🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻रविवार, १६ जुलाई २०२३🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:४७
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१८
चन्द्रोदय: 🌝 ०४:३७
चन्द्रास्त: 🌜१८:३७
अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल)
मास 👉 श्रावण
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 चतुर्दशी (२२:०८ से अमावस्या)
नक्षत्र 👉 आर्द्रा (०२:३९ से पुनर्वसु)
योग 👉 ध्रुव (०८:३३ से व्याघात)
प्रथम करण 👉 विष्टि (०९:१७ तक)
द्वितीय करण 👉 शकुनि (२२:०८ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कर्क
चंद्र 🌟 मिथुन
मंगल 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 कर्क (उदय, पश्चिम, मार्गी)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 सिंह (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:५१
अमृत काल 👉 १५:४२ से १७:२७
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१८ से १९:३९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२० से २०:२०
निशिता मुहूर्त 👉 ००:०३ से ००:४३
राहुकाल 👉 १७:३५ से १९:२०
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:२३ से १४:०७
होमाहुति 👉 केतु (०२:३९ से सूर्य)
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी
भद्रावास 👉 स्वर्ग (०९:१७ तक)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 श्मशान में (२२:०८ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (पान का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
संक्रांति सूर्य कर्क में २९:०५ से (पुण्यकाल अगले दिन ११:३१ तक) आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०२:३९ तक जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (घ, ङ, छ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (के) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – ०३:१९ से ०५:३४
कर्क – ०५:३४ से ०७:५५
सिंह – ०७:५५ से १०:१४
कन्या – १०:१४ से १२:३२
तुला – १२:३२ से १४:५३
वृश्चिक – १४:५३ से १७:१२
धनु – १७:१२ से १९:१६
मकर – १९:१६ से २०:५७
कुम्भ – २०:५७ से २२:२३
मीन – २२:२३ से २३:४६
मेष – २३:४६ से ०१:२०
वृषभ – ०१:२० से ०३:१५
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:२६ से ०५:३४
रज पञ्चक – ०५:३४ से ०७:५५
शुभ मुहूर्त – ०७:५५ से १०:१४
चोर पञ्चक – १०:१४ से १२:३२
शुभ मुहूर्त – १२:३२ से १४:५३
रोग पञ्चक – १४:५३ से १७:१२
शुभ मुहूर्त – १७:१२ से १९:१६
मृत्यु पञ्चक – १९:१६ से २०:५७
अग्नि पञ्चक – २०:५७ से २२:०८
शुभ मुहूर्त – २२:०८ से २२:२३
रज पञ्चक – २२:२३ से २३:४६
अग्नि पञ्चक – २३:४६ से ०१:२०
शुभ मुहूर्त – ०१:२० से ०२:३९
रज पञ्चक – ०२:३९ से ०३:१५
शुभ मुहूर्त – ०३:१५ से ०५:२७
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको लाभ की सम्भावना दिन के आरंभ से ही रहेगी कुछ शुभ प्रसंग घटने पर मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। नौकरी वाले लोग अतिरिक्त आय बनाने के लिये जोड़ तोड़ करेंगे इसमें सफलता मिलेगी लेकिन विलंब से। आर्थिक रूप से दिन मध्यान तक उदासीन रहने के कारण अधीरता आएगी जल्दबाजी से बचें धन लाभ विलंब से सही लेकिन होगा जरूर। व्यापार में विस्तार कर सकते है लेकिन नया व्यवसाय आरम्भ करने के लिये एक दिन और प्रतीक्षा करें। पारिवारिक सदस्य आपके निर्णय की प्रतीक्षा में रहेंगे किसी को निराश नही करेंगे। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी। सेहत में आपकी गलती से शिथिलता आएगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप कुछ अभाव का अनुभव करेंगे फिर भी परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेना ही बेहतर समझेंगे। आज आप अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन मन की इच्छाओं को मारना आंतरिक दुख का कारण बनेगा। आज परोपकार और आध्यात्म की भावना रहने से अपने कार्य छोड़ औरो की सहायता को तत्पर रहेंगे इसके पीछे कुछ स्वार्थ भी अवश्य रहेगा। कार्य क्षेत्र से लाभ की आशा अन्य दिनों की तुलना में कम रहेगी दिनचार्य को भी उसी अनुसार रखेंगे। संध्या के आस पास थोड़ा बहुत धन मिलने से संतोष होगा लेकिन परिजन आपसे असंतुष्ट ही रहेंगे। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन से आप कुछ अधिक आशा लगाए रहेंगे दिन के मध्यान तक दिनचार्य सुव्यवस्थित रहेगी लेकिन मध्यान बाद से स्वभाव में लापरवाही आने के कारण अव्यवस्था बढ़ेगी। धन लाभ आज किसी ना किसी रूप में अवश्य होगा परन्तु आशानुकूल ना होने पर मन उदास भी रहेगा। आपका मनमौजी व्यवहार स्नेहीजन से संबंध में कड़वाहट लायेगा। किसी से किया वादा अंत समय मे तोड़ने पर कलह की स्थिति बनेगी। धर्म कर्म में आस्था तो रहेगी लेकिन पूजा पाठ केवल औपचारिकता पूर्ति के लिये ही करेंगे। कार्य व्यवसाय की गति सामान्य रहेगी परन्तु मन की चंचलता उचित लाभ से दूर रखेगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा मौज शौक पर बिना विचारे खर्च करेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले वरना बाद में पछताना पड़ेगा परिस्थितियां आज हानिकारक बनी हुई है सही दिशा में जा रहा काम भी किसी की गलती से बिगड़ने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती नुकसान कराएगी। धन को लेकर दो पक्षो में खींचतान की स्थिति बनेंगी धर्य से काम लें अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है। कार्य स्थल पर सहकर्मियों का असहयोगी व्यवहार अखरेगा। काम के समय आज सभी पीठ दिखाएंगे केवल घर के सदस्य ही कठिन परिस्थिति में साथ देंगे। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण उखड़ा सा रहेगा। आरोग्य में कमी रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन राज-समाज मे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। आज कुछ ना करने पर भी आपका व्यक्तित्त्व बढ़ा हुआ रहेगा। लेकिन थोड़ी सी प्रशंसा पाकर अहम की भावना भी आएगी अपने से छोटो को अहमियत नही देंगे जहां से स्वार्थ सिद्धि की संभावना रहेगी वहां चापलूसी करने से भी नही चूकेंगे परन्तु जहां कोई लाभ नजर नही आएगा वहां देखेंगे तक नही। कार्य व्यवसाय में बुद्धि चातुर्य से लाभ कमाएंगे लेकिन किसी ना किसी कारण कुछ समय के लिये अशांति बनेगी। नौकरो अथवा सहकर्मियों पर ज्यादा दबाव डालने पर अकेले काम करने की नौबत आ सकती है। गृहस्थ जीवन मे आप हास्य के पात्र बनेंगे लेकिन शन्ति रहेगी। सेहत आज कुछ बेहतर बनेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन कार्यो में सफलता दिलाने वाला रहेगा परन्तु सफलता को धन के साथ ना जोड़े अन्यथा दुखी होना पड़ेगा। आर्थिके दृष्टिकोण से दिन पहले की तुलना में बेहतर रहेगा परन्तु इसके लिये सहयोग की आवश्यकता भी पड़ेगी। वैसे तो आज आप व्यवहारिक ही रहेंगे लेकिन उच्चवर्गीय लोगो के साथ संपर्क में में अभिमान जगायेगा जो आगे के लिये स्नेह संबंधों में खटास ला सकता है। कार्य क्षेत्र पर सरकारी सहयोग पाने के लिये दिन उत्तम है प्रयास में कमी ना रखें। नौकरी वालो पर अधिकारी कृपा दृष्टि रखेंगे लेकिन ज्यादा उत्सुक ना हो इसके पीछे बड़ा स्वार्थ हो सकता है। परिवार का वातावरण आपकी अनदेखी के कारण अशान्त होगा स्वतः ही सामान्य भी हो जाएगा। सेहत में कुछ समय के लिये नरमी रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। धर्म कर्म के प्रति आज निष्ठा रहेगी दान पुण्य करने के अवसर सुलभ होंगे इनका लाभ निकट भविष्य में किसी भी रूप में अवश्य मिलेगा। कार्य-व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक दयनीय रहेगी इसके बाद एक आध सौदे मिलने से खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी ज्यादा धन कमाने की कामना से आज डोर रहना ही बेहतर रहेगा सहज रूप से जितना मिले उसमे संतोष करें अन्यथा कोई नई मुसीबत आ सकती है। संध्या का समय व्यवसायी वर्ग के लिये सुखद रहेगा भविष्य से संबंधित शुभ समाचार मिलेंगे। घर की सुख शांति वाणी पर नियंत्रण पर निर्भर रहेगी। पेट संबंधित विकार होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा। आज आप जिस कार्य को करने का मन बनाएंगे उसके आरम्भ में पहले खराब सेहत बाधा डालेगी आरम्भ होने के बाद भी सरकारी अथवा अन्य आर्थिक कारणों से बीच मे छोड़ना पड़ा सकता है। कार्य क्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी सहकर्मी अथवा कर्मचारी आपकी अनदेखी का फायदा उठाने से चूकेंगे नही लोग अपना हित साधने के लिये आपके नुकसान की परवाह नही करेंगे। धन को लेकर आज कुछ ना कुछ समस्या लगी रहेगी। सही समय पर कार्य पूर्ण ना होने पर आगे के व्यावसायिक व्यवहार प्रभावित होंगे। परिजन अथवा अन्य बाहरी व्यक्ति किसी बात का बदला ले सकता है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से स्फूर्ति रहेगी सेहत उत्तम रहने पर भी आलस्य नही जाएगा। लेकिन दिनचार्य गई गति धीमी होने पर भी मध्यान बाद गंभीरता से कार्य कर कमियों की भरपाई कर लेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता निश्चित रहेगी लेकिन कार्य आरंभ से पहले भ्रमित होने से बचें अन्य किसी से मार्गदर्शन की अपेक्षा ना रखें वरना कुछ उल्टा ही होगा। धन की आमद में पिछले दिनों से सुधार होगा दैनिक खर्च आसानी से निकल जायेंगे भविष्य के लिये संचय भी कर सकेंगे। नए व्यवसाय अथवा व्यवसाय विस्तार के लिये निवेश अत्यंत शुभ रहेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति में विलंब होने पर गुस्सा करेंगे पूर्ति होने के बाद उत्साहित रहेंगे। असन्तुलित खान-पान अथवा दिनचार्य नए रोग को जन्म देगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन सम्पन्नता कारक रहेगा दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का निर्णय लेने में दुविधा होगी लेकिन परिजन अथवा अन्य किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन इससे बाहर निकलेगा। कार्य-व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलने पर प्रतिस्पर्धा के बाद भी संतोषजनक लाभ पा लेंगे धन के साथ ही अन्य सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी। लेकिन ध्यान रहे आज छोटी मोटी बातो पर बहस करने से बचें अन्यथा भविष्य के लाभदायक संबंध खराब हो सकते है। नौकरी पेशा लोग अन्य लोगो से बेहतर कार्य करने पर सम्मानित होंगे। परिजनों अथवा किसी नजदीकी से उपहार लाभ मिलेगा पर इसके बीचे कुछ निजी स्वार्थ भी रहेगा। आरोग्य के ऊपर खर्च होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके व्यक्तित्त्व में विकास होगा अधिकांश कार्यो को देखभाल कर ही करेंगे वाणी में मिठास रहेगी लेकिन मन मे कड़वाहट परिजनो से नही छुपा सकेंगे। कार्य क्षेत्र पर किस पुरानी बात को लेकर वैर भाव बढेगा लेकिन विवेक जाग्रत रहने के कारण स्थिति गंभीर नही हो सकेगी। काम-धंधे से आज चालाकी से ही लाभ कमाया जा सकता है परंतु प्रलोभन से बचे अन्यथा पुराने व्यवसायिक संबंध खराब हो सकते हैं। धन लाभ समय रहेगा। नौकरी करने वाले अपनी विद्या बुद्धि के बल से उन्नति पाएंगे सामाजिक क्षेत्र पर आप अत्यंत बुद्धिमान समझे जाएंगे परन्तु घर मे आपकी छवि कुटिल जैसी रहेगी। घरेलू कामो की अनदेखी अशान्ति फैला सकती है। सेहत मानसिक परिश्रम अधिक रहने के कारण विपरीत रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा। परिजनो से बिना कारण के ही फटकार सुननी पड़ेगी स्वभाव में उद्दंडता तो रहेगी परन्तु स्थिति को भांप विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आज मानसिक दबाव में कार्य करना पड़ेगा जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय मे गलत सिद्ध होंगे धन संबंधित व्यवहार आज देख भाल कर ही करें विवाद होने की आशंका है। कार्य क्षेत्र पर भी गरमा गरमी का माहौल बनेगा जिसका सीधा असर काम पर पड़ेगा धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे। संध्या का समय घर मे मौन रहकर बिताये धर्य खोने पर विवाद बढ़ सकता है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️एअ*दधिची ऋषि ने धर्म की रक्षा के लिए अस्थि दान किया था…*
*उनकी हड्डियों से तीन धनुष बने -*
*1. गांडीव..*
*2. पिनाक..*
*3. सारंग..*
*जिसमे से गांडीव अर्जुन को मिला था जिसके बल पर अर्जुन ने महाभारत का युद्ध जीता..!*
*सारंग से भगवान राम ने युद्ध किया था और रावण के अत्याचारी राज्य को ध्वस्त किया था..!*
*और, पिनाक था भगवान शिव जी के पास जिसे तपस्या के माध्यम से खुश भगवान शिव से रावण ने मांग लिया था..!*
*परन्तु वह उसका भार लम्बे समय तक नहीं उठा पाने के कारण बीच रास्ते में जनकपुरी में छोड़ आया था..!*
*इसी पिनाक की नित्य सेवा सीताजी किया करती थी ! पिनाक का भंजन करके ही भगवान राम ने सीता जी का वरण किया था !*
*ब्रह्मर्षि दधिची की हड्डियों से ही एकघ्नी नामक वज्र भी बना था जो भगवान इन्द्र को प्राप्त हुआ था !*
*इस एकघ्नी वज्र को इन्द्र ने कर्ण की तपस्या से खुश होकर उन्होंने कर्ण को दे दिया था! इसी एकघ्नी से महाभारत के युद्ध में भीम का महाप्रतापी पुत्र घटोत्कच कर्ण के हाथों मारा गया था ! और भी कई अश्त्र-शस्त्रों का निर्माण हुआ था उनकी हड्डियों से..*
*दधिची के इस अस्थि-दान का एक मात्र संदेश था..*
*” हे भारतीय वीरो शस्त्र उठाओ और अन्याय तथा अत्याचार के विरुद्ध युद्ध करो !”*
*जय श्रीराम,✨🕉️ जय सनातन धर्म ✨🙏*
दिल्ली जल भराव पर सभी लोग अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन जब तक शहरों के बीच में बडे़ बड़े खाली मैदान खाली तालाब पोखर और घने पेड़ों के जंगल नहीं होंगे तो भविष्य में जल भराव और सड़कों पर बाढ़ हर शहर की समस्या बन जायेगी। जैसे कि दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी अब देखने को मिलने भी लगा है। इसलिए शहरों के बीच में खाली मैदान पोखर और सैकड़ों खाली तालाब अवश्य छोड़ कर रखने चाहिए क्योंकि ये वर्षा जल को समेट कर अंडरग्राउंड पानी बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं और इससे नालियों में अतिवृष्टि का पानी बाढ़ का रूप भी नहीं लेता। आपकी नालियां केलव घरों से निकले गंदे पानी सीवरेज आदि के लिए डिजाइन हैं।
आप सभी लोग उसी नाली में कूड़ा कचरा भी डालते हैं और उसी में वर्षा जल का शुद्ध पानी भी मिक्स होता है। तब यह शुद्ध वर्षा जल का अपमान और भारी क्षति है जिसने धरती को सरशब्ज करना था रीचार्ज करना था भविष्य का वाटर टैंक बनना था वो शुद्ध वर्षा जल सभी जगह विकास के नाम पर सीमेंट पुत जाने के कारण नालियों में बह जाता है या बहने की जगह खोजते हुए सड़कों पर आजाता है। इस लिए मास्टर प्लान में भी शहरों में खाली मैदान खाली जगह और सैकड़ों खाली पोखर आवश्यक रूप से छोड़ कर रखने होंगे ताकि उनमें वर्षा जल का भराव हो जो अतिरिक्त जल समेट सके और शुद्ध वर्षाजल नालियों में जा कर बर्बाद ना हो न बाढ़ और जल भराव की समस्या बने इससे विकास के नाम पर होने वाला मनुष्य का महा विनाश रूकेगा। और हां नये शहर बसाने से पहले भी वहां सबसे पहले घने जंगलों के कई आक्सीजन टैंक और खाली मैदान और सैकड़ों खाली पोखरों की जगह छोड़ कर रखें जिन पर किसी भी तरह का सरकारी और गैर सरकारी अतिक्रमण पूरी तरह प्रतिबंधित हो ✍️हरीश मैखुरी
✍️आबू धाबी में PM मोदी का भव्य स्वागत, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने एयरपोर्ट पर की अगवानी।
✍️पेरिस से अबू धाबी पहुंचे PM मोदी, UAE बोला- हमारी आर्थिक साझेदारी मील का पत्थर।
✍️भारत और यूएई के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- साझेदारी को मजबूत करने के लिए कर रहे नई पहल।
✍️भारतीय नौसेना की और बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल; फ्रांस से डील को मिली मंजूरी।
✍️जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- आतंक के पनाहगारों को किसी भी तरह की रियायत नहीं देने की जरूरत।
✍️NDA का अहम हिस्सा है आपकी लोजपा, जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को भेजा बैठक का न्योता।
✍️राहुल बोले- मणिपुर जल रहा, PM चुप हैं, ट्वीट में लिखा- यूरोपियन संसद तक चर्चा हो गई, लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा।
✍️मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की कमान संभालेंगे यह केंद्रीय मंत्री, नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी।
✍️दिल्ली वालों को डुबोकर मारना चाहती है भाजपा, बाढ़ उसी की साजिश…, AAP का अजीबोगरीब दावा।
✍️राजस्थान को लेकर बीजेपी चिंतित, एक महीने में दूसरी बार 28 को नागौर आएंगे पीएम मोदी,वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 28 जुलाई को बड़ी सभा; जाट वोट बैंक साधेगी भाजपा।
✍️TMC का बदला रुख, अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी।
*✍️UP* आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, नफरती भाषण के मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा।
✍️व्यापार लुढ़कते ही चीन की निकली हेकड़ी, भारत से लगाई संबंध सुधारने की गुहार।
✍️अडानी बदलेंगे एशिया के सबसे बड़े स्लम की तस्वीर, मुंबई के धारावी की रिडेवलपमेंट की मिल गई मंजूरी
✍️टमाटर के बढ़ते दाम अब परिवार में भी कलह,एमपी के शहडोल में यहां एक पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर बहन के घर चली गई थी। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और आखिर में उसे ही समझौता कराना पड़ा,आखिरी में पति ने कहा शपथ लेता हूं, सब्जी में टमाटर बिना पूछे नहीं डालूंगा’,
✍️देश के 54 शहरों में टमाटर के दाम 150 के पार, 300 तक बढ़ सकती हैं कीमतें।
आज 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को शुद्ध श्रावण मास के कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि है।।
चतुर्दशी तिथि को शहद त्याज्य होता है। चतुर्दशी तिथि को एक क्रूरा तिथि मानी जाती है।।
इतना ही नहीं चतुर्दशी तिथि को उग्रा तिथि भी माना जाता है। यह चतुर्दशी तिथि रिक्ता नाम से विख्यात मानी जाती है।।
यह चतुर्दशी तिथि कृष्ण पक्ष में अशुभ फलदायिनी मानी जाती है। इस चतुर्दशी तिथि के देवता भगवान शिवजी हैं।।
इसीलिये चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव का ज्यादा-से-ज्यादा पूजन, अर्चन एवं अभिषेक करना करवाना चाहिये।।
सामर्थ्य हो तो विशेषकर कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि को विद्वान् वैदिक ब्राह्मणों से विधिवत भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाना चाहिये।।
मित्रों, आज रविवार की चतुर्दशी तिथि है, ये दोनों ही यात्रा के लिए निषिद्ध बताया गया है। इसलिए आज कहीं जाने का….
प्लान आपका है, तो उसे कैंसल कर दीजिये। कहीं भी किसी भी दिशा में आज यात्रा करना उचित नहीं होगा।।
तो आइये रविवार से संबन्धित कुछ “भ्रम” जिससे प्रत्येक व्यक्ति को बचना चाहिए” बताता हूँ।।
रविवार भगवान सूर्य एवं भगवान विष्णु का दिन भी माना जाता है। वैदिक सनातन धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है।।
सुंदर स्वास्थ्य एवं तेज के लिए रविवार के दिन उपवास रखना चाहिए। सही मायने में तो रविवार सप्ताह का प्रथम वार ही है।।
रविवार के दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा करना जरूरी हो तो दलिया, घी या पान खाकर ही यात्रा आरंभ करें।।
रविवार के दिन नीले, काले, या इससे मिलते जुलते तथा कत्थई और ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।।
आज के योग और आज के करण। आप इस पंचांग को सुनने और पढ़ने वाले जातकों पर अपनी कृपा बनाए रखें।।
इनको जीवन के समस्त क्षेत्रो में सदैव ही सर्वश्रेष्ठ सफलता प्राप्त हो।।
ऐसी मेरी आप सभी आज के अधिष्ठात्री देवों/देवियों से हार्दिक प्रार्थना है।।
इस प्रकार की और भी अनेकों जानकारियों को विस्तृत डिटेल में जानने के लिये इस लिंक breakinguttarakhand.com को क्लिक करेंकिसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं 9634342461 ।। नारायण नारायण ।।