नहीं रहे दीपक डिमरी (OSD मा• मुख्यमन्त्री)

जाने से पहले ही वे उत्तराखंड पर उपकार कर गये वे अपना शरीर जोलीग्रांट मेडिकल कॉलेज को दान कर गये ताकि आने वाली पीढ़ी रिसर्च कर सके। जबकि आंखे मंहत  इन्द्रेश कुमार मेडिकल कॉलेज को दान कर गये।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेउनके जाने पर लिखा है “मेेरी टीम के वरिष्ठ साथी, व RSS के पूर्व प्रचारक दीपक डिमरी जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं; इस दुःख की घड़ी में मैं स्वर्गीय डिमरी जी के परिवार के साथ खड़ा हूं।20 दिन पहले बीमारी के बावजूद कार्यालय में काम करके गए। ये उनकी प्रबल इच्छा शक्ति व कर्तव्यनिष्ठता को दर्शाता है।”दीपक डिमरी (OSD मा• मुख्यमन्त्री)अब नहीं  रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। बताया गया कि वे कैंसर से जूझ रहे थे, अंतिम समय उनका इलाज कैलाश अस्पताल देहरादून में चल रहा था। इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के भी ओएसडी रह चुके हैं। दीपक डिमरी रूद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले थे और आम लोगों के मददगार थे।

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी दीपक डिमरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को चिर-शांति और उनके शोक संतप्त परिवार को इस दुःखद घड़ी में धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है।