प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर सीडीएस जनरल विपिन रावत और शहीद सैनिकों को दी श्रध्दांजलि, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी दिल्ली में जनरल विपिन रावत के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा सरकार शहीदों के परिजनों के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर सीडीएस जनरल विपिन रावत और शहीद सैनिकों को दी श्रध्दांजलि,

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी दिल्ली में जनरल विपिन रावत के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा सरकार शहीदों के परिजनों के साथ

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जी के आवास पर उनके परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी का निधन बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है। उनका निधन देश के लिए विशेषकर उत्तराखण्ड राज्य की बहुत बड़ी हानि है, साथ ही मेरे लिए भी। सैनिक पुत्र होने के नाते हमेशा मेरा मार्ग दर्शन करते रहते थे। उनकी सादगी, सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। कभी लगता नहीं था कि किसी जनरल से मिल रहे हैं। पहली बार मुख्य सेवक बनने के बाद जब मिले तो मेरे पिताजी की रेजीमेंट (महार रेजिमेंट) सागर जाने का कार्यक्रम उन्होंने बनाया हुआ था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।। भगवना उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।