आज का पंचाग आपका राशि फल, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने की पैतृक घर में परम्परागत पूजा, पीएम मोदी के बाद ‘जिहादी दुल्हन’ पर डॉक्यूमेंट्री बनाने को लेकर घिरा BBC, लंदन की गुप्तचर एजेंसी का डॉक्यूमेंट्री के पीछे लेनदेन का खुलासा

​ ​ 𝕝𝕝 🕉 𝕝𝕝
*श्री हरिहरो*
*विजयतेतराम*

*🌹।।सुप्रभातम्।।🌹*
🗓 आज का पञ्चाङ्ग 🗓

*═══════⊰⧱⊱═══════*

*_गुरुवार, १६ फरवरी २०२३_*

सूर्योदय: 🌄 ०७:०२
सूर्यास्त: 🌅 ०६:१८
चन्द्रोदय: 🌝 २८:३०
चन्द्रास्त: 🌜१३:३०
अयन 🌖 उत्तरायणे
(दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🎋 बसंत
शक सम्वत:👉१९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०७९ (नल)
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 एकादशी (२६:४९
से द्वादशी)
नक्षत्र👉मूल(२२:५३ से पूर्वाषाढ
योग👉हर्षण(०७:०३ से वज्र
प्रथम करण👉बव(१६:१५ तक
द्वितीय करण 👉 बालव
(२६:४९ तक)
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 धनु
मंगल 🌟 वृष
(उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध🌟मकर(उदित,पूर्व,मार्गी)
गुरु🌟मीन(उदित,पूर्व,मार्गी)
शुक्र🌟मीन(उदित,पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ
(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५३
अमृत काल 👉 १६:५९ से १८:२७
विजय मुहूर्त 👉 १४:२३ से १५:०७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०३ से १८:२९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०६ से १९:२३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५६
राहुकाल 👉 १३:५५ से १५:१८
राहुवास 👉 दक्षिण
यमगण्ड 👉 ०६:५६ से ०८:२०
होमाहुति 👉 राहु (२२:५३ से केतु)
दिशाशूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी (२६:४९ तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 कैलाश पर (२६:४९ से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दही का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
विजया एकादशी व्रत (स्मार्त-वैष्णव), विवाह मुहूर्त कुम्भ- मेष ल. प्रातः ०८:१४ से १०:५३, वृष मिथुन ल. प्रातः ११:३१ से दोपहर ०३:४२, गोधुलि सायं ०६:०३ से रात्रि ०८:१७ तक, उपनयन संस्कार+गृहप्रवेश मुहूर्त प्रातः ११:१७ से दोपहर १२:४१ तक, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:०७ से ०८:२८ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ११:१७ से दोपहर १२:४१ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २२:५३ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (यो, भ, भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार (भू, धा) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ३०:५१ से ०८:१७
मीन – ०८:१७ से ०९:४०
मेष – ०९:४० से ११:१४
वृषभ – ११:१४ से १३:०९
मिथुन – १३:०९ से १५:२४
कर्क – १५:२४ से १७:४५
सिंह – १७:४५ से २०:०४
कन्या – २०:०४ से २२:२२
तुला – २२:२२ से २४:४३
वृश्चिक – २४:४३ से २७:०२
धनु – २७:०२ से २९:०६
मकर – २९:०६ से ३०:४७
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:५६ से ०८:१७
रोग पञ्चक – ०८:१७ से ०९:४०
चोर पञ्चक – ०९:४० से ११:१४
शुभ मुहूर्त – ११:१४ से १३:०९
रोग पञ्चक – १३:०९ से १५:२४
शुभ मुहूर्त – १५:२४ से १७:४५
मृत्यु पञ्चक – १७:४५ से २०:०४
अग्नि पञ्चक – २०:०४ से २२:२२
शुभ मुहूर्त – २२:२२ से २२:५३
रज पञ्चक – २२:५३ से २४:४३
शुभ मुहूर्त – २४:४३ से २६:४९
चोर पञ्चक – २६:४९ से २७:०२
शुभ मुहूर्त – २७:०२ से २९:०६
रोग पञ्चक – २९:०६ से ३०:४७
शुभ मुहूर्त – ३०:४७ से ३०:५६
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा दोपहर तक जिस भी कार्य को करेंगे उसमे असमंजस की स्थिति रहेगी। लेकिन दोपर के बाद किसी अनुबंध के पूर्ण होने या अन्य किसी मार्ग से धन लाभ होने पर आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कुछ समय दिन के आरंभ एवं बाकी संध्या के समय बिक्री बढने से धन की आमद बनेगी। व्यक्तित्व का विकास होने से सामाजिक छवि भी बेहतर बनेगी। परन्तु पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा। घर में किसी विवाद के बढ़ने की सम्भवना है। मौन दर्शक बनकर रहने में ही भलाई है। ठंडे मौसम के कारण सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आंशिक शुभ फलदायक रहेगा। पुरानी गलतियों या किसी से किये गलत व्यवहार की के कारण आज मन में ग्लानि रहेगी। सेहत भी आज कुछ विपरीत रहने से मन की बहुप्रतीक्षित इच्छा अधूरी रह सकती है परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा। थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है इसके लिए दृढ़निश्चय की आवश्यकता रहेगी। आज जोखिम वाले कार्य जैसे कि शेयर सट्टे आदि में निवेश शीघ्र लाभ देगा। पैतृक संपत्ति के कार्य अधूरे रह सकते है। घरेलू वातावरण में स्वार्थ देखने को मिलेगा परिजन जरूरत के समय ही मीठा व्यवहार करेंगे। ठंड से बचें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा लेकिन आज उधारी वाले व्यवहारो पर नियन्त्रण रखने की भी आवश्यकता है अन्यथा धन लम्बे समय तक अटक सकता है उधारी चुकाने के लिये दिन उत्तम है। आज भी धन की आमद आवश्यकता के समय होने से ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा। बेरोजगार व्यक्तियों को आज प्रयास करने पर रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन के कारण महिलाओं के सम्मान में कमी होगी। दोपहर के बाद में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहेगी फिर भी हाथ में लिए अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण आलोचना हो सकती है आपका व्यवहार आज अटपटा सा रहेगा किसी को भी सीधा जवाब ना देकर उल्टी सीधी बाते करना स्वयं के लिये परेशानी खड़ी करेगा जिसके कारण कार्य क्षेत्र पर अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा। सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे। नयी योजनाओं को हाथ में लेने से पहले हानि-लाभ की समीक्षा करलें। संध्या से पहले आर्थिक विषयो में सफलता मिलेगी लेकिन आवश्यकता अनुसार ही। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सेहत आज ठीक ठाक रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन के पूर्वार्ध में आपको परिश्रम के अनुसार फल ना मिलने से मानसिक पीड़ा हो सकती है। दिमाग में नए-नए विचार जरूर आएंगे लेकिन कुछ तो आर्थिक कमी और कुछ निर्णय लेने में चूक अवश्य होगी मार्गदर्शन की भी कमी नही रहेगी जिस वजह से किसी ठोस निर्णय लेने में परेशानी होगी। नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें। मध्याह्न के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी। धन की आमद होने से वित्तीय आयोजन कर पाएंगे। परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी। छोटी यात्रा से आशाजनक लाभ हो सकता है। व्यर्थ की यात्रा से बचें। सेहत ठीक रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में विशेष सावधानी बरतने की आयवश्यक रहेगी। रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है। बुजुर्ग वर्ग भी आज आपकी विचारधारा के विपरीत सोच रखेंगे जिससे तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन भटकने का अन्य व्यक्ति फायदा उठा सकता है। धन लाभ के लिये दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा होगा भी तो असमय और आवश्यकता से कम फिर भी आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा धैर्य रख अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। सेहत में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप कार्यो की भरमार का सामना करना पड़ेगा लेकिन निर्णय लेने की क्षमता में कमी रहने के कारण भ्रमित हो सकते है। आप मेहनत तो भरपूर करेंगे लेकिन आपका काम वाज सामने वकले की मुश्किल ही पसंद आएगा। परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान भी आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्य आज निरस्त करन बेहतर रहेगा। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें। स्वास्थ्य में अचानक परिवर्तन आने से कुछ समय के लिये परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अपना पूर्ण अनुभव और निष्ठा लगाएंगे लेकिन भाग्य का साथ अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहने के कारण दिन से उचित लाभ नहि मिल पायेगा। आज किसी अनुबंध के आगे बढ़ने से धन लाभ की कामना अधूरी रह सकती है। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे। सेहत लगभग सामान्य रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन से आपको काफी आशाये रहेंगा लेकिन दिनचर्या आज प्रातः काल से ही बिगड़नी आरम्भ होगी और संध्या तक अस्तव्यस्त रहने से जरूरी कामना अधूरी रह सकती है। दिन में किसी न किसी से छोटी-मोटी झड़प होने की सम्भवना है पर आज कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। दोपहर बाद तक सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी संतान का सुख मिलेगा। स्वास्थ्य में संध्या के आसपास कमी अनुभव करेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही मन मे यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी इसके अंत समय पर टलने की भी संभावना है। आज एक समय मे दिमक़ग दो जगह भटकेगा कार्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान ना देने के कारण अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास भी हानि का कारण बन सकता है। कार्य क्षेत्र पर चोरी जैसी गतिविधि अथवा आप पर आरोप लगाए जा सकते है सावधान रहे। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह होने की सम्भवना है। आर्थिक लेन-देन लिख कर ही करें। छाती गले अथवक कमर में दर्द या अन्य समस्या जन्म लेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज दिन का पहला भाग आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ कम मिलेगा। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहने से धन की कमी अनुभव होगी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर कीसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है। किसी ना किसी कारण से आज मानसिक रूप से परेशान ही रहेंगे। आस-पडोसी एवं घर के छोटे सदस्यो की गलतियों को आज नजरअंदाज करें अन्यथा छोटी बात बड़ा विवाद खड़ा कर देगी। परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी। धार्मिक गतिविधियों में भी फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। अल्प धन लाभ से ही काम चलाना पड़ेगा। मौज शौक एवं अनावश्यक खर्चो पर आज नियंत्रण आवश्यक है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपकी रुकी हुई कामना पूर्ति होने की संभावना है इसके लिये स्वाभाव में नम्रता रखनी भी जरूरी है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। उधारी वापस मिलने या कई दिनों से अटके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। लेकिन आज आवश्यकता के समय सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से दूरी बन सकती है। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो के ऊपर खर्च करना पड़ेगा।
पेट कमर या गले संबंधित समस्या हो सकती है।
*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर का कुशाघाट, हरिद्वार में यज्ञोपवीत संस्कार पूर्ण होने के उपरांत अपने आवास नगला तराई, खटीमा में परिवारजनों एवं क्षेत्र के गांववासियों के साथ पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न की। इस अवसर पर उन्होंने स्नेही कुटुंबजनों, शुभचिंतकों एवं आमंत्रित समस्त ग्रामीण जनों ने दिवाकर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया।

इसके साथ ही उत्तराखंड के लोकनृत्य-गान झोड़ा-चांचरी (खेल) लगा कर सभी ने इस मांगलिक कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी आत्मीयजनों का स्नेह पूरित शुभकामनाओं हेतु हृदय से आभार !

कल बीबीसी ने अपने यूरोपियन प्रसारण में जेहादी दुल्हन दुल्हन उर्फ शमीमा बेगम पर 3 घंटे की डॉक्यूमेंट्री दिखाई

इस डॉक्यूमेंट्री में बीबीसी ने शमीमा बेगम को एक पीड़ित दिखाया एक मजबूर दिखाया और एक ऐसी लड़की दिखाया जिसे सहानुभूति की जरूरत है और जो मजबूरी में आतंकी बनी और पूरे लंदन में लोगों का गुस्सा बीबीसी पर भड़क गया

लंदन की गुप्तचर एजेंसी भी सक्रिय हुई कि आखिर बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री के पीछे मंशा क्या है तब पता चला कि कई जिहादी संस्थाओं से बीबीसी ने भारत कतर पाकिस्तान सहित अपने 40 से ज्यादा कार्यालयों में पैसे का लेनदेन किया है

ब्रिटेन सरकार के गुप्त सूचना पर भारत सरकार ने मुंबई और दिल्ली सहित बीबीसी के ऑफिस पर छापा मारा और इस पर सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस को हो रही है

वैसे शमीमा बेगम उर्फ जेहादी दुल्हन की कहानी यह है यह लंदन में अपने माता पिता के साथ रहती थी भरा पूरा परिवार था इसके पिता बांग्लादेशी मूल के थे लंदन में एक रेस्टोरेंट था और एक स्टोर था यह बहुत समय ऑनलाइन रहती थी और एक दिन यह घर से गायब हो गई

फिर तीन और मुस्लिम लड़कियां गायब हो गई तब ब्रिटिश सरकार के कान खड़े हो गए और उन्होंने अपनी गुप्तचर एजेंसी लगाई तब इस्तांबुल एयरपोर्ट की एक वीडियो सामने आया जिसमें शमीमा बेगम अपनी तीनों सहेलियों के साथ एयरपोर्ट पर दिख रही है उसके बाद एयरपोर्ट पर कुछ संदिग्ध लोग आते हैं और तीनों लड़कियां अलग-अलग जगहों पर उनके साथ चली जाती हैं उसके बाद 4 साल के बाद शमीमा बेगम सीरिया में रशियन सैनिकों के हाथ लगी उस वक्त उसकी गोद में एक छोटा बच्चा था

शमीमा बेगम को पहले शिविर में रखा गया फिर उसने बताया कि उसके दो और बच्चे हुए थे जो भूख और कुपोषण से मर गए और कुछ दिनों के बाद शरणार्थी शिविर में उसका तीसरा बच्चा भी मर गया

ब्रिटेन सरकार ने उसकी ब्रिटिश सिटीजनशिप रद्द कर दी

शमीमा बेगम खुशी-खुशी सीरिया जाकर आतंकियों की रखैल बनना चाहती थी और वह रखैल बनने के लिए अपनी मर्जी से वहां गई उसने पुलिस को बताया कि उसकी मंशा यह थी कि यह जो जिहादी लड़ रहे हैं तो इनकी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सहेलियों ने सोचा कि हम सीरिया चलते हैं और हम इनके साथ हमबिस्तरी करेंगे ताकि इनकी शारिरिक जरूरत को पूरा किया जा सके

अब बीबीसी इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए ब्रिटिश सरकार पर यह दबाव डालने की कोशिश कर रहा है कि शमीमा बेगम उर्फ जिहादी दुल्हन की नागरिकता मानवता के आधार पर फिर से बहाल कर दी जाए

इस जिहादी दुल्हन पर बीबीसी का कई लेख 5 – 6 महीने पहले वायरल हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी ने भारत में बीबीसी कार्यालय पर मारे गए छापे के बारे कहा कि उनकी गतिविधियों के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था।

https://fb.watch/iJDywScF9N/

दुनियाँ के 25 सबसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी ,,, भारत आया नम्बर 3 पर, हम से आगे अमेरिका, रूस हैं l ये है मोदी युग ,,,*

🔺 दूसरी उपलब्धि* ,,, 1.4- 1.5 लाख करोड़ के पार पहुँचा GST का मासिक टैक्स कलेक्शन ,,,,, ये है ! एक चाय वाले का अर्थशास्त्र ,,,*

🔺 तीसरी उपलब्धि* ,,, नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में , अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ , भारत पहुँचा दूसरे स्थान पर ,,,,*

🔺 चौथी उपलब्धि* ,,,,, 2017-18 में दो गुना हुआ , सौर ऊर्जा का उत्पादन ,,,, चीन और अमेरिका भी दंग हैं ,,, *

🔺 पाँचवी उपलब्धि* ,,, भारत की आसमान छू रही , GDP को देखकर ,,, भारत की GDP 8.2% , चीन की 6.7% और अमेरिका की 4.2% ! अब भी कहेंगे , भारतीय की मोदी विदेश क्यों जाते हैं,,,*

🔺 छठी उपलब्धि* ,,, जल , थल और आकाश ; तीनों क्षेत्रों से सुपरसोनिक मिसाइल दागने वाला , दुनियाँ का पहला देश बना भारत ,,, ये है मोदी युग ,,, अगर आपको गर्व हुआ हो , तो जय हिन्द लिखना न भूलें ,,,,*

🔺 सातवीं उपलब्धि* ,,,, 70 सालों में पाकिस्तान को कभी गरीब नहीं देखा ,, लेकिन मोदी जी के आते ही पाकिस्तान कंगाल हो गया ,,, दरअसल पाकिस्तान की कमाई का जरिया , भारतीय नकली नोटों का व्यापार था ,,,, जिसे मोदी जी ने खत्म कर दिया ,,,*

🔺 आठवीं उपलब्धि* को भी पढ़ें ,,,,,, एक बात समझ में नहीं आयी ,,, 2014 में कांग्रेसी रक्षामंत्री ऐ. के. एंटोनी ने कहा था , देश कंगाल है , हम राफेल तो क्या , छोटा जेट भी नहीं ले सकते ,,,, पर मोदीजी ने ईरान का कर्ज भी चुका दिया ,,, राफेल डील भी करली ,,, S – 400 भी ले रहे हैं ! आखिर कांग्रेस के समय देश का पैसा कहाँ जाता था ,,, ❓*

🔺 नवीं उपलब्धि* ,,, सेना को मिला बुलेटप्रूफ स्कार्पियो का सुरक्षा कवच ,,, जम्मू कश्मीर में मिली सेना को 2500 बुलेटप्रूफ स्कार्पियो ,,,*

🔺 दसवीं उपलब्धि* ,,, अब आपको बताता हूँ , भारत का इन 4 सालों में विकास क्या हुआ ,,,अर्थ व्यवस्था में फ्रांस को पीछे धकेल नम्बर 6 बना ,,,*

🔺 ग्यारहवीं उपलब्धि* ,,, ऑटो मार्केट में जर्मनी को पीछे छोड़ नम्बर 4 बना ,,,*

🔺 बारहवीं उपलब्धि* ,,,, बिजली उत्पादन में रूस को पीछे छोड़ नम्बर 3 बना ,,,*

🔺 तेरहवीं उपलब्धि* ,,, टेक्सटाइल उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना ,,,*

🔺 चोदहवीं उपलब्धि* ,,, मोबाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,, *

🔺 पंद्रहवी उपलब्धि* ,,, स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना ,,,*

🔺 सोलहवीं उपलब्धि* ,,, चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ नम्बर 1 बना ,,,*

🔺 सतरहवीं उपलब्धि* ,,, हमेशा सोए रहने वाले हिंदूओं में *राष्ट्रवाद* जगा दिया , पूरी दुनियां के सवा सौ करोड़ हिंदुओं का एक भी राष्ट्र नहीं है ! मैं इस काम को सबसे महत्वपूर्ण मानता हूँ

आतंकियों का सफाया ,,,8 महीनों में 230 आतंकियों को 72 हूरों के पास जहन्नुम में पहुंचाया❗