जेबतराशी करने फ्लाइट से जाते थे, मोदी की रैली में भी झटके थे कई मोबाइलगैंग के लोग मोदी की रैली के अलावा विभिन्न शहरों में होनेवाले लाइव कॉन्सर्ट, बड़े धार्मिक कार्यक्रम, ऑटो एक्सपो, एफ1 कार रेस जैसे कार्यक्रमों में सूट-बूट पहनकर ‘शिरकत’ करते थे, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में मस्ती में झूमते लोगों की जेब काटना ज्यादा आसान होता है। वहां से महंगे स्मार्टफोन और मोटा कैश हाथ लग जाता था।
गैंग पिछले कुछ वर्षों में 5,000 से ज्यादा फोन चोरी करके ठिकाने लगा चुका है।
यह गैंग अखबारों में लाइव कॉन्सर्ट के विज्ञापन पर नजर रखता था। विज्ञापन आते ही ऑनलाइन टिकट बुक करवाता। उसके बाद फ्लाइट से उस शहर में पहुंच जाते, जहां कॉन्सर्ट आयोजित होता था। जेबतराशी का माल बटोरकर दूरंतो और राजधानी ट्रेनों से वापस लौटते थे।
