*नमोऽस्त्वनन्ताय सहस्त्रमूर्तये*
*सहस्त्रपादाक्षिशिरोरुबाहवे।*
*सहस्स्त्रनाम्ने पुरुषाय शाश्वते*
*सहस्त्रकोटीयुगधारिणे नमः।*
*हजारो रूप धारण करने वाले, हजारो पैर, आंख, सिर, जांघ और बाहु वाले, हजारो नाम वाले, नित्य रहने वाले, हजारों करोड़ युगों को धारण करने वाले श्रीपुरुषोत्तम अनन्त भगवान् को मेरा नमस्कार है।’*
*कायेन वाचा मनसेन्द्रियैर्वा*
*बुध्यात्मना वा प्रकृते: स्वभावात्।*
*करोमि यद् यद् सकलं परस्मै*
*नारायणायेति समर्पयामि।।*
*मैं शरीर, वाणी, मन, इन्द्रियों, बुद्धि, आत्मा अथवा प्रकृति के स्वभाव द्वारा जो कुछ दूसरे के लिए करता हूं, उसे नारायण को अर्पण करता हूं।’*
**जीवन में कुछ भी, एक पक्षीय नहीं चलता है अगर आप लेने के, इच्छुक है तो आपको देना भी सीखना होगा, फिर चाहे वह प्रेम हो, पैसा हो या आदर सम्मान*
**संघर्ष उस नन्हें से बीज से सीखिये जो जमीन में गड़ा होकर भी लड़ाई लड़ता है,और तब तक लड़ता है जब तक धरती को चीर कर अपने अस्तित्व को सिद्ध नहीं करता पौधा और पेड़ बन कर फलित नहीं होता*
**विचारों से असहमत होते हुए भी सहमति के सुर बोलना सहमति के बिन्दु खोजना सुखी जीवन का मूलमंत्र है।”सुप्रभात राम राम जय जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार।। आपका दिन शुभ मंगलमय हो*🌺🌺🌺🌺🌺
*🙏🍁 सुप्रभात 🍁🙏*
पाकिस्तान सेना ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद बढ़ते तनाव और भारतीय जवाबी कार्रवाई के डर के बीच भारत-पाकिस्तान सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है।
इससे पहले, पाकिस्तान वायु सेना प्रमुख ने अपने परिवार को कल शाम पाकिस्तान से कनाडा रवाना कर दिया।
*सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है*
*लेख क्र.-सधस/२०८२/मार्गशीर्ष/कृ./९*
*┈┉══❀((“”ॐ””))❀══┉┈*
*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*
*🌻 गुरूवार, १३ नबंवर २०२५🌻*
*सूर्योदय: 🌅 ०६:३९**सूर्यास्त: 🌄 १७:४३*
*चन्द्रोदय: 🌝 २५:३०+**चन्द्रास्त: 🌜 १३:४२*
*अयन 🌖 दक्षिणायन*
*ऋतु: 🌧️ हेमन्त*
*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*
*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*
*मास 👉 मार्गशीर्ष (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार कार्तिक)**पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 नवमी (२३:३३ से दशमी)*
*नक्षत्र 👉 मघा (१९:३८ से पूर्वा फाल्गुनी)*
*योग 👉 ब्रह्मा (०६:५८ से इन्द्र, ३०:२८+ से वैधृति)*
*प्रथम करण 👉 तैतिल (११:१० तक)*
*द्वितीय करण 👉 गर (२३:३३ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥**🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 तुला*, *चंद्र 🌟 सिंह*
*मंगल 🌟 वृश्चिक (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*बुध 🌟 वृश्चिक (अस्त, पश्चिम, वक्री)*
*गुरु 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*शुक्र 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*राहु 🌟 कुम्भ*, *केतु 🌟 सिंह*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४९ से १२:३३*
*अमृत काल 👉 १७:०८ से १८:४८*
*विजय मुहूर्त 👉 १४:०२ से १४:४६*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४३ से १८:०९*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:४३ से १९:०१*
*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४५ से २४:३७+*
*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:५६+ से २९:४८+*
*राहुकाल 👉 १३:३४ से १४:५७*
*गुलिक काल 👉 ०९:२५ से १०:४८*
*यमगण्ड 👉 ०६:३९ से ०८:०२*
*दुर्मुहूर्त 👉 १०:२० से ११:०५*
*वर्ज्य 👉 ०७:०६ से ०८:४७*
*गण्ड मूल 👉 ०६:३९ से १९:३८*
*आडल योग 👉 ०६:३९ से १९:३८*
*विडाल योग 👉 १९:३८ से ३०:५०+*
*होमाहुति 👉 राहु*
*दिशा शूल 👉 दक्षिण*
*राहुकाल वास 👉 दक्षिण*
*अग्निवास 👉 पाताल (२३:३३ से पृथ्वी)*
*चन्द्र वास 👉 पूर्व*
*शिववास 👉 सभा में (२३:३३ से क्रीड़ा में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄**〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – शुभ २ – रोग**३ – उद्वेग ४ – चर*
*५ – लाभ ६ – अमृत**७ – काल ८ – शुभ*
*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – अमृत २ – चर**३ – रोग ४ – काल*
*५ – लाभ ६ – उद्वेग**७ – शुभ ८ – अमृत*
*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा**🚌🚈🚗⛵🛫*
*( दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही का सेवन करके यात्रा करें*
*तिथि विशेष*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी आदि*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज १९:३८ तक जन्मे शिशुओं के नाम मघा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय लग्न मुहूर्त*
*तुला – ०४:४३ से ०६:५७*
*वृश्चिक – ०६:५७ से ०९:१३*
*धनु – ०९:१३ से ११:१९*
*मकर – ११:१९ से १३:०५*
*कुम्भ – १३:०५ से १४:३८*
*मीन – १४:३८ से १६:०८*
*मेष – १६:०८ से १७:४८*
*वृषभ – १७:४८ से १९:४७*
*मिथुन – १९:४७ से २२:००*
*कर्क – २२:०० से २४:१६+*
*सिंह – २४:१६+ से २६:२८+*
*कन्या – २६:२८+ से २८:३९+*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*मृत्यु पञ्चक – ०६:३९ से ०६:५७*
*अग्नि पञ्चक – ०६:५७ से ०९:१३*
*शुभ मुहूर्त – ०९:१३ से ११:१९*
*रज पञ्चक – ११:१९ से १३:०५*
*शुभ मुहूर्त – १३:०५ से १४:३८*
*चोर पञ्चक – १४:३८ से १६:०८*
*रज पञ्चक – १६:०८ से १७:४८*
*शुभ मुहूर्त – १७:४८ से १९:३८*
*चोर पञ्चक – १९:३८ से १९:४७*
*शुभ मुहूर्त – १९:४७ से २२:००*
*रोग पञ्चक – २२:०० से २३:३३*
*शुभ मुहूर्त – २३:३३ से २४:१६+*
*मृत्यु पञ्चक – २४:१६+ से २६:२८+*
*अग्नि पञ्चक – २६:२८+ से २८:३९+*
*शुभ मुहूर्त – २८:३९+ से ३०:४०+*
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*जो झूठ पर भी वाह करेंगे,वही आपको बर्बाद करेंगे॥✅😊🙏🏻*
*आज का राशिफल**🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज का दिन आपके लिए किसी नए घर की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में बॉस सरप्राइज दे सकते हैं। आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के छवि और निखरेगी। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाएं, तो बेहतर रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है, इसलिए आपको अत्यधिक तले-भुने भोजन से भी परहेज रखना होगा। आप घर के कामों में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे, जिससे आपको काफी सारी मुश्किलों से बाहर निकलने में राहत मिलेगी।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, क्योंकि आप अपने बिजनेस में कुछ तकनीकी उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपके बॉस आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपके घर परिवार में सदस्यों में किसी छोटी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है। आपकी अपने दोस्तों से खूब पटेगी, लेकिन कोई दूर रह रहा परिजन आपकी और माता जी के बीच कोई वाद-विवाद खड़ा करा सकता है।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मन में खुशियां रहेगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे,जो आपको खुशी देंगे। रचनात्मक कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोग कोई बदलाव करने की सोच सकते हैं। आपको सरकारी क्षेत्रों में भी अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ी टेंशन हो सकती है। आप अपने बिजनेस के कामों में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आज आपको पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। दोस्तों का आपके सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपका कोई करीबी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपको अपने आसपास से रह रहे लोगों को पहचानकर आगे बढ़ना होगा। बिजनेस में काम के सिलसिले में कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको जीवनसाथी से कोई बात गुप्त नहीं रखनी है, नहीं तो बेवजह का लड़ाई-झगड़ा बढ़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी पर आंखों मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा और जो लोग शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करने के प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहेगा। आपकी कोई बात बनते-बनते बिगड़ सकती है। आपको अपने पिताजी की बातों को इग्नोर ना करें। यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद विवाद भी खड़ा हो, तो आप उसमें अपनी राय लोगों के सामने अवश्य रखें। कानूनी मामलों में लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप किसी बड़े जोखिम में हाथ डालने से बचें। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। परिवार के सदस्यों का साथ आप पर बना रहेगा।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप परोपकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चले। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन रहेगा और आप अपने किसी दोस्त की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपको परिवारिक लड़ाई-झगड़ों को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है और अपनी आवश्यकता के अनुसार भी खर्च करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होंगा। आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में पूजा-पाठ का आयोजन होगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचाना होगा।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन आपके लिए धैर्य और संयम से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और यदि कोई समस्या हो, तो उसके लिए किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपका धन धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आप किसी वाद-विवाद से दूर रहे तो बेहतर रहेगा। दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी धन संबंधित समस्याएं यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होती दिख रही है। भाग्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी माताजी से किसी बात को लेकर नोंकझोंक होने की संभावना है।*
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
*जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें*
योगस्थः कुरु कर्माणि संगं त्यक्त्वा धनंजय ।
सिद्धयसिद्धयोः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते ॥
*गुरु बृहस्पति देव जी की जय*
*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्थापना रजत जयंती (राज्योत्सव) के विशेष अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य को दिए गए मार्गदर्शन के लिए मंत्रिमंडल ने आभार व्यक्त किया। कैबिनेट ने अपने आभार में कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी मार्गदर्शन से उत्तराखंड राज्य को सतत विकास, लोक कल्याण और नवाचार के पथ पर आगे बढ़ाने की दिशा में संकल्प और भी सुदृढ़ हुआ है।
मंत्रिमंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में मिले इन प्रेरक संदेशों से प्रदेश गठन के मूल लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर तत्पर रहेगी। साथ ही, कैबिनेट द्वारा समस्त कर्मचारियों व जनता का सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया है।
*गुरुवार, 13 नवम्बर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸दिल्ली नहीं, लखनऊ था असली निशाना! ATS के खुलासे ने उड़ाए सुरक्षा एजेंसियों के होश; बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश
🔸दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, धमाके वाली कार में ही था आतंकी उमर, DNA टेस्ट से पुष्टि
🔸मोदी की कैबिनेट बैठक से घबराया पाकिस्तान, किया बदला लेने का ऐलान! फिर शहबाज ने भी की हाईलेवल मीटिंग
🔸केंद्र ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकी घटना दिया करार, कहा- ‘दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा’
🔸दिल्ली ब्लास्ट: महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, ‘अगर इसमें डॉक्टर्स शामिल हैं तो हमारी कौम दागदार होगी’
🔸भारत को धोखा देने वालों से दूरी बना रहा चीन? पहले पाकिस्तान, अब सऊदी का नंबर
🔸आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे हुए हैं श्रीलंका के खिलाड़ी, नहीं खेलना चाहते दूसरा वनडे- रिपोर्ट
🔸अमेरिका की कार्रवाई: मिसाइल बनाने में ईरान को मदद देने का आरोप, भारत समेत 7 देशों की 32 कंपनियों पर प्रतिबंध
🔸आतंकी नेटवर्क पर करारी चोट: कश्मीर में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर कड़ी कार्रवाई, 300 से अधिक ठिकानों पर छापा
🔸अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, परिवार ने कहा- अफवाह ना फैलाएं
🔸UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी: 2,736 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई, इंटरव्यू राउंड के लिए DAF भरना होगा
🔸एअर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की धमकी: टिश्यू पेपर पर लिखा था- BOMB गुड बाय; वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
🔸बंगाल में मतदाता सूची SIR के तहत 6.56 करोड़ से अधिक फॉर्म बांटे गए, फरवरी में आएगी वोटर लिस्ट
🔸राहुल गांधी के खिलाफ लंबित याचिका पर सुनवाई 21 नवंबर को, भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताए जाने का आरोप
🔸Delhi AQI: आंशिक सुधार के बाद भी लगातार दूसरे दिन भी हवा दमघोंटू रही, एक्यूआई अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में
🔸Watch: दिल्ली ब्लास्ट का नया वीडियो, चलती हुई ट्रैफिक में हुआ धमाका CCTV में कैद
🔸मिसाइलों की होगी छुट्टी! लेजर डिफेंस सिस्टम बदलेगा युद्ध का चेहरा; बिजली करेगी वार
🔸Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट का सामने आया तुर्किये कनेक्शन, डॉ मुजम्मिल ने लालकिला क्षेत्र की कई बार की थी रेकी
