Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

मोदी होने का अर्थ “मन समर्पित, तन समर्पित, और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं” 74 के हुए मोदी, तीसरे कार्यकाल के सौ दिनों का लेखा-जोखा

18/09/2024 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, इतिहास, उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर, महिलाएं, युवा, राजनीतिक, विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य

✍️हरीश मैखुरी

मोदी जी 74 वर्ष के हो गए…वर्तमान में वो विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं…हम सब भारतीय उन्हें अलग अलग रोल में पूरी विश्वसनीयता के साथ अपने दायित्व निर्वहन के लिए जानते हैं..

फिर वो चाहे एक स्वंयसेवक के तौर पर निभाया गया दायित्व हो, या पार्टी के कार्यकर्त्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाना हो या एक मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात मॉडल को एक गवर्नेंस मॉडल के रूप में स्थापित कर देना हो या फिर एक प्रधानमंत्री के रूप में भारत की छवि को पूरे विश्व में प्रतिस्थापित करना हो..

अपने जीवन के हर रोल में मोदी जी ने अपना शत प्रतिशत दिया है शायद यही “मन समर्पित, तन समर्पित, और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं” शब्दों को असल में जीने जैसा है।  

मोदी के मोदी बनने के पीछे अगर विश्लेषण करने जाएंगे तो बहुत से कारण आप पाएंगे पर एक गुण जिसने मोदी को हर भारतीय की जिंदगी का हिस्सा बना दिया है वो है उनकी सादगी।  

बीते वर्षों में न जाने कितनी बार हमने देखा कि विदेशी दौरों की टाइमिंग नवरात्र के साथ पड़ी खाली नीम्बू पानी के सहारे 5 5 दिन एक साथ अलग अलग देशों में मीटिंग्स निबटाना..जन संवाद करना.. फ्लाइट के टाइम को ब्रीफिंग्स के लिए उपयोग करना ये सब एक ही दिन में जीवन का हिस्सा नहीं बन जाता ये एक डिसिप्लिन है जो उम्र भर की तपस्या के बाद अचीव होता है और यही बात हम सब भारतीय बहुत अच्छे से समझते है। 

गुजरात के CM के दिनों का मोदी जी का एक किस्सा है कि एक बार वहाँ CM हाउस पर सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग थी ..सिक्योरिटी रिव्यू करने वाली टीम को शाम 6 बजे CM हाउस पहुंचना था और वो टीम एक दम टाइम से वहाँ पहुँच भी गयी.. मोदी जी उस टीम को रिसीव करने वहां व्यक्तिगत तौर पर गेट पर पहुंचे और उन सबको हॉल में बिठा कर उनसे 2 मिनट का समय मांग कर घर के अंदर चले गए..

वो टीम वहाँ 10 मिनट बैठी रही उन्हें लगा कि हो सकता है CM किसी अन्य कॉल पर चले गए हों ..10 मिनट बाद वो क्या देखते हैं कि मोदी जी एक ट्रे में सबके लिए चाय के कप स्वंय ला रहे हैं.. ये उस दौर में बाकी लोगों के लिए अचम्भे जैसा था कि एक राज्य का मुख्यमंत्री खुद उनके लिए सर्विंग कर रहा है… चाय के कप रखते हुए मोदी जी ने देरी के लिए उनसे माफ़ी मांगते हुए उन्हें बताया कि आज उनके रसोई में काम करने वाले स्टाफ के बच्चे का जन्मदिन है तो उसको हाफ डे की छुट्टी दे दी है इसलिए खुद से चाय बनाने में उन्हें 10 मिनट का समय लग गया और फिर उसके बाद सिक्योरिटी रिव्यू शुरू हुआ

जिस दौर में देश लाखों करोड़ों के घोटाले देख रहा था नेताओं की अर्रोगंस टीवी पर देख रहा था उस दौर में जो मशीनरी पास से मोदी का उदय देख रही थी उस मशीनरी का अपने नेता पर विश्वास भी वो कारण बना जिसके कारण वो सब कुछ संभव हो पाया जिसकी झलक अब हम टीम मोदी के ग्लोबल स्तर पर कॉन्फिडेंस के रूप में वैश्विक मंचों पर देखते है। 

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। दो कार्यकालों में पूर्ण बहुमत के साथ काम करने वाले नरेंद्र मोदी इस बार गठबंधन सरकार चला रहे हैं, लेकिन उन्होंने एजेंडे में कोई खास बदलाव नहीं किया है।

समान नागरिक संहिता, वक्फ बोर्ड विधेयक की चर्चा और एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर वह आगे बढ़ रहे हैं। यही नहीं वक्फ बोर्ड को लेकर तो समाज में तीखी बहस चल रही है, लेकिन इसके बाद भी मुस्लिम वोट बैंक को लेकर संवेदनशील दिखने वाली नीतीश कुमार की जेडीयू इस पर साथ है। इसके अलावा विकास के भी कई पैरामीटर्स पर मोदी सरकार आगे बढ़ी है। मुख्य तौर पर 100 दिनों में 13 मोर्चों पर काम किया है।मोदी सरकार 3.0 ने 100 दिनों में 3 लाख करोड़ रुपये की इन्फ्रा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें खासतौर पर रोड, रेलवे, पोर्ट्स और एयरवेज पर फोकस किया गया है। महाराष्ट्र में ही 76,200 करोड़ रुपये की लागत से माधवन मेगा पोर्ट को मंजूरी दी गई है। यह दुनिया के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा। इसके अलावा पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत दी गई है, जिस पर 62 हजार करोड़ की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त 8 नेशनल हाईस्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिली है, जो 936 किलोमीटर लंबे होंगे।नरेंद्र मोदी सरकार के शुरुआती 100 दिनों में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई। इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपये की रकम वितरित की गई। इसके अलावा खरीफ फसलों के एमएसपी में भी इजाफा किया गया। इससे करीब 12 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर लाभ हुआ है। प्याज और बासमती चावल के निर्यात पर शुल्क घटाया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी 3,300 करोड़ रुपये की लागत से कई कृषि योजनाओं की शुरुआत की गई है।

नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 ने अपने पहले ही बजट में टैक्स में मिडिल क्लास के लिए भी ऐलान किया। इसके तहत 7 लाख रुपये तक टैक्स नहीं लगेगा। सैलरीड क्लास वाले लोग टैक्स में 17,500 रुपये तक की बचत कर सकेंगे। स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार रुपये तक रहेगा। फैमिली पेंशन पर भी छूट 25 हजार तक बढ़ा दी गई है। पेंशन को लेकर भी नई यूनिफाइड स्कीम लाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम आवास योजना के भी नए चरण का ऐलान हुआ है। इसके तहत 1 करोड़ घर शहरी क्षेत्र में बनेंगे और 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में बनेंगे।

मोदी सरकार 3.0 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को एक उपलब्धि माना जा रहा है। बजट में 31 पर्सेंट एंजेल टैक्स को हटा दिया गया। इसे स्टार्टअप्स के लिए अच्छा कदम माना जा रहा है। इसके अलावा कॉरपोरेट टैक्स में भी राहत दी गई है। नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे। मुद्रा लोन की लिमिट भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।

Share
account of 100 days of third termand this life dedicatedbody dedicatedI want to give you something moreMeaning of being Modi "Mind dedicatedO land of the country" Modi turns 74और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं" 74 के हुए मोदीतन समर्पिततीसरे कार्यकाल के सौ दिनों का लेखा-जोखामोदी होने का अर्थ "मन समर्पित

Post navigation

Previous Post:देहरादून में उपजिलाधिकारी, पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी भूमि अभियोग हुआ पंजीकृत
Next Post:घरेलू प्राकृतिक उपायों से करें शरीर को डिटॉक्स और निकालें विषैले पदार्थों को बाहर, श्राद्ध पक्ष में – पितृतर्पण, मनुष्यतर्पण, देवतर्पण,भीष्मतर्पण, मनुष्य पितृतर्पण, यमतर्पण की विधि और उसके चमत्कारिक लाभ, आज का पंचाग आपका राशि फल

ताजा खबरें

  • प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई क्षति का पुर्निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लायें – मुख्यमंत्री धामी, 390 मस्जिद, 40,000 लोग और 55 WhatsApp कॉल से बरेली को जलाने का मुख्य षड्यंत्रकारी नदीम पुलिस अभिरक्षा में, कर्णप्रयाग पुलिस ने 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी को गुजरात से धर दबोचा, महानवमी की शुभकामनाएं आज का पंचाग आप का राशिफल  
  • चीन में घूस लेने पर ग्रामीण मंत्री को फांसी की सजा भारत में चारा घोटाले में सजा पाया मुख्यमंत्री भी राजनीतिक मलाई मार रहा है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गाअष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, उतर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक हिंसा भड़काने वाले तौकीर रजा द्वारा मजार की आड़ में बनवाया गया ७४ दुकानों का बजार सीज, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • परेडग्राउंड आन्दोन विपक्ष ने जोड़ा और श्रेय ले गये धामी : आंदोलनकारियों के बीच करी नकल माफिया की सीबीआई जांच की संस्तुति युवाओं पर पंजीकृत वाद भी लिए वापस
  • विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादी हमलों की जड़ें पाकिस्तान ही में हैं, आई लव मुहम्मद वाली मुस्लिमों की रैली व सर तन से जुदा के नारे केवल बीजेपी शासित राज्य में ही क्यों!, तमिलनाडु के दो अभिनेता : अल्लू अर्जुन को 1 मृत्यु पर सजा और जोसेफ़ विजय 39 लोगों की मृत्यु पर भी छुट्टा घूम रहा है क्या ये होता है बामपंथी सैक्यूलरिज्म?, राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाना ही आपराधिक कृत्य था – पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रच्यूड़, अमेरिका से भारत कोई भी व्यापार देश हित में और अपनी शर्तों पर ही करेगा – प्रधानमंत्री मोदी, आज का पंचाग आप का राशिफल,
  • तमिलनाडु के करूर में जोसेफ विजय चंद्रशेखर की सभा में हुई मौतों पर पूरे ऐजेंडेबाज गैंग मुंह में दही काहे जमा है! क्या ३९ मौतों के लिए उसकी गिरफ्तारी होगी और मुकदमा चलेगा? सोनम वांगचुक भले गिरफ्तार अब हुआ है लेकिन वर्ष २००७ में संदिग्ध गतिविधियों के लिए लेह के डिप्टी कमिश्नर(डी.सी.) व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्हें नोटिस दे चुके थे, वैंजामिन नेतनयाहू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंक के आका देशों को दिखाया दर्पण, ऐसे करें कालरात्रि पूजन
  • टिहरी दोगी पट्टी के नौडू गांवगांव की महिलाएं एक गर्भवती को प्रसव के लिए डंडी से ले जा रही हैं, मदुरै (तमिलनाडु) के डॉ. राजगोपालन वासुदेव कचरे बिटुमेन मिला कर बना रहे हैं सड़कें और बिछाने वाली टायल्स, चमियाला टिहरी से चीन में बड़े उद्योगपति बने देव रतूड़ी, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • लद्दाख दंगों में के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे सोनम वांग चुक ने दी सरकार को धमकी बोले मुझे बलि का बकरा बनाया तो और होगी कठिनाई, पवन पुत्र हनुमान जी की उड़ने की गति ढाई हजार मील प्रति घंटा से अधिक, उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में ABVP ने लहराया भगवा परचम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी बधाई, देहरादून में राज पुर रोड़ मालसी के निकट कार पर फायरिंग बाल बाल बचा कार चालक, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान हुआ पूरा प्रशासन की तत्परता से सभी लापता लोगों की खोज पूरी
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री धामी सहित जनप्रतिनिधियों ने किया नमन, पाकिस्तान से डिफेंस समझौता करने पर भारत ने सऊदी अरब के पेट्रोलियम ⛽ से भरे 300 ट्रक 🚚 वापस लौटाये, अब तक के प्रमुख समाचार
  • फ़्रांस के वैज्ञानिक ट्रेले ने हवन पर शोध में पाया कि हवन-पूजन से वातावरण बैक्टीरिया रहित हो जाता है हवा में आक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है और यदि बहुत स्थानों पर हवन हो तो वर्षा योग्य बादलों का श्रजन होता है, नकल माफिया का गठजोड़ भारत की प्रतियोगी परीक्षाओं को लील रहा है केवल उत्तराखंड में ही अब तक सौ नकल माफिया जेल जा चुके हैं, क्या न्यायालयों की हिन्दू विरोधी मानसिकता भारत की जड़ों को दीमक की तरह खोखला तो नहीं कर रही!, आज के समाचार पंचाग व आप का राशिफल
  • UKSSSC पेपर लीक कांड में पुलिस ने मास्टर माइंड खालिद व साबिया को अभिरक्षा में लिया गया क्या धामी सरकार के विरूद्ध बड़ा षड्यंत्र.. हरिद्वार जिले से रचा गया!
  • द्वितीयं ब्रह्मचारिणी : महाराष्ट्र में गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए VHP ने जारी किए कठोर दिशा निर्देश, पंडालों में केवल हिंदूओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी!, मुख्यमंत्री धामी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, जाने जीएसटी लागू होने से पहले कितने प्रकार के टैक्स लगा कर की जाती थी जनता से लूट, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आज घट स्थापना व शैलपुत्री की पूजा, वैज्ञानिकों को 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर मिला क्षीर सागर यह जल राशि हमारे सभी महासागरों से 140 खरब गुना अधिक है उसमें पृथ्वी गेंद की भांति डूब सकती है, भारत में 2025 में 8 लाख से अधिक परिवार बने करोड़पति, अल्मोड़ा में 4000 वर्ष पहले भी रहते थे मनुष्य! 10 मीटर ऊँची गुफा में मिली अचंभित करने वाले शैलाश्रय,
  • 96 वर्ष के पंडितवाड़ी देहरादून निवासी श्री जबर सिंह रावत ने जीवन भर की पूंजी 7 लाख रु. आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री कोष में करी दान, नकल माफिया हाकम सिंह लाखों की धोखाधड़ी में फिर से गिरफ्तार, मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया ”नमो युवा रन” मैराथन में प्रतिभाग, ऑस्ट्रेलिया के तट 300 लाख वर्ष पहले की रहस्यमय पुस्तक जीवाश्म लोगों ने कहा ऋग्वेद है, जाने सैयदा हामिद क्यों चाहती हैं कि बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत में रहने दें, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मृतकों के परिजनों को प्रदान की 5-5 लाख की सहायता राशि, मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण, उत्तरकाशी के सेब उत्पादकों को सौगात उद्यान विभाग लेगा सारे सेब

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई क्षति का पुर्निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लायें – मुख्यमंत्री धामी, 390 मस्जिद, 40,000 लोग और 55 WhatsApp कॉल से बरेली को जलाने का मुख्य षड्यंत्रकारी नदीम पुलिस अभिरक्षा में, कर्णप्रयाग पुलिस ने 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी को गुजरात से धर दबोचा, महानवमी की शुभकामनाएं आज का पंचाग आप का राशिफल  

01/10/2025

चीन में घूस लेने पर ग्रामीण मंत्री को फांसी की सजा भारत में चारा घोटाले में सजा पाया मुख्यमंत्री भी राजनीतिक मलाई मार रहा है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गाअष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, उतर प्रदेश के बरेली में इस्लामिक हिंसा भड़काने वाले तौकीर रजा द्वारा मजार की आड़ में बनवाया गया ७४ दुकानों का बजार सीज, आज का पंचाग आप का राशिफल

30/09/2025

परेडग्राउंड आन्दोन विपक्ष ने जोड़ा और श्रेय ले गये धामी : आंदोलनकारियों के बीच करी नकल माफिया की सीबीआई जांच की संस्तुति युवाओं पर पंजीकृत वाद भी लिए वापस

29/09/2025

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादी हमलों की जड़ें पाकिस्तान ही में हैं, आई लव मुहम्मद वाली मुस्लिमों की रैली व सर तन से जुदा के नारे केवल बीजेपी शासित राज्य में ही क्यों!, तमिलनाडु के दो अभिनेता : अल्लू अर्जुन को 1 मृत्यु पर सजा और जोसेफ़ विजय 39 लोगों की मृत्यु पर भी छुट्टा घूम रहा है क्या ये होता है बामपंथी सैक्यूलरिज्म?, राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनाना ही आपराधिक कृत्य था – पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रच्यूड़, अमेरिका से भारत कोई भी व्यापार देश हित में और अपनी शर्तों पर ही करेगा – प्रधानमंत्री मोदी, आज का पंचाग आप का राशिफल,

29/09/2025

तमिलनाडु के करूर में जोसेफ विजय चंद्रशेखर की सभा में हुई मौतों पर पूरे ऐजेंडेबाज गैंग मुंह में दही काहे जमा है! क्या ३९ मौतों के लिए उसकी गिरफ्तारी होगी और मुकदमा चलेगा? सोनम वांगचुक भले गिरफ्तार अब हुआ है लेकिन वर्ष २००७ में संदिग्ध गतिविधियों के लिए लेह के डिप्टी कमिश्नर(डी.सी.) व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्हें नोटिस दे चुके थे, वैंजामिन नेतनयाहू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंक के आका देशों को दिखाया दर्पण, ऐसे करें कालरात्रि पूजन

28/09/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share