Skip to content
Breaking Uttarakhand

Breaking Uttarakhand

Breaking News Uttarakhand

  • Home
  • अध्यात्म
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड
    • अल्मोडा
    • उत्तरकाशी
    • ऊधमसिंह नगर
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • संस्कृति
  • तकनीकी
  • युवा
  • राजनीतिक
  • शिक्षा
  • खेल
  • महिलाएं
  • स्वास्थ्य
  • मनोरंजन

लंबे अरसे बाद गोपेश्वर में मंच साझा करेंगे हरीश प्रीतम  

02/04/2018 breakinguttarakhand बड़ी खबर

जो कार्य लम्बे समय से अटका पड़ा था राजेन्द्र भंडारी ने एक झटके में कर दिया। लंबे समय बाद वो दिन आ ही गया, जिसका कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को इंतजार था। मंगलवार को गोपेश्वर में पार्टी संगठन की ओर से आयोजित होने वाली जनाक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह मंच साझा करेंगे। अब तक हरीश रावत और पार्टी संगठन एक-दूसरे के कार्यक्रमों से परहेज करते नजर आये हैं। रैली का आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी की पहल पर किया जा रहा है। रैली को ऐतिहासिक बनाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

मई 2017 में कांग्रेस हाईकमान ने चकराता के विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रीतम के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी संगठन से दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे इन दोनों नेताओं के बीच रार शुरू हो गई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि हरीश पार्टी संगठन के समानान्तर ही अपने कार्यक्रम आयोजित करने लगे। इस दौरान हरीश ने न सिर्फ धार्मिक स्थलों में भजन-कीर्तन बल्कि जगह-जगह अपने समर्थक कांग्रेसियों की बैठकों तक का आयोजन किया। लेकिन प्रदेश स्तर पर पार्टी संगठन की ओर से देहरादून में आयोजित की गई जागरूकता बाइक रैली में हरीश ने शिरकत नहीं है। हल्द्वानी में आईएसबीटी के निर्माण की मांग को लेकर इंदिरा हृदयेश की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में भी वह नहीं पहुंचे। देहरादून में आयोजित जागरूकता बाइक रैली में निमंत्रण को लेकर हरीश और प्रीतम के बीच खासी रार हुई जो लंबी खींची। हरीश ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें इस रैली में आमंत्रित नहीं किया। दूसरी ओर प्रीतम समर्थकों की ओर से साक्ष्य तक दिये गये कि हरीश को रैली में बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बीच की यह तकरार सोशल मीडिया में भी देखने को मिली। पिछले दस महीने के दौरान हरीश और प्रीतम कुछ निजी कार्यक्रमों में तो साथ नजर आये लेकिन कांग्रेस संगठन के कार्यक्रमों से हरीश नदारद रहे। अब आगामी 3 अप्रैल को सीमांत जिला चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ये कांग्रेसी दोनों दिग्गज मंच साझा करते नजर आयेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि वह आगामी 3 अप्रैल को गोपेश्वर में आयोजित होने वाली जनाक्रोश रैली में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह रैली में भाग लेने के लिये उत्साहित हैं

इधर राजेन्द्र भंडारी की ताबड़तोड़ रैलियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है ।

 

Share
breakinguttarakhandCongressGopeshwar.Harish Pritam will share the platform in Gopeshwar for a long timeHarish RawatPreetam singhब्रेकिंग उत्तराखंड डाट कामलंबे अरसे बाद गोपेश्वर में मंच साझा करेंगे हरीश प्रीतम

Post navigation

Previous Post:कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग पर भीषण दुर्घटना 5 की मौत
Next Post:इस महांतीर्थ में रहते हैं दु:ख विनष्ट करने वाले बिनसर महादेव

ताजा खबरें

  • पिछले तीन वर्ष में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” बाहर से आने वाले प्रदूषणकारी वाहनों को देना होगा ग्रीन सेस, इस राशि सडकों के सुदृढ़ीकरण व पर्यावरण पर ही खर्च किया जायेगा, आज का पंचाग आप का राशिफल और भीष्म ज्ञान
  • धामी सरकार के चार वर्ष : विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों की संगोष्ठी, छट पर्व का महात्म्य, पिता की 7 पीढ़ी और माता की 5 पीढ़ी तक विवाह संबध ना करने का वैज्ञानिक कारण, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • देहरादून : जनता दर्शन में आया शिक्षिका रूका वेतन प्रकरण डीएम सविन बंसल के निर्देश से जारी हुआ वेतन व अनुभव प्रमाण पत्र
  • पहले अफगानिस्तान भी हिन्दुओं का ही भारत था, यहां के राजा तथा प्रजा दोनों ही हिन्दू थे, उस समय इस क्षेत्र को “आर्याना” कहा जाता था, जब सुभाष चंद्र बोस की कनपटी से गोली सरक गयी तब उन्होंने कहा “अब तक अंग्रेजों ने वो गोली नहीं बनाई है, जो सुभाष चंद्र बोस को मार सके”‌‌ , आज का पंचाग आप का राशिफल
  • शस्य श्यामला देवभूमि भारत में लाखों की संख्या में गोहत्या हो रही, गाय बचाने वाले मारे जा रहे हैं, पशुक्रूरता अधिनियम झख मार रहा है! प्रशासन, सरकार व न्याय व्यवस्था तमाशा देख रहे हैं!, कुंडली में मारकेश का तात्पर्य मृत्यु नहीं अपितु मृत्यु तुल्य कष्ट भी होता है अनदेखी करने से अच्छा है कि इसके उपचार हेतु किसी गुरू परम्परा के अच्छे ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें, आज का पंचाग आप का राशिफल,
  • भगवान केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद अब शीतकालीन मंदिरों में होगी पूजा, भारत के डीआरडीओ द्वारा बनाया गया लेजर उपकरण 20 किलोमीटर दूर के ड्रोन, मिसाइलों को मारेगा, डोईवाला में रात्रि चैकिंग के समय पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 02 बदमाश घायल, बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने एक चाय विक्रेता के घर से 1.05 करोड़ रुपये नकद, अरब लीबिया ईरान तेहरान यमन जैसे देश रोहिंगया बंग्लादेशी आदि घुसपैठियों को क्यों नहीं देते शरण!, बढ़ते हृदय रोग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में रखें सरकार, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • यूनाइटेड इंडिया के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चन्द्र बोस: स्वतंत्रता से पहले बन गई थी ‘आज़ाद हिंद सरकार’, जानें भारत का सही इतिहास, भारत का संविधान तीन सौ विद्वान विधि विशेषज्ञों ने संकलित व परिमार्जित किया है न कि किसी व्यक्ति विशेष ने, मुख्य सचिव उत्तराखंड आन्नद वर्धन पंहुचे बद्रीनाथ धाम निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सरकार जुटी शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में – सतपाल महाराज
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत पर रात बिता कर उनके अनुभव जाने जवानों का उत्साहवर्धन कर मनायी दीपावली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली, युगों तक प्रेरणा देगी पौड़ी के सैनिक जसवंत सिंह रावत की वीरता,
  • लक्ष्मी पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं, इतिहास में पहली बार — भारत की सबसे बड़ी कीमती धातु रिफाइनरी में चांदी का स्टॉक समाप्त!, जन्म पत्रिका में लग्न व लग्नेश का महत्व,
  • मुख्यमंत्री धामी ने दी प्रदेशवासियों को पांच दिवसीय दीपमालिका पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और राज्य कर्मचारियों को बोनस भी, पश्चिम बंगाल में 7 जिलों में Pre-SIR जांच में 50% नाम हटे 2002 की वोटर लिस्ट से ही उड़ गए आधे नाम! बंग्लादेशी व पाकिस्तानी घुसपैठिये नहीं डाल सकेंगे वोट, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरूद्धदेशभर में 70 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे, आज का पंचाग आप का राशिफल
  • एआई मर रहा और आ रहा है सिंथेटिक इंटेलिजेंस की तेज वास्तविकताएं
  • भारत की नयी पीढ़ी हिन्दुओं के प्रति एक पक्षी संवैधानिक दमनात्मक नीति से जागरूक हो रही है, आज का पंचाग आपका राशिफल, धनतेरस के पर्व पर देश भर में अरबों का व्यवसाय,
  • विकास यात्रा में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में, बिहार चुनाव में धमाल मचाने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी 
  • अपनी महान वैज्ञानिक परम्पराओं के प्रति उदासीनता और तिरस्कार का कीड़ा केवल भारत के हिन्दूओं को काटता है, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार देहरादून जनपद में जिला प्रशासन ने अब तक किए 3600 राशनकार्ड व 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त, ध्रव्य शाह ने केवल 19 वर्ष की आयु में ‘SuperMemory’ नाम का एआई स्टार्टअप किया आरंभ, रमा एकादशी व्रत आज, पंचाग आप का राशिफल
  • उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी का कानून की मर्यादा और राज्य का अस्तित्व दोनों बचाने का प्रयास, जब डकैत फूलन देवी और साहब्बुददीन जैसे गैंगस्टर को टिकट मिलने से दिक्कत नहीं तो भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली मैथली ठाकुर को टिकट मिलने से दिक्कत क्यों?, आज का पंचाग आप का राशिफल

संपादक – हरीश मैखुरी

Follow & Like us

<<<संपर्क>>>
समाचारों से जुड़ी किसी भी जानकारी अथवा हमसे संपर्क करने हेतु admin@breakinguttarakhand.com पर ईमेल करें या +91 9634342461, 9412032471 पर कॉल करें !

बड़ी खबर

पिछले तीन वर्ष में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” बाहर से आने वाले प्रदूषणकारी वाहनों को देना होगा ग्रीन सेस, इस राशि सडकों के सुदृढ़ीकरण व पर्यावरण पर ही खर्च किया जायेगा, आज का पंचाग आप का राशिफल और भीष्म ज्ञान

27/10/2025

धामी सरकार के चार वर्ष : विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं जनप्रतिनिधियों की संगोष्ठी, छट पर्व का महात्म्य, पिता की 7 पीढ़ी और माता की 5 पीढ़ी तक विवाह संबध ना करने का वैज्ञानिक कारण, आज का पंचाग आप का राशिफल

26/10/2025

देहरादून : जनता दर्शन में आया शिक्षिका रूका वेतन प्रकरण डीएम सविन बंसल के निर्देश से जारी हुआ वेतन व अनुभव प्रमाण पत्र

26/10/2025

पहले अफगानिस्तान भी हिन्दुओं का ही भारत था, यहां के राजा तथा प्रजा दोनों ही हिन्दू थे, उस समय इस क्षेत्र को “आर्याना” कहा जाता था, जब सुभाष चंद्र बोस की कनपटी से गोली सरक गयी तब उन्होंने कहा “अब तक अंग्रेजों ने वो गोली नहीं बनाई है, जो सुभाष चंद्र बोस को मार सके”‌‌ , आज का पंचाग आप का राशिफल

25/10/2025

शस्य श्यामला देवभूमि भारत में लाखों की संख्या में गोहत्या हो रही, गाय बचाने वाले मारे जा रहे हैं, पशुक्रूरता अधिनियम झख मार रहा है! प्रशासन, सरकार व न्याय व्यवस्था तमाशा देख रहे हैं!, कुंडली में मारकेश का तात्पर्य मृत्यु नहीं अपितु मृत्यु तुल्य कष्ट भी होता है अनदेखी करने से अच्छा है कि इसके उपचार हेतु किसी गुरू परम्परा के अच्छे ज्योतिषाचार्य से परामर्श लें, आज का पंचाग आप का राशिफल,

24/10/2025
Copyrigt 2017 @ BreakingUttarakhand.com All rights reserved !
Share
Share