आज तड़के सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयर बेस पहुंचे। यहां उन्हें वायुसेना के जवानों ने दी पूरे ऑपरेशन की जानकारी।
https://www.facebook.com/mansauniyal9/videos/1024871996421251/?mibextid=9drbnH
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां वीर जवानों से बातचीत भी की।
सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान इसी आदमपुर एयरबेस पर हमले की झूठी खबर फैला रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां पहुँच गए।
अभी तो अगले कुछ सालों में Indian Armed Forces और भी ज्यादा Strong हो जाएंगी !!!
– MQ-9 ‘Predator’ Combat Drone आने बाकी हैं, US से 31 Combat ड्रोन खरीदने की डील $3.5 Billion में Sign करी जा चुकी है।
– Rafale-M Fighter Jets आने बाकी हैं, Indian Navy ने से France से 26 Fighter Jets खरीदने की डील ₹63,000 करोड़ में Sign करी जा चुकी है।
– Tejas Mk-1A Fighter Jets प्रोडक्शन में हैं, HAL से 83 और Tejas Mk-1A की डील IAF द्वारा 2021 में ही ₹45,696 करोड़ में की जा चुकी है।
– HAL “Prachand” Combat Helicopter की डील ₹62,700 करोड़ रुपए में की जा चुकी है, इसके अंतर्गत IAF को 66 और Indian Army को 90 लड़ाकू Helicopter मिलेंगे।
– Pinaka MRLS की 6 और Regiments ऑडर पर हैं। 2020 में ₹25,800 करोड़ रुपए में 114 अतिरिक्त Pinaka Mk-1 Lunchers खरीदने का सौदा हो चुका है।
– AK – 203 Combat Rifles का सौदा Russia से किया जा चुका है जिसके अंतर्गत Indian Army के लिए 6.7 लाख Rifle (7.62*39mm), India में ही बनाई जा रही हैं।
– Netra Mk-1A और Netra Mk-2 प्रोडक्शन में हैं। IAF को आने वाले समय में 12 नए AWACS मिलेंगे।
– Akash Prime (P) Air Defence System प्रोडक्शन में हैं, IAF को 4 अतिरिक्त Squadrons और Indian Army को 2 अतिरिक्त Regiments मिलनी हैं।
– MH-60R Seahawk हेलीकॉप्टर, Indian Navy को मिलने वाले है। US के साथ हुई $1.17 billion की डील में Navy को 24 Combat रेडी Helicopters मिलने हैं।
– Nilgiri और Talwar Class Frigates की डील के अंतर्गत क्रमशः 7 में से 6 Frigates और 10 में से 3 Frigates मिलने बाकी हैं Indian Navy को।
– Arihant Class Nuclear Submarine (1) और कन्वेंशनल Kalwari Class Submarine (3) भी मिलनी हैं अभी Indian Navy को।
ये सब वो Defence Deals हैं जो Sign हो चुकी हैं, इसके अलावा जो Planning या RFP स्टेज में हैं वो अलग हैं …
एक समय था जब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी कहते थे हमारे पास हथियार खरीदने के पैसे नहीं है।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा है। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है।
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीन लकीरें खींच दी हैं- पहला: आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे, हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं।
दूसरा: कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उसकी आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।
तीसरा: हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपेरशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देना पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर आतंकवाद का ये बड़ा सबूत है। हम भारत और नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।
बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11हो चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंक के ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए। इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। साथियों भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया।
पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, घरों, मंदिरों और स्कूलों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोंस, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर बहुत घमंड था। पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युद्ध आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।
पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा, पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद किसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था, आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जब भारत ने उस पर विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है। भारत की एयरफोर्स, आर्मी और नौसेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है।
भारत का मत एकदम स्पष्ट है- टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। विश्व समुदाय से भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो PoK पर ही होगी। देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है। क्या आप पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं? अगर हां तो कमेंट सेक्शन में “जय हिंद” लिखिए।
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*मंगलवार – 13- मई – 2025
*================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ मोदी बोले- अब न्यूक्लियर धमकी नहीं सहेंगे; ट्रम्प बोले- हमने परमाणु जंग रुकवाई; भारत-पाकिस्तान की बातचीत, बॉर्डर से जवान घटाने पर सहमति, सोना गिरा*
*पीएम मोदी बोले- पहलगाम की पीड़ा भयावह थी, हमने आतंकियों को बताया- बहन-बेटियों की माथे का सिंदूर मिटाने का क्या परिणाम होता है*
*पीएम मोदी बोले पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आंतकवाद और POK पर, आंतकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा*
*पीएम मोदी बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे; पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ स्थगित, हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे*
*1* ‘3 दिनों में इतना पिटा पाकिस्तान, लगाने लगा गुहार’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी
*2* प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: ‘सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया
*3* ‘बॉर्डर पर नहीं चलेगी गोली, कम होगी सैनिकों की तादात’, भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में फैसला
*4* एयरस्ट्राइक पर एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ, पाकिस्तान आर्मी ने उनका साथ दिया तो उसका जवाब देना पड़ा, नुकसान के लिए वे खुद जिम्मेदार
*5* 20 मिनट से अधिक समय तक चले प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है – जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। हम अपनी रक्षा की पहली पंक्ति, बीएसएफ के साहसी कर्मियों को भी सलाम करते हैं
*6* सीजफायर का चौथा दिन, भारत-पाकिस्तान के हालात, घर लौट रहे बॉर्डर से लगे गांवों के लोग; PoK में भी स्कूल खुले
*7* जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट
*8* ऑपरेशन सिंदूर: देशभर में आज से भाजपा की तिरंगा यात्रा; जनता को बताएगी सेना ने कैसे फेल किए पाकिस्तान के मंसूबे
*9* कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में सोमवार को कृषि भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाना चाहिए, जिससे कि किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी नहीं हो।
*10* एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि ‘यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है
*11* ट्रम्प आज सऊदी अरब के दौर पर पहुंचेंगे, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली औपचारिक विदेश यात्रा; US में ₹50 लाख करोड़ निवेश करेगा सऊदी,ट्रम्प को गिफ्ट में ₹3400 करोड़ का प्लेन मिलेगा, कतर दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट दे रहा;
*12* ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, दोनों देशों को समझाया- लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे; इस पर दोनों मान गए
*13* IPL 17 मई से फिर शुरू होगा, फाइनल 3 जून को; पाकिस्तान से तनाव के कारण 4 दिन पहले टूर्नामेंट रोका था
*14* सोना ₹3,600 गिरकर ₹93,000 पर आया, चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही, आगे और गिर सकते हैं दाम
*15* जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश,अजमेर सीकर में गिरे ओले, आज 21 शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट!
*==================*
पहली बात तो हम ये समझ ले कि सिंदूर जैसी एक सैन्य कार्यवाही एक ऑपरेशन है ना कि युद्ध…आतंकी हमले के उपरांत सरकार ने आतंकियों की फैक्ट्री बने शत्रु देश पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्यवाही की। प्रत्येक ऑपरेशन का एक लक्ष्य होता है जिसके प्राप्त करने या कार्यवाही करने पर उसको पूर्ण मान लिया जाता हैं और फिर बंद कर दिया जाता है।
बाजारू मीडिया ने इस सैन्य ऑपरेशन को ही युद्ध की तरह दिखाना शुरू कर दिया जबकि यह मात्र ऑपरेशन है जिसको अभी भी सेना ने पूर्ण रूप से बंद नहीं माना है।
हमारी यशस्वी सेना ने ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए तैयारी की ,साथ में आतंकी संगठनों के ठिकानों को चिन्हित किया और उन पर कार्यवाही की। जिसके बाद शत्रु देश ने अपनी जनता के सामने अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ बेतुका उठक-पटक की जिसका कोई असर सेना ने अपने देश पर नहीं होने दिया।
दूसरा ये कि यह जो हुआ ये ऑपरेशन के अंतर्गत तनाव की परिस्थिति थी ना कि युद्ध की …युद्ध तब माना जाता है जब देश कुछ आधारों का ध्यान करते हुए आधिकारिक रूप से युद्ध को घोषित करता है। अब सामान्य जन सैन्य शास्त्र की अनभिज्ञता के चलते मीडिया जनित होकर उदास हो जाता है कि शत्रु देश का समूल विनाश क्यों नहीं किया!!🤔 *रूस ने भारत को S500 का जॉइंट प्रोडक्शन करने का ऑफर दिया है।*
*उधर फिलीपींस ने तुरंत 4000 करोड़ की ब्रह्मोस ख़रीदने का ऑर्डर प्लेस कर दिया है, इसके अलावा भी 17 और देशों को ब्रह्मोस एक्सपोर्ट होनी है।*
*हमने कहा था कि इस युद्ध के बाद भारत दुनिया की महाशक्ति बनकर उभरेगा।*
*आकाश मिसाइलों के ग्राहक लाइन लगाए है हमको दो हमको दो..* सीजफायर की इनसाइड रिपोर्ट-
भारतीय वायुसेना ने अपने ऑपरेशन में पाकिस्तान के कई एयरबेस उड़ा दिये थे। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण हमला नूरखान एयरबेस पर था, जिस पर मिसाइल गिरते ही पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक हड़कंप मच गया। वास्तव में यह बेस सिर्फ पाकिस्तान वायुसेना का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर प्लान्स डिवीजन का मुख्यालय भी है, जो पाकिस्तान के लगभग 170 परमाणु हथियारों की सुरक्षा और उनके लॉन्च के लिए जिम्मेदार है। भारत की स्कैल्प मिसाइल गिरते ही तुरंत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की मीटिंग बुलाई थी, ताकि वह अपने इस परमाणु हथियारों के भंडार को बचा सकें। पाकिस्तान की नेशनल कमांड अथारिटी, परमाणु हथियारों के उपयोग पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है।
पाकिस्तान का परमाणु हथियारों की कमान और नियंत्रण का केंद्र नूरखान हवाई अड्डे के पास है, भारत चाहता तो इस कमान को भी निशाना बना सकता था। पोलोटिको आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह हमला भारत की ओर से एक संदेश हो सकता है कि, वह परमाणु कमांड को तबाह करने की क्षमता रखता है। पाकिस्तान की एनसीए का नेतृत्व पाकिस्तान के सेना प्रमुख करते हैं। उन्होंने इस संकट पर कोई औपचारिक मीटिंग नहीं की, लेकिन इसकी चर्चा ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी। अमेरिका ने इस डर से हस्तक्षेप किया कि दोनों देशों के बीच का सैन्य टकराव परमाणु युद्ध का रूप ले सकता है।
इस हमले की खबर लगते ही अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन सक्रिय हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जो पहले एक इंटरव्यू में यह कह रहे थे कि यह संघर्ष अमेरिका का मामला नहीं है, उन्होंने तुरंत भारत में फोन लगाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट का दावा है कि जेडी वेंस ने भारतीय पीएम मोदी से बात की और इस बात का खतरा जताया कि आगे लड़ाई एक पूर्ण युद्ध में बदल सकती है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के असली शासक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फोन किया और फटकार लगाते हुए सीजफायर करने को कहा। रुबियो ने भारतीय विदेशमंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से भी संपर्क किया और उन्हें हमलों को रोकने के लिये मनाया।
रुबियो से बातचीत में भारत ने सीधा सन्देश दिया था कि, पाकिस्तान का परमाणु हथियारों की कमान और नियंत्रण का केंद्र नूरखान एयरबेस के पास है, भारत चाहता तो इस कमान को भी निशाना बना सकता था। रिपोर्ट के मुताबिक यही नहीं, भारतीय मिसाइलों ने यह भी सिद्ध किया कि, वे पाकिस्तान के चप्पे चप्पे पर हमले कर सकती हैं और उन्हें कोई डिफेंस सिस्टम कम से कम पाकिस्तान में तो नहीं रोक सकता।
कुल मिलाकर देखने पर सीजफायर की जो वजह नजर आती है उसका मुख्य कारण भारत का नूरखान एयरबेस पर किया गया हमला था, जिसने दुनियां के दरोगा को हस्तक्षेप करने को विवश किया, ट्रम्प, रुबियो और सऊदी प्रिंस सलमान की तिकड़ी ने पाकिस्तान को फिलहाल और तबाही से बचा लिया है। लेकिन बकरे की अम्मा कबतक खैर मनायेगी? जल्दी ही वह मेड़ पर चरने आएगी और फिर काटी जायेगी।👇👇
https://kutumbapp.page.link/BnqQYE8HVLUWVC4F8?ref=
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩👇
https://whatsapp.com/channel/0029VasD2voGehETzSw1J73j
*बस देखते जाइए, क्लाइमक्स और पिक्चर तो अभी भी बाक़ी है।* 😊
*मोदी है तो मुमकिन है* 😊😊
जो लोग 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी की पीठ थपथपाते हैं उन लोगों को बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी का पाकिस्तान के संसद में दिया गया यह बयान जरूर पड़ना चाहिए।
जब पाकिस्तान के 90000 से ज्यादा सैनिक भारत की कैद में थे उनके तीन हजार से ज्यादा सैनिक अधिकारी हमारे हिरासत में थे… पाकिस्तान की सेना आत्मसमर्पण कर चुकी थी। भारतीय सेना सिंध के जिले थारपारकर को भारत में मिला शामिल कर चुकी थी और उसे गुजरात का एक नया जिला घोषित कर दिया गया था और मुजफ्फराबाद पार्लियामेंट पर तिरंगा झंडा फहरा दिया गया था।
जुल्फिकार अली भुट्टो जब इंदिरा गांधी से शिमला समझौता करने आए तब वह अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो को भी साथ में लाए थे। जुल्फिकार अली भुट्टो अपनी बेटी को राजनीति सिखा रहे थे।
इंदिरा गांधी ने जुल्फिकार अली भुट्टो के सामने शर्त रखी, यदि आपको अपने 93000 सैनिक वापस चाहिए तब आप कश्मीर हमें दे दीजिए। जुल्फिकार अली भुट्टोने इंदिरा गांधी से कहा कि हम आपको कश्मीर नहीं देंगे। मैं कोई दस्तखत नहीं करूंगा आप यह 93000 सैनिकों को अपने पास ही रखो।
इंदिरा गांधी सपने में भी नहीं सोची थी कि जुल्फिकार अली भुट्टो उनसे भी बड़ा खिलाड़ी है वह जानता है की सीमाओं पर हारी गई युद्ध को टेबल पर कैसे जीता जाता है। इंदिरा गांधी की हालत ऐसी हो गई थी जैसे कोई रोजा रखने जाए और उसके गले नमाज पड़ जाए।
पुपुल जयकर और कुलदीप नैयर दोनों ने अपनी किताब में लिखा है इंदिरा गांधी उस मौके पर चूक गई और उनके और उनके सलाहकारों के पास कोई ऐसी कूटनीतिक ज्ञान नहीं था कि ऐसे में स्थिति को कैसे संभाला जाए। जिनेवा समझौते के तहत यदि कोई देश किसी युद्ध बंदी को पकड़ता है तब वह उसके डिग्निटी का पूरा ख्याल रखना होता है।
जुल्फिकार अली भुट्टो शाम को होटल में अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो से कहा इस युद्ध में भारत की कमर टूट चुकी है। हमने पूरी बहादुरी से लड़ा भले ही हमने भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत करारी चोट दी है। भारत पहले ही बांग्लादेशी शरणार्थियों का बोझ झेल चुका है। अब भारत 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को कैसे पालेगा और अगर भारत 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को अपने पास बसाना चाहता है तो बसाएं। और उन कायर सैनिकों को हम वापस लेकर भी क्या करेंगे, मैंने इंदिरा गांधी की हालत सांप के गले में पड़ी छछूंदर जैसी कर दी है।
और अंत में इंदिरा गांधी की हालत ऐसी हो गई जैसे कोई जूते भी खाए और प्याज भी खाए। इंदिरा गांधी ने कश्मीर भी पाकिस्तान को दे दिया 93000 सैनिक भी वापस कर दिए और अपने 56 सैनिकों को पाकिस्तान की जेलमें मरने को छोड़ दिया। और 8 महीने के बाद नोबेल पुरस्कार की इच्छा में भारत के गुजरात राज्य में शामिल जिला थारपारकर को ही पाकिस्तान को वापस कर दिया जबकि थारपारकर कि उस वक्त 98% आबादी हिंदू थी।
शिमला समझौते के बाद उस वक्त के सेना प्रमुख ने रिटायरमेंट के बाद जो किताब लिखी थी उसमें कहा था इस युद्ध को हमने लड़ाई के मैदान में तो जीत लिया लेकिन टेबल पर राजनेताओं ने भारत को हरा दिया।
ओर वो राजनेता इंदिरा गांधी थी।*
|| 🕉️ ||**🌞 सुप्रभातम 🌞*
*आज का पञ्चांग*
*दिनांक:- 13/05/2025, मंगलवार*
*प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,*
*ज्येष्ठ* (समाप्ति काल)
तिथि——– प्रतिपदा 24:35:03 तक
पक्ष———————— कृष्ण
नक्षत्र——— विशाखा 09:08:13
योग———- वरियान 05:51:36
करण———- बालव 11:31:51
करण———- कौलव 24:35:03
वार——————– मंगलवार
माह———————– ज्येष्ठ
चन्द्र राशि————— वृश्चिक
सूर्य राशि—————— मेष
रितु———————- ग्रीष्म
आयन—————— उत्तरायण
संवत्सर—————- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)————- सिद्धार्थी
विक्रम संवत—————- 2082
गुजराती संवत————- 2081
शक संवत—————– 1947
कलि संवत—————–5126
सूर्योदय————- 05:32:48
सूर्यास्त————– 18:58:38
दिन काल———— 13:25:49
रात्री काल————- 10:33:35
चंद्रास्त————– 05:52:00
चंद्रोदय—————- 19:49:21
लग्न—- मेष 28°17′ , 28°17′
सूर्य नक्षत्र————— कृत्तिका
चन्द्र नक्षत्र—————- विशाखा
नक्षत्र पाया—————— रजत
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
तो—- विशाखा 09:08:13
ना—- अनुराधा 15:49:08
नी—- अनुराधा 22:29:06
नू—– अनुराधा 29:08:05
*💮🚩 ग्रह गोचर 🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
==================
सूर्य= मेष 28°40, कृतिका 1 अ
चन्द्र= वृश्चिक 19°30 , विशाखा 4 तो
बुध =मेष 10°52 ‘ अश्वनी 4 ला
शु क्र= मीन 14°05, उ o फाo’ 4 ञ
मंगल=कर्क 17°30 ‘ आश्लेषा’ 1 डी
गुरु=वृषभ 29°30 मृगशिरा, 2 वो
शनि=मीन 04°88 ‘ उ o भा o , 1 दू
राहू=(व) मीन 00°25 पू o भा o, 4 दी
केतु= (व)कन्या 00°25 उ oफा o 2 टो===================
*🚩🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩🚩*
राहू काल 15:37 – 17:18 अशुभ
यम घंटा 08:54 – 10:35 अशुभ
गुली काल 12:16 – 13: 56अशुभ
अभिजित 11:49 – 12:43 शुभ
दूर मुहूर्त 08:14 – 09:08 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:12 – 24:06* अशुभ
वर्ज्यम 13:36 – 15:22 अशुभ
प्रदोष 18:59 – 21:07 शुभ
💮चोघडिया, दिन
रोग 05:33 – 07:14 अशुभ
उद्वेग 07:14 – 08:54 अशुभ
चर 08:54 – 10:35 शुभ
लाभ 10:35 – 12:16 शुभ
अमृत 12:16 – 13:56 शुभ
काल 13:56 – 15:37 अशुभ
शुभ 15:37 – 17:18 शुभ
रोग 17:18 – 18:59 अशुभ
🚩चोघडिया, रात
काल 18:59 – 20:18 अशुभ
लाभ 20:18 – 21:37 शुभ
उद्वेग 21:37 – 22:56 अशुभ
शुभ 22:56 – 24:15* शुभ
अमृत 24:15* – 25:35* शुभ
चर 25:35* – 26:54* शुभ
रोग 26:54* – 28:13* अशुभ
काल 28:13* – 29:32* अशुभ
💮होरा, दिन
मंगल 05:33 – 06:40
सूर्य 06:40 – 07:47
शुक्र 07:47 – 08:54
बुध 08:54 – 10:01
चन्द्र 10:01 – 11:09
शनि 11:09 – 12:16
बृहस्पति 12:16 – 13:23
मंगल 13:23 – 14:30
सूर्य 14:30 – 15:37
शुक्र 15:37 – 16:44
बुध 16:44 – 17:51
चन्द्र 17:51 – 18:59
🚩होरा, रात
शनि 18:59 – 19:51
बृहस्पति 19:51 – 20:44
मंगल 20:44 – 21:37
सूर्य 21:37 – 22:30
शुक्र 22:30 – 23:23
बुध 23:23 – 24:15
चन्द्र 24:15* – 25:08
शनि 25:08* – 26:01
बृहस्पति 26:01* – 26:54
मंगल 26:54* – 27:47
सूर्य 27:47* – 28:39
शुक्र 28:39* – 29:32
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
मेष > 04:00 से 05:32 तक
वृषभ > 05:32 से 07:18 तक
मिथुन > 07:18 से 09:58 तक
कर्क > 09:58 से 12:12 तक
सिंह > 12:12 से 14:28 तक
कन्या > 14:28 से 16:44 तक
तुला > 16:44 से 18:56 तक
वृश्चिक > 18:56 से 21:24 तक
धनु > 21:24 से 23:36 तक
मकर > 23:36 से 01:14 तक
कुम्भ > 01:14 से 02:34 तक
मीन > 02:34 से 03:56 तक
=================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान————-उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 1 + 3 + 1 = 20 ÷ 4 = 0 शेष
मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
मंगल ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
16 + 16 + 5 = 37 ÷ 7 = 2 शेष
गौरी सन्निधौ = शुभ कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*देवर्षि नारद जयंती*
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
अर्थाधीताश्चयै र्वेदास्तथा शूद्रान्न भोजिनः ।
ते द्विजाः किं करिष्यन्ति निर्विषा इव पन्नगाः ।।।। चा o नी o।।
जिन्होंने वेदों का अध्ययन पैसा कमाने के लिए किया और जो नीच काम करने वाले लोगो का दिया हुआ अन्न खाते है उनके पास कौनसी शक्ति हो सकती है. वो ऐसे भुजंगो के समान है जो दंश नहीं कर सकते.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18
सन्न्यासस्य महाबाहो तत्त्वमिच्छामि वेदितुम् ।,
त्यागस्य च हृषीकेश पृथक्केशिनिषूदन ॥,
अर्जुन बोले- हे महाबाहो! हे अन्तर्यामिन्! हे वासुदेव! मैं संन्यास और त्याग के तत्व को पृथक्-पृथक् जानना चाहता हूँ॥,1॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐂मेष
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा, सावधानी रखें।
🐏वृष
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय होगी। संतुष्टि नहीं होगी।
👫मिथुन
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🦀कर्क
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यस्तता रहेगी।
🐅सिंह
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे। प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। प्रमाद न करें।
🙍♀️कन्या
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। शत्रुभय रहेगा।
⚖️तुला
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। जोखिम बिलकुल न लें।
🦂वृश्चिक
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
🏹धनु
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।
🐊मकर
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🍯कुंभ
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। जल्दबाजी न करें। पुराना रोग उभर सकता है।
🐟मीन
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपने काम पर ध्यान दें।
*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*