लगता है पाकिस्तान में हमले रूकने वाले नहीं है!!
https://youtu.be/hKLQfzn9Q8Y?si=XsKDQRMZgwnIjlIB
पाकिस्तान ने जो बोया वही काट रहा है पहले रेल कांड में 300 सैनिक मारे गये, अब बस विस्फोट में 30 एफसीए सैनिक और एक मस्जिद विस्फोट के बाद अज्ञात ने आंतकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का संस्थापक मौलवी मुफ्ती मुनीर शाकिर ठोक दिया।
जब आफत आती है तो, वह झूंड बनाकर आती है. क्योंकि पाकिस्तान के कुकर्म ही कुछ इस तरह के हैं. पाकिस्तान ने कल पूरे देशभर में 12 धमाके झेलने के बाद, आज सुबह 9 बजे BLA ने एक और बहुत बड़ा जख्म पाकिस्तानी सेना को दिया है. बलूचिस्तान के नोश्की में क्षेत्रीय कॉर्पोरेट विकास पर गुजर रहे राजमार्ग N-40 के रक्षनी मिल क्षेत्र में पाकिस्तानी FC बलों की एक बस पर बहुत बड़ा हमला हुआ है !! जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि इस हमले हमारे 24 सैनिक मारे गए और 16 से ज़्यादा बुरी तरह घायल हुए हैं. हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है. परंतू BLA का दावा है कि, इस हमले 90 सैनिक मारे गए हैं !! मित्रों! बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में पिछले 72 घंटों में हुए हमलों की संख्या हैरान करने वाली है !! ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में BLA, TTP और अज्ञात बंदूकधारी मार्च 2025 में कारोबारी साल के अंत के अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं !! इसमें सप्ताहांत भी शामिल हैं…
कल यानी 15/03/2025 को अपराह्न करीब 4 बजे पाकिस्तान की पेशावर के एक मदरसा और मस्जिद में भीषण ब-म विस्फोट की खबर है. लेकिन इसमें अहम खबर ब-म विस्फोट की नहीं है. अहम खबर यह है कि, मस्जिद में जिसे टार्गेट करके विस्फोट किया गया है उसकी है. आंतकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम का संस्थापक मौलवी मुफ्ती मुनीर शाकिर उस मस्जिद में नमाज़ अदा करने आ रहा था, परंतु उससे पहले ही मस्जिद में धमाका हो गया. धमाके की खबर मिलते ही मुफ्ती मुनीर शाकिर अपने गाड़ी से वापस चला जा रहा था. रस्ते में 2 अज्ञात बाइक सवार आए और उसे ठोक कर चले गए. मुफ्ती मुनीर शाकिर के साथ-साथ उसका ड्राइवर भी मारा गया है…
चीन को चीन के खेल में हराने वाले उत्तराखंड के मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर चैंपियन अंगद बिष्ट जी ने देवभूमि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का मन बढ़ाया है।
उतराखंड के पर्वतीय जिले रुद्रप्रयाग के रहने वाले एक युवक के कुछ कर गुजरने के दृढ़संकल्प ने उसे दुनिया के नक्शे में स्थापित कर दिया. अपनी मेहनत और लगन से उसने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. हम बात कर रहे हैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) वर्ल्ड चैंपियन अंगद बिष्ट (Angad Bisht MMA) की. वह फ्लाईवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन हैं. इस पेशे में आने की उनकी कहानी भी कुछ दिलचस्प नहीं है. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अंगद मेडिकल की पढ़ाई के लिए देहरादून आए थे लेकिन किस्मत को तो कुछ और मंजूर था और आज वह जिस मुकाम पर हैं, उनके परिवार को नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को उनपर गर्व है 💐💐
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया