मूर्धन्य साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति ने उत्सव को महोत्सव में बदल दिया गाज़ियाबाद की नीरजा मेहता ‘कमलिनी’ राजमाता की उपाधि से अलंकृत, ओढ़नी और मुकुट से सम्मानित

*गाज़ियाबाद की नीरजा मेहता ‘कमलिनी’ राजमाता की उपाधि से अलंकृत, ओढ़नी और मुकुट से सम्मानित*

गत रविवार 2023 को काव्य मंजरी साहित्यिक मंच का सप्तम वार्षिकोत्सव “वल्लरी” दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंच की संस्थापिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष, गाज़ियाबाद की डॉ नीरजा मेहता ‘कमलिनी’ को मंच द्वारा मुकुट और शॉल ओढ़ाकर “राजमाता की उपाधि” से अलंकृत किया गया। साथ ही नारी अंतःकरण पर आधारित उनकी काव्य-कथा संग्रह “ओढ़नी” का लोकार्पण हुआ जिसके लिए मंच ने उन्हें ओढ़नी ओढ़ाकर सम्मानित किया। देश भर से आये लगभग 100 प्रबुद्धजन इसके साक्षी रहे। 

मंचासीन अतिथि आ. सूक्ष्मलता महाजन जी, आ. बी एल गौड़ जी, डॉ अशोक मैत्रेय जी, आ. पवन जैन जी , आ. ज्योति सक्सेना जी , डॉ सुमन स्वामी जी, आ. आनन्द ढींगरा जी, ट्रू मीडिया के संस्थापक डॉ ओम प्रकाश प्रजापति जी, प्रह्लाद मराठा ‘क्रांति’ जी, शारदा मादरा जी व अनेक गणमान्य विख्यात सुधिजन उपस्थित रहे।

इस महोत्सव में मंच के भी अनेक साहित्यकार देश के कोने-कोने से पहुँचे। नेहा शर्मा ‘नेह’, पदमा शर्मा ‘आँचल’, एम एल अरोड़ा, डॉ स्वदेश मल्होत्रा ‘रश्मि’, सीमा गर्ग ‘मंजरी’, शशि देवली ‘शिवि’, डॉ मीनाक्षी सुकुमारन ‘मृदु’, प्रीति डिमरी ‘प्रणया’, गीतांजलि गीत, रंजन मगोत्रा, प्रतिभा गुप्ता ‘प्रबोधिनी’, प्रीति मिश्रा ‘पृशा’, बबली सिन्हा ‘वान्या’, पूजा श्रीवास्तव, डॉ इला जायसवाल, डॉ शिखा नगर ‘सर्वांगी’, डॉ किरण मिश्रा, एन डी निम्बावत, विजय कनौजिया, अमिताभ पाण्डेय, नीरू नैय्यर नीलोफ़र, रेखा गुप्ता, मंजु दत्ता, मनीषा शर्मा, सविता भगत, अंजु गुप्ता ‘अक्षरा’, अमिता गुप्ता, पुष्पलता, रफ़ीक़ कुरेशी, सुष्मिता महथा, शशि कांत श्रीवास्तव, स्नेहा उपाध्याय, अलका गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, रामकुमारी, कात्यायनी उपाध्याय, उषा श्रीवास्तव, हरि ओम शर्मा, गोबिन्द चान्दना, भूपेंद्र राघव, मनोज कामदेव, जगदीश मीणा, आदि अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति ने उत्सव को महोत्सव में बदल दिया।