इस हत्यारे को गौर से देख लें और याद करें कुछ दिनों पहले देहरादून में (सहारनपुर चौक) आईडीबीआई बैंक के ATM को लूटने के प्रयास में गॉर्ड को हथौड़ा मारकर अधमरा कर दिया था. देहरादून पुलिस और SOG टीम ने सर्च ओपरेशन में मोहम्मद आमिर पुत्र याकूब मूल निवासी #बिजनौर हाल निवासी देहराख़ास को आज गिरफ्तार कर लिया. ये आदमी प्लम्बर का काम करता है. कृपया बाहरी लोगों खासकर (#बिजनौर #सहारनपुर #मुज़फ्फरनगर #रामपुर #मुरबाबाद #बरेली) से सावधान रहें. कोई भी संदिग्ध लगे इसकी सूचना पुलिस को दें. इन्होंने उत्तराखण्ड का माहौल खराब कर दिया है. उत्तराखण्ड की जेलों में ज्यादातर इन्हीं जगह के अपराधी भरे हैं । (ब्यूरो न्यूज)