*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 14 मई 2025*
*⛅दिन – बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – ग्रीष्म*
*⛅मास – ज्येष्ठ*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – द्वितीया रात्रि 02:29 मई 15 तक तत्पश्चात् तृतीया*
*⛅नक्षत्र – अनुराधा सुबह 11:47 तक तत्पश्चात् ज्येष्ठा*
*⛅योग – परिघ सुबह 06:34 तक तत्पश्चात् शिव*
*⛅राहुकाल – दोपहर 12:36 से दोपहर 02:15 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅सूर्योदय – 05:59*
*⛅सूर्यास्त – 07:13 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:33 से प्रातः 05:16 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – कोई नहीं*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:14 मई 15 से रात्रि 12:57 मई 15 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*
*⛅व्रत पर्व विवरण – विष्णुपदी संक्रान्ति (पुण्यकाल 12:23 से सूर्यास्त तक), सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (सूर्योदय से सुबह 11:47 तक)*
*⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹कब कहां और कैसे सोना चाहिए🔹*
*🔸हमारे शास्त्रों में मुनष्य की दिन चर्या के बारे में सुबह से लेकर रात में सोते तक के नियमों का वर्णन मिलता है। शास्त्रों के अनुसार रात में जब दिनभर की थकान को दूर करने के लिए हम शयन करने जा रहे होते हैं तो कब और कैसे शयन करना चाहिए, कहां शयन करना चाहिए और कहां नहीं। यशस्वी, निरोग और दीर्घायु जीवन के लिए सोते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।*
*🔸1- मनुस्मृति में कहा गया है कि सूने तथा निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। देव मन्दिर गर्भगृह और श्मशान भूमि में भी नहीं सोना चाहिए।*
*🔸2- विष्णुस्मृति के अनुसार, किसी सोए हुए मनुष्य को भूलकर भी अचानक नहीं जगाना चाहिए।*
*🔸3- चाणक्यनीति के अनुसार, विद्यार्थी, नौकर और द्वारपाल यदि ये अधिक समय से सोए हुए हों तो इन्हें समय पर तुरंत जगा देना चाहिए।*
*🔸4- देवीभागवत एवं पद्मपुराण में कहा गया है कि- स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। बिल्कुल अंधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए।*
*🔸5- अत्रिस्मृति के अनुसार, भीगे (गीले) पैर कभी नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है।*
*🔸6- महाभारत के अनुसार, टूटी खाट पर तथा जूठे मुंह भूलकर भी नहीं सोना चाहिए।*
*🔸7- गौतम धर्म सूत्र के अनुसार, “नग्न होकर/निर्वस्त्र” नहीं सोना चाहिए।*
*🔸8- आचारमय़ूख में लिखा है कि- पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिन्ता, उत्तर की ओर सिर करके सोने से हानि व मृत्यु तथा दक्षिण की ओर सिर करके सोने से धन व आयु की प्राप्ति होती है।*
*🔸9- दिन में कभी नहीं सोना चाहिए। परन्तु ज्येष्ठ मास में दोपहर के समय 1 मुहूर्त (48 मिनट) के लिए सोया जा सकता है। (दिन में सोने से रोग घेरते हैं तथा आयु का क्षय होता है) ।*
*🔸10- ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार, दिन में तथा सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सोने वाला रोगी और दरिद्र हो जाता है।*
*🔸11- सूर्यास्त के एक प्रहर (लगभग 3 घण्टे) के बाद ही शयन करना चाहिए।*
*🔸12- बायीं करवट सोना स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है।*
*🔸13- दक्षिण दिशा में पांव करके कभी नहीं सोना चाहिए। यम और दुष्ट देवों का निवास रहता है। कान में हवा भरती है। मस्तिष्क में रक्त का संचार कम को जाता है, स्मृति- भ्रंश, मौत व असंख्य बीमारियां होती है।*
*🔸14- हृदय पर हाथ रखकर, छत के पाट या बीम के नीचे और पांव पर पांव चढ़ाकर निद्रा न लें।*
*🔸15- शय्या (पलंग) पर बैठकर खाना-पीना बहुत अशुभ होता है एवं सोते सोते पढ़ने से नेत्र ज्योति घटती है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।*
*🔸16- माथे पर तिलक लगाकर कभी नहीं सोना चाहिए।*
*🌞🚩 *ll जय श्री राम ll * 🚩*
स्वनिर्मित ‘आकाश’ मिसाइल 💪🇮🇳
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान एयर फोर्स का जबरदस्त नुकसान हुआ और PAF ने जो खोया उसका अब तक का आंकलन इस प्रकार है :-
3 से 4 JF17 (2 की पुष्टि), 1 से 2 F16 (1 की पुष्टि), 1 से 2 J10 (पुष्टि नहीं), 1 AWACS (पुष्टि नहीं), 2 C130 / IL78 (पुष्टि नहीं), 3 AN/TPS 77 रडार (पुष्टि), 2 HQ 16 SAM (पुष्टि), 1 HQ 9 SAM (पुष्टि नहीं), अज्ञात संख्या WL-2 UCAV (पुष्टि नहीं), 11 एयरबेस क्षतिग्रस्त, बड़ी संख्या ड्रोन लॉंच बेस क्षतिग्रस्त
Lessons learnt:- ऐसी झड़पों से यह संदेश मिलता है कि युद्ध की गतिशीलता तेजी से बदल रही है। दुनियां के सभी देशों में अब सबसे अच्छे यूएवी, सबसे तेज और सबसे सटीक मिसाइलों, सशस्त्र ड्रोनों, एआई संचालित सुपर-सेंसिटिव रडार और मिसाइल रक्षा प्रणालियों के व्यापक उपयोग की दौड़ है। अधिक उन्नत तकनीक वाला देश, प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हरा देता है।
72 घंटे से भी कम समय में पाकिस्तान द्वारा आत्मसमर्पण (अमेरिका की मध्यस्थता वाली युद्धविराम) से हुए नुकसान की भरपाई में सालों लग जाएंगे। सैन्य तकनीक में आत्मनिर्भरता बहुत महत्वपूर्ण है। जैसे पाकिस्तान को तीसरे दर्जे के चीनी और तुर्की हार्डवेयर ने निराश किया।
वहीं भारत द्वारा स्वनिर्मित ‘आकाश’ मिसाइल की व्यापक क़ामयाबी ने मिलिट्री इंडिजिनेशन के लिए हमारा हौसला बढ़ाने का काम किया है।भारत ने अमेरिका को दो टूक कहा कश्मीर तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं, पाकिस्तान को भारत की संदेश अपना अस्तित्व बचाना है तो पीओके खाली करे और मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को भारत को सोंपे।
आप्रेशन सिंदूर जारी रहेगा हमारे तारगेट सैट हैं उपर का आदेश मिलते ही होगा एक्शन भारतीय डीजीएमओ
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*बुधवार – 14- मई – 2025*
*===============*
*पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय वार्ता; तीसरा कोई दखल ना दे; भारत की खरी-खरी*
*विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के 2 दावे खारिज किए: कहा- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं; ट्रेड रोकने की धमकी पर सीजफायर नहीं किया*
*अब हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए’, PM मोदी की चेतावनी के बाद डरा पाकिस्तान; शहबाज सरकार का आया बयान*
*1* भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान संघर्ष विराम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर पर हमें मध्यस्थता मंजूर नहीं है। पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा।
*2* मोदी जी 200% कामयाब… पाक पत्रकार ही कर रहे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ; शरीफ की घोर बेइज्जती
*3* पाकिस्तान का ये पुराना रवैया है, हार जाओ लेकिन जीत का ढोल बजाओ – MEA
*4* ‘ये तो क्लियर कट भारत की जीत है’, दुनिया के सबसे बड़े आस्ट्रेलियन मिलिट्री एक्सपर्ट ने PAK को दिखाया आईना, सीजफायर पर मुनीर और शहबाज की भी खोली पोल
*5* भारत ने ट्रम्प के बयान को गलत बताया, कहा- अमेरिका ने व्यापार पर कोई बात नहीं की; ट्रम्प का दावा- ट्रेड रोकने की धमकी देकर सीजफायर कराया
*6* भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी को अवांछित घोषित किया है और उसे चौबीस घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बाहर की गतिविधियों में शामिल था।
*7* इंडिया टुडे पेश किए गए सी वोटर सर्वे के मुताबिक टेलिफोनिक से लोगों से पूछा गया कि क्या वे सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट हैं? तो 68.1 फीसदी ने “हां” में जबाब दिया,5.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं हैं, 15.3 अनिर्णय की स्थिति में रहे, वहीं 63.3 ने कहा वे सीजफायर के अब भी संतुष्ट हैं
*8* भारत की सैन्य क्षमता पर कितना भरोसा है? इस सवाल के जबाब में सीजफायर से पहले 91.1 फीसदी लोगों ने कहा बहुत ज्यादा, वहीं सीजफायर के बाद 92.3 ने कहा उन्हें बहुत ज्यादा भरोसा है
*9* भारत के लिए बड़ा दुश्मन कोन है, पाकिस्तान या चीन? इस सवाल के जबाब में सीजफायर से पहले 47.4 फीसदी लोगों ने चीन का नाम लिया,तो 27.7 फीसदी ने पाकिस्तान और 12.2 फीसदी ने दोनों का विकल्प चुना, सीजफायर के बाद 51.8 फीसदी ने चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताया,यह सर्वे 10.11.और 12 मई को किया गया है
*10* ऑपरेशन सिंदूर में सेना का चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीति बवाल खड़ा हो गया,आम लोगों और सोशल मीडिया में भी मंत्री के बयान की जमकर आलोचना हो रही है, हालांकि मामले को बढ़ते देख मंत्री ने मांफी मांग ली
*11* विवाद गहराने और पार्टी की नाराज़गी के बाद विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा,अगर मेरे बयान से कौई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तों मैं 10 बार माफी मांगता हूं, कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी है,मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है,और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है
*12* ‘सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना को सही अर्थों में लागू करें सरकार’, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार
*13* पीठ ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार को निर्देश देते हैं कि वह सुनिश्चित करे कि योजना को सही अर्थों में लागू किया जाए।’ केंद्र ने शीर्ष अदालत को योजना तैयार किए जाने की जानकारी दी और कहा कि यह पांच मई से लागू हो चुकी है।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गजट अधिसूचना के अनुसार, ‘किसी भी सड़क पर मोटर वाहन दुर्घटना का शिकार होने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के प्रविधानों के अनुसार कैशलेस उपचार का हकदार होगा।
*14* सच्चा सशक्तीकरण मदद से होता है, मुफ्त चीजें बांटने से नहीं’, ‘रेवड़ी’ योजनाओं पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
*15* भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस बीआर गवई, देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस, 7 महीने का कार्यकाल; आज राष्ट्रपति शपथ दिलाएंगी
*16* अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 3.16% पर आई, ये करीब 6 साल में सबसे कम, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी से घटी महंगाई
*17* टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 51% कम हुआ, रेवेन्यू 0.53% बढ़कर ₹1.19 लाख करोड़ रहा, ₹6 डिविडेंड देगी कंपनी