आज का पंचाग आपका राशि फल, गुरूकुलों में दी जाती थी पचास से अधिक विज्ञानों की शिक्षा दीक्षा जिनके आगे अंग्रेजी और यवनी पद्धति शिक्षा धूल बराबर भी नहीं, मुरादाबाद दंगा रिपोर्ट : मुस्लिम लीग के दो नेताओं के चलते हुआ था दंगा,40 साल से दबी रिपोर्ट हुई उजागर, आज के मुख्य समाचार

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉  🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻गुरुवार, १० अगस्त २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५९

सूर्यास्त: 🌅 ०७:०७

चन्द्रोदय: 🌝 ००:५१

चन्द्रास्त: 🌜१४:४०

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल)

मास 👉 श्रावण (द्वितीय, अधिक)

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 दशमी (०५:०६ से एकादशी)

नक्षत्र 👉 रोहिणी (०४:०१ से मृगशिरा)

योग 👉 ध्रुव (१५:११ से व्याघात)

प्रथम करण 👉 वणिज (१६:३४ तक)

द्वितीय करण 👉 विष्टि (०५:०६ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 वृष 

मंगल 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (उदय, पश्चिम, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:४९

अमृत काल 👉 ००:३७ से ०२:१९

विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०३ से १९:२५

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०३ से २०:०७

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०१ से ००:४४

ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:१६ से ०४:५८

प्रातः सन्ध्या 👉 ०४:३७ से ०५:४१

राहुकाल 👉 १४:०२ से १५:४३

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०५:४१ से ०७:२१

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 दक्षिण

नक्षत्र शूल 👉 पश्चिम (०४:०१ से)

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 स्वर्ग – १६:३४ से ०५:०६ 

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 क्रीड़ा में (०५:०६ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दही का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

❌❌❌❌❌

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज ०४:०१ तक जन्मे शिशुओ का नाम रोहिणी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ओ, वा, वी, वू) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (वे) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क – ०३:५६ से ०६:१७

सिंह – ०६:१७ से ०८:३६

कन्या – ०८:३६ से १०:५४

तुला – १०:५४ से १३:१५

वृश्चिक – १३:१५ से १५:३४

धनु – १५:३४ से १७:३८

मकर – १७:३८ से १९:१९

कुम्भ – १९:१९ से २०:४५

मीन – २०:४५ से २२:०८

मेष – २२:०८ से २३:४२

वृषभ – २३:४२ से ०१:३७

मिथुन – ०१:३७ से ०३:५२

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

अग्नि पञ्चक – ०५:४१ से ०६:१७

शुभ मुहूर्त – ०६:१७ से ०८:३६

रज पञ्चक – ०८:३६ से १०:५४

शुभ मुहूर्त – १०:५४ से १३:१५

चोर पञ्चक – १३:१५ से १५:३४

शुभ मुहूर्त – १५:३४ से १७:३८

रोग पञ्चक – १७:३८ से १९:१९

शुभ मुहूर्त – १९:१९ से २०:४५

मृत्यु पञ्चक – २०:४५ से २२:०८

रोग पञ्चक – २२:०८ से २३:४२

शुभ मुहूर्त – २३:४२ से ०१:३७

मृत्यु पञ्चक – ०१:३७ से ०३:५२

अग्नि पञ्चक – ०३:५२ से ०४:०१

शुभ मुहूर्त – ०४:०१ से ०५:०६

रज पञ्चक – ०५:०६ से ०५:४१

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन अनिर्णय की स्थित किसी भी कार्य को समय पर होने से रोकेगी। मेहनत करने के पक्ष में आज बिल्कुल नही रहेंगे इसके विपरीत महात्त्वकांक्षाये सामर्थ्य से अधिक रहेंगी। आलस्य प्रमाद में कार्यो को आगे के लिये टालेंगे बाद में सर पर आने पर जो भी निर्णय लेंगे अधिकांश तह जल्दबाजी में ही होंगे जिससे कोई न कोई भूल होगी। काम धंधा सामान्य रहने पर भी अपनी ही गलतियों के कारण जिस लाभ के अधिकारी है उससे वंचित रह जाएंगे। अविवाहितों को योग्य साथी मिलेगा लेकिन यहाँ भी असमंजस की स्थित के कारण बात बिगड़ ना जाये इसके लिये आज निर्णय ना ले तो ही बेहतर रहेगा। धन हाथ मे नही रुकेगा। सेहत के ऊपर खर्च होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अकड़ रहने के कारण कोई भी आपसे अपने मन की बात बोलने से कतरायेगा। दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा फिर भी मन ही मन नौकरी व्यवसाय संबंधित तिकडम लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय में पुरानी योजनाओ से धन लाभ होगा लेकिन भाग्य पक्ष कमजोर होने के कारण कुछ ना कुछ कमी अनुभव करेंगे आज नए कार्य अनुबंध भी मिलने की सम्भवना है। धन धार्मिक अथवा परोपकार के कार्यो पर खर्च होगा। घर परिवार में वातावरण असामान्य रहेगा पत्नी की उम्मीदों का हनन करना महंगा पड़ सकता है। माता से भी संबंध में चंचलता आएगी। मूत्राशय संबंधित समस्या रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपकी सोच के एकदम विपरीत रहेगा सोचेंगे कुछ होगा उसका उल्टा ही। मानसिक रूप से भी अंदर ही अंदर से जले भुने रहेंगे आवश्यकता होने पर भी अहम के कारण किसी की सहायता अथवा सलाह लेना पसंद नही करेंगे। लाभ की संभावनाए बनेगी अवश्य लेकिन आर्थिक हानि के डर से जोखिम नही लेंगे फलस्वरूप खर्च निकालने के लिये भी अन्य लोगो का मुह ताकना पड़ेगा। शत्रुओ पर पकड़ बनी रहेगी आपके आगे कोई सर नही उठायेगा फिर भी इसे अनदेखा न करें आपके संपर्क को लोभ देकर अपने पक्ष में कर सकते है सतर्क रहें वरना बाद में पछताना पड़ेगा। सेहत और गृहस्थ दोनो में उतार चढ़ाव लगे रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा पारिवारिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र पर आज विरोध करने वाले भी कम रहेंगे काम-काज के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ेगी इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। धन लाभ आज सहज ही हो जाएगा पुरानी उधारी चुकता होगी। कार्य क्षेत्र का वातावरण आपके सुआचरण एवं व्यवहारिकता से महकेगा। परोपकारी भावना रहने से आप किसी को भी किसी कार्य के लिये मना नही करेंगे। नौकरी वाले जातक कार्य क्षेत्र बदलने का विचार करेंगे इसमे सफल भी रहेंगे प्रयास करने पर पहले से बेहतर जगह पदोन्नति हो सकती है। घरेलू माहौल सुख सुविधा बढ़ने पर प्रसन्न रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये सफलता दयाक तो रहेगा लेकिन आज आप अपनी ही किसी गलती से परेशानी को न्योता देंगे। दिन के आरंभ में जिस भी कार्य की रूप रेखा बनाएंगे मध्यान बाद तक ले देकर उसे पूरा कर ही लेंगे। व्यवसाय में जटिल समस्याए किसी वरिष्ठ व्यक्ति के परामर्श से सुलझेंगी। धन की आमद निश्चित होगी इसमे थोड़ा विलंब होने पर निराश ना हो। माता अथवा चल संपत्ति संबंधित सुखों में कमी देखने को मिलेगी। शत्रु पक्ष से कहासुनी भी हो सकती है मामला गंभीर होने की जगह तुरंत शांत भी हो जाएगा। परिवार में भाई बहनों को छोड़ अन्य सभी से विचार मेल नही खाएंगे। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे उसी में भ्रम की स्थित रहेगी कार्य आरंभ होने के बाद भी कोई ना कोई टांग अढायेगा लेकिन जिस भी कार्य को करें एकाग्र होकर लगे रहे विजय अवश्य मिलेगी। कार्य व्यवसाय की गति मध्यान तक धीमी रहेगी धन लाभ को लेकर चिंतित रहेंगे मध्यान बाद अकस्मात लाभ के सौदे मिलने से धन की आमद निश्चित होगी लेकिन तुरंत नही होगा जबरदस्ती भी ना करें अन्यथा हाथ आया भी निकल सकता है। गृहस्थ का वातावरण ठीक ठाक ही रहेगा लेकिन घरेलू सुख सुविधा संघर्ष के बाद ही जुटा पाएंगे। शत्रु पक्ष अथवा प्रतिस्पर्धियों के प्रति ढुलमुल रवैया आगे हानि का कारण बन सकता है इसका ध्यान रहे। पिता की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आरम्भ से ही सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा इस वजह से दिनचर्या भी अस्त व्यस्त रहेगी। आप आज जहां भी जाएंगे या उठ बैठ करेंगे वही आलस्य प्रमाद फैलाएंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर गंभीर तो रहेंगे लेकिन आर्थिक कमी के चलते विचार सिरे नही चढ़ पाएंगे। नौकरी पेशा जातक सब सुविधा मिलने पर भी प्रतिष्ठा की चाह में अथवा अन्य किसी न किसी कारण से परेशान ही रहेंगे। व्यवसायी वर्ग को धन लाभ जुगाड़ करने पर अवश्य होगा लेकिन धन को रोक नही पाएंगे अनर्गल कार्यो में खर्च हो जाएगा। परिवार में किसी पुराने आपसी विवाद अथवा शत्रु पक्ष के कारण बेचैनी का वातावरण रहेगा। कल से परिस्थिति बदलने लगेगी महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना लें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपका मन इधर उधर की बातों में अधिक रहेगा। एक काम करते हुए भी दिमाग अन्य जगह रहने पर कुछ त्रुटि होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय से जितनी आशा लगाकर रहेगें उतना लाभ नही मिल पायेगा। धन की आमद होते होते किसी स्वजन परिचित की गलती से आगे के लिये टलेगी। नौकरी पेशा लोग सहकर्मियों के ऊपर अधिक निर्भर रहेंगे जाना बूझ कर अपना काम अन्य के ऊपर सरकाएँगे। भाई बंधुओ से आपसी तालमेल की कमी रहेगी आपके विचारों के उलट कार्य करने पर बहस भी हो सकती है लेकिन संतान सहयोगी बनने पर राहत मिलेगी। आरोग्य में कमी अनुभव करेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आशानुकूल रहेगा धन का खर्च विशेष रहेगा फिर भी सुख सुविधाओं में कुछ ना कुछ वृद्धि ही होगी। काम धन्धा आज ज्यादा बेहतर तो नही चलेगा फिर भी दैनिक खर्च आसानी से निकल जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर नौकरी वालो के लिये कोई नई मुसीबत बढ़ने से मानसिक तनाव में रहेंगे। घर के सदस्यों का व्यवहार स्वार्थ सिद्धि से भरा रहेगा इच्छा पूर्ति करते रहने तक ही मीठा व्यवहार करेंगे माता अथवा पति-पत्नी में व्यवहारिकता की कमी रहेगी छोटी सी बात को प्रतिष्ठा से जोड़ने पर कलह होने की संभावना है। सरकारी कार्यो में आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। व्यसन दुराचरण से बचे मान हानि हो सकती है। सेहत संबंधित शिकायत खान पान में संयम ना रखने पर ही होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से निराश करने वाला रहेगा धन की आमद बुद्धि बल का प्रयोग करने पर ही होगी लेकिन क्रोध पर नियंत्रण ना रहने के कारण स्वयं ही अपना नुकसान कर लेंगे। बुद्धि विवेक आज प्रखर रहेगा लेकिन फिर भी धन संबंधित कार्यो में निराशा ही मिलेगी। घर के सदस्यों को छोड़ अन्य सभी लोग अपनी समस्याओं को लेकर आएंगे। अति आत्मविश्वास की भावना आज हानि करा सकती है इसका भी ध्यान रखें खास कर कर्क एवं कुम्भ राशि के लोगो से बच कर रहे अपने कार्य निकालने के लिये आपको परेशानी में डाल सकते है। जोड़ो में दर्द अथवा पेट संबंधित शिकायत हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपको मौन रहकर बिताने की सलाह है। किसी को भी बिना मांगे सलाह भूल कर भी ना दें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। घर का माहौल छोटी सी बात पर उग्र होगा खास कर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के प्रबल योग है संतान अथवा अन्य अनैतिक कार्य इसका कारण बनेंगे। कार्य क्षेत्र पर जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाएंगे उसी में हानि होगी इसके विपरीत जहां से कोई उम्मीद नही रहेगी वहां से खर्च चलाना पड़ेगा। संताने मनमानी करेंगी नजर बनाए रखें सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान हानि भी हो सकती है। धन लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य होगा लेकिन झंझटो के बाद ही। रक्त पित्त संबंधित शिकायत हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिये शुभ रहेगा दिन के पहले भाग में अपनी ही किसी गलती को लेकर शर्मिंदा होंगे। व्यवहारिकता की कमी और अहम की भावना आपसी संबंधों में खटास लाएगी। आज किसी से भी बात करते समय हद पार ना करें अन्यथा लोगो मे आपके प्रति गलत धारणा बनेगी। दोपहर के समय कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद जागेगी आगे इसका कुछ शुभ परिणाम ही मिलेगा। ध्यान रखें लोग आपसे केवल अपना काम निकालने के लिये ही व्यवहार रखेंगे। खर्चो पर भी नियंत्रण रखें भावुकता में आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे बाद में आर्थिक संतुलन बिगड़ेगा। पति-पत्नी में थोड़ी बहुत कहासुनी के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। जोड़ो में दुर्बलता पेट से सम्बंधित परेशानी महसूस करेंगे।

इंग्लैंड में पहला स्कूल 1811 में खुला उस समय भारत में 7,32,000 गुरुकुल थे, आइए जानते हैं हमारे गुरुकुल कैसे बन्द हुए 

हमारे सनातन संस्कृति परम्परा के गुरुकुल में क्या क्या पढाई होती थी, ये जान लेना पहले जरूरी है। 

01 अग्नि विद्या (Metallurgy) 

02 वायु विद्या (Flight) 

03 जल विद्या (Navigation) 

04 अंतरिक्ष विद्या (Space Science) 

05 पृथ्वी विद्या (Environment) 

06 सूर्य विद्या (Solar Study) 

07 चन्द्र व लोक विद्या (Lunar Study) 

08 मेघ विद्या (Weather Forecast) 

09 पदार्थ विद्युत विद्या (Battery) 

10 सौर ऊर्जा विद्या (Solar Energy) 

11 दिन रात्रि विद्या 

12 सृष्टि विद्या (Space Research) 

13 खगोल विद्या (Astronomy) 

14 भूगोल विद्या (Geography) 

15 काल विद्या (Time) 

16 भूगर्भ विद्या (Geology Mining) 

17 रत्न व धातु विद्या (Gems & Metals) 

18 आकर्षण विद्या (Gravity) 

19 प्रकाश विद्या (Solar Energy) 

20 तार विद्या (Communication) 

21 विमान विद्या (Plane) 

22 जलयान विद्या (Water Vessels) 

23 अग्नेय अस्त्र विद्या (Arms & Ammunition) 

24 जीव जंतु विज्ञान विद्या (Zoology Botany) 

25 यज्ञ विद्या (Material Sic) 

ये तो बात हुई वैज्ञानिक विद्याओं की, अब बात करते हैं व्यावसायिक और तकनीकी विद्या की ! 

26 वाणिज्य (Commerce) 

27 कृषि (Agriculture) 

28 पशुपालन (Animal Husbandry) 

29 गो वंश, पक्षी एवं चींटी संरक्षण (Bird Keeping) 

30 पशु प्रशिक्षण (Animal Training) 

31 यान यन्त्रकार (Mechanics) 

32 रथकार (Vehicle Designing) 

33 रतन्कार (Gems) 

34 सुवर्णकार (Jewellery Designing) 

35 वस्त्रकार (Textile) 

36 कुम्भकार (Pottery) 

37 लोहकार (Metallurgy) 

38 तक्षक 

39 रंगसाज (Dying) 

40 खटवाकर 

41 रज्जुकर (Logistics) 

42 वास्तुकार (Architect) 

43 पाकविद्या (Cooking) 

44 सारथ्य (Driving) 

45 नदी प्रबन्धक (Water Management) 

46 सुचिकार (Data Entry) 

47 गोशाला प्रबन्धक (Animal Husbandry) 

48 उद्यान पाल (Horticulture) 

49 वन पाल (Horticulture) 

50 नापित (Paramedical)

जिस देश के गुरुकुल इतने समृद्ध हों उस देश को आखिर कैसे गुलाम बनाया गया होगा? 

मैकाले का स्पष्ट कहना था कि भारत को हमेशा-हमेशा के लिए अगर गुलाम बनाना है तो इसकी “देशी और सांस्कृतिक शिक्षा व्यवस्था” को पूरी तरह से ध्वस्त करना होगा और उसकी जगह “अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था” लानी होगी और तभी इस देश में शरीर से हिन्दुस्तानी लेकिन दिमाग से अंग्रेज पैदा होंगे और जब इस देश की यूनिवर्सिटी से निकलेंगे तो हमारे हित में काम करेंगे।

1850 तक इस देश में “7 लाख 32 हजार” गुरुकुल हुआ करते थे और उस समय इस देश में गाँव थे “7 लाख 50 हजार” मतलब हर गाँव में औसतन एक गुरुकुल और ये जो गुरुकुल होते थे वो सब के सब आज की भाषा में ‘Higher Learning Institute’ हुआ करते थे। उन सबमें 18 विषय पढ़ाए जाते थे और ये गुरुकुल समाज के लोग मिलके चलाते थे न कि राजा, महाराजा। 

अंग्रेजों का एक अधिकारी था G.W. Luther और दूसरा था Thomas Munro ! दोनों ने अलग अलग इलाकों का अलग-अलग समय सर्वे किया था। Luther, जिसने उत्तर भारत का सर्वे किया था, उसने लिखा है कि यहाँ 97% साक्षरता है और Munro, जिसने दक्षिण भारत का सर्वे किया था, उसने लिखा कि यहाँ तो 100% साक्षरता है।

मैकाले एक मुहावरा?! प्रयोग कर रहा है – “कि जैसे किसी खेत में कोई फसल लगाने के पहले उसे पूरी तरह जोत दिया जाता है वैसे ही इसे जोतना होगा और अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था लानी होगी।” इस लिए उसने सबसे पहले गुरुकुलों को गैरकानूनी घोषित किया | जब गुरुकुल गैरकानूनी हो गए तो उनको मिलने वाली सहायता जो समाज की तरफ से होती थी वो गैरकानूनी हो गयी, फिर संस्कृत को गैरकानूनी घोषित किया और इस देश के गुरुकुलों को घूम घूम कर ख़त्म कर दिया, उनमें आग लगा दी, उसमें पढ़ाने वाले गुरुओं को उसने मारा- पीटा, जेल में डाला।

गुरुकुलों में शिक्षा निःशुल्क दी जाती थी। इस तरह से सारे गुरुकुलों को ख़त्म किया गया और फिर अंग्रेजी शिक्षा को कानूनी घोषित किया गया और कलकत्ता में पहला कॉन्वेंट स्कूल खोला गया। उस समय इसे ‘फ्री स्कूल’ कहा जाता था। इसी कानून के तहत भारत में कलकत्ता यूनिवर्सिटी बनाई गयी, बम्बई यूनिवर्सिटी बनाई गयी, मद्रास यूनिवर्सिटी बनाई गयी, ये तीनों गुलामी ज़माने के यूनिवर्सिटी आज भी देश में मौजूद हैं।

मैकाले ने अपने पिता को एक चिट्ठी लिखी थी बहुत मशहूर चिट्ठी है वो, उसमें वो लिखता है कि “इन कॉन्वेंट स्कूलों से ऐसे बच्चे निकलेंगे जो देखने में तो भारतीय होंगे लेकिन दिमाग से अंग्रेज होंगे और इन्हें अपने देश के बारे में कुछ पता नहीं होगा। इनको अपने संस्कृति के बारे में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपनी परम्पराओं के बारे में कुछ पता नहीं होगा, इनको अपने मुहावरे नहीं मालूम होंगे, जब ऐसे बच्चे होंगे इस देश में तो अंग्रेज भले ही चले जाएँ इस देश से अंग्रेजियत नहीं जाएगी।” 

उस समय लिखी चिट्ठी की सच्चाई इस देश में अब साफ साफ दिखाई दे रही है और उस एक्ट की महिमा देखिये कि हमें अपनी भाषा बोलने में शर्म आती है, जबकि अंग्रेजी में बोलते हैं कि दूसरों पर रोब पड़ेगा, हम तो खुद में हीन हो गए हैं जिसे अपनी भाषा बोलने में शर्म आ रही है, उस देश का कैसे कल्याण संभव है?

हमारी पुरानी शिक्षा पद्धति बहुत ही समृद्ध और विशाल थी और यही कारण था कि हम विश्वगुरु थे। हमारी शिक्षा पद्धति से पैसे कमाने वाले मशीन पैदा नहीं होते थे बल्कि मानवता के कल्याण हेतु अच्छे और विद्वान इंसान पैदा होते थे। आज तो जो बहुत पढ़ा लिखा है वही सबसे अधिक भ्रष्ट है, वही सबसे बड़ा चोर है। 

हमने अपना इतिहास गवां दिया है! 

क्योंकि अंग्रेज हमसे हमारी पहचान छीनने में सफल हुए। उन्होंने हमारी शिक्षा पद्धति को बर्बाद कर के हमें अपनी संस्कृति, मूल धर्म, ज्ञान और समृद्धि से अलग कर दिया।

आज जो स्कूलों और कॉलेजों का हाल है वो क्या ही लिखा जाए! हम न जाने ऐसे लोग कैसे पैदा कर रहें हैं जिनमें जिम्मेवारी का कोई एहसास नहीं है। जिन्हें सिर्फ़ पद और पैसों से प्यार है। हम इतने अससल कैसे होते जा रहें हैं? किसी भी समाज की स्थिति का अनुमान वहां के शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति से लगाया जा सकता है। आज हम इसमें बहुत असफल हैं। हमने स्कूल और कॉलेज तो बना लिए लेकिन जिस उद्देश्य के लिए इसका निर्माण हुआ उसकी पूर्ति के योग्य इंसान और सिस्टम नहीं बना पाए! 

जब आप अपने देश का इतिहास पढ़ेंगे तो आप गर्व भी महसूस करेंगे और रोएंगे भी क्योंकि आपने जो गवां दिया है वो पैसों रुपयों से नहीं खरीदा जा सकता! हमें एक बड़े पुनर्जागरण की जरूरत है। सरकारें आएंगी जाएंगी, इनसे बहुत उम्मीद करना बेवकूफी होगी, जनता जब तक नहीं जागती हम अपनी विरासत को कभी पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे! 

जागना होगा और कोई विकल्प नहीं!🙏🙏🏻🙏🏻मुरादाबाद दंगा रिपोर्ट : मुस्लिम लीग के दो नेताओं के चलते हुआ था दंगा,40 साल से दबी रिपोर्ट हुई उजागर

लखनऊ 8 अगस्त । मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट 40 साल बाद मंगलवार को विधानसभा में पेश हो गई। 1980 में ईद की नमाज के दौरान दंगा भड़का था। इसमें 83 लोगों की मौत हो गई थी और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

इसमें ज्यादातर मुसलमान थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि दंगे के लिए न तो हिन्दू जिम्मेदार थे और न ही आम मुसलमान दोषी थे। संघ या किसी हिन्दूवादी संगठन को भी इसके लिए दोषी नहीं बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम लीग के दो नेताओं के कारण यह दंगा हुआ था।

अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इन लोगों ने सुनियोजित साजिश के तहत दंगा कराया था। आयोग ने दंगे रोकने के लिये कई सुझाव दिए हैं। खास तौर यह कहा गया कि मुसलमानों को वोट बैंक समझने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।

मुरादाबाद में 13 अगस्त 1980 की सुबह ईद की नमाज के दौरान दंगे भड़क गए थे। इसमें 83 लोग मारे गए और 112 व्यक्ति घायल हुए थे। उस वक्त 70 हजार नमाजी ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ने पहुंचे थे। ईदगाह के पास कुछ सुअरों के आने के बाद विरोध शुरू हुआ था और पुलिस व अधिकारियों पर हमले शुरू कर दिए गए थे। हिन्दुओं के मकानों पर भी पथराव हुए थे। इसी के बाद पुलिस ने पहले लाठी, फिर आंसू गैस और फिर गोलियां चलाईं। हिन्दू भी भड़क गए थे और दंगे ने खौफनाक रूप ले लिया था।

तत्कालीन वीपी सिंह की सरकार ने दंगे की जांच के लिए न्यायमूर्ति एमपी सक्सेना को जिम्मेदारी सौपते हुए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग की समिति बनाई थी। न्यायमूर्ति एमपी सक्सेना ने 496 पेज की रिपोर्ट 29 नवम्बर 1983 को सरकार को सौंपी थी। तभी से यह रिपोर्ट दबी हुई थी।

कई बार इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पिछले 40 साल में 14 बार किसी न किसी कारण से फाइल दबा दी गई। अब सीएम योगी ने रिपोर्ट और उससे संबंधित पत्रावली निकलवाई और कैबिनेट से मंजूरी के बाद विधानसभा में पेश किया।

रिपोर्ट में कहा गया कि दंगो में पुलिस, हिंदुओं आम मुसलमान का कोई हाथ नहीं था। इसमें संघ और भाजपा भी नहीं थी। यह पूर्व नियोजित दंगा था। मुस्लिम लीग व कुछ संगठन इसके लिए जिम्मेदार थे। यह भी कहा गया है कि मुस्लिम लीग के दो नेताओं ने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते दंगा हुआ था। मुस्लिम समुदाय में नेताओं को लेकर चल रही खींचतान के चलते दंगा हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार ईदगाह और अन्य स्थानों पर गड़बड़ी पैदा करने के लिए कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी या हिंदू उत्तरदाई नहीं था।

दंगों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भारतीय जनता पार्टी कहीं भी सामने नहीं आई है। आम मुसलमान भी ईदगाह पर उपद्रव करने के लिए उत्तरदाई नहीं है। कहा गया है कि डॉक्टर शमीम अहमद के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग और डॉक्टर हामिद हुसैन उर्फ डॉक्टर अज्जी के नेतृत्व वाले खाकसारो तथा उनके समर्थकों और भाड़े के व्यक्तियों की दंगा किया और कराया था।

यह पूरा दंगा पूर्व नियोजित तथा केवल उन लोगों के दिमाग की उपज थी। नमाजियों के बीच में सूअर धकेल दिए गए। अफवाह फैलने के बाद क्रोधित मुसलमानों ने थाने पुलिस चौकी और हिंदुओं पर हमला किया था। हिंदुओं ने भी बदला लिया। इसके बाद दंगा भड़का था। भगदड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अधिक संख्या में मारे गए थे।

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार*

       *10- अगस्त- गुरुवार*

*1* संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी, बहुमत का आंकड़ा 272, सरकार के पक्ष में 333 सांसद

*2* नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कम,विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मान,राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह

*3* राहुल गांधी बोले- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, शाह ने कहा- वहां जो हुआ वह शर्मनाक, उस पर राजनीति करना और भी शर्मनाक

*4* अमित शाह ने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है। यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है

*5* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पाकिस्ताान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया

*6* अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी रोज 17 घंटे काम करने वाले पहले PM, आजादी के बाद यह पहली बार

*7* गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा

*8* एक वोट से गिरी थी अटलजी की सरकार; कांग्रेस का चरित्र भ्रष्टाचार का, हम वैसे नहीं’, बोले अमित शाह

*9* एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की तरफ से बीजेपी पर राज्यों की सरकार गिराने के आरोप पर अमित शाह ने पहलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगर किसी ने सबसे पहले सरकार गिराने का काम किया है तो वह एनसीपी के चीफ शरद पवार ही हैं

*10* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनडीए सांसदों की बैठक में बोले पीएम मोदी : विधानसभा चुनाव जिताना सांसदों की भी जिम्मेदारी

*11* पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी हुंकार भरेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे

*12* मैंने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा, शिकायतकर्ताओं में शामिल सासंद हेमा मालिनी का बयान वायरल

*13* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला के दिल्ली दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस से हाथ मिला सकती हैं.

*14* केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, कहा- मलयालम के हिसाब से नाम केरलम होना चाहिए, केंद्र को सिफारिश भेजी

*15* गहलोत बोले- राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी, OBC आरक्षण 27% होगा, मूल OBC को अलग से 6% कोटा मिलेगा

*16* IPO के बाद अब सिर्फ 3 दिनों में लिस्ट होंगे कंपनियों के शेयर, SEBI ने दिया बड़ा अपडेट

*17* टमाटर-प्याज ने बढ़ाई मुश्किल, अर्थशास्त्रियों का दावा- फिर RBI के दायरे से बाहर निकल सकती है महंगाई

*18* भारत का विजयरथ जारी; पाकिस्तान को 4-0 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने किए दो गोल

*======================

*सोना – २८२= ५८,९६६*

*चांदी – २६६ = ६९,९५०*