प्रधानमंत्री मोदी से शादी के लिए अन्नशन पर बैठी

 

हरीश मैखुरी

जयपुर की ओमशांति देवी मोदी से शादी के लिए  जन्तर मन्तर दिल्ली में अन्नशन पर बैठी हैं, वे  स्वयं को लाकशुदा बताती हुए कहती हैं कि मोदी भी ऐसे ही हैं इस लिए जोड़ी ठीक बैठेगी।  ओमशांति देवी ने अपने लिए दामाद भी ढूंढ लिया है अपनी बेटी की शादी राहुल गांधी से करना चाहतीं हैं। वे राहुल और मोदी को अपनी जमीन बेचकर 50-50 करोड़ रुपये भी देने को तत्पर हैं। इस मुद्दे पर वे खुद मिलकर मोदी को प्रस्ताव देना चाह रही हैं परन्तु सुरक्षा कर्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभी मिलने नहीं दिया। वे मीडिया से सवाल करती हैं कि  10 – 20 औरतें रखना मोदी जैसे आदमी के लिए कौन बड़ी बात है? समझा जाता है कि इन्हें किसी कारण से यहां बैठाया गया है  पीएमओ कार्यालय से इस बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि उनके  संज्ञान में ऐसा विषय नहीं आया।