बात सुनकर मुझे आश्चर्य है कि दलबीर को क्या महसूस हुआ होगा. मुझे यकीन है कि सालों तक उसे पाने के लिए संघर्ष करने के बाद उसे न्याय मिलने का एहसास हुआ होगा. मैं जल्द ही सरबजीत की बेटियों को मिलूंगा.’ बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर का रोल प्ले किया था। 

रणदीप सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और कथित आतंकवाद व जासूसी के लिए 22 साल जेल में बिताए थे। फिल्म में ऐश्‍वर्या राय, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी हैं। 

1. *सरबजीत सिंह के हत्यारे अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना, 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का था करीबी*
2. *WB: तकनीकी समस्याओं के कारण बेहाला फ्लाइंग क्लब में TMC नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की तलाशी नहीं ले सकी आयकर विभाग की टीम: सूत्र; IT विभाग के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, पुलिस में दर्ज कराएगी शिकायत*

*WEST BENGAL*
3. *चिनार पार्क के रेस्तरां में लगी भयावह आग, मची अफरातफरी, पूरा इलाका काले धुंए से ढका, मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां; आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी*
4. *मंगलवार को बालुरघाट और रायगंज में चुनाव प्रचार करेंगे PM मोदी; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 अप्रैल को दार्जिलिंग, करीमपुर और करणदिघी में करेंगे जनसभा*
5. *उत्तर कोलकाता से BJP उम्मीदवार तापस रॉय के सामने मानिकतल्ला में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन, गो बैक के लगे नारे*
6. *कोलकाता से सटे बैरकपुर में आज तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा, दमदम में 38.9 डिग्री, बांकुड़ा में 40.2, पानागढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज हुआ टेम्परेचर*
7. *कोलकाता मेट्रो के ग्रीन लाइन में सियालदह से सेक्टर-V तक सोमवार से शुक्रवार तक अब ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन मोड में चलेगी मेट्रो, यात्रा समय 3 मिनट हो जाएगा कम*
8. *विपक्ष ने पहली बार पोएला बैसाख को पश्चिम बंगाल दिवस के रूप में मनाए जाने की आलोचना की, BJP-CPM ने ममता सरकार पर साधा निशाना*
9. *ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रूट पर कल से चलेगी अतिरिक्त मेट्रो, शेड्यूल में बदलाव, नोटिफिकेशन जारी*
10. *BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने बशीरहाट की लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा के पक्ष में 4 KM की पदयात्रा में हुए शामिल*

*NATIONAL*
11. *Rajasthan: सीकर में दर्दनाक हादसा, आगे चल रहे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 2 बच्चों समेत 7 लोग जिंदा जले; सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे*
12. *ईरान से तनाव का भारत-इस्राइल उड़ानों पर असर, Air India ने अस्थायी तौर पर निलंबित कीं फ्लाइट्स*
13. *मुजफ्फरनगर हादसा: डीएम के मुताबिक 12 लोगों को निकाला गया, एक मजदूर की मौत; बिल्डिंग ढहने के बाद 30 मजदूर अंदर दबे, NDRF कर रही रेस्क्यू*
14. *’कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बन गई है’, मैसूर में बोले PM मोदी, इंडी अलायंस सनातन खत्म करना चाहता है, जब तक मोदी है, तब तक नफरती ताकतें सफल नहीं होंगी*
15. *अयोध्या: रामनवमी में लगभग 50 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना, मंदिर ट्रस्ट ने जारी की गाइडलाइन, 15 से 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास निरस्त, बदला दर्शन का समय*⚡

      शाबाश इजराइल 🇮🇱

ईरान द्वारा इज़राइल पर लॉन्च की गई 331 मिसाइलों और ड्रोनों में से:

– 185 में से 185 कामिकेज़ ड्रोन को मार गिराया गया

– 110 में से 103 बैलिस्टिक मिसाइलें मार गिराई गईं

– 36 में से 36 क्रूज़ मिसाइलों को मार गिराया गया

– इजरायली क्षेत्र पर 7 बैलिस्टिक मिसाइल हमले दर्ज किए गए हैं

अब इज़राइल हमला करे तो ह्यूमैनिटी जैसे शब्द अपने पीछे डाल लेना#Israel

16. *अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की तस्वीर आई सामने, एक आरोपी गुरुग्राम का; मुंबई से भागने की आशंका*
17. *UP: वाराणसी में सियासी हड़कंप, सपा छोड़कर बसपा के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे अतहर जमाल लारी*
18. *महाराष्ट्र: चंद्रपुर में फूड पॉइजनिंग से 1 की मौत, 75 लोग अस्पताल में भर्ती*

*IPL*
19. *कोलकाता की लखनऊ पर IPL में पहली जीत: 8 विकेट से हराया; दूसरा मुकाबला मुंबई vs चेन्नई- CSK का स्कोर 17 ओवर में 165/3*

*INTERNATIONAL*
20. *इंडोनेशिया में भूस्खलन से 14 लोगों की मौत, कई लोग लापता