लापरवाही ने ली युवक की जान, हंगामा

शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत से बवाल हो गया। परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। हंगामे से एम्स प्रशासन को आनन-फानन में पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला बाद में शव के पोस्टमार्टम और रिपोर्ट में गलत उपचार की पुष्टि होने पर संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।

एम्स ओपीडी में तीन दिन से भर्ती अरुण गौड़ (36) पुत्र जगदीश लाल गौड़ निवासी शिवाजीनगर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। मौत पर परिजनों का पारा चढ़ गया और परिजन एम्स चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। रोते बिलखते परिजन संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा होने पर एम्स के सुरक्षा कर्मी पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह चिकित्सक पर कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बवाल होते देख एम्स प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुलाई।