36 वर्षों से मात्र एक रू वेतन लेकर पुलिस में कार्यरत हैं DGP जावेद अहमद, साईक्लोन की सहायता से पूरा कचरा सूद सहित वापस लौटाया समुद्र ने, स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी ने बड़ा गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर, महिला के अनुनय पर चमोली पुलिस ने पहुँचायी आवश्यक सामाग्री

शोशल मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1 रुपया वेतन लेकर 36 साल पुलिस बल में काम करने वाले IPS अधिकारी DGP जावेद अहमद लोगों के दिलो में राज करने वाले इंसान हैं। कहा गया कि 
उन्होंने पूरी सेवा में सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं किया, बेदाग रहे, अपना पूरा वेतन वो पुलिस कल्याण निधि में देते रहे। बताया जाता है कि वे अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं। 

Tauktae_Cyclone के बाद मुम्बई बंदरगाह की फोटो, हम लोगों ने जो कचरा समुद्र में फैलाया है #Tauktae_Cyclone का सहारा लेकर प्रकृति ने हमें सूद समेत वापस कर दिया है।

समय रहते अगर हम नहीं संभले तो प्रकृति हमें कहीं का नहीं छोड़ेगी। 🌲🌲
#SaveTreeSaveEnvironment🕵️

Govind-19. मेडिकल कैंप-3. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा जोशीमठ ब्लॉक के बड़ागाँव में शिविर के माध्यम से 150 से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण…….शिविर में शुगर जाँच, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर जाँच, ऑक्सीजन लेबल जांचने के साथ ही दवाईयां वितरित की गई…..

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण अधिकांश ग्रामीण छेत्र के लोग शर्दी, जुखाम, बुखार के अलावा अन्य रोगों के निवारण हेतु अस्पताल में आने से कतरा रहे है साथ ही आवागमन हेतु उचित संसाधन का भी अभाव के कारण गाँव मे हो रही इस प्रकार की समस्या को देखते हुये *स्वामी विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालाय पीपलकोटी के द्वारा ग्राम प्रधान बड़ागाँव विमला देवी के अनुरोध करने पर दिनांक 18 मई 2021 को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया*
जिसमे कुल 152 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही
कैम्प में मरीजो का तापमान, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच, एस पी O2, ईसीजी कर निःशुल्क दवाईया दी गयी
स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ दीक्षा उनियाल,ब्यवस्थापक रोहन सिंह, कुलबीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख दशोली अयोध्या हटवाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ गिरीश, मेडिकल स्टॉफ सरिता डांगला के साथ स्वयं मुझे भी( Atul Saha) स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाये दी व साथ ही गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल व अन्य ग्रामीण युवाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग किया गया ग्राम प्रधान व छेत्र पंचायत सदस्य द्वारा स्वामी विवेकानंद की पूरी टीम का आभार व धन्यवाद ब्यक्त किया।

*“मिशन हौसला”*

*जरुरतमंद महिला की फरियाद पर चमोली पुलिस ने पहुँचायी आवश्यक सामाग्री।*

*श्री यशवंत चौहान, पुलिस अधीक्षक चमोली* निर्देशानुसार कोविड काल के दौरान चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन *’मिशन हौसला’* के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार असहाय एवं जरुरतमंद लोगों के प्रति पुलिस लगातार मानवीय रुख अपनाए हुयी है, दिनांक 18/5/2021 को चौकी देवाल पर *देवाल पूर्णा निवासी महिला द्वारा फ़ोन कर बताया गया कि मेरे घर में छोटे बच्चे है और घर में राशन समाप्त हो गया है।* जिस पर देवाल पुलिस द्वारा तत्काल महिला को राशन , दूध इत्यादि आवश्यक सामग्री दी गयी व अपना मोबाइल नम्ब देकर भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर सहायता करने का भरोसा दिलाया गया। उक्त महिला द्वारा पुलिस का सहृदय धन्यवाद दिया गया।

 

*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,