महाकुंभ जैसा महाविशाल और आध्यात्मिक संगम संसार में कहीं नहीं है इसलिए मनुष्य ही नहीं देवता भी आते हैं, महाकुंभ में अधिकांश यू-ट्यूबर कुम्भ की महत्ता कम करने के लिए नरेटिव सैट करते दिख रहे हैं, आज का पंचाग आपका राशि फल

#एप्पल फोन के लिए विकल लोग संभवतः ये नहीं जानते कि उस कंपनी के मालिक की पत्नी #लॉरेन पॉवेल इस महीने भारत पहुंची हुई हैं। वो भी किसी बिज़नेस डील या फाइव-स्टार वेकेशन के लिए नहीं, अपितु #प्रयागराज कुंभ मेले में!पहली बार एयर कंडिशनर से बाहर खुली हवा में जब आयी तो उनका शरीर अनुकूल (एक्लमेटाईजेशन) नहीं कर पाया वे बीमार भी पड़ी लेकिन जब मन में मनुष्यता की खोज आत्म तत्व का बोध जाग जाता है तब भौतिकता का अर्थ नहीं रह जाता कोई भी व्यक्ति कभी भी आध्यात्मिक योगी बन सकता है। 

जी हां, संसार की सबसे धनी महिलाओं में से एक, लॉरेन, मोनी आमावास्या तक संन्यासी की जीवन चर्या अपना कर उपवास पर कल्पवास कर रही हैं। जिस एप्पल स्टोर के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहकर लोग फोन खरीदते हैं, उसी की मालिक की बीवी गंगा किनारे आध्यात्मिक शांति की शरण में हैं। 

अब प्रश्न ये है कि वो लोग जो एप्पल के लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार रहते हैं, सोशल मीडिया पर अंधविश्वास और विज्ञान पर ज्ञान देते नहीं थकते, इसको क्या कहेंगे? और क्या वे भी आध्यात्मिक का अनुशरण अनुश्रवण और अध्यात्मिकता का अनुपालन करेंगे या केवल मोबाइल के भीतर गोते लगायेंगे! 

इस बार बिलगेट्स भी सपरिवार कुंभ में आये। #जब धनी लोग आध्यात्मिकता को अपनाएं तो ये ‘आत्मा का अनुसंधान’ बन जाती है, और जब गरीब आध्यात्मिकता का अनुपालन करें तो ‘अंधविश्वास’?

तनिक सोचिए, लॉरेन पॉवेल से सीखने का समय आ गया है!

महाकुंभ ही महाविशाल है ऐसा आध्यात्मिक संगम संसार में कहीं नहीं है इसलिए मनुष्य ही नहीं देवता भी यहां आते हैं “इसे शेयर कीजिए, ताकि लोग समझ सकें कि #आध्यात्म केवल ज्ञानियों का विषय नहीं, बल्कि हरेक मनुष्य की आवश्यकता है।”

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻मंगलवार, २१ जनवरी २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१८, सूर्यास्त: 🌅 ०५:४६
चन्द्रोदय: 🌝 २४:३९, चन्द्रास्त: 🌜११:१४
अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 सप्तमी (१२:३९ से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 चित्रा (२३:३६ से स्वाती)
योग 👉 धृति (२७:५० से शूल)
प्रथम करण 👉 बव (१२:३९ तक)
द्वितीय करण 👉 बालव (२६:०० तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 तुला (१०:०३ से)
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री)
बुध 🌟 धनु (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १२:४९
अमृत काल 👉 १६:२३ से १८:११
द्विपुष्कर योग 👉 ०७:१२ से १२:३९
विजय मुहूर्त 👉 १४:१४ से १४:५६
गोधूलि मुहूर्त 〰️ १७:४२ से १८:०९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४४ से १९:०५
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०१ से २४:५५
राहुकाल 👉 १५:०६ से १६:२५
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:५० से ११:०९
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:१९ से १०:०१
होमाहुति 👉 गुरु (२३:३६ से राहु)
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पाताल (१२:३९ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (पश्चिम १०:०३ से)
शिववास 👉 श्मशान में (१२:३९ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
कालाष्टमी, श्री रामानन्दाचार्य जयन्ती, राष्ट्रीय माघ मास आरम्भ, वक्री मंगल मिथुन में १०:०५ से, सर्वाप्ति सप्तमी, स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (तिथि प्रमाण), विवाहादि मुहूर्त वृश्चिक ल० (मध्यरात्रि ०२:३३ से अंतरात्रि ०४:३५ तक) आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २३:३६ तक जन्मे शिशुओ का नाम
चित्रा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रा, री) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (रू, रे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ३०:५० से ०८:३१
कुम्भ – ०८:३१ से ०९:५७
मीन – ०९:५७ से ११:२०
मेष – ११:२० से १२:५४
वृषभ – १२:५४ से १४:४९
मिथुन – १४:४९ से १७:०४
कर्क – १७:०४ से १९:२५
सिंह – १९:२५ से २१:४४
कन्या – २१:४४ से २४:०२+
तुला – २४:०२+ से २६:२३+
वृश्चिक – २६:२३+ से २८:४२+
धनु – २८:४२+ से ३०:४६+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०७:१२ से ०८:३१
शुभ मुहूर्त – ०८:३१ से ०९:५७
चोर पञ्चक – ०९:५७ से ११:२०
रज पञ्चक – ११:२० से १२:३९
शुभ मुहूर्त – १२:३९ से १२:५४
चोर पञ्चक – १२:५४ से १४:४९
शुभ मुहूर्त – १४:४९ से १७:०४
रोग पञ्चक – १७:०४ से १९:२५
शुभ मुहूर्त – १९:२५ से २१:४४
मृत्यु पञ्चक – २१:४४ से २३:३६
अग्नि पञ्चक – २३:३६ से २४:०२+
शुभ मुहूर्त – २४:०२+ से २६:२३+
रज पञ्चक – २६:२३+ से २८:४२+
शुभ मुहूर्त – २८:४२+ से ३०:४६+
चोर पञ्चक – ३०:४६+ से ३१:१२+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये किसी बहुप्रतीक्षित कामना की पूर्ति कराएगा लेकिन इसके लिये व्यवहार में मिठास भी रखनी पड़ेगी अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकते है। दिन के आरंभ से ही किसी जरूरी कार्य को लेकर व्यस्त रहेंगे दोपहर के बाद इसके पूर्ण होने पर राहत मिलेगी। आज किसी सार्वजनिक कार्य को लेकर भी दिनचार्य में बदलाव करना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय स्थल पर अनुकूल वातावरण कुछ समय के लिये ही मिलेगा इसका समय रहते लाभ उठाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। धन की आमद आज बिना मेहनत के ही हो जाएगी जिससे स्वभाव में आलस्य रहेगा। महिलाओ का दिमाग बिना मेहनत सफलता मिलने पर सातवे आसमान पर रहेगा। संध्या के समय सेहत थोड़ी नरम रहने पर भी मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिये खर्चीला रहेगा। आपका स्वभाव भी दिखावा पसन्द रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ कम ही मिलेगा मध्यान के बाद लाभ के अवसर मिलेंगे जिन्हें लापरवाही के चलते हाथ से निकाल सकते है। धन की आमद को लेकर आज बेपरवाह रहेंगे फिर भी काम चलाऊ हो ही जायेगी। कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी कार्यो के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा आज जितना हो सके व्यर्थ के खर्च से बचे नही तो बाद में आर्थिक उलझने परेशान करेंगी। नौकरी पेशाओ का अधिकारी वर्ग से अनबन होने की संभावना है जिसका परिणाम बाद में परेशान करेगा जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर मतभेद रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप अधिकांश कार्य बुद्धि विवेक के साथ करेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि की भावना अधिक रहने के कारण अपना हित साधने के लिये किसी अन्य को परेशानी में डालने में संकोच नही करेंगे। घर अथवा बाहर पिता अथवा किसी वरिष्ठ व्यक्ति का जिद्दी स्वभाव क्रोध दिलाएगा लेकिन ध्यान रखें आज धैर्य रखने पर ही इनसे लाभ और सम्मान मिलेगा। महिलाए के मन मे कोई गुप्त युक्ति लगी रहेगी स्वभाव भी सनकियो जैसा रहने के कारण आस पास के लोगो को पसंद नही आएगा। अचल संपत्ति के कार्यो में आज ढील देना ही बेहतर है सरकारी पचड़ों से स्वयं को दूर रखें। संध्या के समय कही से आकस्मिक धन अथवा शुभ समाचार मिल सकता है। आवश्यक कार्य आज पूरा कर लें इसके बाद कलह क्लेश की भेंट चढ़ेगा। शरीर मे छोटी मोटी व्यादि लगी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा स्वभाव में रखापन और बात बात पर क्रोध आने से आसपास के लोग आपके साथ व्यवहार करने में असहज अनुभव करेंगे। मध्यान तक ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही बोले इसके बाद स्वभाव में नरमी आने लगेगी। कार्य क्षेत्र पर कोई भी भला बुरा निर्णय लेने से पहले अवश्य विचार करें शीघ्र ही इसकी पुनरावृति होगी। कार्य व्यवसाय को लेकर भी मध्यान तक कोई न कोई दुविधा लगी रहेगी इसके बाद कहि से आकस्मिक लाभ मिलने पर शान्ति मिलेगी। सहकर्मी अथवा किसी स्वजन पर अनैतिक दबाव ना बनाये अन्यथा स्वयं ही मुसीबत में फसेंगे। पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओ को समझे छोटी बातों पर कलह हो सकती है। पेट संबधित संमस्या लगी रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपको किसी ना किसी रूप में धन अथवा अन्य लाभ कराएगा लेकिन आज भी मन मे चल रही कामना पूर्ति होने में कोई व्यवधान अवश्य आएगा। दिन के आरम्भ में आलसी स्वभाव के कारण दिनचार्य धीमी चलेगी लेकिन मध्यान के समय कही से लाभ की संभावना बनने पर कार्य के प्रति गंभीरता आएगी। कार्य क्षेत्र पर पुरानी योजना से लाभ होगा नए कार्यो में भी निवेश कर सकते है निकट भविष्य में लाभ देगा। महिलाओ की मानसिकता आज सुखोपभोग की रहेगी जिस कारण घर के कार्य अस्त व्यस्त होंगे। आज अचल संपत्ति सम्पति संबंधित अधूरे कार्य को प्रथमिकता दे सफलता की संभावना अधिक है। विपरीत लिंगीय के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जाएंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज परिस्थियां आपके अनुकूल तो नहीं फिर भी मन को संतोष अवश्य देंगी। सुबह से ही आलस्य प्रमाद में रहेंगे कार्य क्षेत्र को लेकर किसी विशेष सोच में समय खराब होगा मौके की तलाश में रहेंगे परन्तु आज भाग दौड़ से बचने का प्रयास होने वाले लाभ में कमी लाएगा। कार्य क्षेत्र पर मंदी के कारण मन कम ही लगेगा फिर भी संध्या के आसपास कामचलाऊ धन की आमद हो जाएगी। घर मे आपका उदासीन व्यवहार परिजनों को पसंद नही आएगा बड़े बुजुर्गों से मार्गदर्शन के साथ ताने भी सुनने को मिलेंगे। सरकारी क्षेत्र से आज संभावना होने पर भी लाभ नहीं मिल सकेगा। संध्या का समय राहत वाला रहेगा किसी समारोह में सम्मिलित होंगे प्रियजनों से भेंट मन हल्का करेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका व्यवहार बच्चों जैसा रहेगा अपनी बचकाना हरकतों से नाराज लोगो को भी हंसने पर मजबूर करेंगे। दिन के आरम्भ से मध्यान तक लगभग सभी कार्यो में लापरवाही दिखाएंगे किसी की डांट फटकार सुनने के बाद ही स्वभाव में गंभीरता आएगी। मीठा बोलने वालों से आज विशेष सावधानी बरतें पीठ पीछे आपको हानि पहुँचा सकते है। कार्य व्यवसाय में दोपहर के बाद लाभ की संभावना बनेगी लेकिन टलते टलते संध्या के समय आकस्मिक रूपनसे होगी। धन आज आएगा लेकिन टिकेगा नही रूठो को मनाने अथवा पारिवारिक व्यवहारों पर खर्च करना पड़ेगा। शाम के समय थकान बनने से उत्साह हीनता बढ़ेगी। संचित कोष में कमी आएगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है। जाने अनजाने कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका भुगतान लंबे समय तक करना पड़ेगा साथ ही किसी प्रियजन से संबंधों में खटास भी बनेगीं। कार्य व्यवसाय से आज जो भी उम्मीद लगाएंगे परिणाम उसके विपरीत ही रहने वाले है इसलिए आर्थिक मामलों में अधिक सतर्कता बरते। उधार लिया धन शीघ्र लौटाने का प्रयास करें अन्यथा मान हानि हो सकती हैं। परिजन का व्यवहार भी अनापेक्षित रहेगा जिससे बात बात पर गुस्सा आएगा आज धैर्य और विवेक का परिचय दें कल से परिस्थिति सुधरने लगेगी। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें हानि ही निश्चित है। यात्रा टालने के प्रयास करे सेहत बिगड़ने की संभावना है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन सामाजिक कार्यो में समर्पित रहेगा आज आप परोपकार एवं स्वार्थ सिद्धि के बीच उलझे रहेंगे अपने नियत कार्यो में फेरबदल कर मित्र परिचितों के आवश्यक कार्यो में समय देना पड़ेगा लेकिन प्रशंशा की जगह आज अपमान हो सकता है विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्र पर विपरीत लिंगीय से सावधानीपूर्वक व्यवहार करें लांक्षन लगने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में सहकर्मी अथवा अधीनस्थों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा जिससे लाभ की संभावना भी आज कम ही रहेगी। आत्मनिर्बर होकर जोभी कार्य करेंगे उसमे आरंभिक परेशानी के बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। सेहत भी अकस्मात ही नरम होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन से आप कुछ ना कुछ लाभ अवश्य उठाएंगे आपका निखारा हुआ व्यक्तित्त्व भी कठिन कार्यो को आसान बनाने में सहायता करेगा। जिस भी कार्यो को करेंगे पूर्ण समर्पित भाव से ही करेंगे इसलिये किसी का भी गैरजिम्मेदार व्यवहार पसंद नही करेंगे। आज छोटे भाई बहन को आपसे अथवा आपको उनसे किसी भी रूप में लाभ होने की सम्भवना है। शत्रु पक्ष अपनी ही गलतियों के कारण आपके सामने आने की हिम्मत नही कर पाएंगे। व्यावसायिक स्थल पर आपकी बातों को महत्त्व मिलेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ उठाये लेकिन आज अतिआत्मविश्वाश और अहम की भावना से बचे अन्यथा परिणाम विपरीत हो सकते है। आर्थिक अथवा पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है इसमे सतर्कता बरते।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप धार्मिक कार्यो में अधिक रुचि लेंगे दिन के आरंभिक भाग में व्यस्तता में भी पूजा पाठ के लिये समय निकाल लेंगे दिन का आरंभ ऊर्जावान रहने से शेष भाग में भी मानसिक रूप से शांति बनी रहेगी। मध्यान के बाद स्वभाव में ईर्ष्या आएगी जिससे लोगो मे आपके प्रति हीनभावना बढ़ सकती है लेकिन आपके परोपकारी स्वभाव के चलते लोग छोटी मोटी बातो को अनदेखा करेंगे। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे यहाँ लोभ से बचे अन्यथा थोड़े बहुत लाभ से भी वंचित हो जाएंगे। घर मे आज वैचारिक मतभेद रहने के बाद भी आपके कद में वृद्धि होगी। अपच के कारण अन्य शारीरिक समस्या बन सकती है खान पान में संयम बरते।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका व्यवहार अनाड़ियों जैसा रहेगा सेहत आज लगभग सामान्य बनी रहेगी कार्य क्षेत्र पर अथवा अन्य कारणों से जमा पूंजी खर्च करेंगे। मध्यान तक कि दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी इसके बाद ही थोड़ी स्थिरता आ पाएगी। काम धंधे को लेकर कोई नई संमस्या खड़ी होगी इसका आज निपटारा सम्भव नही जोर जबरदस्ती भी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है। आज अपने बलबूते ही कार्य करने का प्रयास करे अन्य के भरोसे बैठकर हानि हो सकती है धन की आमद खर्च से कम रहने के कारण आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। शादी विवाहादि के कार्य में सहभागिता देनी पड़ेगी। महिलाए आज अपने मन की करेंगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

क्या IIT वाले बाबा, सुंदर आंखों वाली लड़की, मीडिया कहीं महाकुंभ के पवित्रता को गलत दिशा तो नहीं दे रही है 🤔🧐क वीडियो में देख रहा था मीडिया प्रमोटी बाबा स्वयं को भगवान बता रहा है। ऐसे मैंटल पागलों को काहे प्रमोट करते हैं मीडिया महारथी!

https://www.facebook.com/share/r/1AWUbNSF9j/

ये न संत है ना योगी, ऐसे लोगों से बचना चाहिए और सनातन धर्म संस्कृति की वैज्ञानिक पद्धति पर चलना चाहिए। क्यों कि सनातन धर्म संस्कृति में प्रत्येक व्यक्ति के लिए माता पिता से बड़ा कोई भगवान नहीं है और पत्नी के लिए पति ही परमेश्वर होता है। हमारे सत्य सनातन धर्म संस्कृति में जो संत हैं वे अन्नंत हैं, उनका पार पाना ग्रहस्थियों के लिए असंभव है। लेकिन मीडिया द्वारा प्रमोटी अधिकांश बाबा ऐसे ही ढंट हैं। इस बिगडैंल गालीबाज के पिताश्री एक सज्जन व्यक्ति हैं जो इस मनचले के कारण दुखी हैं, उनका वीडियो हम यहाँ बॉक्स में दे रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/r/15qcLam8zW/

*LEAD NEWS*

1.*छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, 12 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर*

2.*सैफ अली खान थोड़ी देर में अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज; 36 लाख के कैशलेस मेडिक्लेम आवेदन पर 25 लाख का अप्रूवल मिला, डॉक्टरों ने ही उठाए सवाल*

*WEST BENGAL*

3.*यादवपुर में प्रातः हुयी सड़क दुर्घटना में महिला की मृत्यु, एक सहयात्री जख्मी, यातायात प्रभावित*

4.*संजय राय की फांसी की मांग पर हाईकोर्ट में मामला करेगी राज्य सरकार, सियालदह कोर्ट के फैसले में ममता असंतुष्ट*

5.*मेघालय से आकर कोलकाता में सीम कार्ड खरीदने के बाद मुम्बई पहुंचा था सैफ अली खान का हमलावरः रिपोर्ट*

6.*डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में फर्स्ट रो में बैठे दिखे विदेश मंत्री एस जयशंकर, दो कतार पीछे रहे जापानी विदेश मंत्री*

7.*दिल्ली विस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में, नई दिल्ली सीट पर 23 कैंडिडेट*

8.*राजस्थान में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 PTI टीचर बर्खास्त*

9.*गुजरात की डॉयमण्ड कम्पनी ने 4.7 कैरेट के लैबग्रोन डायमंड पर उकेरी डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, कीमत दस हजार डॉलर*

10.*कन्नौज के महाभारत कालीन कालिका मंदिर सहित तीन मंदिरों से मूर्ति उठा ले गए चोर, जेवर और दानपात्र के रुपए भी गायब*

11.*महाराष्ट्रः स्कूल में 5 मिनट देरी से पहुंची छात्रा तो प्रिंसिपल ने लगवाई 50 बार उठक-बैठक, पीड़िता अस्पताल में भर्ती*

12.*शिवराज सिंह चौहान ने दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण राहुल गांधी और खड़गे को भी भेजा*

13.*UP में आधी रात बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी अरशद समेत 4 को शामली में मार गिराया*