आज का पंचाग आपका राशि फल, ज्ञानवापी सर्वे में मिला विशाल शिवलिंग, अमेरिका को पछाड़कर चीन संसार की पहली और भारत बना तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, संसद में आतंकवाद विरोधी विधेयक पारित कांग्रेस सहित विपक्ष ने किया वाकआउट

 बुजुर्गो से सुना था की काशी मे एक ठो हजार फुट (क्षेत्रफल) वाला शिवलिंग है….

और हर सावन गंगा उनका अभिषेक करने आती थीं 

और वो ज्ञानवापी मंदिर के नीचे तहखाने मे है।

हमने सुना था आप देख भी लो।

*श्री हरिहरौ*  *विजयतेतराम*

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*सोमवार, ०७ अगस्त २०२३__*

सूर्योदय: 🌄 ०५:५८

सूर्यास्त: 🌅 ०७:०८

चन्द्रोदय: 🌝 २२:५४

चन्द्रास्त: 🌜११:३३

अयन 🌖 दक्षिणायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)

मास 👉श्रावण(द्वितीय, अधिक)

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 सप्तमी (०४:१४

से अष्टमी)

नक्षत्र 👉 अश्विनी (०१:१६

से भरणी)

योग👉शूल(१८:१७ से गण्ड)

प्रथम करण👉विष्टि(१६:४१ तक

द्वितीय करण👉बव(०४:१४ तक

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क

चंद्र 🌟 मेष

मंगल🌟सिंह(उदित,पश्चिम,मार्गी

बुध🌟सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)

गु🌟रुमेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟कर्क (अस्त, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ 

(उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:४९

अमृत काल 👉 १८:१२ से १९:४७

रवियोग 👉 ०५:३९ से ०१:१६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३७ से १५:३१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०६ से १९:२७

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०६ से २०:०९

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०२ से ००:४४

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:१५ से ०४:५७

राहुकाल 👉 ०७:२० से ०९:०१

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 १०:४२ से १२:२२

होमाहुति 👉 गुरु

दिशाशूल 👉 पूर्व

अग्निवास 👉 आकाश 

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१६:४१ तक)

चन्द्रवास 👉 पूर्व

शिववास 👉 श्मशान में (०४:१४ से गौरी के साथ)

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

☄चौघड़िया विचार☄

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – अमृत २ – काल

३ – शुभ ४ – रोग

५ – उद्वेग ६ – चर

७ – लाभ ८ – अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – चर २ – रोग

३ – काल ४ – लाभ

५ – उद्वेग ६ – शुभ

७ – अमृत ८ – चर

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पूर्व-उत्तर (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

शुक्र कर्क में १०:५६ से आदि।

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

आज ०१:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (चू, चे, चो, ला) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ली) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – ०४:०७ से ०६:२९

सिंह – ०६:२९ से ०८:४८

कन्या – ०८:४८ से ११:०६

तुला – ११:०६ से १३:२७

वृश्चिक – १३:२७ से १५:४६

धनु – १५:४६ से १७:४९

मकर – १७:४९ से १९:३१

कुम्भ – १९:३१ से २०:५६

मीन – २०:५६ से २२:२०

मेष – २२:२० से २३:५४

वृषभ – २३:५४ से ०१:४८

मिथुन – ०१:४८ से ०४:०३

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०५:३९ से ०६:२९

शुभ मुहूर्त – ०६:२९ से ०८:४८

रज पञ्चक – ०८:४८ से ११:०६

शुभ मुहूर्त – ११:०६ से १३:२७

चोर पञ्चक – १३:२७ से १५:४६

शुभ मुहूर्त – १५:४६ से १७:४९

रोग पञ्चक – १७:४९ से १९:३१

शुभ मुहूर्त – १९:३१ से २०:५६

मृत्यु पञ्चक – २०:५६ से २२:२०

रोग पञ्चक – २२:२० से २३:५४

शुभ मुहूर्त – २३:५४ से ०१:१६

मृत्यु पञ्चक – ०१:१६ से ०१:४८

अग्नि पञ्चक – ०१:४८ से ०४:०३

शुभ मुहूर्त – ०४:०३ से ०४:१४

रज पञ्चक – ०४:१४ से ०५:४०

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣‣

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपका ध्यान कार्यो को छोड़ मनोरंजन की ओर ज्यादा आकर्षित रहेगा जिसके चलते अधिकांश कार्य अधूरे रहेंगे या विलम्ब से पूर्ण होंगे। परिजनों को आपके व्यवहार की उद्दंडता पसंद नही आयेगी बुजुर्गो से बच कर रहें खरी-खोटी सुन्नी पड़ेगी। आप अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे कम समय में ज्यादा कमाने की भावना मानसिक रूप से विचलित रखेंगी। आप धैर्य से कम ही काम लेंगे अनैतिक कार्यो में पड़ने की सम्भावना है। मन के विचार भी पल-पल में बदलने से सही निर्णय लेने में कठिनाई अनुभव करेंगे। आज केवल पैतृक सम्बन्धो द्वारा ही लाभ की संभावना बन रही है इसलिए परिजनों के साथ व्यर्थ की बहस ना ही करे तो बेहतर रहेगा। शारीरिक शिथिलता बनेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन संघर्षमय रहेगा। दिन के प्रथम भाग में ही थोड़ी शांति अनुभव करेंगे लेकिन इसके बाद किसी कारण से भय बना रहेगा कार्य व्यवसाय को लेकर मन मे चल रही दुविधा का हल ना निकलने पर स्थित गंभीर होने की सम्भवना है। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर अग्नि अथवा अन्य प्रकार की हानि को लेकर पहले ही सतर्क रहें बाद में पछताने के अलावा कुछ नही कर सकेंगे। निवेश भूल कर भी ना करें डूबने की संभावना है। सभी प्रकार के आर्थिक लेनदेन दोपहर से पहले ही कर लें। आज पिता के अलावा अन्य किसी की मदद नही मिलेगी निराशा में संबंध खराब ना हो इसका भी ध्यान रखें। घरेलू माहौल में उदासीनता अधिक रहेगी। स्त्री वर्ग के स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। सेहत मध्यान बाद अकस्मात खराब हो सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। सार्वजनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर व्यवहारिकता से नए संबंध बनाएंगे। कार्य व्यवसाय में थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा अकस्मात वृद्ध होगी कुछ ही देर में उदासीनता छा जाएगी। धन लाभ को लेकर आज किसी भी तरह की कसर नही छोड़ेंगे फिर भी आशाजनक नही हो सकेगा। व्यवहारिकता के बल पर ही लाभ कमाया जा सकता है छोटे मोटे नुकसान होने पर बहस से बचे। आज पैतृक कार्यो से लाभ भी होगा एवं इनके ऊपर खर्च करना पड़ेगा। भाग्य का साथ मिलने से कुछ रुके कार्यो में गति आएगी। परिवार अथवा रिश्तेदारी में किसी समारोह के कारण खर्च में वृद्धि होगी। सेहत सामान्य रहेगी खर्च के कारण मानसिक बेचैनी रह सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन कार्य सिद्धि वाला रहेगा दिन के आरम्भ से ही किसी कार्य को पूर्ण करने की जल्दी रहेगी। व्यवसायी वर्ग को आज कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी नौकरी पेशाओ को भी अतिरिक्त कार्य मिलने से थोड़ी असहजता होगी लेकिन मेहनत का फल मध्यान के आस-पास मिलने लगेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन संतोषजनक रहेगा फिर भी धन संबंधित कार्यो में स्पष्टता रखें किसी से कहासुनी हो सकती है। परिवार में पूजा पाठ अथवा अन्य धार्मिक कार्यो का आयोजन होगा। परिजन आपकी गलतियों को अपने मतलब से अनदेखा करेंगे फिर भी उद्दंडता से बचें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आरम्भ में अन्य दिनों की तुलना में अधिक पूजा पाठ करेंगे। लघु धार्मिक यात्रा के भी योग है। कार्य व्यवसाय में आज भाग दौड़ अधिक करनी पड़ेगी परन्तु इसका परिणाम आशा से कम ही रहेगा लेकिन आज मेहनत का फल कम ही सही मिलेगा जरूर। सरकारी कार्य बनते बनते अंत समय मे किसी कमी से अधूरे रह जाएंगे कोर्ट कचहरी के कारण खर्च बढ़ेगा। नौकरी पेशाओ को अधिकारी वर्ग से तालमेल बनाने में परेशानी आएगी कहा सुनी भी हो सकती है। दोपहर के बाद किसी भी कार्य मे सफलता के नजदीक पहुच कर भी निराश होना पड़ेगा लेकिन सब्र बनाये रखें आने वाला समय आपके पक्ष ने ही रहेगा। परिवार मे वातावरण छोटी सी गलतफहमी के कारण उग्र होगा कुछ ही देर में शांत भी हो जाएगा। 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन असमंजस में बीतेगा। लोगो का व्यवहार आपकी आशा के विपरीत रहेगा मन मे किसी गुप्त कारण से भय बना रहेगा। सेहत का आज विशेष ध्यान रखें। आकस्मिक चोटादि लगने का भय है। दिन शारीरिक रूप से कष्टदायक रहेगा। व्यर्थ के खर्च रहने से ज्यादा परेशानी बनेगी। आवश्यकता पड़ने पर किसी सहकर्मी का सहयोग नही मिलेगा। कार्य व्यवसाय में आज महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें हानि हो सकती है। घरवाले थोड़ी बहुत मदद करने का प्रयास करेंगे परन्तु स्वभाव में अहम की भावना रहने से आपको पसंद नही होगा। आर्थिक रूप से भी दिन परेशानी वाला रहेगा। उधार लेने की नौबत आ सकती है। दाम्पत्य जीवन मे नीरसता का अहसास होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आनंद से व्यतीत होगा लेकिन आपका अटपटा स्वभाव घर मे कोई नया विवाद खड़ा कर सकता है।

पारिवारिक जिम्मेदारी ज्यादा रहने पर भी किसी भी बात का स्पष्ट जवाब नही देंगे अन्य लोगो को शंकालु दृष्टि से देखेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज कार्य व्यवसाय मंदा रहेगा लेकिन भविष्य के लिए आय के साधन बनेंगे आप जो भी कार्य करेंगे उसका निर्णय अचानक ही लेंगे जिससे आस पास के लोग आश्चर्य में रहने के साथ-साथ थोड़ी परेशानी भी अनुभव करेंगे। लोगो की आपसे अधिक अपेक्षाएं रहेंगी। जल्दबाजी में कार्य करने पर भी विलम्ब से पूर्ण होगा। स्वास्थ्य की अनदेखी करेंगे आगे परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप सौंदर्य के प्रति विशेष आकर्षित रहेंगे। मौज शौक साज सज्जा के सामान पर दिल खोल कर खर्च करेंगे। कार्य व्यवसाय में किसी बहुप्रतीक्षित काम के बनने से धन की आमद होगी लेकिन थोड़ा बहुत विलंब होने से हतोत्साहित ना हो। आज शत्रु पक्ष भी आपके कार्यशैली से प्रभावित होंगे बीच मे व्यवधान भी डालने का प्रयास करेंगे लेकिन असफल ही रहेंगे। संतान का सहयोग कार्य क्षेत्र पर मिलेगा लेकिन विचारो में अंतर रहने के कारण तालमेल बैठाने में परेशानी आयेगीं। पैतृक कारणों से पिता से अनबन हो सकती है नरमी से काम ले वरना भविष्य के लिये हानिकर रहेगा। दर्द अकड़न की शिकायत आज भी रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पिछले कुछ दिनों से चल रही आर्थिक स्थिति आज भी यथावत रहेगी प्रयास करने पर कही से खर्च लायक साधन जुटा लेंगे लेकिन मन मे भविष्य को लेकर दुविधा लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज निरंतर मिल रही असफलता से क्षुब्ध होकर कोई गलत कदम या निर्णय ले सकते है धीरज से काम ले अन्यथा आगे होने वाले लाभ से भी दूर हो सकते है। भूमि भवना संबंधित कार्यो से जुड़े लोग निवेश से बचे धन फंसने की सम्भवना है। धर्म-कर्म में निष्ठा रहेगी लेकिन व्यवहार पूर्ति के लिए ही समय देंगे। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत भरा रहेगा किसी पुराने परिचित से भेंट आनंदित करेगी। परिवार कुटुम्ब का सुख अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सेहत में कुछ समय के लिये नरमी रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपके अंदर साहस की कमी रहेगी लोगो के सामने अपनी शेखी दिखाएंगे लेकिन अंदर से हालात कायर जैसे रहेंगे। दिन का पहला भाग शुभ समाचार मिलने से आनंद में बीतेगा लेकिन दोपहर के बाद कार्य व्यवसाय के साथ रिश्तेदारी के कारण अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर आज मनमानी का परिणाम विपरीत मिलेगा लाभ की जगह धन फंसा लेंगे। सहकर्मी के साथ भी व्यवहार असामान्य रहेगा लोग मुह पर उल्टा जवाब देंगे धैर्य की कमी के कारण तकरार बढ़ भी सकती है। अड़ियल रवैये के कारण स्वयं ही नए शत्रु बढ़ाएंगे। संध्या के समय परिजन नाराज होने पर भी सहयोग करेंगे आपकी मानसिकता भी बदलने से शांति मिलेगी। आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे है लाभदायी ही रहेगी लेकिन सेहत का ध्यान रखना होगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन बीते कल की अपेक्षा अच्छा रहेगा। लेकिन आप अपनी ही मूर्खता से हास्य और हानि के भागीदार भी बनेंगे। सामर्थ्य से बड़ा काम करने पर मुश्किल में फंसेंगे इसलिए सोच समझकर ही कोई काम हाथ मे लें। व्यवसाय नौकरी में मध्यान तक उत्साह हीनता रहेगी इसके बाद का समय व्यस्त रहेगा परिश्रम का फल धन एव सम्मान के रूप में मिलने से राहत अनुभव करेंगे। घर एवं बाहर के लोग आपसे स्वार्थ सिद्धि के लिये मीठा व्यवहार करेंगे। संध्या के समय से सभी क्षेत्र में विजय मिलेगी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। खान-पान में संयम ना रखने से सेहत खराब हो सकती है।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज भी परिस्थितियां आपके लिये अनुकूल बनी है लेकिन लापरवाही के कारण किसी भी कार्य को सही समय पर पूर्ण नही कर सकेंगे। कार्य व्यवसाय से धन लाभ की पूर्ण सम्भवना है लेट लतीफी से बचें अन्यथा लाभ में कमी आ सकती है। घर मे किसी आयोजन को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी व्यावसायिक कार्य भी होने पर अतिरिक्त भाग-दौड़ होगी। आपके स्वभाव में थोड़ी उद्दंडता रहेगी एवं आपको भी अन्य लोगो से ऐसे ही व्यवहार का सामना करना पड़ेगा जिससे दिनचार्य खराब होगी। नौकरी वाले जातक अधिकारी एवं सहकर्मियों के स्वभाव में अचानक परिवर्तन आने से परेशान होंगे। महिलाये अपना काम किसी और के ऊपर टालेंगी बिगड़ने पर बाद में ग्लानि होगी।

*परचेजिंग पावर पैरिटी: चीन की इकोनॉमी निकली अमेरिका से आगे, भारत बना तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था*

*देशों के बीच आर्थिक उत्पादकता और जीवन स्तरों की तुलना करने का एक लोकप्रिय वृहद आर्थिक (मैक्रोइकोनोमिक) विश्लेषण मीट्रिक पर्चेजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) है।*

*वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स के डेटा के हिसाब से परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से इकोनॉमी का साइज*

*◆ चीन:* 30.3 ट्रिलियन डॉलर

*◆ अमेरिका:* 25.4 ट्रिलियन डॉलर

*◆ भारत:* 11.8 ट्रिलियन डॉलर

*◆ जापान:* 5.7 ट्रिलियन डॉलर 

*◆ रूस:* 5.32 ट्रिलियन डॉलर 

*◆ जर्मनी:* 5.3 ट्रिलियन डॉलर 

*◆ इंडोनेशिया:* 4.03 ट्रिलियन डॉलर

*◆ ब्राजील:* 3.83 ट्रिलियन डॉलर

*◆ फ्रांस:* 3.77 ट्रिलियन डॉलर

*◆ ब्रिटेन:* 3.65 ट्रिलियन डॉलर

*उदाहरण के लिए अगर भारत में 100 रुपये के अंदर जितना सामान खरीदा जा सकता है, उतना ही सामान खरीदने के लिए अमेरिका के कितने डॉलर चाहिए, यही परचेजिंग पावर पैरिटी है.*

 

■ प्रत्येक कुछ वर्षों पर विश्व बैंक एक रिपोर्ट जारी करता है जो पीपीपी तथा अमेरिकी डालर के हिसाब से विभिन्न देशों की उत्पादकता और ग्रोथ की तुलना करती है जिसका उपयोग दूसरी वैश्विक संस्थाएं भी करती हैं।

■ पर्चेजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) वृहद आर्थिक विश्लेषकों द्वारा प्रयुक्त एक लोकप्रिय मीट्रिक है जो ‘बास्केट आफ गुड्स‘ दृष्टिकोण के जरिये विभिन्न देशों की करेंसियों की तुलना करती है।

■ पीपीपी अर्थशास्त्रियों को देशों के बीच आर्थिक उत्पादकता और जीवन स्तरों की तुलना करने में समर्थ बनाती है।

■ कुछ देश पीपीपी को प्रदर्शित करने के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को समायोजित करते हैं।

*तुलना को सुगम बनाने में सहायता करने के लिए पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी तथा संयुक्त राष्ट्र ने 1968 में इंटरनेशनल कंपेरिजन प्रोग्राम (आईसीपी) की स्थापना करने के लिए हाथ मिलाया। इस प्रोग्राम के साथ, आईसीपी द्वारा सृजित पीपीपी का विश्वव्यापी प्राइस सर्वे से एक आधार है जो सैकड़ों अलग अलग वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमतों की तुलना करता है। यह प्रोग्राम अंतरराष्ट्रीय वृहद अर्थशास्त्रियों को वैश्विक उत्पादकता और ग्रोथ का अनुमान लगाने में सहायता करता है।*

*बड़ी खबर*गैरकानूनी गतिविधियां संशोधन विधेयक लोकसभा के मानसून सत्र में पारित हो गया, जब कांग्रेस और कई विपक्षी दलों ने मंत्री के जवाब के बाद विधेयक को स्थायी समिति को भेजने की मांग करते हुए बहिर्गमन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी कानून में संशोधन का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार कभी भी इसके प्रावधानों का दुरुपयोग नहीं करेगी। लोकसभा की शुरुआत कई कागजात मेज पर रखे जाने के साथ हुई लेकिन कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर हंगामा जारी रहा। लोकसभा ने बुधवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक, 2019 पारित कर दिया, जो अन्य बातों के अलावा, केंद्र को न केवल संगठनों बल्कि व्यक्तियों को भी आतंकवादी के रूप में नामित करने की शक्ति देने का प्रावधान करता है, यदि ऐसा करते हुए, तैयारी करते हुए, प्रचार करते हुए या पाए जाने पर आतंकी कृत्य में शामिल.

विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “आतंकवाद को जड़ से खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है”, और एक आतंकवादी संगठन पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी, एक व्यक्तिगत आतंकवादी आसानी से दूसरा समूह बना सकता है।

*”सोनिया गांधी सदन से बाहर चली गईं: अमित शाह ने “आतंकवादियों” को “आतंकवादी” और “आतंकवादियों को धन मुहैया कराने वालों” के रूप में मानने का विधेयक पारित किया।*

*जब वोट देने का समय आया तो “सोनिया” सहित पूरी “कांग्रेस” ने बिल को “गलत” बताकर सदन का “बहिष्कार” कर दिया?*

* समझ नहीं आता कि “आतंकवादियों” को वित्त पोषित करने वाले और “जिहादी साहित्य” से उन्हें “आतंकवादी” बनाने वाले “लोगों” के प्रति “सोनिया” की क्या “सहानुभूति” है? वोटिंग के बजाय “सोनिया कांग्रेस” ने सदन का “बहिष्कार” किया।

*देश का विपक्ष हमारी सरकार के बजाय “आतंकवादियों” के साथ खड़ा होगा? इससे बड़ा देश का दूसरा “दुर्भाग्य” क्या होगा..*

लेकिन मैं भाजपा और शाह मोदी को बधाई देता हूं जिन्होंने “आतंकवादियों” को जड़ से उखाड़ने के लिए “कठोर कानून” पेश किया है।

*🤔अगर हम आज भी जातिवाद, क्षेत्रवाद, पक्षपात या अन्य किसी समस्या से पीड़ित हैं तो आज का दिन हम सभी के लिए आत्ममंथन का विषय है।

*यह वही कांग्रेस है जो “हिंदुओं के ख़िलाफ़” बिल ला रही थी और जब बीजेपी “आतंकवादियों” के ख़िलाफ़ बिल लायी तो कांग्रेस “वॉकआउट” कर गयी। अगर आप अपने प्यारे भारत के लिए कुछ करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शेयर करें * (साभार)