Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

राज्यसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नामांकन प्रस्तुत : मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी रहे उपस्थित

15/02/2024 breakinguttarakhand Breakinguttarakhand, अध्यात्म, उत्तराखंड, चमोली, देहरादून, बड़ी खबर, युवा, राजनीतिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया। विधानसभा परिसर में पूर्ण होने वाली इस प्रक्रिया के लिए भट्ट ने सभी औपचारिकताओं को पूरा किया।

इसके उपरांत उन्होंने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा। इस दौरान मंत्री, सभी विधायक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। चौंकाने के लिए मशहूर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के एक और फैसले से उत्तराखंड भाजपा सरप्राइज हुई थी। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि सामान्य स्थितियों में जिनका विकास हुआ है ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है। ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि सीमांत क्षेत्र चमोली के व्यक्ति को पार्टी ने अवसर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है।

महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार बनाए जाने के राजनीतिक निहितार्थ 

पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।  राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होना है।

लोकसभा चुनाव से पहले महेंद्र भट्ट को उम्मीदवार बनाए जाने के राजनीतिक संदर्भ हैं। भट्ट ब्राह्मण चेहरा हैं और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने के फैसले को जातीय समीकरणों में संतुलन साधने के रूप में देखा जा रहा है। जब तक भाजपा नेतृत्व ने राज्यसभा का टिकट तय नहीं किया था, तब संभावना अनिल बलूनी को रिपीट किए जाने की भी मानी जा रही थी। लेकिन स्वास्थ्य कारणों और क्षेत्र में कम जनसंपर्क के चलते उन्हें इस बार अवसर से वंचित होना पड़ा। 

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी की महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे बलूनी-

केंद्रीय संगठन में बलूनी लंबे समय से रहे हैं। अब उन्हें भी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट का एक दावेदार माना जा रहा है। सियासी जानकारों का मानना है कि ऐसी अटकलों के बीच महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने अपने कैडर को सम्मान दिए जाने का संदेश देने की कोशिश की है। साथ ही प्रदेश कैबिनेट में प्रतिनिधित्व से वंचित चमोली जिले को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिलाकर लंबे समय से चली आ रही कसक को दूर करने का प्रयास किया है।

Share
Mahendra Bhatt submitted nomination for Rajya Sabha: Chief Minister Dhami and state in-charge Dushyant Gautam were also present.महेन्द्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन प्रस्तुत किया : मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी रहे उपस्थितराज्यसभा के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का नामांकन प्रस्तुत : मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी रहे उपस्थित

Post navigation

Previous Post:आज का पंचाग आपका राशि फल, चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त तय, विलुप्त होने की कगार पर औषधीय भंगजीरा, मनुष्य जीवन अति दुर्लभ और विशेष है इसे व्यर्थ ना करें अपितु श्रेष्ठ बनायें
Next Post:मुख्यमंत्री धामी ने गौचर में आयोजित नंदा-गौरा महोत्सव में 400 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को दी बड़ी सौगात सांसद तीरथसिंह रावत व जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी भी रहे उपस्थित यहां रोड़शो में उमड़ा जनसैलाब

ताजा खबरें

  • सुविख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मुख्यमंत्री धामी के साथ सैल्फी : ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर के झंडा चौक प्रांगण में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम में मैथली ने गाये गढ़वाली और कुमाऊँनी गीत, जया एकादशी पर करें ये उपचार, पंचाग व राशिफल
  • मोदी लम्बी सोच रखते हैं बीस वर्षों से लटकी यूरोपीयन संघ के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील संपन्न ट्रंप को बहुत बड़ा झटका, अब ट्रंप 100% टैरिफ़ भी लगाते हैं तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मोदी सरकार UGC पर हाई लेवल कमिटी बनाने की तैयारी, दुर्दांत लुटेरे हिंसक आक्रांताओं ने ताजमहल और लालकिले बनवाये?, यूजीसी पर केन्द्र की हाईलेबल कमेटी की तैयारी
  • परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम, संस्कृत शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान, महंगे शौक को पूरा करने व लोगों की उधारी चुकाने के लिए डिलीवरी ब्वाय ने महिला के गले से नोची सोने की चैन दून पुलिस ने दबोचा, योगी राज : यूपी पुलिस एक्शन मोड में अपराधियों के एनकाउंटर जारी
  • समस्त भारत में गणतंत्र की धूम, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • भारत से जातिवादी नमाजवादी विसंविधान हटाकर समान नागरिक संहिता लागू करो : यूजीसी प्रत्येक पीएचडी करने वाले को एक लाख रू प्रतिमाह छात्रवृति दे और ढाई वर्ष में डिग्री अवार्ड अनिवार्य करे
  • केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली क्लास : पार्टी की रीति नीति विषयक चर्चा पार्टी फोरम पर ही रखें, सार्वजनिक करने से बचें सैक्यूलरिज्म का अर्थ राजनीतिक दलों की मनमानी भर रह गया!, आज के प्रमुख समाचार और पंचाग व राशिफल
  • सवर्ण विरोधी मानसिकता : भाजपा को लाना चाहिए था यूसीसी और ले आयी यूजीसी, मोदी और बीजेपी के हर नियम कानून को सड़क पर लाने वाली कांग्रेस भी UGC के इस काले नियम पर चुप
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गंगाजली कलश भेंट किया, उत्तराखंड में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह ने कहा कि यहां आते ही हजारों वर्षों की तपस्या की ऊर्जा का आभाष होता है
  • महान हिंदुनिष्ठ एडवोकेट विष्णु शंकर जैन UGC गजट के विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं कुत्तों से लेकर आतंकियों तक की सुनवाई, तुरन्त अगले दिन करने वाली सुप्रीम कोर्ट ने UGC पर सुनवाई की तारीख़ दो महीने बाद की दी है, यूपी में आपरेशन योगी को नयी धार मिल गयी है अब संतों को भिड़ाकर कटोगे तो बंटोगे वाले नारे का पोस्टमार्टम जारी है!, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • श्री बदरीनाथ धाम के कपाट गुरूवार 23 अप्रैल को प्रात: सवा छ: बजे खुलेंगे तथा तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा मंगलवार 7 अप्रैल से हो जायेगी आरंभ, श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को अगले वर्ष आयोजित करने के लिए नौटी में मांगी गई मनौती, कुरूड़ में नन्दादेवी की बड़ी जात के आयोजन व कार्यक्रम की घोषणा
  • योगी आदित्य नाथ जी सत्ता को एक छण में ठोकर मार सकते हैं लेकिन हिंदुत्व के साथ कोई समझौता नहीं करते, योगी को हर मोर्चे पर सजग रहना होगा कम से कम मिडिया ट्रायल का चेहरा तो बिल्कुल नहीं बनना है, मणिकर्णिका घाट पर घड़ियाली आंसू बहा रहे रंगे हुए सियारों। #ज्ञानवापी पर बोलने में तुमलोगों के मुंह में दही क्यों जम जाती है?लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करे यह उपाय, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • मात्र 3 घंटे में हुई इस ‘Deal’ से पलटा दुनिया का खेल! भारत बना खाड़ी देशों का ‘परमाणु कवच’, US-PAK रह गए चौकन्ने, धामी सरकार का बड़ा ट्रांसपोर्ट प्लान, देहरादून समेत प्रमुख शहरों में ई-बीआरटी और रोपवे नेटवर्क की तैयारी, एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध यूसीसी सेवाएं
  • सूत्रों के अनुसार अफगान को विमानभेदी मिसाइल ईरान से मिली है!
  • भारत के वो 3 ‘ट्रंप’ कार्ड जिससे अब अपनी सीमा में रहेगा अमेरिका, डालर का सिकुड़ना भी तय, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नबीन से भेंट की, यूजीसी के नये प्रावधानों पर फैलाये जा रहे भ्रम और कानून का यथार्थ, और तालिबान ने भारत को अपना बगराम एयरबेस ऑफर किया जिसे भारत ने तत्काल लपक कर वहां अपग्रेडेशन के उपरांत अपने फाईटर नियत कर दिये, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • सर्वत्र एक ही भगवद उर्जा प्रवाहमान है, बिहार के मोतिहारी जनपद में विराट रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग की हुई स्थापना, उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के एक वर्ष से कम समय में 4,74,447 विवाहों का पंजीकरण, पंजाब बन रहा आतंक और तस्करी का तारगेट पठानकोट में पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गयी, आज का पंचाग आप का राशिफल

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

सुविख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर की मुख्यमंत्री धामी के साथ सैल्फी : ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर के झंडा चौक प्रांगण में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम में मैथली ने गाये गढ़वाली और कुमाऊँनी गीत, जया एकादशी पर करें ये उपचार, पंचाग व राशिफल

29/01/2026

मोदी लम्बी सोच रखते हैं बीस वर्षों से लटकी यूरोपीयन संघ के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील संपन्न ट्रंप को बहुत बड़ा झटका, अब ट्रंप 100% टैरिफ़ भी लगाते हैं तो भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मोदी सरकार UGC पर हाई लेवल कमिटी बनाने की तैयारी, दुर्दांत लुटेरे हिंसक आक्रांताओं ने ताजमहल और लालकिले बनवाये?, यूजीसी पर केन्द्र की हाईलेबल कमेटी की तैयारी

28/01/2026

परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम, संस्कृत शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान, महंगे शौक को पूरा करने व लोगों की उधारी चुकाने के लिए डिलीवरी ब्वाय ने महिला के गले से नोची सोने की चैन दून पुलिस ने दबोचा, योगी राज : यूपी पुलिस एक्शन मोड में अपराधियों के एनकाउंटर जारी

27/01/2026

समस्त भारत में गणतंत्र की धूम, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, आज का पंचाग आप का राशिफल

26/01/2026

भारत से जातिवादी नमाजवादी विसंविधान हटाकर समान नागरिक संहिता लागू करो : यूजीसी प्रत्येक पीएचडी करने वाले को एक लाख रू प्रतिमाह छात्रवृति दे और ढाई वर्ष में डिग्री अवार्ड अनिवार्य करे

26/01/2026
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share