।। 🕉 ।। 🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पञ्चांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………….5126
विक्रम संवत्……………………2081
शक संवत्………………………1946
मास……………………………फाल्गुन
पक्ष………………………………शुक्ल
तिथी……………………………तृतीया
रात्रि 09.04 पर्यंत पश्चात चतुर्थी
रवि…………………………..उत्तरायण
सूर्योदय (इंदौर)..प्रातः 06.47.40 पर
सूर्यास्त…………….संध्या 06.31.08 पर
सूर्य राशि……………………….कुम्भ
चन्द्र राशि………………………..मीन
गुरु राशि………………………..वृषभ
नक्षत्र………………….उत्तराभाद्रपद
प्रातः 08.51 पर्यंत पश्चात भरणी
योग…………………………………शुभ
दोप 12.32 पर्यंत पश्चात शुक्ल
करण……………………………तैतिल
प्रातः 10.36 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु…………………(तपस्य) शिशिर
दिन……………………………रविवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
02 मार्च सन 2025 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक…………………….2
🔯 शुभ रंग…………………….नीला
👁🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.55 से 12.41 तक ।
👁🗨*राहुकाल :-*
संध्या 04.37 से 06.04 तक ।
🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कुम्भ* 05:54:30 07:30:36
*मीन* 07:30:36 08:59:16
*मेष* 08:59:16 10:40:00
*वृषभ* 10:40:00 12:38:39
*मिथुन* 12:38:39 14:52:22
*कर्क* 14:52:22 17:08:32
*सिंह* 17:08:32 19:20:20
*कन्या* 19:20:20 21:31:00
*तुला* 21:31:00 23:45:38
*वृश्चिक* 23:45:38 26:01:48
*धनु* 26:01:48 28:07:24
*मकर* 28:07:24 29:54:30
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें ।
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.58 से 09.24 तक चंचल
प्रात: 09.24 से 10.51 तक लाभ
प्रात: 10.51 से 12.17 तक अमृत
दोप. 01.44 से 03.10 तक शुभ
सायं 06.03 से 07.36 तक शुभ
संध्या 07.36 से 09.10 तक अमृत
रात्रि 09.10 से 10.43 तक चंचल ।
💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ पूष्णे नम: ॥
*संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः – विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
लेलिह्यसे ग्रसमानः समन्ता- ल्लोकान्समग्रान्वदनैर्ज्वलद्भिः ।
तेजोभिरापूर्य जगत्समग्रं भासस्तवोग्राः प्रतपन्ति विष्णो ॥११- ३०॥
अर्थात :
आप उन सम्पूर्ण लोकों को प्रज्वलित मुखों द्वारा ग्रास करते हुए सब ओर से बार-बार चाट रहे हैं। हे विष्णो! आपका उग्र प्रकाश सम्पूर्ण जगत को तेज द्वारा परिपूर्ण करके तपा रहा है॥30॥
🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*जैतून की पत्तियां के औषधीय अनुप्रयोग :-*
*1. कैंसर -*
जीवनशैली में बदलाव की वजह से महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम काफी बढ़ गया है। स्तन कैंसर होने का जोखिम आयु के साथ बढ़ता है। वहीं कई सालों तक शराब पीने, वजन बढ़ने और ज्यादा धूम्रपान करने से भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। स्तर कैंसर में जैतून की पत्तियां काफी लाभदायक है। यह स्तन कैंसर की दवा के रूप में एक बढ़िया विकल्प है। यह किसी प्रकार का ट्यूमर या कैंसर होने की स्थिति में यह पेय ट्यूमर को धीरे-धीरे कम करने में सहायक है।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। सुख के साधन जुटेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं। विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा।
👩🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा। प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी। कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
मित्रों से मदद मिलेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩
कुंभ मेले के दौरान टूलकिट षड्यंत्रकारियों ने गंगा का पानी खराब और विशैला होने का अफवाह फैलाया। लेकिन सच ये है कि भारत की विश्वसनीय लैब उन्ही दिनों इस पानी की विशेषता जानने के लिए अपनी रिसर्च के लिए इस पानी का लाईव टैक्स कर रही थी उन्होंने अब उसका एक विडियो भी जारी किया
!https://www.facebook.com/share/v/18JLriUHvF/
मैं डॉ. भावना हूँ और पी.जी.आई. में बाल चिकित्सा सर्जरी के लिए काउंसलर के पद पर कार्यरत हूँ।
मैं आपसे एक छोटा सा अनुरोध करना चाहती हूँ।
उससे पहले, मैं आपके साथ एक छोटी सी जानकारी साझा करना चाहती हूँ।
आपमें से कई लोगों ने आज के समाचार पत्रों में पढ़ा होगा कि
EMRI के परिणाम बताते हैं कि हार्ट अटैक से पीड़ित अधिकांश लोग 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।
*आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसका दोषी पाम ऑयल है। यह शराब और धूम्रपान दोनों से कहीं अधिक खतरनाक है।*
*भारत इस दुनिया में पाम ऑयल का सबसे बड़ा आयातक है।*
पाम ऑयल माफिया बहुत बड़ा है।
*हमारे बच्चे, जो भविष्य हैं, बहुत बड़े खतरे में हैं।*
इस देश में पाम ऑयल के बिना कोई फास्ट फूड उपलब्ध नहीं है।
यदि आप *हमारे किराने की दुकान पर जाते हैं, तो पाम ऑयल के बिना बच्चों के खाने योग्य खाद्य पदार्थ लेने की कोशिश करते हैं – तो आप सफल नहीं होंगे।*
आपको यह जानकर दिलचस्पी होगी कि *बड़ी कंपनियों के बिस्कुट भी इसी से बनते हैं, और इसी तरह सभी चॉकलेट भी*। हमें यह विश्वास दिलाया जाता है कि वे स्वास्थ्यवर्धक हैं, लेकिन हम कभी भी *घातक पाम ऑयल या पामिटिक एसिड* के बारे में नहीं जानते थे। *लेज़ जैसी बड़ी कंपनियाँ पश्चिमी देशों में अलग तेल और भारत में पाम ऑयल का इस्तेमाल करती हैं* सिर्फ़ इसलिए क्योंकि यह सस्ता है।
जब भी हमारा बच्चा पाम ऑयल वाला कोई उत्पाद खाता है, तो उसका मस्तिष्क अनुचित तरीके से व्यवहार करता है और हृदय के आस-पास और हृदय में वसा स्रावित करने का संकेत देता है *जिससे बहुत कम उम्र में ही मधुमेह हो जाता है।*
विश्व आर्थिक फॉर्म ने अनुमान लगाया है कि कम उम्र में मरने वाले 50 प्रतिशत लोग मधुमेह और हृदय रोग से मरेंगे।
*पाम ऑयल माफिया ने हमारे बच्चों को जंक फूड की लत लगा दी है, जिससे वे फल और सब्ज़ियाँ छोड़ देते हैं, जो हृदय के लिए सुरक्षात्मक हैं।*
अगली बार जब आप अपने बच्चे के लिए कुछ खरीदें, तो उत्पाद का लेबल देखें। अगर उसमें पाम ऑयल या पामोलीनिक ऑयल या पामिटिक एसिड है, तो उसे खरीदने से बचें!
हमने अपने माननीय प्रधान मंत्री को पत्र लिखा है और हम अपनी भावी पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए कुछ कदम उठाने के लिए पूरे भारत में 1 लाख डॉक्टरों से इसी तरह के पत्र लिखवाने की प्रक्रिया में हैं।
एक बार फिर मैं अपने बच्चों के लिए आसन्न खतरे पर जोर देना चाहता हूँ।
कृपया अपने बच्चों की रक्षा करें। वे हमारे देश का भविष्य हैं! कृपया इस संदेश को आगे भेजें।
इसे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजना न भूलें। कृपया ध्यान दें कि इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को भेजें।
🙏गूगल पर भी सर्च करके देख सकते हो🙏
अपनी प्यारी ज़िंदगी और स्वास्थ्य को बचाएँ।🙏🙏🙏
ज्वाला मंदिर में अकबर के चढ़ाए छत्र का सच जो हर हिंदू को पता होना चाहिए
साभार : सूर्या मिश्रा। कितना बड़ा मजाक किया गया भारत वर्ष के इतिहास के साथ…. लेख साभार एक लेखक की यात्रा गाथा से…..
एक बार मेरा मित्र अपने दोस्तों के साथ हिमाचल के पालमपुर से होकर ट्रेकिंग पर जा रहे थे, मार्ग में माँ भगवती ज्वाला जी का प्रसिद्ध मंदिर आता है, जोकि कांगड़ा नगर से 30 किलो मीटर दूर एक नदी के तट पर है। हमने सोचा चलो माँ भगवती के दर्शन करते हुए चलते हैं….
मंदिर अति प्राचीन और हम हिन्दुओं की 51 शक्ति पीठ में से एक है। मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है। एक बड़े से हाल जैसे स्थान पर भूमि से अलग-अलग स्थानों पर 9 स्थानों पर ज्वाला प्रकट हो रही है। उसे ही माँ का स्वरूप मान कर हम हिन्दू उनकी पूजा करते हैं….
वैसे तो अनेक कहानियाँ हैं इस मंदिर के इतिहास और मान्यता पर, किन्तु मंदिर के सूचना पट पर एक लिखी हुई सूचना को पढने के बाद मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ….
उस पर लिखा है कि एक बार अकबर इस मंदिर के दर्शन करने आया था , उसने मंदिर में जलती ज्वाला को बुझाने के लिए अपने लोगों को लगाया, किन्तु ज्वाला जब नहीं बुझी तो माता के चमत्कार से प्रभावित होकर अकबर नंगे पैर माँ के दर्शन करने आया, और माता पर सोने का छत्र चढाया, साथ ही मंदिर को कई सौ बीघा भूमि दान दी।
मुझे उस लिखित सुचना पर विश्वास नहीं हो रहा था, मैंने वहां के पुजारियों, और अन्य अधिकारियों से इस विषय पर बात की किन्तु सभी ने एक सा ही उत्तर दिया की ये सब सत्य लिखा है….
पर मुझे भली भांति ज्ञात था कि अकबर मूर्ति भंजक था, उसने हिन्दू धर्म को मिटाने के अनेक प्रयास किये थे। जो इतिहास में लिखे हैं। वो क्रूर इस्लामी जिहादी किसी हिन्दू आस्था पर कभी श्रद्धा नहीं दिखा सकता था….
जो अकबर अपने अहंकार और इस्लामी जिहादी फितूर के कारण मेवाड़ को तबाह करने के मनसूबे रखता हों…! जो एक ही दिन में चित्तोड़ो दुर्ग के आसपास 30 हजार साधारण नागरिकों को केवल हिन्दू होने कारण क़त्ल करवा सकता है वो किसी हिन्दू आस्था पर सोने का छत्र चढ़ाएगा…. ये संभव ही नहीं…!
मैंने अपनी जिज्ञासा की पूर्ति के लिए प्रयास जारी रखे। मेरे मित्र थके हुए थे, इसलिए वे आगे पालमपुर होटल चले गए, और मैं मंदिर में सत्य की खोज पर निकल पड़ा ..!
बहुत प्रयास करने पर भी कोई सूत्र हाथ नहीं आ रहा था, *तभी वहां सुरक्षा में तैनात एक हिमाचल के महानुभाव जो कि भारतीय सेना से सेवा निवृत्य भाई है। उन्होंने मेरी जिज्ञासा को समझा और मुझे लेकर परिसर के पास अपने निवास पर आये। मुझे जल पान करवाया, और कहा क्यूंकि मुझे अधिक कुछ ज्ञात नहीं है, किन्तु मैं तुमको एक विद्वान का पता देता हूँ।* उनसे मिलो, अवश्य ही कुछ न कुछ सत्य पता चल जायेगा।
उन्होंने मुझे एक पता दिया, जो पालमपुर के पास एक गाँव का है। वहां रामशरण भारद्वाज जी से मिलना है।
मैं किसी तरह से उनके गाँव पहुंचा , तब तक रात्रि के 8 बज चुके थे , बरसात से मैं भीग गया था ..!
भारद्वाज जी ने मुझे देख कर पहले तो समझा कि कोई बालक है जो किसी सहायता के लिए आया होगा। किन्तु मैंने जब उनसे ज्वाला देवी मंदिर पर लिखे सुचना पट्ट के विषय में जानकरी चाही, तो वे पहले तो कुछ असहज दिखे, किन्तु मुझ से दो प्रश्न करने के बाद मुझे उन्होंने गंभीरता से लिया और अंदर बुला लिया। कपडे बदलने के लिए दिए, फिर दूध और गुड़ देकर मेरी कंपकंपी को बंद करवाया। फिर हम चर्चा पर आये…!
भारद्वाज जी सेवा निवृत प्रोफ़ेसर है। उन्होंने इतिहास पर कई थीसिस लिखी हैं।
मुझे बताया की,, ये सत्य है कि नूरपुर और चम्बे पर हमला करने के लिए अकबर ज्वाला मंदिर पर आया था। और ये भी सत्य है कि मंदिर की ज्योति को बुझाने के प्रयास भी किये थे, किन्तु जब पानी की नहर लाकर भी अकबर ज्योति को बुझा नहीं पाया, तब मंदिर का विध्वंस करवा कर चला गया था…!
ज्वाला स्थल पर बने मंदिर को नष्ट करवाया, वहां के सभी सेवादार और पुजारीयों आदि सबको मृत्यु दंड देकर मार दिया, ज्योति स्थल को बड़े बड़े शिलाओं से ढक कर चला गया था…!
बाद में चंबा के राजा संसार चंद ने मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया था और महाराजा रणजीत सिंह ने मंदिर पर सोने का छत्र लगवाया था, मंदिर के रखाव हेतु जमीन ,, साथ ही महाराजा के पुत्र शेरसिंह ने मंदिर के मुख्य द्वार को चांदी के द्वारों से सजाया था….
मैंने जब मंदिर परिसर में लिखे सूचना पर उनका ध्यान दिलाया तो प्रोफ़ेसर साहब ने कहा कि ये सूचना हिन्दू समाज की मूर्खता और जिहादी कोम की चालाकी दिखाता एक झूठ है..?
सरकारी आदेश से ये क्षत्र रखवा कर सूचना इसलिए लिखवाई गई है जिससे हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा बढ़े और अकबर को महान बनाया जा सकें…!
हमारे देश के वामपंथी भाड़े के गद्दार कहानीकारों ने हमसे किस तरह एक एजेंडे के तहत झूठ बोला है, आप समझ गए होंगे। हिंदू भी उन्ही झूठी बातो को एक दूसरे से गर्व के साथ शेयर करता है, झूठी बाते एक से दूसरे और जब दूसरे से तीसरे तक जाती हैं तो वो सच बन जाती हैं और ये सच भी वैसा ही सच है। झूठी बातें हर कोई शेयर कर देता है अभी इसी पोस्ट को देखकर कई लोग अनदेखा करेंगे मुश्किल से 2% हिंदू जिनके खून में अभी तक मिलावटी रक्त नही पहुंचा है वही शेयर कर औरों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।🚩🙏सादर आभार
ज्वाला देवी की जय, सत्य सनातन धर्म, जागो_हिंदू_जागो
एक पॉडकास्ट पर पाकिस्तान के रिटायर्ड इंटेलिजेंस प्रमुख को सुन रहा था
वह पाक आर्मी इंटेलिजेंस में भी प्रमुख रह चुके थे कारगिल युद्ध के दौरान पाक आर्मी इंटेलिजेंस के प्रमुख थे इसीलिए उनसे बातचीत करने वाला कारगिल युद्ध पर ही ज्यादा बात कर रहा था
उन्होंने बताया कि जब जनरल परवेज मुशर्रफ ने अपना प्लान रखा की ठंड के मौसम में जब भारतीय सेना नीचे चली जाएगी तब हमारे जवान भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लेंगे और उसके बाद कारगिल हाईवे को काट दिया जाएगा और फिर कश्मीर पर हमारा कब्जा हो जाएगा
उस वक्त वहां मौजूद सभी जनरल और कोर कमांडर ने सवाल किया कि भारत की इतनी आसानी से कब्जे को स्वीकार कर लेगा ??? भारत अपनी वायु सेना का इस्तेमाल करेगा भारत युद्ध छेड़ देगा और भारत के पास हमसे बड़ी ताकतवर सेना है
तब जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि हमारे पास एटम बम है और भारत यह हमेशा डरेगा कि अगर उसने युद्ध छेड़ा तो कहीं यह न्यूक्लियर वॉर ना बन जाए इसीलिए भारत प्रतिरोध नहीं करेगा
उसके बाद उन्होंने बताया की जनरल मुशर्रफ ने बहुत गलत वक्त पर कारगिल ऑपरेशन किया क्योंकि बाद में जब भारत में प्रतिवार किया अपनी वायु सेना को लड़ाई में उतार दिया बोफोर्स तोपो से भीषण हमला किया और हमारी वायु सेना ने यह कहकर उतरने से मना कर दिया कि इससे जंग भड़केगी हम तब युद्ध में उतरेंगे जब भारत पाकिस्तान की जमीन पर हमला करेंगा
अमेरिका रूस सब भारत के साथ थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज चीन के पास गए तो चीन ने भी उन्हें कह दिया कि आप भारत के साथ बातचीत करिए आप पहले कब्जा खाली करिए जसवंत सिंह भी चीन पहुंचे उनको भी चीन ने कहा कि भारत को अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र में कब्जा की गई जमीन को जैसे चाहे जैसे खाली करें चीन इस मामले में बिल्कुल तटरस्त रहेगा
बाद में जनरल परवेज मुशर्रफ अपने दोस्तों से यह बात हमेशा कहते थे कि मैं बहुत गलत समय पर कारगिल ऑपरेशन शुरू किया मैं भूल गया कि भारत में भाजपा सत्ता में है अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री हैं
और बीजेपी का पूरा राजनीति पाकिस्तान के विरोध पर है तो बीजेपी भारत पर परमाणु बम का हमला झेल लेगी लेकिन यह तोहमत अपने ऊपर कभी नहीं लगने देगी कि उसके शासनकाल के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा किया
जनरल मुशर्रफ कहते थे कि काश मैं थोड़ा रुक जाता अगर भारत पर कांग्रेस सत्ता में होती मनमोहन सिंह या राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते हैं तो मेरा मिशन कारगिल सफल होता और आज कश्मीर पाकिस्तान का होता
और जनरल प्रवेश मुशर्रफ अपने बात को सच साबित करने के लिए मुंबई हमले का उदाहरण देते थे और कहते थे कि मुंबई हमले के बाद भारत ने कुछ नहीं किया जबकि भारत को करना चाहिए था