प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वायनाड भूस्खलन पर सीधी नजर है भूसखलन से निपटने में सैन्य रैस्क्यू आप्रेशन चलाया गया है। वायनाड में भारतीय सेना का पराक्रम रातभर में बना दिया 120 फीट का पुल।
भारतीय सेना ने दिखाया शोर्यपराक्रम
रातभर में इंडियन आर्मी के जवानों ने बना डाला 120 फीट लंबा पुल।
150 जवानों ने लगातार 20 घंटे काम करके बना दिया पुल।
लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बह गई, जिसके कारण राहत कार्यों में समस्या आ रही थी।
राहत कार्य को तेज करने के लिए इंडियन आर्मी के जवानों ने रातभर में ही पुल बना डाला।
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार स्थिति से निपटने में लाचार रही है। इसलिए केन्द्र तत्काल रैस्क्यू आप्रेशन सीधे अपने हाथ में लेलिया है। इसके लिये सेना भेजी गयी है और राशन दवाई चिकित्सक तथा अन्य मृतकों की तलाश के लिए डागसकड हैलीकाॅप्टर भी सहायता के लिए भेजे गए हैं। वहीं इस आपदा में आरएसएस भी भरपूर सहयोग और भंडारे लगा रहा है
वायनाड भूस्खलन में छटवें दिन तक कुल 360 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दस हज़ार से अधिक घायलों का विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है आपदा से वायनाड में मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड से प्रकृति की ऐसी विनाशलीला शायद पहले किसी ने नहीं देखी। शोशल मीडिया पर इसे हथिनी के मुंह में बम विस्फोट और सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गाय काटने का दुष्प्रभाव और परिणाम माना जा रहा है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड पहुंच गए हैं. वायनाड में भीषण लैंडस्लाइड की वजह से अभी तक 456 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से भेंट कर रहे हैं।
वायनाड से निर्वाचित सांसद रहे राहुल गांधी और भविष्य में वायनाड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रस्तावित सांसद प्रत्याशी प्रियंका गांधी वायनाड की भारी आपदा के तीन दिन बाद वायनाड पंहुचे। उन्होंने कहा कि वायनाड के मृतकों और भूस्खलन प्रभावितों के प्रति उनकी संवेदना है। उन्होंने केरल के मुुख्यमंत्री और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी इस संबंध में बात की और केन्द्र सरकार से इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जब तमिलनाडु सरकार स्थिति से निपटने में लाचार दिखी तो केन्द्र ने रैस्क्यू आप्रेशन अपने हाथ में लेलिया है। और सेना का रैस्क्यू आप्रेशन तत्काल आरंभ किया गया। साथ ही पर्याप्त मात्रा में राशन दवाई चिकित्सक तथा अन्य मृतकों की तलाश के लिए डागस्कवाड और हैलीकाॅप्टर भी सहायता के लिए भेजे गए हैं। राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रश्न पर वरिष्ठ भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात को उजागर करते हुए 2013 के एक संसदीय दस्तावेज को साझा किया, जिसमें तत्कालीन गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पुष्टि की थी कि ‘प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।’
‘राष्ट्रीय आपदा’ की अवधारणा का प्रावधान नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘राष्ट्रीय आपदा’ की अवधारणा मौजूद नहीं है, यह तथ्य यूपीए सरकार के कार्यकाल से ही है। यह बात तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने 6 अगस्त, 2013 को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट रूप से कही थी।
राहुल गांधी को वायनाड में मीडिया ने घेर लिया। कुछ मीडिया कर्मियों ने देर से पंहुचने पर तीखे सवाल किए। वहीं शोशल मीडिया पर राहुल और प्रियंका का फोटो शेसन ट्रोल हो रहा है शोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इस आपदा में भी तेरह कैमरे साथ चल रहे हैं। जैसे आपदा ना हो कोई ईवेंट हो। इस आशय का एक फोटो शोशल मीडिया पर वायरल है ।
वायनाड जिला 1 नवंबर, 1980 को केरल के 12वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया। जब नवंबर 1956 में केरल राज्य अस्तित्व में आया, तब वायनाड कन्नूर जिले का हिस्सा था। बाद में, दक्षिण वायनाड को कोझिकोड जिले में और उत्तर वायनाड को कन्नूर जिले में जोड़ दिया गया।
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वायनाड आपदा पर सीधी नजर है। प्रधानमंत्री पल पल की अपडेट ले रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सेना का रैस्क्यू आप्रेशन जारी है, पराक्रमी सैनिकों ने रातभर में ही बना दिया या 120 फीट का पुल वायनाड में चिनूक हैलीकाॅप्टरों रसद पंहुचाई जा रही है और घायलों को चिकित्सालय पहचाने में सहयोग किया जा रहा है।