आज का पंचाग आपका राशि, शंकराचार्य और संत गुरूकुलों की पुनर्प्रतिष्ठा करें, देश के विभाजन की दर्दनाक त्रासदी, जबलपुर में ISIS की एंट्री का खुलासा आदिल और उसके 2 साथी पुलिस अभिरक्षा में

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शुक्रवार, ०२ जून २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:३५

सूर्यास्त: 🌅 ०७:११

चन्द्रोदय: 🌝 १७:३०

चन्द्रास्त: 🌜२८:१४

अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌡️ग्रीष्म 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 ज्येष्ठ 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 त्रयोदशी (१२:४८ से चतुर्दशी)

नक्षत्र 👉 स्वाती (०६:५३ से विशाखा)

योग 👉 परिघ (१७:१० से शिव)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१२:४८ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (२४:०७ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 वृष 

चंद्र 🌟 वृश्चिक (२४:२८ से)

मंगल 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 मेष (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४७ से १२:४३

अमृत काल 👉 २१:४१ से २३:१५

रवि योग 👉 ०६:५३ से २९:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३५ से १५:३०

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१३ से १९:३३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१४ से २०:१४

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५५ से २४:३५

राहुकाल 👉 १०:३० से १२:१५

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १५:४४ से १७:२९

होमाहुति 👉 शनि (०६:५३ से चन्द्र)

दिशा शूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी (१२:४८ तक)

चन्द्र वास 👉 पश्चिम (उत्तर २४:२९ से) 

शिववास 👉 नन्दी पर (१२:४८ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दही लस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

बाबा बालक नाथ जयन्ती, चूड़ाकर्म (मुण्डन) संस्कार+गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त प्रातः ०५:३६ से प्रातः १०:४२ तक, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त सायं ०६:५३ से रात्रि ११:१६ तक,वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त दोपहर १२:२५ से दोपहर ०२:२७ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०६:५३ तक जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ता) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ती, तू, ते, तो) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

वृषभ – २८:१७ से ०६:१२

मिथुन – ०६:१२ से ०८:२७

कर्क – ०८:२७ से १०:४८

सिंह – १०:४८ से १३:०७

कन्या – १३:०७ से १५:२५

तुला – १५:२५ से १७:४६

वृश्चिक – १७:४६ से २०:०५

धनु – २०:०५ से २२:०९

मकर – २२:०९ से २३:५०

कुम्भ – २३:५० से २५:१६

मीन – २५:१६ से २६:३९

मेष – २६:३९ से २८:१३

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:१६ से ०६:१२

मृत्यु पञ्चक – ०६:१२ से ०६:५३

अग्नि पञ्चक – ०६:५३ से ०८:२७

शुभ मुहूर्त – ०८:२७ से १०:४८

रज पञ्चक – १०:४८ से १२:४८

शुभ मुहूर्त – १२:४८ से १३:०७

चोर पञ्चक – १३:०७ से १५:२५

शुभ मुहूर्त – १५:२५ से १७:४६

रोग पञ्चक – १७:४६ से २०:०५

शुभ मुहूर्त – २०:०५ से २२:०९

मृत्यु पञ्चक – २२:०९ से २३:५०

अग्नि पञ्चक – २३:५० से २५:१६

शुभ मुहूर्त – २५:१६ से २६:३९

मृत्यु पञ्चक – २६:३९ से २८:१३

अग्नि पञ्चक – २८:१३ से २९:१६

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन शुभ रहेगा भविष्य की चिंता आज कम ही रहेगी। आज आपका मन पुरानी बातों में खोया रहेगा कुछ समय के लिए पुराने दिन को याद कर भावुक भी होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज जो भी करेंगे उसमे सफलता अवश्य मिलेगी आज वैसे तो ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में नही रहेंगे लेकिन जस काम को आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। व्यावसायिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे लेकिन कोई व्यवधान आने पर निरस्त भी हो सकती है। नौकरी करने वाले आज जल्दी काम निपटा मित्र परिजनों के साथ समय बिताना चाहेंगे लेकिन अन्य काम आने से कामना पूर्ति से अधिक समय लगेगा। धन की आमद मध्यान से पहले आवश्यकता से अधिक ही होगी। सेहत में कुछ विकार रहेगा फिर भी अनदेखा करेंगे।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने मन की दिन का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं रहेगा। जैसी परिस्थितियां मिलेंगी स्वयं को उसके विपरीत चलाने का प्रयास करेंगे। दिन के आरंभ में ही किसी परिजन की बात को अनदेखा करने पर कलह होने की संभावना है। विशेषकर आज माता से बचकर ही रहे आपके ऊपर नजर बनाए हुए हैं पिता भी बाहरी रूप से माता का ही समर्थन करेंगे लेकिन अंदर से आप के प्रति नरम रहेंगे बाद में कामनापूर्ति माता के द्वारा ही होगी। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र के आर्थिक व्यवहारों को लेकर चिंतित रहेंगे उधारी बढ़ने के कारण मन में बेचैनी रहेगी लेकिन आपकी समझ से बाहर की बात होने के कारण बेबस ही रहेंगे। दोपहर बाद आपका मन अनर्गल प्रपंचों भटकेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर किसी की हंसी उड़ाना मानहानि करा सकता है। उट पटांग भोजन के कारण सेहत में विकार आने की संभावना है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

बीते कल की तुलना में आज आपका स्वभाव एवं व्यवहार एकदम विपरीत रहेगा अध्यात्म एवं धार्मिक कार्यों में व्यवहारिकता मात्र रहेगी देखा देखी में धर्म के कार्य करेंगे। इसके विपरीत मनोरंजन के अवसर किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर आज गंभीरता नहीं रहेगी फिर भी मध्यान्ह तक थोड़े समय में दिनभर का कोटा पूर्ण कर लेंगे। धन कि आमद आवश्यकता से अधिक ही होगी खर्च भी इसके अनुसार ही होंगे। किसी परिजन को अथवा किसी परिजन से आपको मनमर्जी के लिए दबाव डाला जाएगा। जीवनसाथी से आर्थिक लाभ होगा लेकिन हाथ में आते ही तुरंत खर्च भी हो जाएगा। शत्रु पक्ष आपके सामने नहीं आएंगे फिर भी पीठ पीछे आपका अहित करने की योजना अवश्य बनाएं लेकिन चाह कर भी कोई आपका बुरा नहीं कर पाएगा। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी लेकिन गिरने अथवा कटने का भय है सावधान रहें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज भाग्य के भरोसे बैठने के कारण अपनी क्षमताओं को खुलकर प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे। कल की तुलना में आज परिस्थितियों में थोड़ा सुधार आएगा परंतु फिर भी बनते कार्यों में कोई ना कोई अड़चन भी आएगी कार्य व्यवसाय से आज असंतुष्ट ही रहेंगे बड़े व्यवसायियों की तुलना में छोटे व्यापारी फिर भी परिस्थिति अनुसार समझौता करने को तैयार रहेंगे जिसके फलस्वरूप अल्प लाभ से भी संतोष हो जाएगा। मध्यान्ह के बाद परिस्थिति में बदलाव आने लगेगा लेकिन फिर भी आर्थिक लेन-देन में अधिक स्पष्टता रखें अन्यथा कल पर टालना ही बेहतर है ।परिवार में भी आज परिस्थिति वश कठोर निर्णय लेने पर परिजनों से मतभेद होने की संभावना है। आज कार्यों को सहज रूप से ही होने दें जोर-जबर्दस्ती मामले को अधिक बिगाड़ सकती है। संध्या बाद से मन को राहत देने वाले प्रसंग बनने लगेंगे।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन वैसे तो आपके लिए सुख शांति दायक रहेगा लेकिन फिर भी मन में आर्थिक विषयों को लेकर उथल पुथल लगी रहेगी। किसी से उधार दिया पैसा अथवा सामान वापस मांगने पर आपसी संबंधों में खटास आने की संभावना है। कार्य क्षेत्र से अवकाश लेकर मित्र परिजनों के साथ समय बिताने में अधिक रुचि लेंगे। धन लाभ कुछेक मार्गो से जरुरत के अनुसार हो जाएगा। दोपहर बाद का अधिकांश समय मनोरंजन के साथ पारिवारिक दायित्व की पूर्ति में बीतेगा। परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ प्रसन्न रखना असंभव होगा एक को मनाने पर दूसरा नाराज होगा जिससे दुविधा की स्थिति बनेगी। संध्या के समय किसी मनचाही वस्तु की प्राप्ति होने पर प्रसन्नता होगी लेकिन किसी परिजन का विपरीत व्यवहार रंग में भंग डालेगा। अति आवश्यक कार्य संध्या से पहले पूर्ण करें इसके बाद प्रत्येक कार्य में व्यवधान आने लगेगा। सेहत कमजोरी एवं सरगर्मी को छोड़ ठीक ही रहेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन मानसिक रूप से दुविधा बनी रहेगी जिस कार्य को करना चाहिये उसे ना कर व्यर्थ के कामो में उलझेंगे। अपने काम छोड़ पराये कामो में टांग अड़ाने से अपमानित भी हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर आज निर्णय लेने में परेशानी आएगी लाभ के अवसर इसी कारण हाथ से निकलने की संभावना है। मन मे अहम की भावना रहने से किसी से सहायता लेना पसंद नही करेंगे लेदेकर काम निकालने की मानसिकता से थोड़ा बहुत धन लाभ अवश्य होगा परन्तु थोड़ा विलंब भी होगा। नौकरी पेशा लोग उच्चाधिकारियों से जले भुने रहेंगे मन की बात मन मे ही रखे अन्यथा आगे के लिये नई समस्या खड़ी होगी। गृहस्थ में शांति बनी रहेगी फिर भी अपनी बेतुकी हरकतों से माहौल खराब करेंगे। इच्छापूर्ति पर खर्च होगा। 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आकस्मिक लाभ वाला है लेकिन आज आपका ध्यान मौज मस्ती में अधिक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज पिछले कुछ दिनों से चल रही सुस्ती टूटेगी। मध्यान तक लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद व्यस्तता बढ़ने पर बैठने का समय नही मिलेगा। नौकरी पेशा भी आज मध्यान तक अधिक व्यस्त रहेंगे जल्दबाजी में कार्य करने पर गलती होने की संभावना अधिक है विशेष कर कागजी काम देखभाल कर ही करे बड़ी चूक होने के आसार है। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने मनोरंजन में बीतेगा उत्तम भोजन पर्यटन का आनंद लेंगे घर मे आज खर्च करने के बाद ही शांति का अनुभव होगा। संध्या बाद स्वास्थ्य में नरमी आएगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन परिस्थितियां हानिकारक बन रही है कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार करे या अनुभवी की सलाह अवश्य लें संभव हो तो आज टालना भी बेहतर ही रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे दुखद समाचार मिलने से मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे नुकसान आज किसी न किसी रूप में होकर ही रहेगा। धन संबंधित निवेश को आज रोके लेकिन लेन देन को तुरंत निपटाने से आगे के लिये मार्ग खुला रहेगा। सहकर्मी अथवा कार्य क्षेत्र के किसी अन्य व्यक्ति के कारण किसी परेशानी में फस सकते है मित्र मंडली में बैठते समय भी अनैतिक कार्यो से बचे मान हानि के प्रसंग बनेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का तो होगा लेकिन भविष्य को लेकर फिर भी उहा पोह लगी रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपके जन सम्पर्क में वृद्धि होगी सामाजिक दायरा बढ़ाने से इसका भविष्य में कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा लोगो मे आपकी छवि क्रोधी अथवा स्वार्थी जैसी बनेगी लेकिन आज लोग स्वयं ही मतलब से व्यवहार बनायेगे इसलिये किसी की सोच का आपके व्यक्तित्त्व पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। मध्यान तक किसी अधूरे कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे इसके बाद धन लाभ को लेकर इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आसपास सोच से अधिक होने पर उत्साहित रहेंगे। परिजनों में आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी फिर भी घरेलू वातावरण शांत बना रहेगा घर के सभी सदस्य अपने अपने कार्य मे मस्त रहेंगे। ठंड संबंधित बीमारी की संभावना है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा कई दिनों से मन में चल रही कामना पूर्ति किसी परिचय अथवा निकटस्थ संबंधी की सहायता से पूरी कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र हो अथवा परिवार कोई भी आप का विरोध नहीं करेगा शत्रुओं को भी अपने वश में कर लेंगे।किसी बड़े बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझा कर स्वार्थ सिद्धि करेंगे इस कारण बाद में इनकी नाराजगी भी देखनी पड़ेगी लेकिन मामला हल्के में ही निपट जाएगा। नौकरीपेशा जातक भी बीते कुछ समय से जिस प्रसंग को लेकर भयग्रस्त थे आज उससे मुक्ति मिल जाएगी। दोपहर के बाद विपरीतलिंगी लिंगीय प्रति अधिक आकर्षित होगा मित्र मंडली में बैठते समय कोई अनुचित कार्य करने के योजना बनेगी इस पर अनर्गल खर्च भी करेंगे निकट भविष्य में पश्चाताप ना हो इसलिए आज इससे बचना ही बेहतर रहेगा। आंखों में जलन एवं जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप आज का दिन सुख शांति से बिताएंगे दिन के आरंभ से ही किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा झंझट में पड़ने से बचेंगे मन भी आज काम के प्रति कम ही समर्पित रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक मंदी का सामना करना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत व्यवसाय होने से दैनिक खर्च लायक आय हो जाएगी। नौकरी वाले लोग आज आलस्य से भरे रहेंगे बेमन से कार्य करने पर अधिकारी वर्ग से मतभेद हो सकते है। पारिवारिक वातावरण वैसे तो शांत ही रहेगा कुछ समय के लिये किसी गकतफहमी अथवा परिजन के उद्दंड व्यवहार के कारण अशांति होगी। घूमने फिरने मौज शौक पूरे करने पर खर्च होगा। आरोग्य छोटी मोटी बातो को छोड़ बना रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दिन के आरंभिक भाग में पेट संबंधित संमस्या परेशान करेंगी। खानपान में असंतुलन बरतने से पेट में दर्द, गैस, पेट का फूलना, कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। आज पूर्व में किए किसी गलत आचरण अथवा किसी के साथ किए विश्वासघात के कारण मन में संताप होगा। बदनामी का डर अंदर ही अंदर सताएगा। कार्य व्यवसाय से दिनभर लाभ की आशा लगाए रखेंगे। लाभ होगा भी लेकिन अकस्मात और आशा से एकदम कम। घरेलू वातावरण में तालमेल की कमी रहेगी परिजन किसी न किसी कारण से आपको शक की अथवा निम्न दृष्टि से देखेंगे। मन में मध्यांन तक यात्रा की योजना लगी रहेगी लेकिन अंत समय में किसी कारण से टालनी पड़ सकती है। संध्या बाद का समय ज्यादा परिश्रम ना करने के बाद भी थकान वाला रहेगा बड़े बुजुर्गों की बातों की अवहेलना ना करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।

—————————————————————————————-🙏 राधे राधे 🙏शंकराचार्य और संत महात्माओं का सैक्युलर बनना या इस वेश में किसी सैक्युलर दल के एजेंडे पर कार्य करना भी धर्म की बड़ी हानि होती है। शंकराचार्य और सभी सनातन धर्मी संत महात्मा तो गुरूकुल खोलें सरकार को गुरूकुल खोलने के लिए प्रेरित करें। मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने का अभियान छेड़ कर हर मंदिर का अपना गुरूकुल स्थापित होना चाहिए। गो माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करायें और गो हत्या भारत में वर्जित करायें। सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार-प्रसार करें और जो इस कार्य में लगे हुए हैं उनका सहयोग करें उन्हें साथ लें धर्मांतरित हो चुके हिन्दूओं की घर वापसी करायें उनका उनके पूर्व गोत्र प्रवर वर्ण के अनुसार सनातन धर्म संस्कृति में समायोजित करायें। धर्मांतरण पर रोक लगायें, सभी भारतीयों को भारत की करोड़ों वर्ष प्राचीन वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता के बारे में बतायें और दुर्दांत हिंसक अरैबिक कबीलों का पिछलग्गू बनना छोड़ो और इंसान बनो ये बतायें। वैटिकन ईसाई पंथी बनाये जा चुके भारतीयों को बतायें कि बिना धर्म गोत्र प्रवर वर्ण और संस्कार विहीन मानव भी पशुवत ही हैं ‘साक्षात् पशु पुच्छ विहीनम्’ उन्हीं के संदर्भ में कहा गया है। इसलिए संस्कार और संस्कृति हीन विधर्मी मत बनो संस्कारवान धार्मिक बनो। यज्ञ हवन संध्या वंदन शिखा सूत्र माथे पर तिलक चंदन लगाने के लिए नयी पीढ़ी को प्रेरित करें बस इतना सा कार्य है।✍️हरीश मैखुरी 

जो बाईडेन का वायरल ट्वीट

प्रधानमंत्री की आधिकारिक अमेरिका यात्रा से पूर्व राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर हैं !
वे न तो पार्टी अध्यक्ष हैं और न सांसद , एक कॉमन मैन होते हुए भी नेशनल टीवी पर छाए हुए हैं !
लोकसभा चुनाव से पूर्व उनकी दूसरी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां देश में चल रही हैं !
जाहिर है विपक्षी महागठबंधन का कितना भी शोर मचता रहे , कांग्रेस राहुल के पीछे खड़ी होकर उन्हें अगले पीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने में पूरी तैयारियों के साथ जुटी हुई है !

राजनीति में नंबर्स का भारी महत्व है बशर्ते नंबर्स को जोड़े रखने का रसायन भी पास हो ?
बिना रसायन नंबर गेम खेलना अंत में जाकर कंचे खेलने अथवा गिल्ली डंडा या गेंदताड़ी खेलने के समान है !
माना की राजनीति में सर्वाधिक महत्व नंबर्स का होता है , किंतु बिना रसायन नंबर्स के बीच साम्य अथवा समरसता होना असंभव है !
राजनीति में यह मजेदार खेल है , जिसे ना समझना बड़ी भूल साबित होता है !

हमारा विपक्ष नौ सालों से यही भूल कर रहा है और भटक रहा है । विपक्ष के पास भाजपा को हराने के नंबर्स तो हैं , पर फेविकाल नहीं है । ये नंबर्स 2014 और 2019 में भी थे । आगे 2024 में भी विपक्ष के पास इतने नंबर्स होंगे कि वह 300 के पार पहुंच जाएं । लेकिन चौदह और उन्नीस की तरह कैमिकल उसके पास 2024 में भी नहीं होगा । दरअसल वह रसायन अभी मोदी के पास है । आश्चर्य की बात है कि कईं छुटभय्ये , बडभइए नेता रसायन तलाशने की बजाय नंबर्स पर जोर आजमाइश कर रहे हैं । नंबर्स पहले भी बेमानी रहे और आगे भी रहेंगे ।

दरअसल रसायन हासिल करने के लिए जहां जाना पड़ता है , वह विपक्ष की पहुंच से बाहर है । जो लोग सोच रहे हैं कि हिमाचल और कर्नाटक जीतकर विजयमंत्र मिल गया वे भुलक्कड़ हैं । याद कीजिए इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी तमाम सीटों पर लडी किंतु कहीं भी जमानत नहीं बची । चुनाव पूर्व तालमेल से लड़ते तो दस बीस सीट आ जाती । विपक्ष के लिए रसायन मिलने में बाधक नीतीश भी हैं और ममता भी । कुछ हद तक केसीआर भी । वैसे बाधक अखिलेश और केजरीवाल भी हैं पर उनके पास लोकसभा के लिए सौदा बहुत थोड़ा है ।

केवल एक पार्टी कांग्रेस ही ऐसी है जो रसायन तो नहीं , हां फेविकोल जुटा सकती है । कांग्रेस की विडंबना यह है कि वह सबको अपने साथ तो जोड़ना चाहती है परंतु दूसरे के फेवीकाल से चिपकना नहीं चाहती । इस बात में कोई संदेह नहीं कि विपक्ष ने यदि चुनावपूर्व समझौता कर एक लीडर चुन लिया और और चुनाव पूर्व सीट तालमेल कर लिया तो अगला लोकसभा चुनाव विपक्ष जीत जाएगा । यह तभी संभव है यदि नीतीश , तेजस्वी , अखिलेश , स्टालिन , शरद पवार , उद्धव , ममता , केजरीवाल और केसीआर एक साथ मिलकर राहुल को अपना नेता मान लें , उनके नेतृत्व में चुनाव लडना स्वीकार कर लें ?

यही बात कड़वी है । यदि नीतीश या ममता यह समझते हों कि एकता के नाम पर कांग्रेस उनकी पिछलग्गू बन जाएगी तो उनके अनुभव पर तरस आता है । मोदी को हराना है तो एक नेता चुनिए , चुनाव पूर्व सीटों का बंटवारा कर संयुक्त प्रत्याशी लड़ाइये । नीतीश भले ही कितने बतोते बनाएं ,कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ।संसद से उनकी सदस्यता समाप्त करना भी कांग्रेस के पक्ष में गया है।देश में भी और विदेशों में भी राहुल के प्रति सहानुभूति बढ़ी है।यह ठीक है कि सामने मोदी है,संघ और भाजपा का कैडर है और पीछे समर्थकों की लंबी कतार है।लेकिन कर्नाटक ने बता दिया है कि उनकी सांसदी छीन कर उन्हें कामन मैन बनाना राहुल के काम आ गया है ।
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253

*इन तस्वीरों को देखें और जरा सोचें और विचार करें*

जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर सिर्फ एक तस्वीर नहीं एक इतिहास है और एक लड़ाई है जो यह सभी अपने धर्म को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। अपना घर दौलत धंधा सब छोड़ कर सिर्फ धर्म की रक्षा के लिए 40 लाख सिंधी समाज के लोगों ने अपनी जान दे दी।

क्या यह सोच कर दी थी कि उनकी आने वाली पीढ़ी इन बलिदानों को भूल कर धर्म परिवर्तन कर देगी

धित्कार है ऐसे लोगों पर जो अपना धर्म छोड़कर अपने पुरखों को धोखा देकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं ।

साथ ही ऐसे लोगों को क्या कहा जाए जो धर्म परिवर्तन करने के लिए अपने समाज के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं आपकी राय

बिगब्रेकिंग 

NIA और ATS से जुड़ी छापेमार कार्यवाही का सबसे बड़ा खुलासा

जबलपुर में हुई ISIS की एंट्री,
“ग़ज़बाई हिन्द” मुहिम के तहत जबलपुर में फैला था ISIS का नेटवर्क ,
अधिवक्ता ए उस्मानी के बेटे ने सम्भाल रखा था मोर्चा,
2050 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने का था लक्ष्य,
शहर में रहकर युवाओं को दी जा रही थी ट्रेनिंग,
तीन स्टेज की ट्रेनिंग में ये लक्ष्य करना था हासिल,
समूह बनाकर युवाओं को अभियान से जोड़ना,
लव जिहाद बढ़ाने हिंदू लड़कियों को टारगेट करना,
संगठन का स्मार्ट दिखने वाले युवाओं का चयन था उद्देश्य,
हिंदू लड़कियाँ को गर्भवती कर उन्हें छोड़ देना,
युवाओं को अफ़ग़ानिस्तान के जाकर दी जा रही थी ट्रेनिंग,
NIA द्वारा हिरासत में लिए गये आरोपी आदिल और अन्य मुस्लिम युवकों के मोबाइल जप्त,
सभी के फ़ोन में उनकी हिंदू गर्लफ्रेंड की तस्वीरें मिली,
अधिकतर लड़कियां जैन और ब्राह्मण समाज की,
आदिल के क़ब्ज़े से प्रतिबंधित एसएलआर राइफ़ल और कारतूस मिले,
तक़रीबन 6 आरोपियों को लेकर भोपाल रवाना हुई NIA की टीम,
विशेष कोर्ट में पेश होंगे आरोपी,
ओमती स्थित पेशकारी मस्जिद में होती थी बैठक,
समूह के सदस्यों को तक़रीर के बाद दी जा रही थी अभियान से जुड़ी जानकारी,
लंबे समय से ISIS जबलपुर में मज़बूत कर रहा था अपनी जड़े,
पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद,