मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंहुचे हनुमान मंदिर : प्रदेश की सुख-समृद्धि हेतु की प्रार्थना, भारतीय मितव्ययी सनातन अर्थव्यवस्था और अपव्ययी आधुनिक व्यापार व्यवस्था, आज का इतिहास पंचाग और राशि फल

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून हनुमान चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इस मध्य उन्होंने प्रदेश की समृद्धि एवं आर्थिक खुशहाली की कामना की।पंजाब में एक शहर है संगरूर। इसके इर्द गिर्द लगभग 500 व्यक्ति कुल्फी बनाने के धंधे में लगे हुए हैं। यह लोग गांव से दूध लेकर रात को जमा देते हैं और सुबह तैयार कुल्फी शुरू शहर में आकर बेच देते हैं। इस तरह आपको ताजा कुल्फी खाने को मिलती है। यह सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक उदाहरण है।

दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में संगरूर शहर के गावों का दूध पहले 72 किलोमीटर दूर लुधियाना में बसंत आइसक्रीम के प्लांट में ट्रकों में भर भर के भेजा जाता है। वहां पर इस प्रोसेसिंग करके इसकी कुल्फी जमाई जाती है। उसके बाद यह कुल्फी फिर से ट्रकों में भर भर के संगरूर शहर में बिकने के लिए भेजी जाती है!

सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में आपको खाने के लिए क्या मिला कुल्फी और पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में आपको खाने के लिए क्या मिला कुल्फी। इस तरह अंतिम उत्पाद में कोई अंतर नहीं है।

अब इस उदाहरण के माध्यम से हम सारी अर्थव्यवस्था को समझने का प्रयास करेंगे

ट्रांसपोर्टेशन

जैसे कि आपने देखा कि सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में नाममात्र ट्रांसपोर्टेशन के संसाधनों की जरूरत पड़ती है दूसरी तरफ पूंजीवादी processing सिस्टम बिना ट्रांसपोर्टेशन एक कदम भी नहीं चल सकता। पहले कच्चा माल दूर-दूर से एकत्र किया जाता है। फिर तैयार माल को ट्रांसपोर्टेशन के साधनों की मदद से दूर-दूर तक उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है l पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के कारण हुई सड़कों पर यातायात बढ़ता ही जा रहा है और इस बढ़ते हुए यातायात को विकास के नाम पर बेचा जा जा रहा है लेकिन यह यातायात विकास नहीं है।

यातायात के साधनों के अत्याधिक प्रयोग के कारण बहुत ही प्रदूषण फैलता है, लेकिन पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होने के कारण सरकार ट्रांसपोर्टेशन को नियंत्रित करने के स्थान पर उसको विकास के नाम पर बढ़ावा देती है। इसीलिए आपको बड़े से बड़े ट्रक पर बिना किसी सिक्योरिटी के लाखों का लोन चुटकियों में मिल जाता है। ताकि पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम को सस्ता ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम मुहैया कराया जा सके।

Packing /plastic
————————–
सनातन processing सिस्टम में प्लास्टिक और पैकिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रशासन सिस्टम बिना पैकिंग और प्लास्टिक के एक कदम भी नहीं बढ़ सकता। पूंजीवादी आइसक्रीम को वितरित करने के लिए प्लास्टिक और पैकिंग की बहुत जरूरत पड़ती है। इसीलिए आजकल चाहे सारे समुद्र नदियां, सीवरेज प्लास्टिक से भर गए हों फिर भी विकास के नाम पर प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता, क्योंकि अगर प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग जाए तो पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम की कमर टूट जाएगी। इस तरह आपने देखा कि पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम से पर्यावरण कितना दूषित होता है। प्लास्टिक में लाख बुराइयों से ही कार्य है पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। वह दिन दूर नहीं जब प्लास्टिक इस धरती को खत्म कर देगा।

बैंकिंग
——–
सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम लिए बैंकिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम बिना banking के यह कदम भी नहीं चल सकता। उपरोक्त उदाहरण में जो किसानों को दूध की पेमेंट पहुंचाने के लिए भी बैंक की जरूरत पड़ती है और जो तैयार माल मंडियों में बिकने जाता है उसको इकट्ठा करने के लिए भी बैंक की जरूरत पड़ती है। बड़े-बड़े प्लांट लगाने के लिए भी बैंक लोन देता है जैसे कि मान लो पंजाब में 15000 छोटे-छोटे सनातन कुल्फी के निर्माता है इन 15000 लोगों ने मान लो 1 साल में ₹100000 बैंक में जमा करवा दिया। आप बैंक के पास 150 करोड़ रुपए इकठ्ठा हो गया अब यह 150 करोड रूपया बैंक किसी बड़ी कुल्फी निर्माता को बिना किसी सिक्योरिटी के लोन के रूप दे देता है। अब यह पूंजीवादी आइसक्रीम की फैक्ट्री 15000 स्वदेशी के निर्माताओं को बेरोजगार कर देती है। इस तरह आपने देखा कि सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम को बैंकिंग की कोई जरूरत नहीं है। जबकि दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम के लिए बैंकिंग एक रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है।इसलिए सारे बड़े बड़े अर्थशास्त्री, सरकार बैंकिंग को बढ़ावा देने में लगे रहते हैं और बैंकिंग को को ही विकास कहा जाता है।

केमिकल्स
——-
क्योंकि सनातन पर सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में कुल्फी को रात में जमा कर सुबह हर हालत में बेच दिया जाता है।‌ इस तरह की सनातनी कुल्फी को किसी तरह केमिकल की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम में पहले संगरूर से लुधियाना तक दूध पहुंचाने में कम से कम 1 दिन लग जाता है फिर लुधियाना के कुल्फी प्लांट में कम से कम एक दिन में तैयार होती है और एक-दो दिन उसको वितरण केंद्रों तक लेकर जाने में लग जाते हैं और पूंजीवादी कुल्फी पर कम से कम 6 महीने की एक्सपायरी डेट लिखी होती है। अब सोचने वाली बात है कि दूध ज्यादा से ज्यादा दो-तीन दिन में खराब होने लग जाता है। फिर यह कुल्फी 6 महीने तक कैसे बची रहती है तो इसका उत्तर है इसमें preservatives और अन्य केमिकल डाले जाते हैं। यह केमिकल और अन्य रसायन शरीर के लिए घातक है। इस तरह आपने देखा कि पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम बिना हानिकारक केमिकल्स के एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकता। यह केमिकल हमारे शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं।

मशीनरी
———–
अगर आपके घर में 4 लोगों का खाना बने तो आप आटा हाथ से गूंथ सकते हैं लेकिन अगर आपको 400 व्यक्तियों का खाना तैयार करना पड़े तो आप आटा हाथ से नहीं गूंथ सकते आपको मशीनरी का सहारा लेना ही पड़ेगा। सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में क्योंकि उत्पादन का स्तर छोटा होता है। इसलिए सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में नाम मात्र की मशीनरी की जरूरत पड़ती है। दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रोसेसिंग। सिस्टम में मशीनरी मुख्य आधार है उत्पादन का मुख्य आधार है इस उदाहरण में सारे पंजाब का दूध प्रोसेसिंग करके कुल्फी बनाने में मशीनरी की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी। मशीनीकरण को ही विकास का नाम दे दिया गया जबकि यह मशीनीकरण पूंजीवादी प्रोसेसिंग सिस्टम की जरूरत है आपको अंतिम उत्पाद क्या मिला यह ही महत्वपूर्ण है। मशीनीकरण विकास नहीं है।

Gdp
—-
मान सारे पंजाब में कुल्फी के व्यवसाय में 15000 लोग लगे हुए हैं और यह 15000 लोग 1 साल में ₹100000 की बचत कर लेते हैं । सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम से देश की जीडीपी ₹1 भी नहीं बढ़ेगी ।क्योंकि यह 15000 लोग की आमदन सरकार की किसी भी खाता बही में नहीं आती ।दूसरी तरफ अगर एक कुल्फी की बड़ी फैक्ट्री खुल जाए और यह सारे लोग बेरोजगार हो जाएं तो यह 150 करोड़ रुपया एक ही फैक्ट्री को बनेगा । इस तरह देश की जीडीपी 150 करोड़ रूपए बढ़ जाएगी।इस GDP के फर्जी आंकड़े को विकास का नाम दे दिया गया है और देश की सारी योजनाएं इस जी फर्जी जीडीपी के आंकड़े को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। जीडीपी विकास नहीं है।

प्रदूषण
——
जैसे कि आपने देखा कि सनातन प्रोसेसिंग सिस्टम में केमिकल्स बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ती दूसरी तरफ पूंजीवादी प्रशासन सिस्टम में केमिकल और रसायनों की अत्याधिक आवश्यकता होती है। यह केमिकल और रसायन जल को दूषित करते हैं फिर यह दूषित जल को नदी नालों में प्रवाहित कर दिया जाता है या फिर आजकल धरती में के अंदर इस गंदे जल को डाल दिया जाता है इस गंदे जल से कैंसर आदि की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। फिर इस गंदे जल को साफ करने के लिए Ro लगाए जाएं हैं। और फिर विकास के गुण गाए जातें हैं कि देखो कितनी तरक्की हो गई अब हम RO का पानी पीते हैं।

साभार -( राजीव कुमार)

[7/6, 11:31] +91 84170 79071: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 06 जुलाई 2022*

🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी इसपर खर्च भी अधिक करना पड़ेगा। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद उछाल आने से धन की आमद होने लगेगी आज पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी। थोक के एवं जमीन के कार्य से जुड़े व्यवसायियों को आज अधिक लाभ मिलेगा। महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी गृहस्थी की सभी उलझनों को सुलझाने में बराबर सहयोग करेगी। आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे ईर्ष्या भाव रखेंगे। सेहत बनी रहेगी। आनंद मनोरंजन के प्रसंग बनेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी किसी भी कार्य मे पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलायेगी। आज आपको किसी विशेष प्रयोजन में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है दो पक्षो के झगड़े में भी सुलह करानी पड़ सकती है बेहतर रहेगा इस लफडो से बचे अन्यथा व्यर्थ की मानसिक उलझन होगी। काम-धंधा आज सामान्य रहेगा खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा। आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नही होंगी इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा फिर भी शांति नही मिलेगी। महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण मानसिक दुख सहेंगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिये अशांति से भरा रहेगा। दिन के आरंभ में कई दिनों से लटके कार्य पूरे करने की योजना बनाएंगे परन्तु आस-पास का वातावरण में कलह-क्लेश रहने से कोई भी कार्य ठीक से नही कर सकेंगे। घर के सदस्य आपसे किसी ना किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे। भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी। महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे। आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा। धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आप मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे। दिन को शांति से बिताने की योजना पर सगे संबंधी पानी फेर सकते है। घरेलू कार्य के साथ ही रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय के साथ धन भी खर्च करना पड़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। आज आपकी जीवन शैली धनवानों जैसी रहेगी। दिखावे के ऊपर अधिक खर्च करेंगे इस कारण बाद में पछतावा भी होगा। कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सहज सुलभ होंगे। सहयोगी आज कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी करेंगे। संध्या का समय अधिक खर्चीला फिर भी आनंद दायक रहेगा। व्यसन से बचें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आप निश्चिन्त होकर बिताना पसंद करेंगे दिन के आरंभ से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे लेकिन घर मे मेहमानों के अकस्मात आने से थोड़ी असुविधा होगी। काम-धंदे को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे मध्यान तक दौड़धूप भी करेंगे इसके बाद अधिकांश कार्य अधीनस्थ सहकर्मियों का भरोसे चलेंगे फिर भी संतोषजनक लाभ हो ही जायेगा। घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाये को थकान शारीरिक शिथिलता की शिकायत रहेगी। मित्रो को छोड़ शेष सभी से आज उदासीन व्यवहार करेंगे। धर्म कर्म में आस्था रहने पर भी ज्यादा समय नही देंगे इसकी जगह आज बाहर घूमना मनोरंजन ज्यादा भायेगा। परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों के ऊपर अकस्मात खर्च होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिये सुख शांति वाला रहेगा परन्तु मन की चंचलता अधिक रहने से कारोबारी कार्य मे अनिर्णय की स्थिति किसी भी कार्य को सिरे नही चढ़ने देगी। आपके है-परिहास के व्यवहार के कारण लोग आपकी आवश्यक बातों को भी गंभीर नही लेंगे जिससे कार्यो में रुकावट आ सकती है। लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है। धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा। पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों को आवश्यकता पूर्ति हेतु खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा। किसी से बहस ना करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको कुछ ना कुछ हानि अवश्य कराएगा। प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करें। जिस कार्य को करने में असमंजस की स्थिति बने उसमे अहम को त्याग किसी अनुभवी की सलाह ले अन्यथा आज छोड़ ही दे फायदे ने रहेंगे। सेहत भी आज नरम गरम रहने से बनी बनाई योजनाए लटकी रहेंगी। स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात सांझा करने से संकोच करेंगे। काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी धन लाभ के लिये आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही होगा। धन संबंधित कार्यो में ज्यादा सावधानी बरतें धोखा होने की संभावना है। उधार आज किसी को भूल से भी ना दें। सेहत की समय पर जांच कराए।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये सम्मान जनक परिस्थितियां बनाएगा। दिन की शुरुआत आज धीमी रहेगी दैनिक कार्य विलंब से पूर्ण होंगे शरीर मे प्रमाद छाया रहेगा इसके विपरीत महिलाये दैनिक कार्य जल्दी पूर्ण कर पूजा पाठ में मग्न रहेंगी। कार्य व्यवसाय को लेकर भी आज आप अधिक गंभीर रहेंगे आरंभिक मंदी के बाद बिक्री में बढ़त होगी धन की आमद भी आशाजनक रहेगी। मध्यान के आस-पास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है गुस्से से बचे अन्यथा हानि होगी। संध्या का समय आज पूर्व नियोजित रहेगा मनपसन्द भोजन वस्त्र अलंकार वाहन सुख मिलने से रोमांचित होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप ज्यादा परिश्रम करने के मूड में नही रहेंगे कार्य करते समय भी ध्यान मनोरंजन एवं आराम की ओर भटकेगा फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे व्यवसाइयों की पुरानी योजना पूर्ण होगी नई पर कार्य आरंभ आज ना करें। पारिवारिक उत्तरदायित्व को आज बखूबी निभाएंगे इसके विपरीत महिलाये धन संचय करने पर ज्यादा जोर देंगे लेकिन अपनी बात आने पर इसे अमल नही करेंगी घरेलू आवश्यकता के साथ सुख के साधनों पर खर्च करेंगी। मध्यान बाद विपरीत लिंगीय आकर्षण बढेगा प्रेम प्रसंगों के लिए समय देंगे खर्च भी करेंगे। असंयमित खान-पान से पेट खराब होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपकी दिनचार्य अस्त-व्यस्त रहेगी। लेकिन धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे धार्मिक स्थानों की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिलाये आज भावनाओ में जल्दी भ जाएंगी किसी की भी बातो का जल्दी से विश्वास कर लेंगी इनसे काम निकालना आज बहुत आसान रहेगा। नौकरी वाले लोग अकस्मात कार्य आने से परेशान होंगे लेकिन इसका लाभ भी मिलने से संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही दिखाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज धन की आमद सीमित रहेगी। दूर रहने वाले रिश्तेदारों की चिंता होगी। बुजुर्ग आपके मन की कुछ बाते कहना चाहेंगे परन्तु संकोच वश कह नही सकेंगे इसका ध्यान रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त अन्य अधूरे कार्यो से भागदौड़ करनी पड़ेगी। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा अपनी अथवा परिजनों की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। मध्यान तक काम करने की सोच में डूबे रहेंगे परन्तु आलस्य में समय व्यर्थ होगा। कार्य व्यवसाय आज संभावनाओं पर टिका रहेगा आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा। घरेलू खरीददारी पर खर्च होगा। मनोरंजन की कामना आज मन मे ही रह जायेगी। घरेलू वातावरण शांत रहेगा परन्तु बीच मे कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भीड़ सकते है धैर्य का परिचय दें। संध्या का समय अपेक्षाकृत शांति से बिताएंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहने वाला है आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे परन्तु मध्यान के समय तक अधूरे कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे। तुरंत फल देने वाले कार्यो में निवेश शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फंस सकता है। नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे लेकिन घरेलू कार्य आने से इच्छा पूर्ण नही हो सकेगी। महिलाये आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी। सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
[7/6, 11:31] +91 84170 79071: ♦️♦️♦️ ⚜🕉⚜ ♦️♦️♦️
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*

*📜 06 जुलाई 2022*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1944
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2079
*🇮🇳मास-* आषाढ़
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* सप्तमी – 19:50 तक
*🗒पश्चात्-* अष्टमी
*🌠नक्षत्र-* उत्तराफाल्गुनी – 11:44 तक
*🌠पश्चात्-* हस्त
*💫करण-* गर – 07:44 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* वरियान – 11:42 तक
*✨पश्चात्-* परिघ
*🌅सूर्योदय-* 05:28
*🌄सूर्यास्त-* 19:22
*🌙चन्द्रोदय-* 11:41
*🌛चन्द्रराशि-* कन्या – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:25 से 14:09
*🎑ऋतु-* वर्षा
*⏳दिशाशूल-* उत्तर

*✍विशेष👉*

*_🔅आज बुधवार को 👉 आषाढ़ सुदी सप्तमी 19:50 तक पश्चात् अष्टमी शुरू , विवस्वत सप्तमी , विवस्वत / सूर्य पूजा , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 11:44 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:10 से 11:44 तक , सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में 11:11 पर (वाहन मूषक ) , वर्षा योग , बुध अस्त पूर्व में 19:58 पर , विघ्नकारक भद्रा 19:49 से , णमोकार पैंतीसी व्रतारम्भ (जैन ) , अष्टाह्निका (1/3 ) व्रत प्रारम्भ (जैन) , माँ ताप्ती जयन्ती ( आषाढ़ शुक्ल सप्तमी ) , श्री नेमीनाथ जी मोक्ष कल्याणक ( जैन , आषाढ़ शुक्ल सप्तमी) , श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती , श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर जयन्ती , ठाकुर श्री राम लाल पुण्य दिवस , बाबू जगजीवन राम पुण्य दिवस , श्री धीरु भाई अम्बानी स्मृति दिवस , डॉ. नौतम भट्ट स्मृति दिवस ( पद्मश्री सम्मानित ) व विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) ._*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 आषाढ़ सुदी अष्टमी 19:29 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री महाष्टमी व्रत , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , खार्ची / खरसी पूजा (त्रिपुरा ) , श्री परशुरामाष्टमी ( उड़ीसा ) , ठाकुर श्री राम लाल जी जयन्ती , श्री नबाम टुकी जन्म दिवस , श्री महेन्द्र सिंह धोनी जन्म दिवस , श्री लालडेंगा स्मृति दिवस , कैप्टन श्री विक्रम बत्रा शहीदी दिवस (परमवीर चक्र सम्मानित) व विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day)।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*आढ्यो वापि दरिद्रो वा*
*दुःखितः सुखितोऽपि वा।*
*निर्दोषश्च – सदोषश्च*
*व्यस्यः परमा गतिः ।।*
*भावार्थ👉*
_चाहे अमीर हो या गरीब, दुखी हो या खुश, मासूम हो या दोषपूर्ण – दोस्त ही इंसान का सबसे बड़ा सहारा होता है।_
🌹

*6 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1483 – रिचर्ड III इंग्लैंड का राजा बना।
1770 – सेस्मे की लड़ाई: रूसी बेड़े ने तुर्की सेना को हराया।
1785 – संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए पैसा के रूप में डॉलर को सर्वसम्मति से चुना गया।
1787 – पश्चिम बंगाल के शिबपुर में भारतीय वनस्पति उद्यान की स्थापना हुई।
1849 – फ्रेडरिकिया की लड़ाई: डेनिश सेना ने फ्रेडरिकिया, जटलैंड में प्रशिया सेना को धराशायी किया, जिससे 1864 तक प्रशियाई / डेनिश युद्ध समाप्त हुआ।
1854 – जैक्सन ने मिशिगन में अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी का पहला सम्मेलन आयोजित किया।
1885 – लुई पाश्चर ने रेबीज के टीके का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
1892 – दादाभाई नौरोजी पहले भारतीय ब्रिटेन में संसद सदस्य के रूप में चुने गए।
1906 – दूसरा जिनेवा सम्मेलन पूरा हुआ।
1923 – सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक की स्थापना हुई।
1931 – बिली बर्क ने यू.एस. ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीता।
1944 – महात्मा गांधी को पहली बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहा।
1959 – वेल्लोर अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी हुयी।
1961 – मोजाम्बिक के निकट पुर्तगाल के जहाज में विस्फोट से 300 लोग मरे।
1964 – अफ्रीक़ा महाद्वीप का देश मलावी ब्रिटेन से आज़ाद हुआ।
2002 – अफ़ग़ानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल कादिर की हत्या।
2005 – मैक्सिको में मानव का चालीस हज़ार वर्ष पुराना पदचिह्न मिला।
2006 – विश्व कप फ़ुटबाल में फ़्रांस ने पुर्तग़ाल को हराया।
2008 – दक्षिणी मिस्र में 5000 साल पुराने शाही क़ब्रिस्तान की खोज की गई।
2009 – जद्रांका कोसोर क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
2012- संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास सम्मेलन (अंकटाड) की जारी विश्व निवेश रिपोर्ट-2012 के अनुसार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए 2012 से 2014 की अवधि में चीन सबसे आकर्षक निवेश स्थल रहा। उसके बाद अमेरिका, भारत का स्थान रहा।
2012 – पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने 18 लोगों की हत्या की।
2013 – नाइजीरिया में आतंकवादियों ने स्कूल में हमला करके 42 लोगों की हत्या की।
2014 – इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर हमला कर हमास के सात सदस्यों को मार गिराया।
2019 – गुलाबी शहर जयपुर भारत के 38वें स्थल के तौर पर यूनेस्को विश्व हेरिटेज सूची में शामिल हुआ।
2020 – नेपाल के इलाम जिले में भारत की 1.94 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद से निर्मित एक नए चार मंजिले संस्कृत विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया।
2020 – भारत सरकार और विश्‍व बैंक ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग आपात कार्रवाई योजना के लिए 75 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
2020 – इस्राइल ने एक नए जासूसी उपग्रह ‘ओफेक16’ का प्रक्षेपण किया।
2021 – रूस के में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ जिसमें चालक दल सहित 28 यात्री सवार थे।

*06 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉*

1265 – इटली के वरिष्ठ शायर डान्टे ऐलीगरी का फ़्लोरेंस नगर में जन्म हुआ।
1837 – रामकृष्ण गोपाल भंडारकर, समाजसुधारक।
1901- श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भारतीय राजनीतिज्ञ।
1905 – लक्ष्मीबाई केलकर – भारत की प्रख्यात समाज सुधारक थीं।
1906 – डॉ दौलत सिंह कोठारी भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे।
1915 – देवेगौड़ा जवारेगौड़ा – एक भारतीय कन्नड़ लेखक, लोक कथाकार, शोधकर्ता, विद्वान और अकादमिक थे।
1935 – चौदहवें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू।
1940 – नूर्सुल्तान नाज़र्बायव – कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति थे।
1947 – अनवर जलालपुरी – ‘यश भारती’ से सम्मानित उर्दू के मशहूर शायर थे।
1956 – अनिल माधब दवे – भारत सरकार में पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री थे।
1958 – मलाथी कृष्णामूर्ति हॉला भारत की एक परा एथलीट।
1958 – रामचंद्र प्रसाद सिंह भारतीय राजनेता व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी।

*06 जुलाई को हुए निधन👉*

1614 – मान सिंह – बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार थे।
1894 – प्रताप नारायण मिश्र – हिन्दी खड़ी बोली और ‘भारतेन्दु युग’ के उन्नायक।
1954 – कार्नेलिया सोराबजी – भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर थीं।
1962 – अमरीकी लेखक विलियम फ़ॉल्कनर का निधन हुआ।
1986 – जगजीवन राम – आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, जिन्हें आदर से ‘बाबूजी’ कहा जाता था।
1997 -चेतन आनंद, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक।
2002 – ठाकुर राम लाल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
2002 – धीरूभाई अंबानी – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति थे।
2005 – नौतम भट्ट – भारतीय वैज्ञानिक थे।
2011 – मणि कौल, फ़िल्म निर्देशक।
2014 – ग्रैनविल ऑस्टिन, पद्मश्री से सम्मानित अमेरिकी विद्वान् एवं इतिहासकार।
2018 – अमृतलाल बेगड़ – प्रसिद्ध साहित्यकार, चित्रकार और नर्मदा प्रेमी थे।
2020 – हॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विजेता एन्नियो मोरिकोन ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

*6 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 माँ ताप्ती जयन्ती ( आषाढ़ शुक्ल सप्तमी )।
🔅 श्री नेमीनाथ जी मोक्ष कल्याणक ( जैन , आषाढ़ शुक्ल सप्तमी)।
🔅 श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयन्ती।
🔅 श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर जयन्ती।
🔅 ठाकुर श्री राम लाल पुण्य दिवस।
🔅 बाबू जगजीवन राम पुण्य दिवस।
🔅 श्री धीरु भाई अम्बानी स्मृति दिवस।
🔅 डॉ. नौतम भट्ट स्मृति दिवस ( पद्मश्री सम्मानित )।
🔅 विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜