*🙏🪷 जय लक्ष्मी 🪷🙏*
*शुक्र मंत्र: हिमकुंद मृणालाभं दैत्याना परमं गुरूम्।*
*सर्वशास्त्र प्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम्।।*
*ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:*
*सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।*
*शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते।*
*ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।।*
*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।।।*
*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।।।*
*पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।।।*
*महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् सुरेश्वरी।*
*हरिप्रिये नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् दयानिधे।।*
*ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ।।*
*शुभम् करोति कल्याणम्*…
*श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भव भय दारुणम्।*
*नव-कंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।*
*अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं*,
*राम नारायणं वासुदेवं हरि*।
*श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे,*
*हे नाथ नारायण वासुदेवः*।।
*राधे राधे,राम राम,श्रीकृष्णा*
*नमामीशमीशान निर्वाण रूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म वेदः स्वरूपम् ।*
*निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं, चिदाकाश माकाशवासं भजेऽहम्*
*आपको आपके सपरिवार को पवित्र जेष्ठ शुक्ल,मासिक विनायक, उमा, चतुर्थी,हिन्दी पञीका,रचनात्मक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, राम राम,राधे राधे
*आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल*~~~~~~~~~
*शुक्रवार, ३० मई २०२५*
~~~~~~~~~~~~~~~~
*सूर्योदय: ~ ०५:४१*
*सूर्यास्त: ~ १९:०८*
*चन्द्रोदय: ~ ०८:३६*
*चन्द्रास्त: ~ २२:४३*
*अयन ~ उत्तरायण*
*ऋतु: ⛈️ ग्रीष्म*
*शक सम्वत: ~ १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: ~ २०८२ (कालयुक्त)*
*युगाब्द (कलि संवत) ~ ५१२७*
*मास ~ ज्येष्ठ*
*पक्ष ~ शुक्ल*
*तिथि ~ चतुर्थी (२१:२२ से पंचमी)*
*नक्षत्र ~ पुनर्वसु (२१:२९ से पुष्य)*
*योग ~ गण्ड (१२:५७ से वृद्धि)*
*प्रथम करण ~ वणिज (१०:१४ तक)*
*द्वितीय करण ~ विष्टि भद्रा (२१:२२ तक)*
*॥गोचर ग्रहा:॥*
~~~~~~~~~~~
*सूर्य ~ वृषभ*
*चंद्र ~ कर्क*
*मंगल ~ कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध ~ वृषभ (अस्त, पूर्व , मार्गी)*
*गुरु ~ मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र ~ मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि ~ मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु ~ कुम्भ*
*केतु ~ सिंह*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
~~~~~~~~~~~~~~~
*अभिजित मुहूर्त ११:५८ से १२:५१*
*अमृत काल १९:१२ से २०:४३*
*सर्वार्थ सिद्धि योग ०५:४१ से २१:२९*
*रवि योग ०५:४१ से २१:२९*
*विजय मुहूर्त १४:३९ से १५:३३*
*गोधूलि मुहूर्त १९:०७ से १९:२८*
*सायाह्न सन्ध्या ~ १९:०८ से २०:११*
*निशिता मुहूर्त ~ २४:०३+ से २४:४६+*
*ब्रह्म मुहूर्त २८:१७+ से २८:५९+*
*राहुकाल १०:४४ से १२:२५*
*गुलिक काल ~ ०७:२२ से ०९:०३*
*यमगण्ड १५:४६ से १७:२७*
*दुर्मुहूर्त ~ ०८:२२ से ०९:१६*
*वर्ज्य ~ १०:०४ से ११:३५*
*भद्रा ~ १०:१४ से २१:२२*
*होमाहुति ~ बुध*
*दिशा शूल ~ पश्चिम*
*राहुकाल वास ~ दक्षिण-पूर्व*
*अग्निवास ~ पृथ्वी*
*भद्रावास ~ स्वर्ग (१०:१४ से १५:४२)*
*चन्द्रवास ~ पश्चिम (१५:४२ से उत्तर)*
*शिववास ~ क्रीड़ा में (२१:२२ से कैलाश पर)*
*चौघड़िया विचार*
~~~~~~~~~~~~
*॥दिन का चौघड़िया॥*
*१ – चर २ – लाभ*
*३ – अमृत ४ – काल*
*५ – शुभ ६ – रोग*
*७ – उद्वेग ८ – चर*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – रोग २ – काल*
*३ – लाभ ४ – उद्वेग*
*५ – शुभ ६ – अमृत*
*७ – चर ८ – रोग*
*नोट~ दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*शुभ यात्रा दिशा*
~~~~~~~~~~~~
*(पश्चिम दिशा को छोड़कर ) अदरक का सेवन करके यात्रा करें*
*तिथि विशेष*~~~
*विनायक चतुर्थी आदि*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*आज २१:२९ तक जन्मे शिशुओं के नाम पुनर्वसु नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (कू, घ, छ) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*उदय लग्न मुहूर्त*
~~~~~~~~~~~~
*वृषभ – ०४:४९ से ०६:४७*
*मिथुन – ०६:४७ से ०९:०१*
*कर्क – ०९:०१ से ११:१७*
*सिंह – ११:१७ से १३:२९*
*कन्या – १३:२९ से १५:३९*
*तुला – १५:३९ से १७:५४*
*वृश्चिक – १७:५४ से २०:१०*
*धनु – २०:१० से २२:१५*
*मकर – २२:१५ से २४:०२+*
*कुम्भ – २४:०२+ से २५:३४+*
*मीन – २५:३४+ से २७:०५+*
*मेष – २७:०५+ से २८:४५+*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
~~~~~~~~~~~~
*मृत्यु पञ्चक – ०५:४१ से ०६:४७*
*अग्नि पञ्चक – ०६:४७ से ०९:०१*
*शुभ मुहूर्त – ०९:०१ से ११:१७*
*रज पञ्चक – ११:१७ से १३:२९*
*शुभ मुहूर्त – १३:२९ से १५:३९*
*चोर पञ्चक – १५:३९ से १७:५४*
*शुभ मुहूर्त – १७:५४ से २०:१०*
*रोग पञ्चक – २०:१० से २१:२२*
*शुभ मुहूर्त – २१:२२ से २१:२९*
*मृत्यु पञ्चक – २१:२९ से २२:१५*
*अग्नि पञ्चक – २२:१५ से २४:०२+*
*शुभ मुहूर्त – २४:०२+ से २५:३४+*
*रज पञ्चक – २५:३४+ से २७:०५+*
*अग्नि पञ्चक – २७:०५+ से २८:४५+*
*शुभ मुहूर्त – २८:४५+ से २९:४१+*
*नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त (➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥
*आज का सुविचार*
~~~~~~~~~~~~
*जहाँ विरोध की आवश्यकता होती है, वहाँ मौन रहने वाले विद्वान भी मूर्ख की श्रेणी में आते है॥*
*आज का राशिफल*
~~~~~~~~~~~~
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से मिलने का मौका मिलेगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां भरपूर रहेगी। आप अपनी जिम्मेदारी से बिल्कुल पीछे न हटें। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर आ सकते हैं। भाई व बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर कोई खटपट हो सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसके चल व अचल पहलुओं का स्वाधीनता से जांचना होगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, नहीं तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है। आप अपने किसी सहयोगी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलें। आपके बॉस से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय न ले। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी संतान से कोई वादा कर सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी से कोई वादा सोच समझ कर करना होगा। कार्य क्षेत्र में आप महिला मित्रों से सावधानी बरते। आपके मन में यदि कोई बात को लेकर संशय चल रहा है, तो आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने व्यवसाय के कामों में ढील देने से बचना होगा। आपको नौकरी के लिए कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। आपको अपने कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके मन में किसी काम को लेकर कंफ्यूजन है, तो आप उसमें आप बिल्कुल आगे ना बढ़े। यदि आपने कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी समाप्त हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आप कुछ विशेष करने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप रोमांचक समय व्यतीत करेंगे। आपने यदि जीवनसाथी से कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है।आपको किसी दूर रह रहें परिजन की याद सता सकती है*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए धैर्य व संयम से काम लेने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों में फायदा मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशियां मिलेंगी, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचे। आप अपने घर किसी नये वाहन को लेकर आ सकते हैं। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है। आपको अधिकारियों से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप थोड़ा सावधानी बरते।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। कामकाज के प्रति आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आप अपने शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। यदि आपको किसी नौकरी का ऑफर आए, तो आप उसमें थोड़ा सोच विचार कर ही आगे बढ़े। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। भाई व बहनों से आप कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत करेंगे। पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई विवाद चले, तो आपको उसमें चुप लगाना बेहतर रहेगा। आप बिजनेस में अपनी योजनाओं में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। परोपकार के कार्यों में आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको कुछ नये संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बेहतर रहेगी।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपका डूबा हुआ धन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप किसी नए घर मकान, दुकान की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने भविष्य को लेकर कोई सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करेंगे, जो आपके लिए आने वाले समय में अच्छी रहेगी। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*यह दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अपने किसी मित्र की मदद से अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी। आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में काफी समय व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ समय बिता कर काफी खुश होंगे।*
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
प्राप्य पुण्यकृतां
लोकानुषित्वा शाश्वतीः समाः।
शुचीनां श्रीमतां गेहे
योगभ्रष्टोऽभिजायते॥
*माता महालक्ष्मी जी की जय।*चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से 500 रुपये के नोट वापस लेने का आग्रह किया, नायडू ने काले धन पर अंकुश लगाने, डिजिटल राजनीतिक दान को बढ़ावा देने और नकदी के प्रचलन को कम करने के लिए 500 और 2,000 रुपये के नोटों को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया और पारदर्शिता और स्वच्छ राजनीति के प्रति टीडीपी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
👉उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने अतीत में केंद्र को 500 और 1000 रुपये के उच्च मूल्य वाले नोटों को बंद करने का सुझाव दिया था, लेकिन 1000 रुपये के नोट समाप्त कर दिए गए, 500 रुपये के नोट जारी रखे गए तथा 2000 रुपये के नोट शुरू किए गए।
👉उन्होंने कहा, “इससे राजनीति को भी फायदा होगा। अब, डिजिटल माध्यमों से राजनीतिक दलों को धन दिया जा सकता है। हार्ड करेंसी को प्रचलन से हटाने से बहुत फायदा होगा।” उन्होंने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी हमेशा से स्वच्छ राजनीति के लिए प्रतिबद्ध रही है और उसने कभी भी काले धन को जमा करने को बढ़ावा नहीं दिया।
72 घंटे भूखा प्यासा रहकर 300 चीनियों को ढेर कर वीरगति पाने वाले भारतीय सैनिक के शोर्य की कहानी……Story of Rifleman Jaswant Singh Rawat : 1962 के भारत चीन युद्ध के नायक राइफलमैन जसवंत सिंह रावत (Rifleman Jaswant Singh Rawat) का जन्म 19 अगस्त 1941 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. भारतीय सेना में उनका चयन गढ़वाल राइफल्स (Garhwal Rifles ) के लिए किया गया. सेना में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद 1962 की जंग शुरू हो गई थी. इस जंग में अरुणाचल में नूरानांग की लड़ाई (battle of Nuranang) के दौरान उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया. रावत ने अकेले ही चीन के 300 से ज्यादा सैनिकों को मौत की नींद सुला दी थी. जसवंत सिंह रावत को इस वीरता के लिए महावीर चक्र (Maha Vir Chakra posthumously) से सम्मानित किया गया. 2019 में जसवंत की कहानी पर एक हिंदी फिल्म ’72 ऑवर्स: शहीद हू नेवर डाइड’ (72 Hours: Martyr Who Never Died) भी आई…..
जसवंत सिंह रावत की कहानी (Story of Rifleman Jaswant Singh Rawat)
1962 की जंग में भारतीय सेना की एक पोस्ट… आज इसे जसवंतगढ़ (Jaswantgarh) के नाम से जाना जाता है… यहां एक शहीद सैनिक के कपड़े हर रोज प्रेस होते हैं, उसके जूते हर रोज पॉलिश होते हैं… उसे नाश्ता, लंच सबकुछ सर्व होता है… सैनिक को शहादत के बाद भगवान का दर्जा देकर मंदिर भी बनाया गया है… इस सैनिक का नाम है जसवंत सिंह रावत (Jaswant Singh Rawat)… 19 अगस्त 1941 को जन्मे जसवंत ने 1962 की लड़ाई में चीनियों के दांत खट्टे कर दिए थे… आज झरोखा में हम जानेंगे राइफलमैन जसवंत सिंह के अदम्य साहस के बारे में… जिन्हें शहादत के बाद सेना ने प्रमोशन देकर कैप्टन बना दिया.
भारत-चीन जंग का किस्सा (Indo-China War Story)
ये किस्सा नवंबर 1962 में भारत-चीन जंग (1962 Sino-Indian War) का है… जंग में चीनी सैनिक भारत में घुसते चले जा रहे थे. 17 नवंबर को चीनी फौज ने सेला पास की तरफ से हमला किया. इस बार वे अपने साथ MMG लेकर आए थे. MMG राइफल की वजह से चीनियों की आक्रमण क्षमता बढ़ गई थी. अब वे एक किलोमीटर दूर से ही भारतीय सैनिकों को निशाना बना सकते थे. चीनी फौज एमएमजी के साथ साथ मोर्टार फायरिंग भी कर रही थी. ये गन अगर लगातार फायर करती रहती, तो इसकी आड़ में चीनी सैनिक काफी अंदर तक घुसकर भारतीय चौकियों में भारी नुकसान पहुंचा सकते थे.
जसवंत सिंह, त्रिलोक सिंह और गोपाल सिंह डट गए
इस कड़ी परिस्थिति में गढ़वाल राइफल्स (Garhwal Rifles) के 3 बहादुर जवानों ने निश्चय लिया कि दुश्मन की एमएमजी को खामोश किया जाए. राइफलमैन जसवंत सिंह, त्रिलोक सिंह और गोपाल सिंह (Rifleman Jaswant Singh Rawat, Lance Naik Trilok Singh Negi and Rifleman Gopal Singh Gusain) बिना वक्त गंवाए अपने मिशन पर निकल पड़े. दुश्मन ऊंचाईं पर थे और सामने की गतिविधि को देख सकते थे. दुश्मन की मजबूत स्थिति का तीन बहादुरों के हौसले पर असर नहीं पड़ा. गोलियों की बौछार के बीच जसवंत सिंह और गोपाल आगे बढ़ने लगे, त्रिलोक सिंह का काम था, दुश्मन का ध्यान बांटना.
दोनों ने मशीन गन पर कुछ ही दूरी से ग्रेनेड फेंका और चीनी टुकड़ी को वहीं धराशायी कर दिया… हालांकि, गोपाल और त्रिलोक इस लड़ाई में बच नहीं सके जबकि जसवंत सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए…
नूरानांग पुल के लिए हुई भीषण लड़ाई (Nuranang Battle)
उधर, जंग के बीच अरुणाचल प्रदेश का नूरानांग (Nuranang Battle) नई युद्धभूमि बनता जा रहा था… नूरानांग का मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी 4 गढ़वाल राइफल्स को दी गई थी. इसी बटालियन की एक कंपनी नूरनांग पुल की रक्षा के लिए तैनात थी. चीनियों के लिए इस पुल पर कब्जा करना जरूरी थी. इसके बिना वे अरुणाचल में आगे नहीं बढ़ सकते थे.
नूरानांग के पुल पर चीनी कब्जा नहीं कर पा रहे थे, उनकी हताशा बढ़ती जा रही थी, वे यह नहीं समझ पा रहे थे कि उनसे आधा संख्या और कम हथियारों वाली भारतीय फौज आखिर इतना कड़ा मुकाबला कैसे कर रही है.
नूरा और सेला ने दिया जसवंत सिंह का साथ (Noora and Sela accompanied Jaswant Singh)
चीन के हमले के बीच नूरानांग में तैनात जवानों को पीछे हटने का हुक्म सुनाया गया था लेकिन जसवंत सिंह पोस्ट छोड़कर नहीं हटे. सैंकड़ों चीनियों को रोकने के लिए उन्होंने अद्भुत प्लान बनाया. ऊंचाई वाली जगह पर बंदूक तैनात की और वहां से इस तरह फायरिंग शुरू की कि दुश्मन अंदाजा न लगा पाए कि ऊपर कितने भारतीय मौजूद हैं. इस काम में जसवंत का साथ दिया स्थानीय लड़कियों नूरा और सेला (Noora and Sela) ने…
दोनों बहनें जसवंत के साथ डटी रहीं… चीनी सैनिकों को जबर्दस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. चीनी सेना ने तीन बार हमला किया और उन्हें शिकस्त मिली. इस हमले में 300 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. 72 घंटे तक वो सच जान नहीं सके… चौथे हमले से पहले चीनी कमांडर को कुछ शक हुआ. उसने उस शख्स को पकड़ा जो जसवंत को राशन की सप्लाई कर रहा था. भारी टॉर्चर के बाद उसने असलियत बता दी. चीनी सैनिक असलियत जान चुके थे. इसके बाद चीनियों ने घात लगाकर पहले जसवंत की मदद कर रही दोनों बहनों पर हमला किया, दोनों शहीद हो गईं. फिर जब जसवंत को उन्होंने चारों ओर से घेरा तो जसवंत ने खुद को गोली मार ली.
जसवंत सिंह का सिर काटकर ले गए चीनी (Chinese beheaded Jaswant Singh)
चीनी सैनिकों को जब ये बता चला कि उनके साथ 3 दिन से अकेले जसवंत सिंह लड़ रहे थे, तो वे हैरान रह गए. चीनी सैनिक उनका सिर काटकर ले गए. जल्द ही जंग में युद्धविराम की घोषणा हुई. इसके बाद चीनी कमांडर ने जसवंत की बहादुरी का लोहा माना.
जसवंत और उनके कमांडिंग अफसर दोनों को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. इस लड़ाई के लिए 4 गढ़वाल राइफल्स को नूरानांग युद्ध सम्मान दिया गया.
1962 जंग के बाद बना जसवंतगढ़ स्मारक
इस जंग के बाद जसवंत सिंह, जसवंत बाबा बन गए… नूरानांग में जसवंत सिंह का स्मारक (Memorial for MVC Jaswant Singh Rawat) है. जिस पोस्ट से जसवंत सिंह ने मोर्चा संभाला था, उसे मंदिर में बदल दिया गया है. इस स्मारक में उनका बिस्तर, कपड़े और जूते हैं. 4 जवानों को खासतौर पर उनकी सेवा में लगाया गया है. कहा जाता है कि जसवंत सिंह आज भी सरहद की रखवाली करते हैं. उनके जूते पॉलिश करने वालों का कहना है कि कई बार जूते कीचड़ में सने मिलते हैं, कई बार बिस्तर की चादर पर सिलवटें होती हैं, जैसे रात को कोई उसपर सोया हो. जसवंतगढ़ से गुजरने वाले सिपाही से लेकर जनरल तक स्मारक को सैल्यूट किए बिना आगे नहीं बढ़ते हैं.
सेना उन्हें कई प्रमोशन दे चुकी है, यहां की खूबी ये है कि हर आने जाने वाले को सेना की ओर से चाय दी जाती है. यहां पर कुछ बंकर आज भी सेना द्वारा संजोकर रखे हुए हैं. इनमें आज भी साल 1962 युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए फोन, बर्तन, रसोई, चूल्हा, हैलमेट वॉर सब संजोकर रखा हुआ है.
https://www.facebook.com/share/v/19RXGhjBve/
जैसे आज #भारत से बुरी तरह #पिटने के बाद पाकिस्तान अपनी #जीत का जश्न मना रहा है। और पाकिस्तान को पच्चीस मिनट में धूल चटाने वाले भारत में यहाँ के विपक्षी षड्यंत्रकारी सबूत मांग रहे हैं कह रहे हैं मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। जबकि मोदी सरकार ने #पहलगाम के बदले में #मिसाईल_स्ट्राइक कर पाकिस्तान के नौ आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर उड़ा दिए 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए 11हवाई अड्डे दिए समाप्त कर दिए। पाकिस्तान का बड़ा स्टेडियम धूल धूषित कर दिया। पाकिस्तान के आयल रिजर्व में बम मार कर आग लगा दी। सरगोधा के पास किराना हिल्स की पहाड़ियों पर छिपा कर रखें अमेरिका के 200 एटम बमों में ब्रह्मोस मिसाइल से रेडिएशन लीकेज होने की खबरें हैं #पाकिस्तान का #पानी और व्यापार बंद कर दिया। पाकिस्तान को भिखारी बना दिया आज पाकिस्तान कर्ज की आक्सीजन पर जी रहा है। कांग्रेस राज में कश्मीर मांगने वाला पाकिस्तान आज मोदी राज में पूरी दुनियां में आटा दाल मांग रहा है। पाकिस्तान में ही घुसकर इस्लामी आतंकवादी मारे जा रहे हैं भारत ने उरी का बदला #सर्जिकल_स्ट्राइक #पुलवामा का बदला #एयर_स्ट्राइक और #पहलगाम का बदला #मिसाईल_स्ट्राइक करके लिया है। भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादी अज्ञात द्वारा मारे जा रहे हैं लेकिन भारत में बैठे पाकिस्तान के पक्षकार एजेंडा चलाते हैं कि कुछ नहीं हुआ। भविष्य की पीढ़ी यदि भारत के विपक्ष की बात पर विश्वास करेगी तो वह ऐसी षड्यंत्रकारी बातों को ही सही #इतिहास मान लेगी।
ठीक वैसा ही एजेंडा महाराणा प्रताप तत्काल बाद मुगल आक्रमणकारियों ने भी चलाया था महाराणा प्रताप से बुरी तरह हारने के बाद अकबर ने भी ऐसा ही एजेंडा चलाया कि महाराणा प्रताप हार गया जबकि अकबर तो महाराणा प्रताप के सामने जाने का साहस भी नहीं जुटा पाया था महाराणा प्रताप के आगे आक्रांता अकबर की सेना त्राहि त्राहि करने लगी बुरी तरह से मारी गई और बचे हुए सैनिक प्राणों की भीख मांगते हुए भागे थे। महाराणा प्रताप की वीरता और उनके घोड़े चेतक पर बहुत से कवियों ने कविताएं भी लिखी हैं। लेकिन स्वतंत्रता मिलते ही भाड़े पर लिखने वाले धूर्त वामपंथी इतिहासकारों से कांग्रेस ने ऐसा फर्जी इतिहास लिखवाया जिसमें महाराणा प्रताप की हार दिखाई गई और लंबे समय तक स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की के हार की झूठी कहानी पढ़ाई जाती रही जबकि दुर्दांत लुटेरे आक्रांता अकबर, औरंगज़ेब जैसे अरैबिक लुटेरों को फर्जी इतिहास में महान बताया गया उन यवन लुटेरे #कबीलों के नाम से दिल्ली में सड़कों के नाम रखे गए आतंकवादी औरंगजेब की कब्र को कांग्रेस सरकार ने संरक्षित स्मारक की श्रेणी में रखा दिया।
आज भारत माता के महान योद्धा महाराणा प्रताप को याद करने का दिन है उनके पराक्रम और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा को नमन करने का दिन है। ✍️हरीश मैखुरी
https://www.facebook.com/share/v/15j18uggDb/
भारत और नेपाल ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त सर्च ऑपरेशन किया. दोनों देशों की सुरक्षाबल—भारत की सशस्त्र सीमा बल (SSB) और नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF)—ने घने जंगलों में मिलकर अभियान चलाया. भारत और नेपाल की सीमा लगभग 1,700 किलोमीटर लंबी है, और दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मिलकर सुरक्षा बढ़ा रहे हैं.