भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे और बहू दोनों ही अपनी शादी में आए मेहमानों को भोजन परोसते हुए देखे जा सकते हैं। मुकेश अंबानी ने अपने बेटे को सनातन धर्म संस्कृति के उत्तम संस्कार दिए हैं, इसके साथ ही राधिका मरचेंट भी अनंत अंबानी के साथ भोजन परोसते हुए देखी जा सकती है। इस से ही दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग (स्नेह) का अनुमान लगाया जा सकता है। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट का विवाह संस्कार शीघ्र ही जामनगर गुजरात में होने वाला है दोनों के विवाह का शगुन आरंभ शुरू हो चुका है। विवाह समारोह के मीनू में सभी व्यंजन शाकाहारी रहेंगे अन्नंत अंबानी विवाह संस्कार के शुभारम्भ पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अतिथियों को भोजन परोसते दिखे। वैसे तो विवाह जामनगर गुजरात में होना सुनिश्चित है लेकिन समझा जाता है कि अनेक जगह पर विभिन्न आयोजन रखे जाने हैं अपुष्ट सूत्रों के अनुसार त्रियुगी नारायण में भी हो सकता है वैवाहिक संस्कार हेतु एक डेस्टिनेशन। आयोजन में जहां काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मुकेश अंबानी ने अपने हाथों भोजन परोसा वहीं उन्होंने स्वयं भी वहां भोजन का आनंद लिया।
इससे बड़ी बात भारत को पूअर कंट्री बोलने वाली टूलकिट रिहाना को अंबानी ने अपने बेटे की शादी मे नाचने को बुला लिया। टूलकिट उपयोग कर्ताओं को दर्पण भी दिखा दिया*😁✍️हरीश मैखुरी