सभी के लिए उपयोगी और पठनीय पुस्तक आ गयी है नाम है ‘साईबर एनकाउंटर्स’ यह पुस्तक उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार IPS ने लिखी है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी आगामी ७ मई २०२३ करेंगे ‘साईबर एनकाउंटर्स’ हिंदी संस्करण का विमोचन करेंगे, जानकारी के अनुसार पुस्तक सभी के लिए उपयोगी और पठनीय होगी ।
बता दें कि शुक्रवार राजभवन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh से भेंट कर उन्हें अपनी यह महत्वपूर्ण कृति ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ का अंग्रेज़ी संस्करण भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि’ माननीय राज्यपाल जी ने बुक के कुछ पृष्ठ पढ़े और बुक की सराहना की, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ’।
इस कृति के हिंदी संस्करण का विमोचन आगामी 7 मई को देहरादून में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami द्वारा किया जाना सुनिश्चित है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एक संयत और सृजनशील पुलिस अधिकारी हैं। ✍️हरीश मैखुरी