अब बॉर्डर पर भारतीय सैनिक हो जाएंगे पूरी तरह सुरक्षित

मोदी सरकार ने भारतीय सेना को दिया शानदार तोहफा

पीएम मोदी और भारतीय सेना ने बॉर्डर पार घुसपैठ की साजिशें करने वाले पाकिस्तान की साजिशों पर लगाम लगाने के लिए ऐसी योजना बनायी है, जिसके बाद बॉर्डर पर भारतीय सैनिक पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे और साथ ही आतंकी घुसपैठ भी खत्म हो जायेगी. कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से लगी जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात की सीमा पर सेंसर लगाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर इसे लगाया जा रहा है. सेंसरों को लगाने के बाद सीमा पर लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को एकसाथ जोड़ दिया जायेगा. इसका एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए और जवानों की रक्षा के लिए ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह‘ की शुरुआत की जा रही है. इजराइल की तर्ज पर मोदी सरकार ने सीमा पर ‘ऑपरेशन चक्रव्यहू’ के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया है. इसके तहत भारतीय सीमा पर पानी के अंदर और जमीन के अंदर सेंसर लगाने की तैयारी की जानी शुरू हो गयी है।

चैबीसों घंटे कंट्रोल रूम से सीमा पर नजर रखी जायेगी. किसी घुसपैठिए को रडार और सेंसर इलाके में आसानी से ट्रैक कर लेंगे और उसकी जानकारी सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंच जायेगी। सीमा पर लगे कैमरे सिग्नल मिलते ही खुद-ब-खुद घुसपैठि‍ए की ओर घूम जाएंगे और वहां लगी एक ऑटोमैटिक गन बेहद सटीक निशाना लगाते हुए आतंकी को पलभर में ढेर कर देगी. सीमा से काफी दूर कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही बीएसएफ के जवान आतंकियों को ठिकाने लगा देंगे।

सेंसर जमीन के साथ-साथ पानी के नीचे भी लगे होंगे. किसी भी संदिग्ध के घुसपैठ करने पर ये सेंसर उसको स्कैन करके इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दे देंगे. दिन के साथ-साथ रात में भी काम करने वाले कैमरे सीमा पर लगाए जाएंगे, जिनके जरिये से जवान घुसपैठिये को देख पाएंगे और आटोमेटिक गन से ठोक देंगे। इसके साथ-साथ माइक्रो एयरो स्टैट बैलून भी लगाए जाएंगे, इनमे हाई क्वालिटी वाले कैमरे लगे होंगे. ये कैमरे भी कंट्रोल रूम को ऊपर से सारी जानकारी देंगे. यानी यदि ऊपर आसमान से भी कोई गतिविधि होती है तो उसको भी पलक झपकते ही पकड़ लिया जाएगा. यानी आतंकी अब न तो जमीन, ना ही पानी के जरिए और ना ही आसमान से घुसपैठ कर पाएंगे।