
2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।
3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और टायलेट घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और टायलेट घर में करता है।
4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है …
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
✴ लाइन छोटी है,पर महत्व बड़ा है – –
✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता
✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,