‘लोकायुक्त को लेकर गंभीर नहीं सरकार’

गैरसैंण में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार लोकायुक्त को लेकर गंभीर नहीं है। लोकायुक्त विधेयक को पास करने की उसकी नीयत नहीं है। यही नहीं, गैरसैंण के सवाल को भी वह लटकाना चाहती है। भराड़ीसैंण में डॉ. हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस लोकायुक्त के लिए लगातार दबाव बनाती आ रही है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मसले को कार्यमंत्रणा समिति में लाने की मांग की जाएगी, ताकि सशक्त लोकायुक्त की राह प्रशस्त हो सके।

गैरसैंण से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भराड़ीसैंण में तमाम कार्य किए, लेकिन मौजूदा सरकार ने रत्तीभर भी काम नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में खाद्यान्न की दुकानें बंद करने की जुगत मे हैं। यह कदम ठीक नहीं है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की दुकानें बंद करने की बजाए पीडीएस को सशक्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मसलों पर भी सरकार को घेरा और कहा कि जनससमयाओं को लेकर यह सरकार संवेदनशील नहीं है।