🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻गुरुवार, २० अक्टूबर २०२२🌻
सूर्योदय: 🌄 ०६:२४
सूर्यास्त: 🌅 ०५:४३
चन्द्रोदय: 🌝 २६:०७
चन्द्रास्त: 🌜१५:०६
अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: ❄️ शरद
शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)
मास 👉 कार्तिक
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 दशमी (१६:०४ से एकादशी)
नक्षत्र 👉 आश्लेशा (१०:३० से मघा)
योग 👉 शुभ (१७:५३ से शुक्ल)
प्रथम करण 👉 विष्टि (१६:०४ तक)
द्वितीय करण 👉 बव (२८:४८ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कन्या
चंद्र 🌟 सिंह (१०:३० से)
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 कन्या (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)
शुक्र 🌟 तुला (अस्त, पूर्व)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:३९ से १२:२४
अमृत काल 👉 ०८:४५ से १०:३०
विजय मुहूर्त 👉 १३:५५ से १४:४०
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३० से १७:५४
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४१ से १८:५७
निशिता मुहूर्त 👉 २३:३६ से २४:२७
राहुकाल 👉 १३:२६ से १४:५१
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०६:२२ से ०७:४७
होमाहुति 👉 राहु
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 मृत्यु (१६:०४ तक)
चन्द्रवास 👉 उत्तर (पूर्व १०:३० से)
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१६:०४ से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
बुध पूर्व मे अस्त ०८:२७ पर आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १०:३० तक जन्मे शिशुओ का नाम
आश्लेषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (डो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू, मे) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
तुला – ३०:१४ से ०८:३५
वृश्चिक – ०८:३५ से १०:५४
धनु – १०:५४ से १२:५७
मकर – १२:५७ से १४:३९
कुम्भ – १४:३९ से १६:०४
मीन – १६:०४ से १७:२८
मेष – १७:२८ से १९:०२
वृषभ – १९:०२ से २०:५६
मिथुन – २०:५६ से २३:११
कर्क – २३:११ से २५:३३
सिंह – २५:३३ से २७:५२
कन्या – २७:५२ से ३०:१०
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०६:२२ से ०८:३५
अग्नि पञ्चक – ०८:३५ से १०:३०
शुभ मुहूर्त – १०:३० से १०:५४
रज पञ्चक – १०:५४ से १२:५७
शुभ मुहूर्त – १२:५७ से १४:३९
चोर पञ्चक – १४:३९ से १६:०४
शुभ मुहूर्त – १६:०४ से १६:०४
रोग पञ्चक – १६:०४ से १७:२८
चोर पञ्चक – १७:२८ से १९:०२
शुभ मुहूर्त – १९:०२ से २०:५६
रोग पञ्चक – २०:५६ से २३:११
शुभ मुहूर्त – २३:११ से २५:३३
मृत्यु पञ्चक – २५:३३ से २७:५२
अग्नि पञ्चक – २७:५२ से ३०:१०
शुभ मुहूर्त – ३०:१० से ३०:२२
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
बीते दिन की अपेक्षा आज आपके स्वभाव में गंभीरता आएगी लेकिन पहले की लापरवाही आज कुछ ना कुछ अभाव अवश्य बनायेगीं। दिन की शुरुआत में जो भी योजना बनाएंगे उसे पूर्ण करने में धन अथवा अन्य किसी कारण से बाधा आएगी। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय उत्तम रहेगा परिश्रम करने पर धन की आमद संतोषजनक हो जाएगी फिर भी आज आपके मन मे कोई न कोई तिकडम लगी रहेगी कम समय मे ज्यादा लाभ पाने की योजना बनाएंगे। आज सट्टे लाटरी से अकस्मात लाभ हो सकता है। अपना हित साधने के लिये अन्य लोगो की अनदेखी करने में संकोच नही करेंगे स्वार्थी स्वभाव के चलते भाई बंधु के सुख में कमी रहेगी। माता से उत्तम सुख एवं लाभ मिलने की संभावना है। घर मे पूजा पाठ का आयोजन होगा धार्मिक और व्यावसायिक यात्रा के योग बन रहे है इससे ज्यादा लाभ की आशा न रखें। अकस्मात जलने चोट लगने का भय है महिलाए आज सेहत का विशेष खयाल रखें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप नासमझी में किसी मुसीबत में फंस सकते है। दिन का आरंभिक भाग तो वैसे शांति पूर्वक ही बीतेगा लेकिन मध्यान भाग ने किसी से पुराने विवाद को लेकर कहासुनी बढ़ने पर हाथापाई अथवा कोर्ट कचहरी की अनुबत आने की संभावना है आपके अंदर विवेक भरपूर मात्रा में रहेगा लेकिन सामने वाले की उद्दण्डता के कारण अपना आपा खो देंगे आज के दिन धैर्य धारण करें अन्यथा बेवजह की मुसीबत आने वाले दिनों में भी परेशान करेगी। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी चाह कर भी अपनी योजनाओं को सिरे नही चढ़ा सकेंगे। धन की आमद से आज खर्चो की पूर्ति नही कर पाएंगे। परिवार कुटुम्ब में सुख शांति रहेगी लेकिन किसी गलतफहमी के कारण प्रतिष्ठा कम हो सकती है। पेट संबंधित व्याधि एवं कमजोरी परेशान करेंगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा। दिन के आरंभिक भाग में किसी परिजन से आपके गलत आचरण को लेकर बहस होगी लेकिन बात गंभीर होने से पहले ही सुधार कर लेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा किसी अन्य जगह से अकस्मात लाभ या शुभ समाचार मिलने से उत्साहित होंगे लेकिन उत्साह ज्यादा देर नही टिकेगा लापरवाही अथवा भाग्य का साथ कम मिलने से बने बनाये कार्य बिगड़ने की संभावना है फिर भी आज धन की आमद थोड़ी थोड़ी मात्रा में कई बार होने से राहत मिलेगी लेकिन यह भी कुछ समय के लिये ही सुख दे पाएगी आज खर्च अन्य दिनों की तुलना में अधिक होने पर धन संचय नही कर पाएंगे ऊपर से उधारी वालो के कारण मन अस्थिर रहेगा। पैतृक एवं कुटुम्ब के कार्य आज झंझट जैसे लगेंगे फिर भी व्यवहारिकता के लिये मन मारकर करने ही पड़ेंगे। दाम्पत्य जीवन मे भी आज चंचलता अधिक रहेगी। सेहत ठीक रहने पर भी मन मे कोई ना कोई भय बना रहेगा। यात्रा से खर्च करने पर भी कुछ आशा ना रखें।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा लेकिन इसके पीछे भी कुछ ना कुछ स्वार्थ अवश्य छुपा रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में विवेकपूर्ण आचरण कर घरवालो को आश्चर्य में डालेंगे लेकिन मन का भेद अधिक देर तक ना छुप पाने पर शीघ्र ही पोल खुल जाएगी आज आपके अंदर स्वार्थ सिद्धि की भावना होने पर भी किसी का अहित नही होने देंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अनुकूल परिस्थितियां मिलने का जमकर लाभ उठाएंगे लेकिन जितना भी कमाएंगे उसका अधिकांश भाग तुरंत कही न कही लग जायेगा। दोपहर के बाद कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता होने के बाद भी आपका ध्यान वर्जित कर्मो के प्रति भटकेगा संध्या बाद टालने पर भी कोई समाज विरुद्ध कार्य करने की संभावना है बाद में भाग्य और स्वयं को दोष देना पड़े इसलिये इससे बचे अन्यथा घर का सुखी वातावरण खराब भी हो सकता है। नेत्र ज्योति अथवा हड्डी में चोट और सरदर्द से तकलीफ हो सकती है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपका आचरण अन्य लोगो को पसंद नही आएगा। स्वभाव से धार्मिक होते हुए भी वाणी में मिठास की कमी रहेगी। मन मे भी किसी न किसी के प्रति रागद्वेष की भावना रहने से आज जल्दी से किसी से पटेगी नही फिर भी अपने मे।ही मस्त रह लेंगे। कार्य क्षेत्र पर उछाल रहने पर भी आशानुकूल लाभ नही कमा सकेंगे फिर भी दैनिक खर्च निकालने में परेशानी नही आएगी। नौकरी पेशाओ को कार्य क्षेत्र पर भार बढ़ने से असहजता होगी धीमी गति से कार्य करने पर किसी की डांट सुनने को मिलेगी। मध्यान बाद तेजी से कार्य करने में हानि हो सकती है लेकिन आज आप अपनी गलती पर भी बड़ी सफाई से लीपा पोती कर बच निकलने में।सफल रहेंगे। संध्या के समय धार्मिक क्षेत्र की यात्रा के प्रसंग बनेंगे। घरेलू वातावरण थोड़ा उथल पुथल रहेगा सब अपने कार्यो में व्यस्त रहेंगे सहायता की उम्मीद ना रखें।
अकस्मात बीमारियों का प्रकोप परेशान कर सकता है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष भाग में कोई ना कोई परेशानी लगी रहेगी। आपका स्वभाव भी आज धार्मिक होते हुए भी अत्यंत स्वार्थी रहेगा जहां से कोई लाभ की उम्मीद रहेगी वहां अत्यंत मीठा व्यवहार करेंगे इसके विपरीत अन्य लोगो से बात करना भी पसंद नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आपका रूखा व्यवहार के कारण लाभ होते होते हाथ से निकल सकता है। धन लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा विवशता में किसी विरोधी से भी सहयोग लेने की नौबत आ सकती है। घरेलू वातावरण मध्यान तक घर मे धार्मिक कार्य होने से शांत रहेगा लेकिन परिजनों के मध्य आज सहयोग और आपसी भावनाओ की कमी रहेगी परिजनों को शकि की दृष्टि से देखने पर आज धैर्य खो देने पर कलह हो सकती है। आर्थिक निवेश आज भूल कर भी ना करें। मूत्राशय अथवा गर्भाशय एवं हृदय संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको घरेलू और सार्वजिनक कार्यो के लिये अपनी दिनचार्य एवं आवश्यक कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक का समय शुभ कार्यो में सम्मिलित होने से आत्मबल मिलेगा लेकिन मन मे कोई न कोई उठापटक लगी ही रहेगी। सामाजिक क्षेत्र से आज भी धन और प्रतिष्ठा तो मिलेगी ही साथ ही बड़बोलेपन के चलते कोई नई समस्या भी बना लेंगे। स्वभाव में भावुकता कम रहेगी लेकिन अपने कार्य निकालने के लिये छोटा बनने में संकोच नही करेंगे। नए कार्य की तुलना में पैतृक कार्य से धन की आमद अधिक होगी। कार्य क्षेत्र एवं घर की व्यवस्था सुधारने पर खर्च भी करेंगे। नौकरी पेशा अपनी योग्यता के बल पर सम्मानित होंगे साथ ही नया कार्य भर भी बढ़ेगा। घर का वातावरण आज सुख की अनुभूति कराएगा। नेत्र रोग अत्यधिक थकान एवं कमर से नीचे के भाग संबंधित समस्या रहेगीं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये कार्य सफलता वाला रहेगा पिछले कुछ दिनों से किसी विशेष कार्य में सफल होने की संभावना अधिक है साथ ही आज सार्वजिक एवं सरकारी क्षेत्र के उच्च प्रतिष्ठित लोगो से निकटता बढ़ने का लाभ भी निकट भविष्य में शीघ्र ही देखने को मिलेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक कि दिनचार्य अव्यवस्थित रहेगी घरेलू कार्यो की अधिकता के चलते अन्य कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। दोपहर बाद किसी परिचित से शुभ समाचार मिलने से उत्साह वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र पर आज किसी परिजन की व्यवहारिकता लाभ दिलाएगी। धन की आमद सोच से अधिक होगी लेकिन आज के दैनिक खर्च भी अधिक रहने से बचत नही कर पाएंगे। व्यावसायिक अथवा पर्यटन यात्रा की योजना बनेगी इसके अन्त समय मे टालने की संभावना भी रहेगी। दाम्पत्य जीवन मे कुछ समय के लिये कटुता का अनुभव होगा फिर भी तालमेल बिठा ही लेंगे। अत्यधिक थकान और लापरवाही के कारण चोटादि एवं फेफड़े में संक्रमण का भय है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपका चित धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत रहेगा। दिन का आरंभ अत्यंत सात्विक और सादगीपूर्ण रहेगा। घरेलू पूजा पाठ के साथ मित्र परिचितों के साथ धार्मिक क्षेत्र देवदर्शन के योग बनेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा फिर भी अपने विवेक से आवश्यकता अनुसार लाभ अर्जित कर ही लेंगे धन के आने के साथ जाने के रास्ते भी स्वतः ही खुले रहने के कारण पैसे जोड़ने में मुश्किल होगी। आर्थिक अथवा सम्पति के कारणो से घर के ही किसी सदस्य से तीखी झड़प होने की संभावना है आप एकबार धैर्य विवेक से काम लेंगे लेकिन सामने वाला जबरदस्ती हावी होने पर अपना धैर्य भी खो सकते है समझदारी से काम ले अन्यथा उलझन सुलझने की जगह अधिक बढ़ सकती है। संध्या का समय अत्यंत थकान से भरा रहने के कारण कार्यो में उत्साह खत्म होगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन प्रतिकूल रहेगा दिन के आरम्भ से ही शारीरिक शिथिलता मांसपेशियों में अकड़न रहने से दैनिक कार्यो को भी जबरदस्ती करना पड़ेगा साथ ही आज विशेष कर महिलाओ को घर मे किसी मांगलिक आयोजन के कारण अतिरिक्त भागदौड़ करनी पड़ेगी जिससे मध्यान बाद शारीरिक सामर्थ्य एकदम से घटेगा। कार्य क्षेत्र पर भी अनमने मन से काम करेंगे अधिकांश कार्य मे सहकर्मी अधीनस्थ के ऊपर निर्बहर रहना पड़ेगा जिसके फलस्वरूप गड़बड़ी होने की संभावना अधिक रहेगी और जितना मिले उसी से संतोष करना पड़ेगा। आज आप विरोधियो से हर क्षेत्र में आगे ही रहेंगे फिर भी आपकी कार्य आरंभ होते ही किसी न किसी उलझन में अवश्य पड़ेंगे। संतान अथवा किसी अन्य परिजन के कारण यात्रा हो सकती है संभव हो तो इसे टाले। वाहन से दुर्घटना अथवा अग्नि धारदार औजार से शारीरिक क्षति हो सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। दिन के आरंभ में घर मे किसी शुभ आयोजन के चलते कोई अन्य आवश्यक कार्य रद्द अथवा आगे सरकाना पड़ेगा। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर काम कम होने पर भी किसी न किसी कारण से व्यस्तता रहेगी। आर्थिक रूप से संध्या का समय ठीक ठाक रहेगा। धन की आमद सहजता से हो जाएगी फिर भी मन अधिक पाने की लालसा में संतुष्ट नही होगा। आज दैनिक खर्च के अतिरिक्त खर्च आने से असहजता होगी। विदेश जाने के इच्छुक लोगों को सरकारी प्रक्रिया बढ़ने से निराश होना पड़ सकता है फिर भी थोड़े अधिक प्रयास से सफलता मिल जायेगी। आज घरेलू वातावरण आध्यात्मिक रहने से सकारत्मक ऊर्जा का संचार होगा फिर भी भाई बंधुओ में ईर्ष्या युक्त संबंध बने रहेंगे। माता अथवा ननिहाल पक्ष का सुख कम रहेगा इनसे संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। रक्तचाप अथवा कमजोरी से घर का कोई न कोई सदस्य पीड़ित रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन बीते दिनों की तुलना में शुभ फलदायक रहेगा। लेकिन आज आप मन ही मन जले भुने से रहेंगे। किसी कामना की पूर्ति ना होने पर भाग्य के साथ परिजन को भी दोष देंगे। मध्यान तक अंतर्द्वंद लगा रहेगा परिजनों के ऊपर अनैतिक दबाव बनाने के चक्कर मे घर की सुख शांति बिगड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर आज अनुकूल व्यवरण मिलेगा लेकिन आपका टालमटोल का रवइया होने वाले लाभ में कमी लाएगा। आज घरेलू समस्या को घ में एवं व्यावसायिक उलझनों को कार्य क्षेत्र तक ही सीमित रखें अन्यथा दोनो ही जगह से निराश होना पड़ेगा। धन की आमद आज अवश्य होगी जल्दबाजी ना करे ना ही आज किसी से आवेश में आकर कोई वादा करें बाद में अवश्य ही वादाखिलाफी का आरोप लगेगा। घर का वातावरण शांत ही रहेगा आपमे धैर्य की कमी रहेगी इसलिये परिजनों की चोटी मोटी बातो को अनदेखा करें। टांगो में चोट अथवा कोई अन्य गंभीर शारीरिक समस्या का भय रहेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
पिछले मात्र 10 दिनों के अंदर अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी ने भारत को घेरने के लिए, या कहिये रूस मुद्दे पर साथ न देने के लिए सबक सिखाने के लिए, अपनी अपनी कोशिश करीं।
अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत जाने के विरुद्ध आगाह किया और पाकिस्तान को भारत से बेहतर कानून व्यवस्था वाला बताया।
जर्मनी की विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में POK मुद्दे पर पाकिस्तान को समर्थन दिया और भारत को ‘समझाने’ की कोशिश की।
उधर इंग्लैंड के गृहमंत्री ने भारत विरोधी बयान (बिना वीजा अवैध रूप से रहने वाले भारतीयों को लेकर) दिया, जबकि भारत से व्यापार में कई चीजों पर टैक्स बढ़ाते हुए भारत को आर्थिक नुकसान भी दिया।
और तुरन्त ही भारत ने खुलेआम इन तीनों देशों को कड़े संदेश देकर झुकने को मजबूर कर दिया।
परिणाम, अमेरिका ने पाकिस्तान को सबसे गैर जिम्मेदार परमाणु ताकत वाला देश बोला, भारतीयों को वीजा सुविधा तेज व बेहतर करने का वादा किया। (भारत ने अमेरिका का विरोध करते हुए चीन के विरुद्ध वोट नहीं देकर अमेरिका को चोट पहुंचाई)।
जर्मनी को कई व्यापार आर्डर कैंसल करने की धमकी दी, तुरन्त जर्मनी के भारत स्थित राजदूत ने अपने विदेश मंत्री के बयान को अपने देश का व सरकार का अधिकृत बयान नहीं होने की बात की। जर्मनी के इस विदेश मंत्री को जल्द ही पद से हटाया जा सकता है।
ब्रिटेन के भारतीय सामानों पर टैक्स बढ़ाने वाले मंत्री को पद से हटाया गया (क्योंकि भारत ने भी कई ब्रिटिश उत्पादों पर टैक्स बढ़ा कर ब्रिटेन को बहुत बड़ा नुकसान दिया है), गृहमंत्री को भारतीयों के विरुद्ध बयान देने वाले मामले में ब्रिटिश PM को अपना बयान देने के लिए कहा है, साथ ही मोदी की प्रस्तावित इंग्लैंड यात्रा कैंसल कर दी गई है जिससे भारत व इंग्लैंड के बीच मुक्त व्यापार के कई समझौते अभी नहीं होंगे (जब तक ब्रिटेन अपनी गलती न माने) और इससे भी ब्रिटेन को बहुत तगड़ा नुकसान होने वाला है।
यह नया भारत है।
यह मोदी और जयशंकर का भारत है जो अमेरिका, जर्मनी और इंग्लैंड जैसी महाशक्तियों को भी खुलेआम उनकी गलती बता सकता है और उन्हें अपनी गलती सुधारने के लिए मजबूर कर सकता है।
मोदीजी, एस जयशंकर जी, आपने एक बार फिर वैश्विक मंच पर हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व से सीना तानकर खड़े होने का मौका दिया है।
आजकल भारत में विपक्षी दल हंगामा मचा रहे हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के नीचे चला गया है
क्या आपने जाना कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स कौन जारी करता है ??
क्या यह कोई संयुक्त राष्ट्र संघ की मान्यता प्राप्त संस्था जारी करती है ??
बिल्कुल नहीं
आप यह जानकर चौक जाएंगे आयरलैंड और जर्मनी की दो मिशनरी संस्था जिसमें से एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है और दूसरी एक ईसाई मिशनरी संस्था के तौर पर रजिस्टर्ड है वह ग्लोबल इंडेक्स जारी करती हैं
एक संस्था जो आयरलैंड की है उसका नाम है कन्सर्न वर्ल्ड वाइड और दूसरी एक जर्मनी की है जिसका नाम है वेल्ट हंगर लाइफ
आप गूगल पर यह भी सर्च करिएगा कि यह दोनों संस्थाएं ग्लोबल हंगर इंडेक्स का डाटा कैसे तैयार करती है
यह संस्थाएं 5 साल तक के बच्चों का वजन बच्चों की मृत्यु दर से तय करती हैं कि कौन सा देश भूखा है और कौन से देश का पेट भरा हुआ है
इन संस्था के लोगों ने कितने बच्चों का वजन लिया यह डाटा कहां से लिया यह उन्होंने अपनी वेबसाइट पर नहीं बताया है
भाई मेरे घर तो मेरे बच्चों का वजन लेने इस संस्था का कोई व्यक्ति नहीं आया और जहां तक मुझे पता होगा कि आप लोगों के घर भी कोई नहीं आया होगा फिर आयरलैंड और जर्मनी में बैठे-बैठे इन ईसाई मिशनरी संस्थाओं ने सिर्फ अपना मिसनरी एजेंडा चलाने के लिए यह ग्लोबल इंडेक्स जारी कर दिया ताकि फंड रेजिंग किया जा सके और इन देशों में ईसाई धर्म का प्रचार किया जा सके
इन दोनों संस्थाओं को अफ्रीका के कई मुस्लिम देश में प्रतिबंध लगाया है क्योंकि यह बच्चों को भोजन देने मदद करने के नाम पर उनका ब्रेनवाश करके ईसाई धर्म का प्रचार करते थे
इनका पूरा वेबसाइट पढ़िए इनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कौन हैं इनके क्रियाकलाप कौन है आप चौक जायेंगे कि भारत की विपक्षी पार्टियां एक प्राइवेट कंपनी और एक ईसाई मिशनरी के फर्जी रिपोर्ट पर छाती कूट डांस कर रही है
(YMCA का पूरा नाम यंग मेंस क्रिश्चियन एसोसिएशन है यह विश्व की सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था है)
जब भारत कोरोना काल में दो वर्षों तक में ८० करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा है २० करोड़ बच्चे नित्य मिड डे मील खाते हैं और ४१ करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर हो गए हैं तब ये दुशप्रचार करने वाली मिशनरियों के हंगर इंडेक्स में भारत को भूखा देश घोषित किया जा रहा है।
अमेरिका ने यूरोप के देशों को रूस से तेल गैस लेने से मना किया – वो अभी भी ले रहे हैं.
अमेरिका ने सऊदी को तेल का production cut करने को कहा – सऊदी वाले नहीं माने.
अमेरिका की सलाह पर Ukraine ने इजराइल को रूस के विरुद्ध युद्ध में मदद करने का आग्रह किया – इजराइल नहीं मान रहा
अमूमन Geo Political बदलाव आने में 10-20 साल लगते हैं…. लेकिन यहाँ तो 6-8 महीने में हालात बदल गए हैं.
क्या किसी ने 6 महीने पहले सपने में भी सोचा होगा कि रूस, भारत, चीन, इजराइल, UAE और सऊदी एक पाले में हो सकते हैं… वो भी अमेरिका और यूरोप के खिलाफ??
लेकिन ये हुआ है…. तेल 🛢️ चीज ही ऐसी है 😂😂