आज का पंचाग आपका राशि फल, कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ‘बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वाली कांग्रेस को पोलिंग बूथ पर जय बजरंगबली बोल कर ईवीएम का बटन दबा कर सजा दें’

       *श्री हरिहरौ*

                   *विजयतेतराम*

                     *सुप्रभातम*

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*_बुधवार, १० मई २०२३_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:४६

सूर्यास्त: 🌅 ०७:०१

चन्द्रोदय: 🌝 २४:०४

चन्द्रास्त: 🌜०९:११

अयन 🌖 उत्तरायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌡️ग्रीष्म

शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 ज्येष्ठ

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि👉पञ्चमी(१३:४९से षष्ठी)

नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (१६:१२

से उत्तराषाढ)

योग👉साध्य(१८:१७ से शुभ)

करण👉तैतिल(१३:४९ से गर)

*┄┉════════════┉┈*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मेष

चंद्र 🌟 मकर (२१:४८ से)

मंगल 🌟 कर्क

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध🌟मेष(उदय,पूर्व, मार्गी)

गुरु🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र🌟मिथुन(उदित,पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

*┄┉════════════════┉┈*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

*┄┉════════════════┉┈*

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 ११:४३ से १३:१३

रवियोग 👉 १६:१२ से २९:२६

विजय मुहूर्त 👉 १४:२९ से १५:२३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:५९ से १९:२०

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०० से २०:०३

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५२ से २४:३४

राहुकाल 👉 १२:१३ से १३:५५

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:०९ से ०८:५०

होमाहुति 👉 गुरु

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 आकाश

चन्द्र वास 👉 पूर्व (दक्षिण २१:४९ से) 

शिववास 👉 नन्दी पर (१३:४९ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

मंगल कर्क में १३:४६ से, बुध उदय पूर्व १८:४३ से, विवाह मुहूर्त कन्या लग्न (दोपहर ०४:१३ से सायं ०५:०४),

गोधुलि वृश्चिक- धनु लग्न (सायं ०६:१३ से रात्रि ११:४४), कुम्भ लग्न (मध्यरात्रि ०१:२८ से ०२:५८) मेष लग्न अंतरात्रि ०४:२५ से अन्तरात्रि ०५:४६) तक, उपनयन (जनेऊ) संस्कार+गृहप्रवेश+विद्या एवं अक्षर आरम्भ+व्यवसाय आरम्भ+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:४६ से ०९:०४ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १६:१२ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (धा, फा, ढा) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (भे, भो) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मेष – २८:१४ से ०५:४७

वृषभ – ०५:४७ से ०७:४२

मिथुन – ०७:४२ से ०९:५७

कर्क – ०९:५७ से १२:१९

सिंह – १२:१९ से १४:३८

कन्या – १४:३८ से १६:५६

तुला – १६:५६ से १९:१६

वृश्चिक – १९:१६ से २१:३६

धनु – २१:३६ से २३:३९

मकर – २३:३९ से २५:२०

कुम्भ – २५:२० से २६:४६

मीन – २६:४६ से २८:१०

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०५:२७ से ०५:४७

मृत्यु पञ्चक – ०५:४७ से ०७:४२

अग्नि पञ्चक – ०७:४२ से ०९:५७

शुभ मुहूर्त – ०९:५७ से १२:१९

रज पञ्चक – १२:१९ से १३:४९

शुभ मुहूर्त – १३:४९ से १४:३८

चोर पञ्चक – १४:३८ से १६:१२

शुभ मुहूर्त – १६:१२ से १६:५६

रोग पञ्चक – १६:५६ से १९:१६

शुभ मुहूर्त – १९:१६ से २१:३६

मृत्यु पञ्चक – २१:३६ से २३:३९

अग्नि पञ्चक – २३:३९ से २५:२०

शुभ मुहूर्त – २५:२० से २६:४६

रज पञ्चक – २६:४६ से २८:१०

अग्नि पञ्चक – २८:१० से २९:२६

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपमें अध्यात्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। मन में धर्म के गूढ विषयों को जानने की जिज्ञासा रहेगी। व्यस्तता एवं व्यवधानों के बाद भी दिन का कुछ समय धार्मिक कार्यों के साथ टोने टोटको के प्रयोग में भी देंगे। कार्यक्षेत्र पर मध्यान तक विविध उलझनों का सामना करना पड़ेगा। जिस किसी से भी सहयोग की आशा रखेंगे वही अपने निजी परेशानी बता कर पीछा छुड़ाएगा। फिर भी आज युक्ति मुक्ति लगाकर आवश्यकता अनुसार धन प्राप्त कर ही लेंगे। परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी होगी निवास स्थान में परिवर्तन के बारे में भी विचार कर सकते हैं। विदेश अथवा अन्य लंबी दूरी की यात्रा में अकस्मात बाधा आने से मन निराश होगा। संध्या का समय मानसिक बेचैनी फिर भी दिन की अपेक्षा ठीक ही रहेगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप व्यर्थ की उलझन में फंस सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र पर वाणी एवं व्यवहार का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें कोई व्यक्ति केवल अपने मनोरंजन के लिए आपको विविध प्रकार से परख सकता है। कार्यक्षेत्र पर बुद्धि विवेक एवं धैर्य का परिचय देंगे लेकिन आज ना चाहकर भी उधार के व्यवहार बढ़ने से आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। दोपहर के बाद धन लाभ के अवसर उपलब्ध होंगे फिर भी आर्थिक आमद संतोष प्रदान नहीं कर पाएगी। आज आप लंबी यात्रा की योजना भी बनाएंगे। संध्या बाद का समय सभी प्रकार से संतोषजनक रहेगा मित्र परिजनों के साथ वाहन उत्तम भोजन का सुख मिलेगा। सेहत भी आज के बीते दिन की तुलना में ठीक ही रहेगी फिर भी ठंडी वस्तुओं के प्रयोग से परहेज करें। बाहर ठीक रहेंगे पर घर में आते ही मन विचलित होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन के आरंभ से ही सेहत में उतार-चढ़ाव आना शुरू हो जाएगा। इस वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त ही रहेगी कार्यक्षेत्र पर जिस आशा से कार्य करेंगे उस में कुछ ना कुछ कमी रहेगी। उलझे हुए कार्यों को अपनी अथवा किसी निकटस्थ स्वजन की पद-प्रतिष्ठा का हवाला देकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसमें भी कुछ अड़चन ही आएगी। आज केवल पैतृक कार्यों से बिना किसी झंझट के सहज लाभ कमा लेंगे। अन्य कार्यों से भी जोड़-तोड़ करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता संदिग्ध ही रहेगी। कोई व्यावसायिक अथवा घरेलू कार्य से यात्रा की योजना अंत समय में निरस्त करनी पड़ सकती है। आरंभ में यह निराशा बढ़ाएगी लेकिन आज यात्रा में कुछ ना कुछ अनिष्ट होने का डर है यथासंभव टालना ही बेहतर है। घर में जीवनसाथी अथवा किसी अन्य प्रियजन को शारीरिक कष्ट पहुंच सकता है स्वयं भी जोखिम वाले कार्यों से बचें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ में माता अथवा किसी अन्य परिजन से मतभेद हो सकते हैं। इसका प्रमुख कारण आपके अंदर अतिआत्मविश्वास एवं परिजनों के विरुद्ध कार्य करना होगा। कार्य क्षेत्र पर आज थोड़ी तेजी रहेगी धन की आमद थोड़े से प्रयास के बाद हो जाएगी लेकिन कार्य करते हुए भी मन में अनजाना भय रहने से खुलकर निर्णय नहीं ले पाएंगे। आज परिजन अथवा किसी अन्य विशेष व्यक्ति के कारण मानसिक बंधन भी अनुभव करेंगे। संध्या का समय दिन की अपेक्षा राहत भरा रहेगा। किसी प्रियजन से मुलाकात होगी सम्मान उपहार का आदान प्रदान मन को प्रसन्न रखेगा। आज दिनभर जिस व्यक्ति को दोष देंगे संध्या के आसपास वही किसी महत्वपूर्ण कार्य को बनाने में सहयोगी बनेगा। सरकारी कार्य बनाने के लिए धन खर्च करना पड़ेगा। आज किसी गुम चोट अथवा गुप्त रोग के कारण परेशानी हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप थोड़ी-बहुत मानसिक बेचैनी को छोड़ चैन से ही बताएं। कार्यक्षेत्र पर कम परिश्रम से अधिक लाभ मिल सकता है। पर थोड़ी गुप्त युक्तियों का सहारा भी लेना पड़ेगा। किसी महत्वपूर्ण सौदे अथवा कार्य को लेकर मन में भय की स्थिति बनेगी यहां स्वयं निर्णय लेने से बचें अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें लाभ नहीं तो नुकसान से भी बचेंगे। धन की आमद आश्चर्यजनक होने पर कई दिनों से लगा आर्थिक सूखा मिटेगा। लेकिन विविध खर्चे पहले ही सर पर रहने के कारण बचेगा नहीं। पारिवारिक वातावरण किसी न किसी बात पर आपकी इच्छा के विरुद्ध ही रहेगा। इस कारण घर से ज्यादा बाहर समय बिताना पसंद करेंगे। भाई बंधुओं से अति आवश्यक होने पर ही बात करें अन्यथा आपको व्यर्थ की बातों में उलझाकर कलह कर सकते हैं। आज यात्रा से बचे वाहन अथवा उपकरणों से भी सावधानी रखें।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। आप अपनी ही गलती से शत्रु वृद्धि करेंगे। दिन के आरंभ में किसी पारिवारिक सदस्य से व्यर्थ की जिद बहस होगी इसका निर्णय कुछ नहीं निकलेगा लेकिन परिवार में अशांति फैलेगी। आज अध्यात्म के प्रति कुछ ज्यादा आस्था नहीं रहेगी फिर भी कार्यक्षेत्र पर पूर्व में किए किसी परोपकार का फल धन लाभ के रुप में मिल सकता है। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधीनस्थ निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए आपके गलत निर्णय पर भी हां में हां मिलाएंगे। कई दिनों से अटके सरकारी कार्य प्रयास करने पर या तो तुरंत बन जाएंगे अथवा परिणाम आप के विरुद्ध जा सकता है। संध्या का समय मित्र परिचितों के साथ आनंद में बिताएंगे लेकिन मित्र मंडली में बैठते समय आज भावुक होने से बचे अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर अपमान जैसी स्थिति बन सकती है। खानपान देखभाल कर करें पेट संबंधित परेशानी अन्य रोगों का कारण बन सकती है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आप जिस कार्य को वृथा भाग-दौड़ वाला समझेंगे वही धन लाभ कराएगा। लापरवाही स्वभाव में दिनभर बनी रहेगी जिसके चलते कुछ ना कुछ हानि अवश्य उठानी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर अति विश्वास नुकसान करा सकता है इसका ध्यान रखें। मध्यान्ह के आसपास विचित्र स्थिति बनेगी परिजन अथवा अन्य कोई वरिष्ठ व्यक्ति जिस कार्य को करने के लिए मना करेगा आप जबरदस्ती उस कार्य को करेंगे आरंभ में विरोध भी देखना पड़ेगा लेकिन सफलता मिलने पर सभी बगलें झांकने नजर आएंगे। जीवनसाथी को आप के कारण कुछ कष्ट हो सकता है। व्यवहार कुशल रहें अन्यथा घरेलू सुख को भूल ही जाएं। आज दिन के आरंभ में ही शनि संबंधित वस्तुओं का दान करने से प्रत्येक कार्य में सफलता की संभावना बढ़ेगी। सेहत व्यसन अथवा चोट के कारण गड़बड़ हो सकती है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढालने में सफल रहेंगे। आप की मानसिकता जितना मिल जाए उतने में संतोष करने की रहेगी। लेकिन परिजन विशेषकर परिवार के छोटे सदस्य अन्य लोगों की देखा-देखी किसी बहुमूल्य कार्य अथवा वस्तु के लिए जिद कर आपको दुविधा में डालेंगे। आज व्यवसायी हो या नौकरीपेशा दैनिक सुख सुविधा की पूर्ति के लिए किसी को भी ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी नहीं आप इसके पक्ष में रहेंगे। कार्य क्षेत्र से धन की आमद मध्यान्ह के बाद अक्समात बढ़ेगी। आज पुराने आर्थिक व्यवहार के कारण किसी से कहासुनी होने की संभावना है। घर का वातावरण भी कुछ समय के लिए उग्र होगा लेकिन आपके नरम व्यवहार के कारण गंभीर रूप धार नहीं कर पाएगा। संध्या का समय दिन भर की उलझन को भुलाकर शांति से बिताएंगे। लेकिन भविष्य की चिंता मन में लगी ही रहेगी। किसी न किसी रूप में चोट घाव का भय है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप का मन वर्जित कार्यों के प्रति सहज आकर्षित होगा। स्वभाव में भावुकता भी अधिक रहेगी किसी की कही सुनी बातों पर तुरंत विश्वास कर लेंगे। जिसके परिणाम स्वरुप बाहरी संपर्कों की हानि एवं बदनामी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा नौकरी पेशा जातक फिर भी परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल लेंगे लेकिन व्यवसायी वर्ग को ऐसा करने में परेशानी होगी। फिर भी धन लाभ आज एक से अधिक मार्ग से होगा भले ही थोड़ी थोड़ी मात्रा में ही हो। पारिवारिक वातावरण में असंतोष की भावना रहेगी। स्वयं अथवा परिजन के अनैतिक आचरण के कारण पड़ोसी अथवा किसी अन्य से झगड़ा होने की संभावना है। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है अन्यथा ऋण वृद्धि होगी। पैतृक सुख सुविधा की वृद्धि के चक्कर में शत्रु वृद्धि के साथ शारीरिक कष्ट भी उठाना पड़ेगा। किसी भी आकस्मिक घटना दुर्घटना के लिए पहले से ही तैयार रहें।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए हानिकारक रहेगा। आप किसी भी कार्य को पूरी तरह से देखे भाले बिना ही अपना निर्णय देंगे अथवा बिना जांच पड़ताल किए उस पर कार्य आरंभ कर देंगे। इस कारण बाद में आर्थिक हानि के साथ समय भी बर्बाद होगा। कारोबारियों को आज कम समय में अथवा कम निवेश में ज्यादा लाभ कमाने के प्रलोभन मिलेंगे इनको बिना सोचे समझे ही मना कर दें यही आपके लिए हितकर रहेगा। धन की आमद ले-देकर कामचलाऊ हो ही जाएगी लेकिन मन को संतोष नहीं होगा। परिवार में आज अपने बुद्धि विवेक से तालमेल बैठाए रखेंगे। लेकिन घर के छोटे सदस्य एवं महिलाओं को परिस्थिति अनुसार ढालने में असमर्थ होंगे। संध्या के बाद परिस्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा फिर भी आर्थिक व्यवहार आज किसी से ना करें। रक्तचाप की शिकायत हो सकती है। वाहन आदि से भी सतर्कता बरतें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन बीते कई दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। पूर्व में मिली असफलताओं के चलते आज कार्य व्यवसाय के प्रति ज्यादा उत्साह नहीं रहेगा लेकिन आज कार्य क्षेत्र से अवकाश लेना महंगा पड़ सकता है। दोपहर तक परिश्रम के बाद धन की आमद आरंभ हो जाएगी आज पूर्व में जो सौदे मजबूरी में निरस्त करने पड़े थे। वह पुनः मिलने से कुछ ना कुछ लाभ दे कर जाएंगे। धन की आमद आशाजनक तो नहीं दैनिक आवश्यकता से अधिक ही होगी। नौकरी पेशा लोग कार्य पूर्ण करने के दबाव में जल्दबाजी करेंगे। घर परिवार में संतान अथवा किसी अन्य महत्वपूर्ण कारण से दोराय रहेगी। आप जिस कार्य को करने के पक्ष में रहेंगे परिजन उसके विपरीत ही अपना निर्णय लेंगे। अनैतिक मार्ग से धन कमाने का अवसर मिलेगा इसमें कुछ ना कुछ फायदा ही होगा। आकस्मिक अथवा पर्यटक यात्रा करनी पड़ेगी। सेहत सामान्य रहेगी लेकिन शुगर के रोगियों को चोट अथवा घाव होने से गंभीर परेशानी हो सकती है।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपकी उम्मीद पर खरा उतरेगा। आज दिन के आरम्भ में घरेलू मामलों को लेकर लापरवाही करेंगे। लेकिन आज व्यवसायिक कार्यों में अधिक गंभीरता दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र पर धन की आमद रुक-रुककर होती रहेगी। आज जहां से सहज काम नहीं बनेगा वहां से दंड की नीति भी अपना सकते हैं। सहकर्मी अधीनस्थों को डरा धमका कर अपना काम चलाएंगे। पारिवारिक वातावरण कुछ समय के लिए उथल पुथल होगा। किसी परिजन की अनैतिक मांग को लेकर जिद बहस हो सकती है। परिवार के बड़े बुजुर्ग कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौप कर दुविधा में डालेंगे। संध्या का समय थकान से भरा रहेगा फिर भी मनोरंजन के अवसर तलाश ले लेंगे। सर दर्द अथवा बुखार की शिकायत हो सकती है। 

*┄┉════════════════┉┈*

* कर्नाटक: ‘हर कर्नाटक वासी का सपना, मेरा सपना’, पीएम मोदी बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

*पोलिंग बूथ में बटन दबाते ही जय बजरंगबली बोलकर कांग्रेस को सजा देना*

*◆ अगर आप* सोनिया के बच्चों का भविष्य सुधारना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दें।

*◆ अगर आप* देवेगौड़ा के बेटे का भविष्य सुधारना चाहते हैं, तो जेडीएस को वोट दें।

*अगर आप अपने बच्चों का भविष्य सुधारना चाहते हैं तो अपना कीमती वोट बीजेपी को दें।*

*कर्नाटक भाजपा सरकार।*

◆ दक्षिण राज्यो मे सबसे कम बेरोजगारी

◆ दक्षिण राज्यो मे सबसे कम महंगाई

◆ दक्षिण राज्यो मे सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह

◆ भारत में सबसे ज्यादा एफडीआई

◆ नवाचार में प्रथम स्थान

◆ न्याय वितरण की रैंकिंग में प्रथम स्थान

◆ नवीकरणीय ऊर्जा में प्रथम स्थान

◆ राजस्व सरप्लस बजट 2023

◆ उच्चतम पूंजीगत व्यय

◆ दूसरी सबसे लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी

◆ 38 लाख नल जल कनेक्शन

◆ 6.7 लाख पीएम आवास

◆ ₹ 19000 करोड़ पीएम किसान

◆ उच्चतम एसएसएलसी पास%

◆ 9 नए विश्वविद्यालय

◆ बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे

◆ 5 नए हवाई अड्डे

◆ बेंगलुरु में टी2 टर्मिनल

◆ 4.2 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन

◆ 25 U5MR से कम

◆ 100% वेक्सिनेशन करने वाला पहला राज्य

◆ ₹9 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित किया।

◆ उपनगरीय रेल स्वीकृति

◆ मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, डीबीएसपेट

◆ मेगा टेक्सटाइल पार्क, कलबुर्गी 

◆ मेट्रो फेज 2/3 का विस्तार

◆ सेवा सिंधु पोर्टल, ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल ने 3 करोड़ डिलीवरी की। नागरिक एक बटन के क्लिक पर 80 विभागों के तहत 850 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

*और भी बहुत कुछ।*

*पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर कर्नाटक वासी का सपना, मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है। जब हम साथ आते हैं और अपने लक्ष्य तय करते हैं तो दुनिया में कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं। मेरी अपील कर्नाटक के उज्जवल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए है।*

*कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे, उससे पहले प्रधानमंत्री ने लोगों से समर्थन की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा बीते दिनों उन्हें राज्य की जनता ने जो प्यार दिया, वह अतुलनीय है। इससे कर्नाटक को सभी सेक्टर में नंबर एक बनाने का उनका संकल्प मजबूत हुआ है।*