बिगब्रेकिंग : रामपुर तिराहा गोलीकांड के अपराधियों के लिए बनी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपराधी जायेंगे जेल

रामपुर तिराहा गोलीकांड के अपराधियों के लिए बनी फास्ट ट्रैक कोर्ट अपराधी जायेंगे जेल। इसीलिए 27 वर्ष पुरानी घटना में अब शीघ्र निर्णय आने की आश जगी है, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के मध्य 1994 में हुआ था रामपुर तिराहा कांड, उत्तराखंड पृथक राज्य आंदोलन के लिए हुए रामपुर विधायक कान में 7 राज्य आंदोलनकारी हुए थे बलिदान, सीबीआई ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर किए थे वाद पंजीकृत,सीबीआई अभियोजन में तत्कालीन डीएम अनंत कुमार सिंह और एसएसपी आरपी सिंह भी आरोपी बनाये गए थे,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 4 वादों के ट्रायल के लिए सिविल जज सीनियर डिविजन फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट को किया अधिकृत,न्यायालय में वाद संचालन के लिए 2 अधिवक्ताओं की कमेटी भी बनायी गयी है।इससे अब राज्य आन्दोलनकारियों को न्याय की आस जगी है।