देश में मंहगी कारों की रिकॉर्ड विक्रय का अनुमान, संसद भवन पर आतंकी आधात की 21 वीं बरसी, तवांग झड़प पर गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की भूमिका पर किया तंज

भारत में इस वर्ष दो करोड़ से अधिक मूल्य वाली कारों की बिक्री में 50 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। 2018 के बाद से कीमती कारों में आई ये अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। समाचार के अनुसार इस वर्ष देश में 450 से अधिक लग्जरी कारें बिकने की आशा है। इससे पहले 2018 में सबसे अधिक 325 कारें बिकी थी। जहां कुछ दल देश में मंहगाई बेरोजगारी बेकारी और जीडीपी का उदाहरण देते हुए भारत की आर्थिक स्थिति पतली होने का दृश्य प्रस्तुत करते हैं वहीं करोड़ों की कार की अग्रिम बुकिंग ने ऐसे राजनीतिक ज्ञान की हवा निकाल दी है।

देश की आर्थिक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में बाजार बंद रहने और अस्सी करोड़ लोगों को निशुल्क अन्न तथा चिकित्सा पर भारत के भारी व्यय के उपरांत भी भारत की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए भारत सरकार कृत संकल्प है।

13 दिसंबर 2001, इतिहास का वह काला दिन है, जब हमारे संसद भवन पर इस्लामी आतंकियों ने आतंक मचाते हुए अनेक हत्यायें की थी । इस दुःखद घटना की 21 वीं बरसी पर शोक जताते हुए सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन।

गृहमंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर तंज कहा जिस समय गलवान में हमारे सेना के वीर जवान चीनियों से भिड़ रहे थे, उस समय चीनी दूतावास के अधिकारियों को कौन रात्रि भोज दे रहा था? अमित शाह ने प्रश्न किया कि क्या वो उनके शोध का विषय था? यदि था तो उसका परिणाम क्या हुआ?