दवा दुकानों पर छापे से मचा हड़कंप, प्रतिबंधित दवा बेचने पर आधा दर्जन सील

हल्द्वानी में मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी की जिसमें ज्यादातर दुकानों में अनियमितताएं या कमियां मिलीं। वनभूलपुरा क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों के पास न तो लाइसेंस मिले और न ही वो मेडिकल स्टोर संचालन के कोई दस्तावेज दिखा पाए।

हैरानी की बात तो यह रही कि कई मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के ही चल रहे थे. जबकि आधा दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं भी खुलेआम बेची जा रही थीं. टीम ने दवाओं को अपने कब्जे में लेकर दुकानों को सील कर दिया है। जिला ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि लाइसेंस डिस्प्ले करने, एक्सपायर्ड दवाओं को अलग बॉक्स में रखने, लाइसेंसधारी फार्मासिस्ट के दुकान पर मौजूद रहने जैसे निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही दुकानदारों और लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक बैठक भी की जाएगी।