बोफोर्स तोप याद है किसी को?उसे खरीदने में भी घोटाला हुआ था।और अब कहां भारत खुद अपनी तोप बना रहा है वो भी बढ़िया ट्रक पर लगी हुई। पहले एक तोप को लाद कर लेकर जाना पड़ता था गोला चलाने के लिए कितने जवान लगते थे और अब कहां एक बटन से खुद चलने वाली तोप भारत बना चुका है। मिलिए भारत की अपनी तोप से जो अब भारत में ही बने हुए ट्रक पर लगा दी गई है। इसका नाम है DRDO ATAGS (Advanced Towed Artillery Gun System) और इस 8×8 ट्रक का नाम है BEML truck जिसे Bharat Earth Movers Limited ने बनाया है।यह भारी भरकम ट्रक 45 किलोमीटर पहाड़ी या सीधी चढ़ाई पर चल सकता है और 80 kmph तक भाग सकता है।मतलब एक जगह से दूसरी जगह तेजी से गोले बरसा सकता है
🇮🇳🇮🇳