थराली -गुलदार की खाल और कस्तूरी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संदीप 

थराली पुलिस एवं एस.ओ .जी. चमोली की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान    देवराडा बैंड थराली के पास से गुलदार की खाल और कस्तूरी के साथ  दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार  किये गये दोनों अभियुक्त नेपाल मूल के रहने वाले हैं I अभियुक्त किशन बन उर्फसागर* पुत्र सक्का बन निवासी ग्राम नाएबड़ा पो0 थिरकु थाना थिरकु जिला कालीकोट अंचल करनाली नेपाल हाल पता  म0न0 395 वार्ड नं0 11 शास्त्रीनगर पो0 ओ0 ढालपुर हिमांचल के कब्जे से *एक कस्तूरी वजन करीब 32 ग्राम* तथा *अभियुक्त बसंत पुत्र बांचे* निवासी ग्राम उत्तरगंगा थाना वीरेंदर नगर जिला सुर्खेत आँचल बेरी नेपाल के कब्जे से एक *गुलदार की खाल लंबाई करीब 7 फ़ीट चौड़ाई 36 इंच*,बरामद किया गया। दोनो अभियुक गणों के विरुद्ध थाना थराली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा  पंजीकृत किया गया है । दोनों अभियुक्तों को  न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है