मसूरी में युवक की गला रेतकर की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका

मसूरी में रविवार सुबह डासना फ्लाईओवर के नीचे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। युवक का गला चाकू से रेता गया था और छाती व पीठ पर भी चाकू से कई वार किए गए हैं। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डासना फ्लाईओवर के पास इनमेंटेक कालेज के पास शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था। भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना डासना चैकी पर दी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 25 साल के आसपास की है।

माना जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पीठ व छाती पर भी चाकू के कई निशान हैं। मृतक के कपड़ों में कोई भी ऐसा कागजात नहीं मिला, जिससे शिनाख्त हो सके। एसएचओ सतेंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आशंका है कि युवक कहीं बाहर का रहने वाला है।